दुमका : विश्व जनसंख्या दिवस पर निकली जागरूकता रैली, परिवार नियोजन पर दिया गया जोर

दुमका :- विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय से ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। 

रैली को सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल परिवार कल्याण कार्यक्रम डॉ ए0 एम0 सोरेन द्वारा झण्डा दिखाकर रवाना किया गया। 

सिविल सर्जन डॉ० बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि जागरूकता रैली के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थाई विधियों को अपनाकर जनसंख्या वृद्धि दर को कम किया जा सकता है। 

दुमका के सभी प्रखण्डों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

सरकार द्वारा परिवार नियोजन जागरूकता को लेकर अनेक तरह के कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसे अपनाकर जनसंख्या वृद्धि दरों में कमी लाया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरता अभियान 27 जून से 31 जुलाई तक मनाया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल परिवार कल्याण कार्यक्रम डॉ0 ए0 एम0 सोरेन, जिला लेखा प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह, प्राचार्य, ए०एन०एम०टी०सी० समेत अन्य लोग मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : आयुक्त ने श्रावणी मेला का किया निरीक्षण, कहा- बेहतर संदेश लेकर जाए श्रद्धालु


दुमका : सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त श्री डाडेल ने बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु यहाँ से एक बेहतर संदेश लेकर जाएं इसे सभी को मिलकर सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं, हमारी व्यवस्था बेहतर रहे, श्रद्धालु सुगमता पूर्वक जलार्पण कर लें इसका विशेष ध्यान पूरे मेला के दौरान रखने की आवश्यकता है।

कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। इस दौरान आयुक्त ने श्रद्धालुओं से बात की। श्रद्धालुओं ने बासुकीनाथ में की गयी व्यवस्था को बेहतर बताया। निरीक्षण के दौरान मंदिर के प्रशासनिक भवन स्थित कंट्रोल रूम से आयुक्त ने सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की गतिविधियों को देखा। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने आयुक्त को मेला में श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था एवं अन्य जानकारियों से अवगत कराया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा, गैस कटर से काटकर पिकअप को पाकुड़ में बेचा, 8 गिरफ्तार


दुमका : जामा थाना पुलिस ने आलू से लदे एक पिकअप वैन की बीते दिनों हुई लूटपाट की घटना का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से कई मोबाइल, घटना में इस्तेमाल ऑटोरिक्शा एवं मोटरसाइकिल एवं लुटे गए पिकअप वैन के कई पार्ट्स बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।

रविवार को जामा थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए जरमुंडी एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह ने कहा कि बीते दो जुलाई की रात भुरभुरी पुल के पास अपराधियों द्वारा आलू लदा एक पिकअप वैन की लूटपाट की गई थी। घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी मो शमीम, भवेश राय उर्फ राहुल, मो रिजवान अंसारी, अरमान अंसारी, मो सज्जाम हुसैन उर्फ सद्दाम एवं राज कुमार माल सभी दुमका के दुधानी टावर चौक के पास खाना खाकर लूटपाट की योजना बनायी। तयः योजना के बाद सभी अपराधी राजकुमार माल के ऑटोरिक्शा एवं अरमान अंसारी के मोटरसाइकिल से महारो की तरफ गए और बारापलासी की तरफ जानेवाली गाड़ियों पर नजर रखने लगे।

रात करीब दो बजे आलू से लदा एक पिकअप वैन महारो की तरफ से बारापलासी की ओर जा रहा था। तभी भवेश राय और मो शमीम ने मोटरसाइकिल से आगे जाकर ऑटोरिक्शा में सवार अपने साथियों को इशारा किया। एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों में पिकअप वैन को ओवरटेक करके भुरभुरी पुल के पास सुनसान जगह पर रोक दिया। अपराधियों ने पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को मारपीट कर नीचे उतार दिया और पिस्टल जैसे लाइटर का भय दिखाकर दोनों का पर्स एवं मोबाइल छीन लिया।

अपराधी राहुल ड्राइवर और खलासी को पिकअप वैन में बैठाकर गुहियाजोरी से आगे एक सुनसान जगह पर दोनों को उतार दिया और घटना की पुलिस को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। वहाँ से अपराधकर्मी रिजवान अंसारी आलू लदे पिकअप वैन को लेकर पाकुड़ चला गया। भवेश राय और मो शमीम ने पाकुड़ के एक हाट में वैन में लदे 73 बोरा आलू को बेच दिया और खाली पिकअप वैन को लेकर शेख जब्बार के पास पहुँचा। शेख जब्बार ने सोहेल शेख एवं राजीबुल शेख को बुलाकर पिकअप वैन सौप दिया और दो लाख रुपये में राहुल एवं शमीम ने पिकअप वैन को बेच दिया। सोहेल ने अपने कबाड़ी गैरेज में पिकअप वैन को गैस कटर से काटकर बेच दिया।

मौके थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, गोपीकांदर थाना प्रभारी दिलीप कुमार, पुअनि रवि शंकर सिंह, गौतम राय, सअनि अनंत कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : कलयुगी पुत्र ने मां की सब्बल से घोंपकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार


दुमका :- जिले के शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत मंझलाडीह गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की लोहे की सब्बल से घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजहों का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।

आरोपी पुत्र का नाम मानुर अंसारी बताया जा रहा है जबकि मृतका का नाम रखिया बीबी है। हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी बेटे मानूर अंसारी को पकड़कर बांध दिया और घटना की सूचना शिकारीपाड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक रखिया बीबी की पति की मौत एक साल पूर्व हो गई थी। उंसके चार पुत्र हैं। आरोपी मानूर अंसारी समेत तीन बेटे उससे अलग रहते हैं। जबकि वह 12 वर्षीय छोटे पुत्र के साथ रहती थी। घटना के वक्त छोटा पुत्र कहीं गया हुआ था। मानूर ने अपनी माँ रखिया बीवी की हत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : आदिवासी युवक के साथ अमानवीय व्यवहार के खिलाफ झामुमो ने भाजपा का पुतला फूंका, कहा - भाजपा का दोहरा चेहरा उजागर

दुमका : मध्यप्रदेश के सीधी में भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी युवक के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार एवं शर्मसार कर देनेवाली घटना के खिलाफ झामुमो ने गुरुवार को सिदो कान्हू चौक में भाजपा का पुतला फूंका।

झामुमो नेताओं ने कहा कि

मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक के साथ भाजपा कार्यकर्ता ने जिस तरह की अमानवीय व्यवहार किया है वो भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करने के साथ आदिवासियों के प्रति भाजपा की सोच को दर्शाता हैं।

मौके पर झामुमो के जिला सचिव शिव कुमार बास्की, केन्द्रीय समिति सदस्य अब्दुस सलाम अंसारी, नगर प्रभारी रवि यादव, जॉन सोरेन, जिला परिषद सदस्य प्रकाश हांसदा, प्रखण्ड अध्यक्ष सिराजउद्दीन अंसारी, प्रखण्ड सचिव विजय मल्लाह, बासु टुडू, शिबू चक्रवर्ती, शबनम खातून, इंदु चौबे, सुमंत यादव, पराक्रम शर्मा, सुनीता मरांडी, कृष्णा देवी, पेंटल दा, मो. गुलाम मुस्तफा, साकेत कुमार गुप्ता, जयदेव दत्ता, शान सिंह राजपूत, निप्पू अंसारी, मधु अली खान, अनिमेष साहा, गीता देवी, गौरव झा, रेखा दास, राजेश मुर्मू, राजेश चौरसिया, मनोज रजक, पियूष कुमार, बबलू सोरेन, मिलन कुमार, नजीम शेख, मो. पप्पू, अकरम, अनवर, मो. फारूख, बंटी कुमार, सूरज, रीता टोप्पो समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : फौजदारी बाबा के दरबार मे कांवरियों की दिख रही अटूट श्रद्धा, तीसरे दिन 25 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

दुमका : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही। सावन के तीसरे दिन करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने फौजदारी बाबा बासुकिनाथ पर जलार्पण किया। वही शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 532 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।

सुबह तीन बजे से ही मंदिर परिसर, शिवगंगा घाट और पूरा मेला क्षेत्र केसरिया रंग से पटा रहा। सरकारी पूजा के बाद तीन बजकर 40 मिनट से श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण शुरू किया। देर रात से ही श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर कतारबद्ध हो रहे थे।

हर-हर महादेव के नारों के साथ श्रद्धालु अपने आराध्य को जलार्पण करने के लिए मंदिर गर्भगृह की और लगातार बढ़ रहे थे। मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा।महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर

बाबा पर जलार्पण किया।कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी।पूरे रुट लाइन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुबह से ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। मंदिर प्रांगण में प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया।

उपायुक्त रवि शनकर शुक्ला ने भी मंदिर परिसर एवं रुट लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु एक जगह पर एकत्रित नहीं हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण करे। प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल एव दंडाधिकारी इसे सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर पूरे समयावधि तक उपस्थित रहें एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।आपके सहयोगी के आने के बाद ही अपने कर्तव्य स्थल को छोड़ें।

इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर के सिंह द्वार पर बने मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दवा हमेशा उपलब्ध रहे। श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर भी रखे जाएं ताकि अधिक स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर श्रद्धालु को मेडिकल कैम्प तक लाने में आसानी हो।उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसे अविलंब दूर करें।

कड़ी धूप में बाबा के भक्तों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। इसको लेकर रुटलाइन में इंद्रवर्षा की व्यवस्था की गयी है। इंद्रवर्षा के माध्यम से ठंडे पानी का छिड़काव पूरे रुट लाइन में किया जा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : SKMU में अब बिना CUET का होगा एडमिशन, पढ़िए कब से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया और कहाँ करना होगा आवेदन

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में बिना CUET का यू0जी0 मे एडमिशन लिया जाएगा। एडमिशन की प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत, सम्बद्ध एवं मॉडल कॉलेज में यू0जी0 प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सात जुलाई से चांसलर पोर्टल खोल दिया जाएगा। एडमिशन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

उक्त निर्णय विवि के कुलपति प्रो0 डॉ0 विमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एडमिशन कमेटी की हुई एक बैठक में लिया गया। 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी छात्रों को विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन लेने का मौका दिया जाएगा, चाहे उन्होंने सीयूईटी-यूजी की परीक्षा दिया हो या नहीं दिया हो। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय के बाद अब वैसे सभी छात्र-छात्राएं भी यू.जी. प्रोग्राम में नामांकन ले पायेंगे जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा नहीं दी थी। 

गौरतलब है कि सिदो कान्हू मुर्मू विवि में बिना सीयूईटी के एडमिशन लेने की मांग को लेकर बीते दिनों छात्रों ने भी आंदोलन किया था।

कुलपति डॉ. विमल कुमार सिंह ने कहा कि छात्र हित को देखते हुए बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है। कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में वैसे सभी छात्र-छात्राएं भी नामांकन ले सकते है जिन्होंने सीयूईटी-यूजी की परीक्षा नहीं दिया है।

मौके पर विवि के कुलसचिव डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डी. एस. डव्लू. डॉ. संजय कुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र के एस चौधरी, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. जयनेंद्र यादव, डॉ. निलेश कुमार, डॉ. स्नेहलता मुर्मू, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. राहुल कुमार संतोष, डॉ. इन्द्रा तिवारी, डॉ. के पी यादव, डॉ. मेरी मार्गरेट टुडू, डॉ. एस के सिंह, डॉ. आर. खान, डॉ. राजीव केरकेटा, डॉ. पूनम हेम्ब्रम, सूरज पाठक आदि उपस्थित थे।

विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास से मिली जानकारी के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट www.jharkhanduniversity.nic.in पर छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

नामांकन कार्यक्रम: 

•नामांकन फॉर्म भरने के लिए चांसलर पोर्टल खोले जाने की तिथि: 07 जुलाई से 20 जुलाई, 2023 तक 

•पहला मेरिट लिस्ट प्रकाशित: 21 से 22 जुलाई, 2023 तक ।

•पहला मेरिट लिस्ट के लिए कॉलेज स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन एवं नामांकन की तिथि: 24 से 29 जुलाई, 2023 तक ।

•पहला मेरिट लिस्ट के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2023 तक 

•दूसरा मेरिट लिस्ट प्रकाशित: 31जुलाई से 1 अगस्त,2023 तक ।

•पहला मेरिट लिस्ट के लिए कॉलेज स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन एवं नामांकन की तिथि: 2 अगस्त से 5 अगस्त, 2023 तक ।

•दूसरा मेरिट लिस्ट के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 6 अगस्त, 2023

•कक्षाएं शुरू होने की तिथि: 7 अगस्त, 2023

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह, बधाईयों का सिलसिला जारी


दुमका : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं हर्ष है।

 कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए बाबूलाल मरांडी को बधाई दी है। 

पार्टी जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन ने कहा कि बाबूलाल मरांडी पार्टी को नया दायित्व मिलने से संगठन की स्थिति झारखण्ड में और भी मजबूत होगी और इसका लाभ मिशन 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिलेगा।

 बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे, रामनारायण भगत, जवाहर मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, गौरव कांत, बबलू मंडल, महामंत्री विवेकानंद राय, दीपक स्वर्णकार, मंत्री कामेश्वर गुप्ता, पिंटू अग्रवाल, पूनम देवी, चुन्नीलाल राय, माइनो मुर्मू, शोभा देवी, मंडल अध्यक्ष लालचंद पाल, शुभाशीष चटर्जी, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, निताई भंडारी, रघुनाथ दत्ता, सहदेव मरांडी, नरेश चंद्र मंडल, पंकज वर्मा, गणपति पाल, सुधीर पाल, राजू दर्वे, सिकंदर प्रसाद यादव, नवल किशोर मांझी, निरंजन मंडल, रघुनाथ रजक, भृगुनाथ यादव, मुरली मंडल, अनूप सिन्हा, स्वरूप सिन्हा, नकुल मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, कार्यसमिति सदस्य अभय कांत प्रसाद, निवास मंडल, अमरेन्दर सिंह, सुरेश मुर्मू, शर्मिला सोरेन, अंजुला मुर्मू, अमिता रक्षित, मोर्चा जिला अध्यक्ष विमल मरांडी, पिंटू शाह, जयप्रकाश मंडल, नीतू झा, रूपेश मंडल, फारुख अनवर, श्रीधर दास ने खुशी जतायी है। 

इधर, पूर्व कुलपति एवं एकल विद्यालय सलाहकार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अरविंद कुमार ने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जतायी। डॉ0 अरविंद ने कहा कि बाबूलाल मरांडी काफी सशक्त नेता है और उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी को मिशन 2024 में काफी लाभ मिलेगा। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा फौजदारी दरबार, पहले दिन 31 हजार शिवभक्तों ने किया जलार्पण


दुमका : श्रावणी मेला शुरू होते ही फौजदारी बाबा बासुकिनाथधाम हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा है। बासुकिनाथधाम में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को 31हजार 83 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया। वहीं शीघ्र दर्शनम से 936 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया गया। 

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।अहले सुबह दो बजकर 35 मिनट पर मंदिर का पट खोल दिया गया। सरकारी पूजा के बाद तीन बजकर 20 मिनट से देवतुल्य श्रद्धालुओं ने जलार्पण शुरू किया।उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा सुबह से ही पूरे मेला क्षेत्र के विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी। साथ ही उनके द्वारा समय समय पर आवश्यक निदेश भी दिए जा रहे थे।

सावन में भोलेनाथ का श्रृंगार दर्शन भी अदभुत होता है।मंदिर प्रांगण में प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया।कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी।श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जगह जगह पर मेडिकल कैम्प बनाये गए हैं। इन कैम्प पर जरूरी दवाइयों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

श्रद्धालुओं के आवासन के लिए टेंट सिटी बनायी गयी है।जहाँ श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निःशुल्क की गयी है। टेंट सिटी को हवादार बनाया गया है।शौचालय और स्नान करने की भी सुविधा टेंट सिटी में उपलब्ध है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : संथाली भाषा को राजभाषा का दर्ज देने की मांग को लेकर झारखण्ड बंद का मिलाजुला असर, जाम में फंसे कांवरिया


दुमका : संथाली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर ओलचिकी हूल वैसी द्वारा मंगलवार को बुलाये गए झारखण्ड बंद का दुमका में मिलाजुला असर रहा। बंद समर्थकों ने दुमका के अलग अलग जगहों पर सड़क जाम कर आवागमन को ठप कर दिया। 

बंदी की वजह से आमलोगों के साथ कांवरियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुमका के शिकारीपाड़ा, सरैयाहाट और हँसडीहा में पारंपरिक हथियारों एवं ढोल मांदर के साथ सड़क पर उतरे बंद समर्थकों ने कुछ घंटों के लिए आवागमन को पूरी तरफ ठप कर दिया। बंद समर्थकों ने हंसडीहा से भागलपुर मुख्य मार्ग पर महादेव गड़, हंसडीहा से गोड्डा मार्ग पर बारिडिह, हंसडीहा से दुमका मार्ग पर कुरमाहाट और हंसडीहा से देवघर मार्ग पर कोरदाहा सहित दुमका से रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा में सड़क जाम कर आवागमन को बाधित रखा। 

ओलचिकी हूल वैसी के सचिव निलशन सोरेन ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत पूरे देश का आदिवासी समाज ओलचिकी  को सम्मान देने के लिए सड़क और रेल मार्ग पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। कहा कि हमारी मांगों में ओलचिकी लिपि से संथाली भाषा के पाठ्य पुस्तकों का मुद्रण, संताली भाषा को ओलचिकी लिपि से पढ़ाने के लिए शिक्षकों की बहाली, झारखंड में अलग से संथाली एकेडमी का गठन, झारखंड प्रदेश में संथाली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा अविलंब देने आदि शामिल है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)