भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण ट्रैफिक रूट बदलाव से हुआ धौला कुआं और कलिन्दी-कुंज जाम,जानिए क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी..?
नई दिल्ली: लगातार हुई बरसात से जिस तरह से दिल्ली के सड़कों पर जलजमाव हुआ उससे कई रुट का बदलाव किया गया जिसके कारण देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी बढ़ गई है। सप्ताह का पहला वर्किंग डे होने के चलते सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को जाम से जूझना पड़ा जो आज मंगल वार को भी जारी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की और से पल-पल का ट्रैफिक अपडेट साझा किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक, वाहन चालक एनएच-48 पर धौला कुआं फ्लाईओवर से गुरुग्राम की ओर जाने से बचें।
जलभराव के कारण इसकी दोनों साइडों पर भंयकर ट्रैफिक जाम है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह इस रुट पर आने से बचें। इसके अलावा गुरुग्राम रोड/परेड रोड अंडरपास पर भी जलभराव के कारण NH-48 पर यातायात प्रभावित है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि 'कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाले मार्ग पर यूपी पुलिस की ओर से यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में वाहन चालकों से कालिंदी कुंज लाल बत्ती की तरफ ना आने की अपील की गई है।'
इन इलाकों में भी ट्रैफिक स्लो
दिल्ली के लाजपत नगर, नेब सराय, राजधानी पार्क, ओखला अंडरपास, दिल्ली गोल्फ क्लब के पास की सड़क, टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन के पास और अपोलो जसोला मेट्रो स्टेशन के पास, बहादुरगढ़, नांगलोई, नजफगढ़ आदि इलाकों में जलभराव की सूचना है। इन इलाकों में आज यातायात प्रभावित है। इसके अलावा अशोक विहार फेज-3, बेगमपुर, झिलमिल कॉलोनी, तिमारपुर, डिफेंस कॉलोनी, करोल बाग, द्वारका, सराय रोहिल्ला, प्रीत विहार, आईपी एस्टेट, दरियागंज, पीतमपुरा, अलीपुर, शकूर बस्ती, नया बाजार, पटेल नगर, वजीरपुर, भजनपुरा, कीर्ति नगर आदि इलाकों में भी ट्रैफिक काफी स्लो है।
Jul 11 2023, 18:10