परिवहन मंत्री ने बोकारो में बस सेवा शीघ्र शुरू करने का दिया आदेश,37 मार्गों को किया गया चिन्हित
बोकारो : सोमवार को बोकारो परिसदन में परिवहन विभाग के मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि योजना के तहत अब तक प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा प्रखंडों में कुल नौ बैठक हुई है।
प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा कुल 37 ग्रामीण मार्गों को चिन्हित कर जिला को भेजा गया है। जिसमें जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रथम चरण में प्रस्तावित आठ ग्रामीण मार्गों को स्वीकृत कर परमिट के लिए उप परिवहन आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को भेजा गया है।
मौके पर माननीय मंत्री ने प्रखंडों द्वारा चिन्हित किए गए ग्रामीण मार्गों के संबंध में विस्तार से जानकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ली। उन्होंने 22/42 सीटों वाले बसों के प्रस्ताव, मार्ग में कवर किए जाने वाले पंचायतों की संख्या, ग्रामीण जनसंख्या, विद्यालय / कालेज - हाट बाजार आदि की जानकारी ली। माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य गांव एवं शहरों के बीच में यातायात व्यवस्था को लेकर जो खाई है उसे पाटना है।
Jul 13 2023, 09:58