*देवघर:आज सावन की पहली सोमवारी , बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का उमड़ पड़ा जनसैलाब ,6 किमी तक लगी कतार*
देवघर। आज सावन की पहली सोमवारी है देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा,
कतार तकरीबन 6 किलोमीटर लंबी हो गई है अहले सुबह 3:00 बजे मंदिर का कपाट खोला गया काचा जल पूजा और सरकारी पूजा के बाद 3:55 पर आम श्रद्धालुओं के लिए जलअर्पण का कार्य शुरू किया गया,
सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और कांवड़ियों के सुलभ जलअर्पण की व्यवस्था की है .2:00 बजे रात से ही देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट के अलावा मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीआईजी दुमका सुदर्शन मंडल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
खास बात यह रही कि जैसे ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हुए वाह्यअर्घा में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, साधारण कतार से ज्यादा वाह्यअर्घा में जलअर्पण बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने किया है.
देवघर डीसी और एसपी ने बताया कि पहली सोमवारी के लिए 1 सप्ताह पहले से ही तैयारियां की जा रही थी, आज मुकम्मल तैयारियां है भीड़ बढ़ने की स्थिति में भीड़ कंट्रोल के लिए तमाम व्यवस्थाएं रखी गई है पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है। आज सावन की पहली सोमवारी है और सावन के सोमवार के दिन बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने और बेलपत्र अर्पित करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है.
माता पार्वती ने भी सोलह सोमवार का व्रत रखा था और बाबा भोलेनाथ को खुश किया था आज बाबा मंदिर में महिलाओं की संख्या काफी देखी गई, 3:55 पर बाबा भोलेनाथ के काचा जल पूजा और फिर सरकारी पूजा के बाद आम भक्तों ने अर्घा सिस्टम से जल अर्पण करना शुरू किया, इसके अलावा 6 किलोमीटर लंबी कतार में भीड़ लगातार बढ़ रही है, एक अनुमान के मुताबिक आज तकरीबन दो लाख के लगभग कावड़िया जल चढ़ाएंगे, वही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच रूट लाइन में भक्तों को कतार वध किया जा रहा है, ताकि भीड़ बढ़ने पर इसे कंट्रोल किया जा सके पुजारी भी पहली सोमवारी को लेकर काफी उत्साहित हैं.
पुजारी बताते हैं कि बाबा पर गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाने से ही मानव का कल्याण हो जाता है लेकिन जो व्यक्ति देवघर बाबा मंदिर नहीं पहुंच सकते वह किसी भी शिवालय में जाकर पूजा अर्चना कर सकते है.
Jul 13 2023, 15:10