Delhincr

Jul 12 2023, 12:14

माफिया सुशील मूंछ के रिश्तेदार बीजेपी नेता राठी की 78 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क


मुजफ्फरनगर: पुलिस और जिला प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए माफिया सुशील मूंछ के रिश्तेदार और मोरना ब्लॉक के प्रमुख और भाजपा नेता अनिल राठी की 78.57 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. अनिल की करीब 11 करोड़ की संपत्ति कुछ दिन पहले भी कुर्क की गई थी. कुर्क की गई संपत्ति सुशील मूंछ की बताई जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि थाना भोपा क्षेत्र के गांव करेहड़ा के रहने वाले और ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी माफिया डॉन सुशील मूंछ का ममेरा भाई है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने अनिल के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 

पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भोपा थाना के गांव फिरोजपुर, ककराला और ककरौली थाना के गांव बेहड़ा सादात, गांव ककरोली और नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कुकड़ा और बीबीपुर आदि में 32 स्थानों पर अनिल राठी की 78.57 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है.

पुलिस प्रशासन का आरोप है कि अनिल राठी प्रमुख ने शराब की अवैध तस्करी कर धन एकत्र किया है. 

अनिल राठी ने लोगों में भय पैदाकर अवैध तरीके से धन अर्जित कर संपत्ति खरीदी है. इस मौके पर नायब तहसीलदार विपिन कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार, नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष त्यागी और राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान आदि मौजूद थे.

Delhincr

Jul 11 2023, 18:10

पहाड़ी राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात,पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

नईदिल्ली : लगातार होती भारी बारिश से कई राज्यों में बुरा हाल है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में बारिश से संंबधित स्थिति के बारे में चर्चा की। 

उन्होंने प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया है। बता दें, बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के सोलन के बद्दी नालागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में पुल का हिस्सा बह गया।

 वहां शिमला-चंडीगढ़ हाईवे बंद होने के साथ ही वैकल्पिक रास्ते भी ब्लॉक हो गए हैं। पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब चुका है। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। विभिन्न ज़िलों में रेड और ऑरेंड अलर्ट जारी किया गया है। 7 ज़िलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। SDRF-NDRF की 34 कंपनियां तैनात हैं। अभी तक उत्तराखंड में 9 लोगों के मरने की खबर है।

Delhincr

Jul 11 2023, 18:01

दिल्ली में बारिश से हाल बेहाल, 5 की मौत, लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी ने कहा, बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह है तैयार


नई दिल्ली: उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ दिल्ली की हालत भी खराब है। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। बारिश के कारण दिल्ली में अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत भी हुई है।

 ऐसा ही कुछ देश के बाकी राज्यों का भी है। दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा, बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 2 दिनों में ही पानी 8-10 फुट बढ़ चुका है।

 अगले 24 घंटे में 10-12 फुट पानी बढ़ने की उम्मीद है। हमारा अनुमान है कि हमें करीब 30 हजार लोगों को निकालने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है।

Delhincr

Jul 11 2023, 17:59

दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अध्यादेश को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर आज हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 17 को

दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के मुद्दे पर केंद्र के अध्यादेश को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। शुरुआत में कोर्ट याचिका पर सुनवाई करने की इच्छुक नहीं थी। बाद में कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया। 

बेंच ने दिल्ली सरकार से अपनी याचिका में संशोधन करने और मामले में उपराज्यपाल को भी पार्टी बनाने का निर्देश दिया है। CJI डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच मामले को सुन रही है। अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।

Delhincr

Jul 11 2023, 17:57

दिल्ली: संसद में मानसून सत्र से पहले एनडीए ने की अहम बैठक


नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र से पहले एनडीए की अहम बैठक होने जा रही है। 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए एनडीए के तमाम नेताओं की यह बैठक बुलाई गई है। एनडीए फ़्लोर लीडर्स की बैठक 19 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे संसद भवन में होगी। 0

उससे पहले सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Delhincr

Jul 11 2023, 17:54

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 14 जुलाई को होगी सुनवाई

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने यह मामला रखा, जिस पर कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। 

सिंघवी ने बताया कि हाई कोर्ट जमानत याचिका खारिज कर चुका है। सिसोदिया की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

Delhincr

Jul 11 2023, 16:33

गाज़ियाबाद: सोयाचाप खाकर पिता पुत्री की हुई मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच,पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई आ सकती है सामने


गाजियाबाद के इंदिरापुरम के प्रहलादगढ़ी आंबेडकर पार्क के समीप रहने वाले एक परिवार के पिता पुत्री की मौत अचानक हो गयी।बताया जाता है कि उन लोगों ने रात में सोयाचाप खाकर सोये  थे रात में पिता और पांच साल की बेटी की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की लेकिन मौत का सही कारण पता नहीं लग सका।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, परिजनों ने किसी भी विवाद होने से मना किया है।

प्रहलादगढ़ी में मदन शर्मा की आटा चक्की की दुकान है। बेटे रोहित भारद्वाज भी उनका दुकान पर सहयोग करते थे जबकि छोटा भाई नोएडा के कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। रोहित के परिवार में पत्नी और पांच साल की बेटी धानी हैं। सोमवार रात पौने चार बजे रोहित और धानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पत्नी के शोर मचाने पर परिजन वसुंधरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों के होश उड़ गए।

पत्नी और पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल से मामले की सूचना इंदिरापुरम पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में आया कि आठ जुलाई को रोहित बाजार से सोया चाप लेकर आए थे। घर के सभी लोगों ने चाप खाई थी। इसमें से थोड़ी चाप बचने पर उसे रख दिया गया। रात रोहित और धानी दोनों ने बची हुई चाप खाई थी। माना जा रहा है कि दोनों की चाप खाने से तबीयत बिगड़ गई।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि घर से सोया चाप का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। मौत का सही कारण पता नहीं लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता लगेगा।

Delhincr

Jul 11 2023, 12:34

दिल्ली: सोमवार शाम से यमुना नदी बह रही है खतरे के निशान से ऊपर


सोमवार शाम से यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जल स्तर नीचे आने की उम्मीद नहीं है। अगले 24 घंटे में यमुना के तटीय इलाके जलमग्न होंगे। इसका असर यमुना खादर में रहने वाले करीब 40,000 लोगों पर पड़ेगा।

Delhincr

Jul 11 2023, 12:00

बाढ़, बारिश और बीमारी दिल्ली वालों पर पड़ा भारी


बाढ़, बारिश और बीमारी दिल्लीवालों पर भारी पड़ रही है। दो दिन की तेज बारिश में बेशक सोमवार कमी आई, लेकिन कॉलोनियों के जलजमाव ने लोगों को परेशान किया। 

जगह-जगह पानी भरा होने से कई कॉलोनियों में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। आशंका है कि आने वाले दिनों में जलजनित बीमारियों का खतरा इन कॉलोनियों में गहराएगा।

Delhincr

Jul 11 2023, 11:38

दिल्ली दंगों में हेड कांस्टेबल की हत्या में वांटेड आरोपी मणिपुर से गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल की हुई हत्या में शामिल वांटेड को पश्चिमी रेंज-2 अपराध शाखा की टीम ने मणिपुर से गिरफ्तार किया है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड अपराधी मो. खालिद भारत-म्यांमार बॉर्डर के पास मणिपुर के इम्फाल में छिपा हुआ है.सूचना पर संयुक्त आयुक्त एसडी मिश्रा और डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख एसीपी यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह, सब इंस्पेक्टर रवि भूषण, हेडकांस्टेबल जितेंद्र सिंह और मोहित कुमार की टीम ने लगातार टेक्निकल सर्विलांस से नजर रखी. आरोपी की वास्तविक लोकेशन का पता चलते ही टीम ने एक्शन लेते हुए आरोपी को इम्फाल से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि साल 2020 में वह अपने बड़े भाई मो. अयाज और अन्य साथियों के साथ दिल्ली के चांद बाग में हो रहे सीएए/एनआरसी विरोधी प्रदर्शन में शामिल हुआ था. उसके घर पर एक गुप्त बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें लाठी, लोहे की रॉड आदि इकट्ठे करने और सड़कों को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया था. भीड़ ने सड़कों को बन्द करके दंगा करना शुरू कर दिया. दंगों के दौरान चांद बाग विरोध प्रदर्शन स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और मेन वजीराबाद रोड को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया.जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी खालिद, उसका भाई मो. अयाज और अन्य दंगाइयों ने पथराव करते हुए और पुलिस दल पर हमला कर दिया. जिसमेंं दिल्ली पुलिस के हेडकांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

11 साल से फरार वांटेड गिरफ्तारःद्वारका जिला के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने 11 साल से फरार चल रहे एक वांटेड को गिरफ्तार किया है. उस पर अलग-अलग थानों में 12 मामले चल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय के रूप में हुई है. यह रघुवीर नगर का रहने वाला है. इसकी द्वारका पुलिस को 2009 में दर्ज एक मामले में एक दशक से ज्यादा समय से तलाश थी. यह ख्याला थाने का घोषित बदमाश भी है. गिरफ्तार संजय पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर, ख्याला, नॉर्थ दिल्ली के बुरारी, बाहरी दिल्ली के निहाल विहार, रान्होला, द्वारका जिला के छावला, बाबा हरिदास नगर और द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाकों में एक दर्जन वारदात को अंजाम दे चुका है.