saraikela

Jul 13 2023, 19:15

20 सूत्री जिला कार्यक्रम प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख की अध्यक्षता में हुई जिला 20 सूत्री एवं जिला योजना समिति की बैठक

चाईबासा:20 सूत्री जिला कार्यक्रम प्रभारी मंत्री सह कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री एवं जिला योजना समिति की बैठक की गई।

इस बैठक में मुख्य रूप से मंत्री बादल पत्रलेख के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा विधायक दीपक बिरवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, खरसांवा के विधायक दशरथ गागराई के साथ जिले के अधिकारी पदाधिकारी शामिल हुए।

मंत्री बादल पत्रलेख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज की बैठक में कई अहम मुद्दे सामने आए हैं, जिसमें कहीं-कहीं प्रखंडों में प्रखंड कर्मियों के द्वारा जिले की योजनाओं में लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसको लेकर जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही उन सारे समस्याओं को दूर करें ताकि जिले में विकास कार्य करने में कोई परेशानी ना हो, साथ ही जिला योजना की बैठक में कहा गया कि जो भी संवेदक जिले में विकास योजनाओं में काम कर रहे हैं उनको फाइनल बिल तब तक ना दिया जाए जब तक जनप्रतिनिधि उन्हें एनओसी ना दे दे।

भाई मैं तेरे से जब पूछा गया कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है जिसको लेकर मरीजों को काफी समस्या आ रही है तो मंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है वह जल्द ही इसे दूर करेंगे, वह संदर्भ में सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आज की बैठक काफी अहम बैठक थी पूरे 3 वर्षों के बाद जिला 20 सूत्री की बैठक आहूत की गई थी बैठक में मेरे द्वारा केसीसी लोन में किसानों को आ रही समस्या से मंत्री को अवगत कराया गया है उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा साथी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा के द्वारा जिले को सुखाड़ घोषित करने की भी मांग की गई है।

saraikela

Jul 13 2023, 15:13

चाईबासा में पश्चिमी का महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी और स्थानीय सांसद एवं विधायक ने सयुंक्त रूप से मछली बाजार केंद्र का उद्घाटन किया

चाईबासा: मंगला हाट बाजार परिसर-चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम जिला के 20सूत्री जिला कार्यक्रम प्रभारी मंत्री-सह- मंत्री- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड के द्वारा महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी के साथ सिंहभूम की सांसद एवं विधायक दीपक बिरूआ की उपस्थिति में मछली बाजार केंद्र का उद्घाटन किया गया.

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख के द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री की सोच थी कि मछुआरा और कृषकों के काम को व्यवसाय का रूप दिया जाए इसको लेकर पूरे राज्य में मछली बाजार केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया था जिसे पूरा करते हुए आज पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा अवस्थित मंगला हाट में या बनकर तैयार हो गया है जिसका आज लोकार्पण किया जा रहा है.

इस तरह के बाजार निर्माण से मछुआरों को भी ऐसा ही करने में काफी सुविधा होगी और लोगों को भी क्रय करने में आसानी होगी, साथ ही मंत्री ने कहा कि पश्चिम समूह जिले में जितने भी बंद पड़ी खदानें हैं उनमें कैज विधि के द्वारा मछली पालन कर लोग व्यवसाय कर सकते हैं जिसे चाईबासा सहित अन्य क्षेत्रों में शुरू भी किया गया है,.

पहले जब झारखंड राज्य अलग हुआ था तब पूरे राज्य में 74 हजार मैट्रिक टन मछली पालन किया जाता रहा है और अब आपके और हमारे प्रयास से यह बढ़कर 238000 मेट्रिक टन हो गया है.

saraikela

Jul 12 2023, 20:02

मनरेगा एवं आवस योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा

सरायकेला : समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई नें मनरेगा, आवास योजना एवं JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया।

 बैठक मे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, DPM JSLPS, सभी BPM, BPO, JE, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

     

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओ जैसे- विरसा हरित ग्राम योजना, पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, पोटोहो खेल मैदान, दीदी वादी योजना, पोषण वाटिका, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, आधार सीडिंग, रिजेक्शन स्कीम, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण इत्यादि योजनाओं का क्रमवार समीक्षा कर लंबित योजनाओं में सुधरामक प्रगति लाने के निदेश दिए। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त नें गम्हरिया एवं नीमडीह प्रखंड में पीडी जैनरेशन (मानव सृजन) में प्रगति लाने के निदेश दिए। वही आधार सीडिंग, डोभा निर्माण के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं का स्थल निरिक्षण करे साथ ही योजना का प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा करें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने आवास योजना (पी. एम. आवास- 2016-2022, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना 2016-2023) का समीक्षा करते हुए पीएम आवास योजना अंतर्गत राजनगर प्रखंड के 6 पंचायत, सरायकेला- 8, गम्हरिया- 4, खरसावां- 5, नीमडीह 1 एवं इचागढ़ के एक पंचायतो मे आवास निर्माण के लंबित कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत विभिन्न प्रखंड मे कुल 158 लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित आवास योजना को पूर्ण करने हेतु लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर आवास निर्माण के लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने तथा के योजना अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लंबित भुगतान सम्बन्धित मामलो का एक सप्ताह के अंदर निष्पदित सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

उन्होंने कहा क्षेत्र में योजनाओं के निरीक्षण क्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंकर लाभुकों को योग्यतानुसार योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

saraikela

Jul 12 2023, 19:59

सरायकेला : प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला ने किया निरीक्षण

सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा आज प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का निरिक्षण किया।

 निरीक्षण क्रम में मुंडाटांड एवं मोहितपुर पंचायत के विभिन्न गांव मे प्रधानमंत्री आवास योजनाओं ग्रामीण के लंबित आवास के लाभुकों से वार्ता कर लंबित कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया।

 वही वैसे लाभुक जो योजना के तहत राशि प्राप्त कर अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं या अधिक दिनों से निर्माण कार्य लंबित हैं उन्हें आगाह किया गया की यदि वे राशि लेने के बावजूद निर्धारित समय में आवास पूर्ण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। भ्रमण के दौरान महादेवपुर, पदमपुर, चड़कपाथर आदि गांव में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से मिलकर उनकी स्थिति की जानकारी ली गई।

 मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव , राशन डीलर ,पंचायत स्वयंसेवक एवं प्रखंड समन्वयक को आदेश दिया गया कि लंबित आवासों की लगातार निगरानी की जाए और उन में प्रगति हेतु हरसंभव सहयोग भी प्रदान किया जाए । 

भ्रमण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चड़कपाथर तथा आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।

saraikela

Jul 12 2023, 14:52

चाईबासा : कोल्हान में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट को लगी गोली , एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रांची


 मुठभेड़: चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पंचाल तुबरु गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी घायल हो गए हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दीपक तिवारी को गोली लगी है, जिसमें वह घायल हुए हैं ।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार कोबरा बटालियन रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे थे इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने कोबरा बटालियन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लगी है।

दीपक कुमार की हालत स्थिर बनी हुई है । फिलहाल जिस तरह की जानकारी मिल रही है उसके अनुसार दीपक तिवारी की स्थिति सामान्य बनी हुई है और उन्हें एयरलिफ्ट करके चाईबासा से रांची लाया जा रहा है ।वहीं जिस एरिया में मुठभेड़ हुआ है पुलिस ने उसे सील कर सर्च अभियान चलाने की बात भी कह रही है. हालांकि इस बाबत अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है।

saraikela

Jul 12 2023, 13:04

सरायकेला ब्रेकिंग :झुंड से बिछड़े हाथी ने शौच के लिए निकले किसान को पटक कर मार डाला ,ग्रामीणों में दहशत


सरायकेला : -जिला के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिंटीडीह पंचायत के बोड़ामतलिया गांव के समीप नाले के पास शौच करने गए एक 55 वर्षीय किसान को हाथी की झुंड से बिछड़े हाथी ने कुचल कर मार डाला ।

ग्रामीणों में दहशत की माहौल बना हे।

मृतक की पहचान युधिष्ठिर महतो उर्फ गुड्डू महतो के रूप में की गई है । मृतक बोड़ामतलिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है ।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है। बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी बोड़ाम तलिया पहाड़ी के आसपास ही डेरा डाला हुआ है, घटना बुधवार अहले सुबह की बतायी जा रही है । ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजनगर थाना एवं वन विभाग के पदाधिकारी को दे दीया गया । 

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है ।

वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है ।हाथी की झुंड दिनभर जंगल में डेरा डालकर रहता है।साम होते ही भोजन की तलास में गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाते हैं। घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाते हे। जिसे ग्रामीण और राहिगित डरे हुए हे।साथ ही बन विभाग के प्रति ग्रामीणों देखा आक्रोश ।

saraikela

Jul 12 2023, 10:46

सरायकेला की संक्षेप खबरे


1. जिले में सरकार के साइकल देने वाली योजना फेल 41715 विद्यार्थियों को 3 साल से नहीं मिली साइकिल कई छात्राओं ने छोड़ी स्कूल।

2. जिले में डेंगू का कहर जारी डेंगू का एक संदिग्ध मरीज मिला स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा इलाज ।

3.डेवलपमेंट वर्क के कारण टाटा इतवारी ट्रेन 16 जुलाई से 20 जुलाई तक रद्द।

4.कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने दलमा के इको सेंसेटिव जोन में अवैध गतिविधि को लेकर बनाई कमेटी कमेटी देगी अवैध गतिविधियों का रिपोर्ट ।

5.जिले में अब तक 228 मिमी बारिश औसतन बारिश से 54% कम ।

 6.जिले में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए 14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा अभियान ।

7.शहर में पहली बार 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ी महिलाएं मनाएगी हरेली उत्सव ।

8.चाकुलिया से आधा दर्जन गांव के लोग रात में कर रहे रतजगा 50 हाथियों का झुंड लोधनबनी और लुगहरा गांव में घुसा ।

9.टाटा से बिहार के आरा जा रही सिंह बस पर देर रात असामाजिक तत्वों ने किया पथराव एक घायल ।

10.सरायकेला एसपी ने सभी थानेदारों को दिया नासा और अपराध पर नियंत्रण करने का निर्देश नहीं तो थानेदार पर होगी कार्रवाई ।

11.मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और मृतक मतदाताओं का नाम हटाने का दिया आदेश ।

12.सचिवालय घेराव के नाम पर चंदा नहीं देने वाले ठेकेदार से मारपीट चांडिल थाना में एफ आई आर दर्ज।

 13. ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह का भाजपा में शामिल होने की आहट पर समर्थको का लगा आवास पर जमावड़ा ।

saraikela

Jul 11 2023, 20:59

साप्ताहिक जानता दरबार में उपायुक्त मिले फरियादियों से, सुनी उसकी समस्या,किया त्वरित निष्पादन


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया।

 जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओ को लेकर आए दर्जनों लोग आवेदन के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के निष्पादन हेतु सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांतरिट करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से अनुकंपा समिति सम्बन्धित मामला, भूमि संबंधित मामले, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, सीमांकन, संगम कॉलोनी के समीप अवैध पार्किंग, धान अधिप्राप्ति केंद्रों में क्रय धान के लंबित भुगतान संबंधित मामले, आदित्यपुर गम्हरिया कांडरा रोड मे अवैध पार्किंग पर करवाई सुनिश्चित करने, आर आईटी मोर से विको मोड़ तक स्ट्रीट लाइट स्थापित करने, आदित्यपुर एवं गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन मे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। 

वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांत्रित किया गया।

saraikela

Jul 11 2023, 20:56

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।


शत प्रतिशत योग्य किशोरीयों को योजनाओं से जोड़ लाभ प्रदान करना प्रशासन का उद्देश्य:- उपायुक्त

सरायकेला : बाल विवाह, दहेज प्रथा को समाप्त करने व किशोरियों/बालिका के उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने एवं सभी योग्य किशोरियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

मौक़े पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा एवं विभिन्न प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित रहें।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक योजना है जिसके तहत कक्षा 8वीं 9वीं 10वीं 11वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाली किशोरियों एवं 18 से 19 वर्ष की किशोरियों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष प्राप्त आवेदनों में शत-प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर किशोरियों को लाभ प्रदान किया गया है इस वर्ष प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल लगभग 5000 आवेदन प्राप्त कर लिए गए हैं शेष बचे की किशोरियों को लाभान्वित करने हेतु विद्यालय स्तर पर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं वही 18 से 19 वर्ष की ऐसी किशोरिया जो स्कूल से ड्रॉपआउट हो चुकी है को चिन्हित कर आवेदन लिए जा रहें है ताकि शत प्रतिशत योग्य किशोरियों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा जिला के कुछ पंचायततो से कम आवेदन प्राप्त हुए है जिसको देखते हुए जागरूकता उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग जागरूकता रथ रवाना किया गया है जो अगले सात दिन तक प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर योजना के तहत मिलने वाले लाभ, योजना की पात्रता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया इत्यादि के संबंध में जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करेगी ताकि योजना के शत शत प्रतिशत योग किशोरियों को लाभ प्रदान किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पूर्व के वर्ष में लाभ प्रदान करने वाले किशोरियों (आठवीं, नौवीं, दसवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा मे पढ़ने वाली किशोरियों या 18 वर्ष की किशोरियों) को पुनः आवेदन करना अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों के साथ विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र समर्पित कर सकते है।

योजनान्तर्गत आवेदन की प्रक्रिया एवं मिलने वाले लाभ निम्न प्रकार है।

▪️ किशोरी अपने पोषक क्षेत्र के संबंधित आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों के साथ विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र समर्पित करेंगे। प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।प्रारंभ में इस योजना के तहत पूरी प्रक्रिया Manually की जायेगी तथा कालान्तर में पूरी प्रक्रिया Online सम्पन्न कराई जायेगी।

▪️ कक्षा 8 वीं में 2500, कक्षा 9वीं में 2500, 10वीं में 5000, कक्षा 11वीं में 5000, कक्षा 12वीं में 5000, 18 से 19 वर्ष की किशोरी को एक मुस्त 20000 बीस हजार रुपया की अनुदान राशि दी जाएगी।

saraikela

Jul 10 2023, 20:50

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में सोमवार को आयोजित किया गया रोजगार मेला


सराईकेला: जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में सोमवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रिलेशनशिप ऑफिसर एवं सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हेतु 21 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट , झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन।

सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि भर्ती कैम्प में फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस लिमिटिड के अधिकारी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से जमशेदपुर, रांची व खूंटी जिले में रिलेशनशिप ऑफिसर एवं सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति हेतु 22 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, यंग प्रोफेशनल रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस लिमिटिड के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।