पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ने मनाया अपना 8वा स्थापना दिवस
बेतिया : रोटरी क्लब नरकटियागंज ने अपना 8वां और रोट्रेक्ट क्लब ने अपना 4था स्थापना दिवस नगर के बोधि टी होटल के सभागार में धूमधाम से मनाया.
इस आयोजन के मुख्य अतिथि पी डी जी बिंदु सिंह,असिस्टेंट गवर्नर प्रो0 एन0 डी0 ओझा, निवर्तमान अध्यक्ष समाज सेवी वर्मा प्रसाद, रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के चार्टर अध्यक्ष डा प्रदीप कुमार, बेतिया रोटरी टाउन के चार्टर अध्यक्ष एमानुएल शर्मा, रोटरेक्ट क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सुदिष्ट कुमार और सचिव प्रिंस कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से किया गया. तद्नुप्रांत रोटरी क्लब के नए सत्र के अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ आशीष कुमार, सचिव डा फैसल सिद्दीकी, रोटरेक्ट क्लब के अध्य्क्ष सुमित कुमार गुप्ता और सचिव आयुष कुमार को पुराने अध्यक्ष और सचिव द्वारा कॉलर एवम चार्टर का आदान प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया गया.
मुख्य अतिथि एवम अन्य मंचाशीन अतिथि को चंपा के पौधे एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नए अध्यक्ष, सचिव और अन्य कार्यकरणी को समाज के हर सामाजिक कार्य को पूर्ण कराने में भरपूर सहयोग रहेगा.
अपने पदभार ग्रहण करने के उपरांत विवेक कुमार आशीष ने नए निदेशक मंडल में प्रो0अतूल कुमार को कोषाध्यक्ष, ई0उमेश जायसवाल को सर्विस प्रोजेक्ट प्रभारी, दिनेश जायसवाल को मेंबरशिप प्रभारी, क्लब फाउंडेशन प्रभारी, क्लब पब्लिक इमेज प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को मनोनीत करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस वर्ष हमारी क्लब पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य में अपना योगदान देने का संकल्प लिया है.
रोट्रक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता ने कहा है इस बार हमारी संस्था युवा पीढ़ी को शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवम रक्तदान शिविर के लिए प्रेरित करने मे विशेष बल देगी.
इस अवसर पर अवधकिशोर सिन्हा, डा अवधकिशोर सिंह, प्रमोद कुमार, शौखलाल जयसवाल के अतिरिक्त रोटरी क्लब गोपालगंज, रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल, बेतिया टाउन के अलावा बगहा से आए डा राजू कुमार शुक्ला के साथ सभी रोटेरियन और रोटरेक्ट क्लब के चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, शुभम अग्रवाल, आदित्य प्रकाश के अलावा सभी रोट्रेक्ट की उपस्थिति रही।
धन्यवाद ज्ञापन ई0 उमेश जयसवाल ने किया और मंच संचालन रोट्रेक्ट अंबुज कुमार श्रीवास्तव ने किया.
Jul 10 2023, 21:50