India

Jul 13 2023, 10:15

सावन में आस्था का मेला परवान चढ़ने लगा है, आस्था के डगर पर घर-घर से निकले भक्त गण, केसरिया रंग में रंगा हाईवे

नयी दिल्ली : सावन में आस्था का मेला परवान चढ़ने लगा है। प्रथम सोमवार के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में कांवड़िया काशी और देवघर में जलाभिषेक के लिए रवाना हो गए। बुधवार को हजारों की तादाद में कांवड़िये गंगा जल भरकर बाबा काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए रवाना हो गए।

बोल बम के जयकारों से यात्रा पथ दिन भर गूंजता रहा।

बाबा के जलाभिषेक के लिए गांव-गांव से भोले भक्तों के निकलने से प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर दिनभर जाम की स्थिति रही। इस दिन गाजीपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, मध्यप्रदेश के रीवा, हनुमना समेत कई इलाकों से कांवड़िये दशाश्वमेध घाट पहुंचे।

रंग-बिरंगी कांवड़ के साथ ही ध्वजा-पताकाओं से सजे वाहनों से भगवान भोले के भक्त यहां पहुंचते रहे। जल भरने के साथ ही तीर्थ पुरोहितों की चौकियों पर संकल्प लेकर भक्त बाबा धाम के लिए रवाना हुए। नौकरी की कामना लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने निकला है, तो कोई अच्छी खेती और बिटिया की अच्छे परिवार में शादी की मनौती लेकर।

दशाश्वमेध घाट पर चार पहर सफाई

दशाश्वमेध घाट पर भक्तों की भीड़ के बीच सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कांवड़ि़ये के जल भरने और स्नान करने के दौरान वहां किसी तरह की गंदगी फैलने से रोकने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीमों को तैनात किया गया है। इससे दशाश्वमेध घाट चमक उठा है। इस घाट पर लगे कूड़े के ढेर की भी सफाई करा दी गई है। यहां चार पहर कूड़े की सफाई कराई जा रही है।

लुटिया और कांवड़ से सजे दारागंज के बाजार में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। महिलाएं अपनी पसंद की केसरिया साड़ी और बच्चे शर्ट खरीद रहे हैं। बुलडोजर वाली शर्ट के अलावा मोदी-योगी वाली शर्ट खरीदने के लिए दुकानों पर कांवड़ियों की भीड़ लग रही है। लुटिया का बाजार भी सज गया है।

India

Jul 13 2023, 10:04

पीएम मोदी फ्रांस रवाना, बैस्टिल डे परेड में होंगे चीफ गेस्ट, भारत-फ्रांस के बीच ऐतिहासिक रक्षा सौदा होने की उम्मीद

#pm_modi_leaves_for_france_on_2_day_visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह दिल्ली से फ्रांस के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे पेरिस पहुंच जाएंगे। यहां के ऑर्ली एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक तौर पर स्वागत किया जाएगा। ये उनका 2 दिन का दौरा है। मोदी शुक्रवार यानी 14 जुलाई को पेरिस में होने वाली बैस्टिल-डे परेड में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी यात्रा की जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा। मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। अन्य कार्यक्रमों में भारतीय समुदाय और शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत शामिल है।’

पीएम मोदी का आज का शेड्यूल

फ्रांस में होने वाली बैस्टिल डे परेड में पीएम मोदी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 और 14 जुलाई को फ्रांस का दौरा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को चार बजे पेरिस पहुंचेंगे। शाम को सीनेट के अध्यक्ष से मुलाकात के बाद करीब नौ बजे फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक में शामिल होंगे। रात करीब 11 बजे पीएम मोदी ला सियने म्यूजिकाले में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो की ओर से आयोजित डिनर में शरीक होने के लिए एलीजे पैलेस पहुंचेंगे।

बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस परेड में तीनों सेनाओं के भारतीय सशस्त्र बलों का एक दस्ता भी भाग लेगा। बैस्टिल डे समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की 269 सदस्यीय तीनों सेनाओं की टुकड़ी दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों में सवार होकर गुरुवार को पेरिस के लिए रवाना हुई थी। इसमें फ्रांसिसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के कम से कम 3 राफेल लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेंगे।

एलिसी पैलेस में होगा पीएम मोदी का पारंपरिक स्वागत

शुक्रवार को ही एलिसी पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा और इसके बाद मोदी एवं मैक्रॉन के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता होगी। दोनों नेता भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में भी हिस्सा लेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों नेता सामरिक गठजोड़ के महत्वपूर्ण स्तम्भों की समीक्षा करेंगे जिसमें सुरक्षा, असैन्य परमाणु प्रौद्योगिकी, आतंकवाद से मुकाबला, साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष, जलवायु परिवर्तन आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अंतरिक्ष में नए क्षेत्रों में सहयोग के रास्ते तलाश कर सकते हैं।

26 और राफेल विमानों की खरीद का हो सकत है एलान

चर्चा इस बात की भी है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन की मुलाकात के दौरान फ्रांस और भारत सरकार के बीच राफेल जेट के 26 नौसैनिक वेरिएंट की खरीद के लिए समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार और निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में फ्रांस और भारत के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ भी बातचीत करेंगे।

बता दें कि भारत पहले ही वायुसेना के लिए फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीद चुका है। भारतीय नौसेना स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के लिए डेक-आधारित 26 लड़ाकू विमान खरीदने पर विचार कर रही है। रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाते हुए फ्रांसिसी पक्ष और सहयोगी मडगांव डॉक लिमिटेड अब तीन अतिरिक्त स्कार्पिन पनडुब्बी के आर्डर को आशान्वित हैं। रक्षा मंत्रालय विमान इंजन के संयुक्त विकास के लिए फ्रांसिसी कंपनी साफरान के साथ बातचीत कर रही है। इसके अतिरिक्त, भारत में संयुक्त रूप से एक विमान इंजन विकसित करने का समझौता भी मजबूत होने वाला है।

India

Jul 12 2023, 19:50

कम होंगे आसमान छू रहे टमाटर के भाव, सरकार ने उठाया ये अहम कदम

#goodnewsregardingtomatoespriceswillbe_cheap

आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। कमर तोड़ती महंगाई में अचानक बढ़ी टमाटर कीमतों ने लोगों को खून के आंसू रुला दिये।देश के ज्यादातर इलाकों में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं।कहीं-कहीं तो टमाटर 200 प्रति किलोग्राम की दर से भी बिक रहा है।केंद्र ने इस मामले में एक बड़ी राहत दी है, जिससे आपको टमाटर कम दाम में उपलब्ध हो जाएंगे।

टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए अब सरकार ने मास्टरप्लान तैयार कर लिया है।टमाटरों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ये दोनों ही विभाग अब टमाटर की आपूर्ति के लिए प्रमुख केंद्रों पर बड़ी मात्रा में एक साथ वितरण करेंगे।इन टमाटरों को उन प्रमुख उपभोग केंद्रों में बांटा जाएगा, जहां पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टमाटर का स्टॉक 14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर खुदरा दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

घटी दरों पर खुदरा दुकानों के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को घटी दरों पर खुदरा दुकानों के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे। मंत्रालय के अनुसार पिछले एक महीने में जिन स्थानों पर खुदरा कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक रही हैं, वहां टमाटर घटी कीमतों पर वितरित किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि जिन स्थानों पर टमाटर की खपत अधिक है, वितरण के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

 

निकट भविष्य में कीमतें कम होने की उम्मीद

मंत्रालय ने यह भी कहा कि आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में टमाटर का उत्पादन कम होता है। इसके अलावा जुलाई में मानसून के चलते आवागमन संबंधी बाधाओं के चलते भी कीमतें बढ़ी हैं। दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में आवक मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश से होती है। इसके अलावा दक्षिण के राज्य टमाटर उत्पादन में अग्रणी हैं। मंत्रालय ने कहा कि नासिक जिले से नयी फसल की आवक जल्द होने की उम्मीद है। बयान के मुताबिक, ''निकट भविष्य में कीमतें कम होने की उम्मीद है।''

250 रुपये किलो तक बेचे जा रहे टमाटर

पिछले एक महीने में टमाटर की खुदरा कीमतों तेजी से बढ़ी हैं। भारत में सर्दियों के मौसम में टमाटर सस्ता होता है तो गर्मी के मौसम में महंगा। लेकिन इस गर्मी में तो टमाटर सारे रिकार्ड तोड़ रहा है। इस समय दिल्ली के थोक बाजार में बढ़िया टमाटर 130 रुपये किलो तो खुदरा बाजार में 150 से 200 रुपये किलो बिक रहा है। दिल्ली एनसीआर के कुछ पॉश इलाकों में तो इसे बेहतर तरीके से पैक करके 250 रुपये किलो भी बेचे जा रहे हैं। मुंबई में भी इसके भाव 200 रुपये किलो के आसपास ही चल रहे हैं। यही हालत देश के अन्य राज्यों का भी है।

टमाटर क्यों हुआ है महंगा?

इन दिनों जो टमाटर महंगा हुआ है, उसके कई कारण हैं। अभी 10 दिन पहले ही बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और लू का प्रकोप चल रहा था। इसमें सैकड़ों लोग काल कलवित हो गए। जब लू में इंसाल झुलस कर मर रहे हैं तो टमाटर के पौधे की क्या बिसात। इससे टमाटर के पौधे झुलस गए और खेती तबाह हो गई। उधर गुजरात में चक्रवात तूफान की वजह से जो बारिश हुई, उसमें टमाटर की खेती तबाह हुई। राजस्थान के कई इलाकों में भी हाल के दिनों में हुई जबरदस्त बारिश हुई है। इससे भी टमाटर की फसल चौपट हुई है। इससे खुदरा बाजार में एक किलो टमाटर का दाम चढ़ कर 200 रुपये के करीब चला गया है।

India

Jul 12 2023, 18:53

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? बीसीसीआई ने दिया जवाब

#bcci_official_reacts_to_rumours_on_secretary_jay_shah_to_visit_pakistan

एशिया कप 2023 के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। अबकी बार एशिया कप 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा।हालांकि, एशिया कप 2023 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन शेड्यूल के आधिकारिक एलान का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। डरबन में इसी मुद्दे को लेकर आईसीसी के बैठक के बीच बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चर्चा हुई। वहीं इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया में इस मुलाकात के बाद यह खबरें भी सामने आई कि बीसीसीआई सचिव जय शाह एशिया कप के मैचों में पाक का दौरा करेंगे। बीसीसीआई की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि ना तो भारतीय टीम एशिया कप के दौरान पाकिस्तान का दौरा करेगी और ना ही सचिव जय शाह पाकिस्तान जायेंगे।

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस पूरे मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई। भारतीय टीम या हमारे सचिव पाकिस्तान नहीं जाएंगे। अरुण सिंह धूमल ने कहा, 'जय शाह किसी भी निमंत्रण पर सहमत नहीं हुए हैं और पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे। सिर्फ एशिया कप का कार्यक्रम तय किया गया है। अरुण धूमल ने एशिया कप को लेकर हुई इस मुलाकात को लेकर बताया कि बीसीसीआई सचिव ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया है। जैसा की पहले इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई थी, बात उसी पर जारी है। पाकिस्तान में लीग राउंड के चार मैच होंगे, जबकि श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे।

वहीं, जय शाह ने खुद इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने न्यूज18 से बात करते हुए कहा, 'मैं किसी भी बात पर सहमत नहीं हूं. यह गलत खबर है। संभवत: इसे जानबूझ कर या शरारत के तौर पर फैलाया गया है। मैं कोई दौरा नहीं करूंगा।

बता दें कि आगामी एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक किया जाना है।एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं।

India

Jul 12 2023, 16:17

यमुना के जलस्तर ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, टेंशन में आई केजरीवाल सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

#delhi_yamuna_river_water_level_increasing_kejriwal_urge_center_to_intervence

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर ने टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली में यमुना ने जलस्तर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यमुना में आए उफान के बाद एहतियात के तौर पर दिल्ली के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर चिंता जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि उनसे दखल देने को कहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र कहा है कि हथिनीकुंड से सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जाना चाहिए, ताकि यमुना का जलस्तर और न बढ़े। केजरीवाल का कहना है कि सेंट्रल वाटर कमीशन के अनुसार बुधवार रात को यमुना का स्तर 207.72 मीटर होगा।दिल्ली में सितंबर में जी20 शिखर सम्मलेन होना है। ऐसे में दिल्ली में बाढ़ आयी तो ये दुनिया में अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। दिल्ली सचिवालय में इमरजेंसी बैठक होंगी। बैठक में में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर

इससे पहले दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज यमुना किनारे बोट क्लब के पास जलस्तर का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभी यमुना का लेवल 207.37 मीटर है ये खतरे के निशान से काफी ऊपर है। केंद्र जल आयोग के अनुमान के अनुसार इसका लेवल रात 10 बजे से 207.55 पहुंच सकता है। यानी दिल्ली के कुछ जगह पर यमुना अपनी तटबंधों को तोड़कर पार सकती है तो जहां पर भी ऐसा खतरा है वहां पर दिल्ली सरकार के सिंचाई नियंत्रण विभाग तटबंधों को मजबूत करने का काम कर रहा है।

1978 की बाढ़ ने तोड़ दिया था रिकॉर्ड

दिल्ली में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी से यमुना नदी में उफान ला दिया है। इस उफान के कारण यमुना का जलस्तर बढ़कर ऱकरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। 1978 के बाद अब तक के सबसे ज्यादा रिकार्ड स्तर 207.49 के करीब है। बता दें कि 1978 में दिल्ली में यमुना की बाढ़ ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसमें करीब 43 वर्ग किलोमीटर कृषि भूमि जलमग्न होकर बर्बाद हो गई थी। लाखों लोग बेघर हो गए थे। उस समय यमुना के लोहे के पुल पर जलस्तर 207.49 मीटर पहुंच गया था, तब यमुना के किनारों पर पुस्ते नहीं बनाए गए थे। इसके बाद दो बार और यमुना का जलस्तर 207 मीटर के निशान के पार गया है। 2010 (207.11 मीटर) और 2013 (207.32 मीटर) में दिल्ली को बाढ़ का सामना करना पड़ा था। कश्मीरी गेट तक यमुना का पानी पहुंच गया था।

India

Jul 12 2023, 15:47

चिराग पासवान की एनडीए में एंट्री तय मानी जा रही, कैबिनेट में मिल सकती है जगह, जानें कौन लगा सकता है रोड़ा?

#chirag_paswan_is_sure_to_join_nda

लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त वचा है। हालांकि उसके लिए सियासी जमीन अभी से तैयार की जा रही है। एक तरफ विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में लगे हैं, तो दूसरी ओर बीजेपी भी अपना कुनबा बढ़ाने में जुट गई है। जानकारी है कि, बिहार के युवा नेता और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान एक बार फिर एनडीए का रुख कर सकते हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार की ओर से चिराग पासवान से संपर्क साधा जा रहा है ताकि उनको अपने पाले में लाया जा सके।

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बिहार में वोटों की गणित को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है।2019 में एनडीए गठबंधन को जबरदस्त कामयाबी मिली थी। 17 सीटें अकेले भाजपा, 16 सीटें जदयू, छह लोजपा ने जीती थी। अब जदयू एनडीए का हिस्सा नहीं है और भाजपा चाहती है कि सीटों के हिसाब से उसे नुकसान न होने पाए। इसीलिए चिराग पासवान को पाले में करने कवायद में भाजपा नेता लगे हुए हैं।

चिराग के एनडीए में शामिल होने की खबरों के बीच एक सवाल तेजी से उछल कर सामने आ रहा है कि चिराग की एनडीए में एंट्री से उनके चाचा, केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस का क्या होगा? क्या चाचा-भतीजे एक हो जाएंगे?ऐसे में बीजेपी को चाचा-भतीजे दोनों को एक करना होगा।भाजपा के सामने मुश्किल यह है कि अगर ये दोनों चाचा-भतीजे एक नहीं हुए तो पार्टी को नुकसान हो सकता है। 

भाजपा का झुकाव चिराग की ओर इसलिए भी बन गया है, क्योंकि चिराग ने एनडीए से बाहर रहकर भी लगातार साथ दिया। बिहार में लगातार सक्रिय हैं। युवाओं में उनकी लोकप्रियता देखी जा रही है। जिस तरीके से पशुपति ने लोजपा पर कब्जा किया, उसे बिहार में चिराग समर्थकों ने ठीक नहीं माना। इसका लाभ चिराग को मिल रहा है। वह आने वाले दिनों में वोट में कन्वर्ट होगा, ऐसी संभावना से किसी का इनकार नहीं है। चाचा को इस बात का एहसास भी है। अगर भाजपा ने हाजीपुर सीट चिराग को दे दी तो तय हो जाएगा कि पशुपति नहीं, लोजपा के असली वारिस चिराग ही हैं।

India

Jul 12 2023, 15:07

सरहद पार से आई “प्रेम दीवानी” की मोहब्बत कहीं साजिश तो नहीं? वो सवाल जिससे सीमा हैदर पर हो रहा जासूस होने का शक

#seema_s_love_or_conspiracy_many_questions_are_raising

एक पाकिस्तानी महिला और एक हिन्दुस्तानी लड़का, ऑनलाइन गेम खेलते हुए मिले और एक-दूसरे को दिल दे बैठे।प्यार हुआ, इजहार हुआ और फिर महिला अपने बच्चों के साथ मुल्क छोड़ा, दो देशों को पार कर अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई। पाकिस्तान से भारत आई सीमा और सचिन की ये प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती। भारत और पाकिस्तान से जुड़े दो जोड़ों की फिल्मी कहानी गदर और वीर-जारा आज भी याद किए जाते हैं।आज सीमा और सचीन की कहानी भारत-पाकिस्तान में ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा बटोर रही है। हालांकि, इसके साथ ही ये सवाल भी उठ रहे हैं कि सीमा गुलाम हैदर सच में सिर्फ सचिन के प्यार में पाकिस्तान से नोएडा पहुंची थी या फिर वो कोई जासूस है। शायद यही वजह है कि सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। पुलिस और दूसरी एजेंसियां पूछताछ कर रही है। 

सीमा हैदर की हरकतें शक पैदा कर रही

सीमा हैदर की एंट्री को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ जांच एजेंसियों ने जेल में सीमा से पूछताछ की है। पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर आई सीमा हैदर की काबलियत और कुछ हरकतें शक पैदा कर रही हैं। इस वजह से कहीं वह आईएसआई एजेंट तो नहीं, इसका जवाब अभी नहीं मिल पाया है। पुलिस ने इस सवाल को केंद्रीय एजेंसियां के पाले में डाल दिया है। 

पांचवीं पास सीमा कंप्यूटर और मोबाइल चलाने में है एक्सपर्ट

खास बात यह है कि पांचवीं पास सीमा हैदर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा का अच्छा ज्ञान रखती है। इसके अलावा वह कंप्यूटर और मोबाइल चलाने में भी एक्सपर्ट है और इनकी बारीकियों की जानकारी रखती है। इस लव स्टोरी में एक सवाल ये भी उठता है कि आखिर एक सामान्य सी महिला को पब्जी खेलने और उसके जरिए किसी से बात करने की समझ कहां से आई। सीमा और सचिन ने पुलिस को जो कहानी बताई है उससे ये तो साफ है कि सीमा को टेक्नोलॉजी और फोन का इस्तेमाल सही तरीके से कब और कैसे किया जाता है इसके बारे में बाखूबी पता है। 

जांच के दौरान मिले दस्तावेज बढ़ा रहे शक

जांच के दौरान पुलिस को सीमा के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले थे। इसी आधार कार्ड को एडिट कर इसमें सीमा को सचिन का पति बताया गया था। सीमा हैदर के पास से मिले दस्तावेज भी उस पर शक के दायरे को बढ़ा रहे हैं। सीमा के उम्र संबंधी बयान में गड़बड़ी सामने आई है। सीमा के पहचान पत्र में जन्मतिथि 1 जनवरी 2002 है। इस हिसाब से सीमा हैदर अभी 21 साल की है, लेकिन सीमा अपनी उम्र 27 साल बताती है। ऐसे में साफ है कि या तो सीमा झूठ बोल रही है या उसका पहचान पत्र फर्जी है। सीमा हैदर के पास से 4 बर्थ सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं। इसके अलावा 3 आधार कार्ड और 6 पासपोर्ट बरामद किए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सीमा के पास इतने बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट क्यों थे। 

पुलिस को सीमा के पास से कई मोबाइल फोन मिले

सवाल ये भी है कि पुलिस को सीमा के पास से कई मोबाइल फोन भी मिले हैं। ये मोबाइल पूरी तरह से टूटे हुए हैं। एक फोन में तो पाकिस्तान का सिम भी लगा है। ऐसे में सवाल उठता है कि सीमा को इतने सारे फोन इस्तेमाल करने की जरूरत क्यों पड़ गई थी और अगर उन्होंने इन फोन का इस्तेमाल किया भी था तो इसे तोड़ा क्यों गया? सीमा हैदर से बरामद मोबाइल फोन से कई चैट भी डिलीट की गई है। पुलिस चैट भी डिलीट करने को लेकर भी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही कोशिश की जा रही है कि चैट को रिकवर किया जा सके।

पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन

सीमा हैदर का पाकिस्तानी आर्मी से भी कनेक्शन सामने आया है। सीमा के अनुसार उसका भाई 2022 में पाकिस्तान आर्मी में भर्ती हुआ था। सीमा ने रिपब्लिक भारत को बताया कि उसका भाई सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था और अब हवलदार है।

India

Jul 12 2023, 15:03

कैंसर की दवा पर नो टैक्स, सिनेमा हॉल में सस्ता खाना, जान लीजिए GST काउंसिल की बैठक में आम आदमी के लिए और क्या क्या लिए गए बड़े फैसले, इन चीजों प

जीएसटी काउंसिल की बैठक मंगलवार को हुई थी। जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक में आम आदमी के हित में कई बड़े फैसले भी लिए गए। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। बैठक में जीएसटी काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर सहमत हो गई है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह भी तय किया गया है कि कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर जीएसटी नहीं लगेगा।

सिनेमाघरों में सस्ता खाना

काउंसिल की बैठक में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा बैठक में तय किया गया है कि सिनेमाघरों में खाने पाने के सामानों पर टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। यानी अब सिनेमाघरों में खाने पीने की चीजें सस्ती हो जाएंगी।

कैंसर की दवाओं पर नहीं लगेगा टैक्स

50वीं जीएसटी परिषद की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने कैंसर से संबंधित दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य उत्पादों को जीएसटी कर से छूट दी है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ स्पर्धाओं में दांव पर लगाई जाने वाली कुल राशि पर 28 फीसदी की दर से कर लगाया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर गठित मंत्रियों के समूह की अनुशंसा के आधार पर 28 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया है।

जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में कच्चे या बिना तले हुए एक्सट्रूडेड स्नैक पैलेट पर जीएसटी दरें 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। मछली में घुलनशील पेस्ट पर दरें 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी कर दी गई है। इसके अलावा नकली जरी धागों पर दरें 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है।

India

Jul 12 2023, 15:02

उत्तराखंड : केदारनाथ के लिए 3000 से अधिक यात्री रवाना, मौसम अत्यधिक खराब होने पर यात्रा रोकने के निर्देश, भक्तों के उत्साह में नहीं अाई कोई कमी

उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा हुआ है। हालांकि केदारनाथ यात्रा सुचारू है। सुबह 11 बजे तक 3000 से अधिक यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। आईजी गढ़वाल करन नगनियाल ने बताया है कि अभी मौसम वहां ठीक है इसलिए यात्री भेजे जा रहे हैं। मौसम खराब होने पर यात्रा रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

भारी बारिश के बाद भी 24 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से जारी भारी बारिश के बाद भी हेमकुंड सहित चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। मंगलवार को भी 24 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड और चारधाम के दर्शन किए।

बीकेटीसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को बदरीनाथ धाम में 5583 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए तो 6697 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे। वहीं गंगोत्री में 8708 और यमुनोत्री में 2034 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जबकि 1370 श्रद्धालु हेमकुंड सहिब पहुंचे। इस तरह से हेमकुंड और चारों धामों में 24 हजार 392 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

India

Jul 12 2023, 14:59

महाराष्ट्र में अब मंत्रालय पर घमासान, अजित पवार बने डिप्टी सीएम जबकि अन्य विधायकों को कोई पोर्टफोलियो एलॉट नहीं होने से मंत्री पद को लेकर मची रा

महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के विधायकों ने शिंदे सरकार में शपथ तो ले ली है। लेकिन मंत्रालय के बंटवारे पर अभी भी पेंच फंसा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच इसको लेकर चर्चा हुई। बता दें कि अजित पवार और उनके साथ आए अन्य आठ विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाए नौ दिन बीत चुके हैं। अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है, जबकि अन्य विधायकों को कोई पोर्टफोलियो एलॉट नहीं हुआ है। ऐसे में मंत्री पद को लेकर रार मचनी शुरू हो गई है।

कहां अटक रही बात

नए मंत्री बने एनसीपी विधायकों के साथ-साथ मंत्री बनने की चाहत रखने वाले शिवसेना और भाजपा विधायक भी सीएम शिंदे पर दबाव बनाए हुए हैं। यह सभी चाहते हैं कि कैबिनेट विस्तार जल्द से जल्द हो, ताकि उन्हें अपने विभागों के बारे में अध्ययन कर सके। साथ ही फ्लोर टेस्ट के दौरान होने वाले सवालों के जवाब के लिए भी तैयारी कर सकें। अगर सूत्रों की मानें तो सारी बात पोर्टफोलियो के बंटवारे को लेकर अटकी हुई है। इसकी वजह यह है कि मंत्री पद चाहने वालों की संख्या उपलब्ध पोर्टफोलियो से कहीं ज्यादा है।

अजित पवार की मांग

हाल ही में डिप्टी सीएम बने अजित पवार, गृह, वित्त या शहरी विकास में से कोई एक अहम मंत्रालय मांग रहे हैं। बता दें कि पवार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकर में वित्त मंत्री थे। साल 2022 में जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत की थी तो उन्होंने अजित पवार द्वारा फंड बांटने में की जा रही मनमानी को इसकी प्रमुख वजह बताया था। फडणवीस, पवार को गृह मंत्रालय देने के इच्छुक नहीं हैं तो शिंदे उनके साथ शहरी विकास मंत्रालय में हिस्सेदारी नहीं बंटाना चाहते। इस बात की संभावना भी बन रही है कि पवार को ऊर्जा और राजस्व मंत्रालय दिया जा सकता है। यह दोनों भी बेहद अहम विभाग हैं, जो अभी भाजपा के पास हैं। न्यूज 18 के मुताबिक सूत्रों का यह भी कहना है कि पवार ने अपने विधायकों के लिए सिंचाई, ग्रामीण विकास, पर्यटन, सामाजिक न्याय, महिला और बाल विकास के साथ-साथ एक्साइज विभाग की भी मांग की है।

अगले दो दिन में कैबिनेट विस्तार

जानकारी के मुताबिक शिंदे और फडणवीस अपने विधायकों के साथ कई दौर की बैठक कर चुके हैं। इसमें किसे मंत्रालय में जगह मिलेगी और कौन सा विभाग मिलेगा इस पर चर्चा हुई है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता के मुताबिक अगले दो दिनों में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। 

हालांकि महाराष्ट्र में अधिकतम कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 43 ही है। ऐसे में संभावना है कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी से पांच-पांच मंत्री शपथ लेंगे। साथ ही इस नेता ने यह भी बताया कि मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद होने की संभावना बेहद कम है। जो भी शपथ लेगा वह कैबिनेट मंत्री बनेगा। उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि प्रदर्शन के अलावा शिंदे और फडणवीस जाति फैक्टर पर भी विचार कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की संभावना बेहद कम है कि पवार को वित्त, गृह, शहरी विकास और सिंचाई विभाग दिया जा सकता है।