*आजमगढ़ : मुख्यमंत्री ऑनलाइन ने पौधरोपण को लेकर किया वैचुवल संवाद , तेल की वजह से जेनरेटर हुआ बन्द ,वर्चुअल संवाद नहीं सुन सके जनप्रतिनिधि*
आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक सभागार में पौधरोपण को लेकर मुख्यमंत्री का वर्चुअल प्रसारण संवाद का टीवी स्क्रीन के माध्यम से आयोजित किया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वर्चुअल संवाद के माध्यम से सभी प्रतिनिधियों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया । वर्चुअल संवाद चल ही रहा था ,कि बीच तेल न होने के कारण जेनरेटर बन्द हो गया ।
प्रदेश भर में निर्धारित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का ऑनलाइन वैचुवल प्रसारण सीधा संवाद प्रधान ,क्षेत्र पँचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के साथ फूलपुर ब्लाक सभागार में बुधवार को साढ़े 3 बजे से आयोजित किया गया । फूलपुर ब्लाक के पँचायत सभागार में टीवी स्क्रीन लगाया गया था । जिसमे क्षेत्र पँचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान सचिव तकनीकी सहायक आदि उपस्थित रहे।जिसमे उपजिलाधिकारी न्यायिक फूलपुर संजय कुशवाहा ने भी शामिल हुए । सीधा प्रसारण में गाव से लेकर नगर तक पर्यावरण सुरक्षित रहे, पौध रोपण में नगरीय हरित आवरण में व्यापक पैमाने पर ग्राम सभा की भूमि पर पौधा रोपण करने का मुख्यमंत्री ने सन्देश दिया ।
वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फलदार और औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाने की लोगों से अपील किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि धरा को बचाने और मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक हो गया है । इसलिए सभी प्रतिनिधि की नैतिक जिम्मेदारी है कि अधिक से पौधरोपण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये ।
।उपजिलाधिकारी न्यायिक संजय कुमार वैचुवल प्रसारण शुरू कराकर निकल गए थे । मात्र सहायक बिकास अधिकारी पँचायत असविन्द यादव अपने कम्प्यूटर ऑपरेटरों के साथ लगे रहे ।
वर्चुअल संवाद चल ही रह था कि इसी वीच आपूर्ति चली जाने के बाद फूलपुर ब्लाक का जनरेटर चलाया गया । जिसका तेल खत्म हो गया इस बीच उपस्थित जन प्रतिनिधि उठ कर चले गए ।
सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बाबूराम पाल से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था मैं पवई ब्लाक पर हु । वर्चुअल संवाद के लिए व्यवस्था कराई गई थी।अगर कार्यक्रम में जेनरेटर में तेल सम्बन्धी व्यवधान हुआ है ,तो गलत है ,जांच कर कार्यवाही होगी ।
Jul 13 2023, 18:33