पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- बिहार में लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन

पूर्णिया : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। 

आज पूर्णिया में मीडिया से बातचीत के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने में कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब शासन और सत्ता चलाने में मन नहीं लगता है वे भटक गए हैं और बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिए हैं। 

कहा कि नीतीश कुमार को शासन और सत्ता चलाने में मन नहीं लग रहा है और जनता को मझधार में छोड़ दिए हैं. लिहाजा लो एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में कोई वैकल्पिक व्यवस्था होना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति शासन की मांग उठी है तो जायज है और राष्ट्रपति शासन बिहार में लगनी चाहिए ताकि बिहार की जनता का विकास हो सके।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज पूर्णिया में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज पूर्णिया में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया । 

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से आज पटना में शिक्षकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई गई है यह लोकतंत्र की हत्या है । 

लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है लेकिन बिहार की सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचल देना चाहती है । वहीं उन्होंने कहा कि मानसून सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ गया है जिसके लिए बिहार सरकार जिम्मेवार है । 

उन्होंने कहा कि सरकार को सभी दलों के साथ मिलकर बात करनी चाहिए और जनता के मुद्दे पर काम होनी चाहिए लेकिन बिहार सरकार ऐसा नहीं कर रही है । 

बिहार विधानसभा के नवम सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने सदन में शून्य काल के दौरान सरकार से की यह मांग

पूर्णिया : सप्तदश बिहार विधानसभा के नवम सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने सदन में शून्य काल के माध्यम से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में आधुनिक उपकरण एवं सभी सुविधा से लैस बंद परे ट्रामा सेंटर को चालू करने की मांग की है ।

विधायक ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से बिलोरी स्थित अंचित साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की चहारदीवारी के निर्माण की ओर ध्यान दिलाया ।

श्री खेमका ने सदन में गुलाबबाग मेला ग्राउंड में लंबित पार्क विकास योजना के लिए मेला ग्राउंड की जमीन को सैरात भूमि से बाहर करने का सदन में निवेदन किया ।

विधायक ने सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से नगर के मध्य विद्यालय विवेकानंद पल्ली स्कूल भवन का जीर्णोद्धार तथा ईस्ट ब्लॉक स्थित महाराजपुर रामपुर पंचायत के क्रमशः उत्क्रमित उच्च विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण का मंत्री से प्रश्न उठाया ।

श्री खेमका ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की याद में जिला स्कूल पूर्णिया में वैराग्य भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने की मांग की।

विधायक ने पंचायत हरदा कवैया में ठाढ़ा बस्ती से श्यामू मुसहरी - मिल चौक तक सड़क निर्माण की याचिका सदन में दिया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएस कार्यालय से निकाली गई साइकिल जागरूकता रैली, सीएस ने कही यह बात

पूर्णिया : आज विश्व जनसंख्या दिवस है. इस मौके पर पूर्णिया के सिविल सर्जन कार्यालय से शहर में साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई .

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि आज हमारा देश भारत विश्व की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. जिसका काफी कुप्रभाव भी पड़ रहा है.

हमारे पास संसाधन सीमित हैं. लेकिन जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में उनके पास रहने खाने की समस्या पैदा हो गई है . इसके अलावा सामाजिक परिवेश पर भी असर पड़ रहा है. इसके लिए जरूरी है कि लोग साक्षर बने .

सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई तरह का कार्यक्रम चला रही है. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बच्चे दो ही अच्छे. लोग इसका कारण करेंगे तभी सुखी रहेंगे.

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बाइक सवार महिला के पर्स को छिंतई गिरोह के सदस्यों ने उड़ाया, बाइक से गिरकर महिला हुई घायल

पूर्णिया : जिले के डीआईजी चौक के पास छिंतई गिरोह के सदस्यों ने चलती बाइक पर सवार महिला के हाथ से अचानक बैग छीन कर फरार हो गया।  

बैग छीनने के क्रम में महिला जूही प्रवीण चलती मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गई और सिर फट गया। जिसके बाद उसके पति ने आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गय जहा इलाज चल रहा है।

घायल जूही प्रवीण के पति मो मुन्ना आलम ने बताया कि वह मूसापुर से अपने एक बच्चा और पत्नी के साथ अपने घर गढ़िया बलवा जा रहे थे। घर जाने के दौरान Dig चौक के पास उनकी पत्नी मोबाइल पर बात करने के दरमियान फोन कटते ही मोबाइल को पर्स मैं रख दिया। 

वही घात लगाए छिंतई गिरोह के सदस्यों ने मोबाइल को रखते हुए देख लिया,जिसके बाद डीआईजी चौक के समीप अचानक बैग छीनकर फरार हो गया। वही महिला मौके पर ही गिर गई। 

वही महिला के गिरने के बाद बाइक चला रहे पति मो मुन्ना किसी तरह बाइक को रोका। फिर अपनी पत्नी को सड़क पर गिरा देख हल्ला करने लगा पर किसी ने कुछ मदद नहीं की। 

पत्नी का सिर फटा देख आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री के गाँव मे वर्षों से सड़क पर जलजमाव का दंश झेलने को ग्रामीण विवश नाला निर्माण का किया माँग

पूर्णिया: केनगर प्रखंड क्षेत्र के बिठनोली पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड सं०- 06, 07, 08, 09 एवं 10 स्थित NH-107 केनगर चौक से SH-65 काझा कोठी चौक धमदाहा पूर्णिया मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर सबूतर गाँव में बारिश से जलमग्न हो गया है।

जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर वार्ड सं०- 07 निवासी मो० मुंतजीम ने बताया कि सबूतर झंडा चौक से काझा कोठी तक 4 किलोमीटर लम्बी सड़क पर दरमियानी टोल के समीप वर्षों से बरसात के दिनों में सड़क पर जलजमाव हो जाता है जिससे लोगों के साथ पशुओं को भी निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

जबकि एक वर्ष पहले ही इस सड़क का जीर्णोद्धार किया गया है। मूलतः सड़क निर्माण के साथ नाला निर्माण नही होने एवं निर्माण के समय सड़क की मिट्टी भराई कर ऊंचा नही करने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है। इस गाँव की आबादी दस हजार से अधिक है जिसमे बरसात के दिनों में आँगन, दरवाजे पर पानी लगने से बचने के लिए लोगों द्वारा अपने-अपने दरवाजों पर मिट्टी भराई करा लिया जाता है जिससे सड़क का स्तर नीचे रह जाती है जो बरसात के दिनो मे जलजमाव का मुख्य कारण बन जाता है। इसलिए ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी केनगर के साथ अंचलाधिकारी केनगर एवं जिला पदाधिकारी पूर्णिया को लिखित आवेदन देकर सड़क किनारे नाला निर्माण की माँग किये है। वही जदयू छात्र नेता मो० दाऊद ने बताया कि सड़क पर जलजमाव से बच्चों का पढ़ाई भी प्रभावित हो रहा है।

बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है। बगल में मस्जिद है लोग वहां भी जमे हुए गंदे पानी से गुजर कर जाने को विवश है। इसका निदान होना ही चाहिए। जलजमाव से प्रभावित मो० इजहार (फौजी) ने कहा कि दशको से इस गाँव मे नाला का निर्माण नही हुआ है जिससे दरमियानी टोल के साथ वार्ड सं -08 स्थित बैरगाछी मोड़ पर भी जलजमाव रहता है। ग्रामीण किसी तरह समस्याओं से गुजर कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। नाला निर्माण जरूरी है। राजद के पंचायत अध्यक्ष रबिस आलम ने कहा कि हर वर्ष बरसात के दिनों में ग्रामीण जलजमाव से परेशान होते है और नाला निर्माण की माँग करते है पर कोई नही सुनता स्थिति जस का तस बना रहता है। पंचायत स्तर से कुछ स्थानों पर नाला निर्माण कराया गया है पर हालात में सुधार नही हो पाया। भाजपा के बूथ प्रभारी पंकज कुमार भारती ने कहा कि बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनकर पद को सुशोभित करने वाले मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री के गाँव की यह दशा है ग्रामीण नाला निर्माण नही होने के कारण जलमग्न सड़क पर चलने को मजबूर है

तो वही कॉग्रेस के कार्यकर्ता नजीद अंजुम ने भी नाला निर्माण की मांग करते हुए जलजमाव से आमजनों की जनजीवन प्रभावित होने की बात कही। बिठनोली पूरब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० संजर उर्फ लड्डू ने कहा कि वर्षों से इन स्थानों पर जल जमाव की स्थिति रहती है पंचायत स्तर से लगभग ढेड़ किलोमीटर की लंबाई में नाला निर्माण नही हो सकता है। अपने स्तर से तत्काल जल जमाव वाले स्थानों पर आवागमन को शुरू करने के लिए रविस के साथ ईंट के टुकड़े गिरा दिया जाएगा। मगर यह समस्या का निदान नही। घनी आबादी वाले गाँव मे बड़ी नाले की जरूरत है जल निकासी के लिए गाँव के अंतिम छोड़ पर  डैम का निर्माण भी

करना पड़ेगा तब ही समस्या का समाधान होगा। समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अपने धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह खाद्य उपभोक्ता विभाग के मंत्री लेशी सिंह को भी लिखित आवेदन देकर नाला निर्माण की माँग किये है।

फल के कैरेट से निकली शराब की बोतलें, मौके से तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया : जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में फल के कैरेट में रखे 1200 लीटर विदेशी शराब की बोतलों के साथ शराब तस्कर विकास यादव को पुलिस ने धर दबोचा है।  

गिरफ्तार विकास यादव की गिनती शहर के बड़े शराब तस्करों में होती है। इससे पहले भी विकास शराब तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। 

पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर विकास यादव बंगाल से विदेशी शराब की इन खेपों को लाकर मरंगा थाना के मिल्की गांव में छिपाकर रखता था। 

वही गुप्त सूचना के आधार पर एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और अन्य पुलिस कर्मी की टीम बनाई गई। 

पुलिस टीम ने मरंगा थाना के मिल्की गांव में चिहित स्थान पर रेड किया। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि शराब की खेप से भरी टाटा 407 मिनी ट्रक में फल के कैरेट में रखे 1200 विदेश शराब की खेप के साथ मौके पर शराब लोड करा रहे विकास यादव को धर दबोचा है। 

पुलिस के गिरफ्त में आया शराब तस्कर पहले भी कई बार शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार विकास यादव का नाम शहर के बड़े शराब तस्करों में गिना जाता है। 

फिलहाल पुलिस ने  विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्णिया से जे.पी मिश्र

पूर्णिया: घर में सोए एक वार्ड सदस्य को बदमाशों ने मारी गोली

पूर्णिया: अमौर थाना क्षेत्र के धुरपैली में बीती रात घर में सोए एक वार्ड सदस्य को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली वार्ड सदस्य आबिद के जांघ को छूती हुई हाथ में जा लगी। 

जिसके बाद बदमाशों की फायरिंग में घायल वार्ड सदस्य को गंभीर हालत में अमौर रेफरल अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां वार्ड सदस्य की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने वार्ड सदस्य को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया। जहां वार्ड सदस्य का इलाज जारी है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का एक खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पूर्णिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, खेत से काम कर घर लौटने के दौरान हादसे का हुआ शिकार


पूर्णिया - जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दरभंगा के एक युवक की मौत हो गई। मृतक पूर्णिया में रहकर मखाना फोड़ी का काम करता था। घटना बीती रात की है। आसमान में छाए मेघ गरजने लगे। मखाना खेत से घर लौटने के दौरान आकाशीय बिजली युवक पर जा गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान दरभंगा के लरीयाम सुपौल निवासी 28 वर्षीय मुकेश सदाय के रूप में हुई है। 

वहीं आकाशीय बिजली गिरने की इस घटना के बाद से हरदा के कवैया में अफरातफरी का माहौल है। प्राकृतिक हादसे के बाद लोग खेत पर जाने से कतरा रहे हैं। मखाना फोड़ी करने वाले मजदूरों के बीच दहशत का माहौल है। 

घटना के संबंध में मृतक के परिजन और स्थानीय मनीष कुमार ने बताया कि मृतक मुकेश सदाय मुख्य रूप से मखाना फोड़ी करने वाला मजदूर था। वह शहर के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बजार के कवेया रोड में रहकर बीते 6 साल से मखाना फोरी का काम कर रहा था। युवक की मौत के बाद से उसके घर में कोहराम मचा है। घर वालों को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि मृतक अब इस दुनिया में नहीं रहा। 

घटना के संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से आकाशीय बिजली से मौत की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज अगली कार्रवाई में जुट गई है।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

बहन के प्रेम-विवाह से नाराज भाई ने उठाया यह बड़ा कदम, जिंदा बहन की तस्वीर लगाकर उठाई अर्थी और पूरे रिति-रिवाज से किया दाह-संस्कार

पूर्णिया – जिले में एक लड़की मार्कशीट लेने की बात कहकर घर से निकली और फिर कॉलेज से बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। कुछ रोज बाद लड़की ने घर वालों को कॉल किया और प्रेमी संग ही जीने और मरने की बात कह डाली। इससे गुस्साए भाई ने रुपौली के स्वीटी गुप्ता मामले को दोहराते हुए स्वीटी के भाई बिहारी गुप्ता की तरह ही अपने बहन की कुश की अर्थी सजाई। बल्की तीन दोस्तों की मदद से अर्थी को पूरे गांव में घुमाया। नाराज भाई ने कुश की अर्थी पर बहन की तस्वीर भी लगा रखी थी। इतना ही नहीं हिन्दू रीति-रिवाज से बहन की अर्थी को लेकर श्मशान तक गया। और फिर दाह संस्कार भी किया।

दरअसल बीते 27 जून को प्रियंका बीए की मार्कशीट लेने की बात कहकर घर से पूर्णिया कॉलेज के लिए निकली और फिर वहां से बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई। देर शाम बीत जाने के बाद भी जब प्रियंका घर नहीं लौटी। तो घरवालों ने प्रियंका की खोजबीन शुरू की। इसके ठीक अगले ही दिन घरवालों को प्रियंका के लव अफेयर की बात मालूम हुई। जिसके बाद लड़की के भाई प्रशांत कुमार सिंह ने के0नगर थाने में चम्पानगर बाजार में रहने वाले मनोज कामती के बेटे नीरज कुमार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। 

लड़की को खोज निकालने पुलिस की दबिश फरार लड़की के बॉयफ्रेंड के घर बढ़ी। जिसके कुछ दिन बाद लड़की ने खुद घर वालों को कॉल किया। और बॉयफ्रेंड प्रशांत के संग ही आगे भी जीने और मरने की बात बताई।

इससे गुस्साए भाई प्रशांत सिंह का कहना है जिसे घर में लाड़ प्यार से पाला पोसा गया। वह ऐसा करेगी उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था। मेरी बहन ने जो किया, उससे समाज में पिता जी की साख गिरी है। बहन की वजह से आज सबको सर झुकाकर गांव से लेकर बाजार तक चलना पड़ता है। जिससे प्रियंका की शादी तय ही लड़केवालों ने भी उन्हें और उनके पिता जी को खूब खरी खोटी सुनाई। इन सब के बाद अब प्रियंका उनके लिए मर चुकी है। 

इसी के बाद रुपौली के स्वीटी गुप्ता मामले को दोहराते हुए स्वीटी के भाई बिहारी गुप्ता प्रकरण को दोहराते हुए नाराज भाई प्रशांत ने अपनी बहन प्रियंका की कुश की मूर्ति बनाई। बहन की फोटो लगाकर अर्थी को तैयार किया। दोस्तों और घरवालों की मदद से कुश की अर्थी को कंधे के ऊपर लेकर पूरे गांव में घुमाया। इसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से बहन के अर्थी को लेकर श्मशान लेकर गए और वहां दाह संस्कार किया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र