देवघर पुलिस ने साइबर अपराधी के मंसूबे पर पानी फेरा, ताबड़तोड़ छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
देवघर। इधर देवघर पुलिस श्रावणी मेला की ड्यूटी में ब्यस्त थी उधर साइबर अपराधी लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे थे लेकिन देवघर पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया ताबड़तोड़ छापेमारी कर इनपुट के आधार पर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया .
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस के साइबर सेल के इनपुट के आधार पर देवघर जिला के पत्थर डा ओपी अंतर्गत नवादा गांव में छापेमारी कर 10 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से देवघर पुलिस ने 13 मोबाइल फोन 21 फर्जी सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है जप्त किए गए सिम के विरुद्ध पूरे भारत में 72 क्राइम लिंक पाया गया है.
सुमित प्रसाद ने बताया कि किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा ना करें यह सभी साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को फर्जी लिंक भेज कर अपडेट कराने का नाम से क्रेडिट कार्ड डिटेल प्राप्त कर लेते थे और उसके बाद साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.
इसके अलावा गूगल सर्च इंजन पर विभिन्न सर्विस के कस्टमर केयर हेल्पलाइन सर्विस में अपना ऐड लगाकर आम जनों को झांसे में लेकर बैंक डिटेल प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे गिरफ्तार किए गए 10 साइबर अपराधी एक ही क्षेत्र नवादा के आसपास के हैं साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनजान नंबर से लिंक आने पर नहीं क्लिक करें और ना ही अनजान ऐप डाउनलोड करें इसके अलावा साइबर डीएसपी ने हेल्पलाइन नंबर 1930 और ऑनलाइन वेबसाइट पर रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी है।
Jul 13 2023, 15:12