saraikela

Jul 10 2023, 20:18

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में सोमवार को आयोजित किया गया रोजगार मेला


सराईकेला: जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में सोमवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रिलेशनशिप ऑफिसर एवं सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हेतु 21 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट , झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का किया गया अनुपालन।

सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि भर्ती कैम्प में फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस लिमिटिड के अधिकारी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से जमशेदपुर, रांची व खूंटी जिले में रिलेशनशिप ऑफिसर एवं सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति हेतु 22 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

भर्ती कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, यंग प्रोफेशनल रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवम फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस लिमिटिड के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 10 2023, 18:45

विस्थापित अधिकार मंच ने चांडिल डैम द्वारा विस्थापितों पर किये फर्जी मुकदमा का किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी


सरायकेला : विस्थापित अधिकार मंच के द्वारा प्रेस विज्ञापन जारी किया गया जिसमें मंच के तरफ से विस्थापितों ने संयुक्त रूप से कहा 26-6-2023 एवं 5-07-2023 को चांडिल डैम द्वारा प्रभावित 84 मौजा के 116 गांव के ऊपर फर्जी मुकदमा किया गया,।

जबकि विस्थापितों द्वारा पहले से किए गए मुकदमा पर कोई पहल ना करके अधिकार मांगने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया इसलिए मंच ने समीक्षा बैठक करके प्रेस विज्ञापन करते हुए निम्नलिखित निर्णय लिया।

1. 13-07- 2023 बृहस्पतिवार को 84 मौजा 116 गांव के विस्थापित फर्जी मुकदमा को निरस्त न करने की स्थिति में जेल भरो आंदोलन के द्वारा गिरफ्तारी देंगे 2-6-2023 एवं 5-07-2023 को कई विस्थापित उपस्थित नहीं थे वह भी इस आंदोलन के समर्थन में गिरफ्तारी देंगे।

2. मंच ने सर्वसम्मति से घोषणा किया कि 2024 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में कोई भी सदस्य भाग नहीं लेंगे एवं विस्थापित 84 मौजा के 116 गांव में वोट का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।

3. मंच ने यह भी फैसला लिया कि ग्राम सभा के नेतृत्व में जनता कर्फ्यू का प्रस्ताव पारित करते हुए धरातल में लाया जाएगा जिसमें राजनेता, सरकारी अधिकारी एवं प्रशासन का गांव में प्रवेश निषेध रहेगा, जब तक 116 गांव का जमीन मुआवजा, नियोजन पुनर्वास, पट्टा आदि का संपूर्ण समाधान नहीं होता है तब तक इन अधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारी का प्रवेश निषेध रहेगा।

4. मंच ने यह भी कहा 2023 तक चांडिल डैम से प्रभावित 84 मौजा 116 गांव के विस्थापितों को निर्गत किया गया विकास पुस्तिका दिया गया नौकरी पुनर्वास पैकेज एवं पुनर्वास स्थल आवंटन का सीबीआई जांच ना हो तब तक जनता कर्फ्यू लगा रहेगा।

प्रेस विज्ञापन में मुख्य रूप से उपस्थित राकेश रंजन महतो, अनूप महतो, श्रीकांतो महतो, अनूप कुमार महतो, अजय महतो, मोतीलाल मुर्मू, सुमित महतो, त्रिलोचन महतो, विवेक सिंह बाबू, सुनील महतो आदि विस्थापित मुख्य रूप से उपस्थित थे।

saraikela

Jul 10 2023, 13:47

चाईबासा:- श्रावण की पहली सोमवारी अवसर पर विभिन्न शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब


चाईबासा:- श्रावण की पहली सोमवारी अवसर पर विभिन्न शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब, भक्तों ने किया भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक। श्रावण मास के पहले दिन से ही प्रत्येक दिन किया जा रहा है ।

भगवान भोले शंकर का श्रृंगार, गौरतलब है कि अधिक मास होने के कारण इस बार सावन 2 महीने का पड़ा है । जिसमें कुल 8 सोमवार इस बार सावन में होंगे, पश्चिम सिंहभूम जिले के ओडिशा राज्य के सीमा पर अवस्थित मुर्गा महादेव, गोइलकेरा अवस्थित महादेव साल, हाकुयम धाम सहित सभी शिवालयों में भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है।

saraikela

Jul 10 2023, 11:40

अभाविप के स्थापना दिवस पर क्विज, सिंगिंग एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित

सरायकेला :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई के द्वारा आयोजित 75 वा स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, सिंगिंग एवं भाषण प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं का अपनी कला की प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवध रूप स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और विधार्थियों को आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य की ओर दिशा प्रदान करती। 

उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विश्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। संगठन देश हित, समाज हित और छात्र हित पर काम करता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतिभागियों को हनुमान चालीसा, कॉफी और कलम से सम्मानित किया गया। 

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया माहली ने कहा कि आज की युवाओं स्वामी विवेकानंद जी विचार पर चलना होगा। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक समीर महतो, विवेक वर्मा, शशि मिश्रा, दीपाली महतो, करण वर्मा, राजकुमार पासवान, बापन गोप, संजय बेसरा आदि सैकड़ों छात्रों उपस्थित थे।

saraikela

Jul 10 2023, 11:36

सरायकेला:मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का कर रहे काम : विनोद राय


सरायकेला :- ईचागढ़ विधान सभा के नीमडीह पूर्वी मंडल के लुपुंगडीह पंचायत के लुपुंगडीह गाँव के बूथ संख्या 193 व 194, तिल्ला पंचायत के जामडीह, गौरडीह पंचायत के नीमडीह, केतुंगा आदि विभिन्न गाँव, मोहल्ला, टोला में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया।

साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की जानकारी दिया। 

इस दौरान विनोद राय ने कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं। नौ साल में देश-प्रदेश बदल रहा है। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वासुदेव सरदार, अरुण गोप, सुनील गोप, ग्राम प्रधान लक्ष्मण गोप, हेमन्त सरदार, विजय गोप सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

saraikela

Jul 10 2023, 11:34

सरायकेला:दलमा गुफा बूढ़ा बाबा धाम में सोमवारी को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,श्रद्धालुओ ने किया पूजा अर्चना


सरायकेला -सावन की पहली सोमवारी को सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दलमा बूढ़ा बाबा धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ,सुबह से ही श्रद्धालु कतार में लगकर भोले बाबा पर जल अर्पण के लिए जा रहे हैं। 

सावन की पहली सोमवारी है इसको लेकर जिला प्रशासन रविवार के रात से ही एक्टिव मोड पर दिख रहे हैं। श्रद्धालु भी बता रहे हैं कि हर साल की भांति इस साल अच्छी व्यवस्था देखने को मिला । 

प्राचीन कालीन से जाने जाते हे ,दलमा बूढ़ा बाबा के नाम से प्रसिद्ध दलमा बूढ़ा बाबा जो जंगल की पहाड़ी की चोटी स्थित गुफा में विराजमान है।

टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित एन एच 33 से 30/35 किलोमीटर दूरी बाबा का नगरी जहा दूरदराज से पश्चिम बंगाल ,बिहार ,झारखंड राज्य के कोने कोने से हजारों की तादात में भक्तो श्रद्धालु आपने आपने मनोकामना के साथ पहुंचते हैं।

saraikela

Jul 10 2023, 11:32

समाजसेवी अजय कुमार साहू ने की पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से शिष्टाचार भेंट

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के युवा समाजसेवी श्री अजय कुमार साहू ने रांची लोकसभा के पूर्व सांसद सह केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से उनके रांची स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने श्री सहाय से क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। 

मौके पर समाजसेवी श्री साहू ने कहा कि ईचागढ़ की बुनियादी समस्याओं को लेकर वे सदैव संजीदगी से कार्य करते रहे हैं। चूंकि सूबे में अभी यूपीए सरकार सत्ता में है, इसलिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से बातचीत कर समाधान निकालने का आश्वासन मिला है। 

इस दौरान उनके साथ वीरेंद्र नाथ महतो, कुणाल दास, दीपक साहू आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 09 2023, 18:34

अपना घर श्रेष्ठ फॉउंडेशन के बैनर तले आज नेत्र रोगियों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया


अपना घर एक सामाजिक संस्था है जिसमे लोगो को बिना किसी शुल्क के भोजन, आश्रय और चिकित्सा उपचार के साथ एक घरेलू वातावरण दिया जाता है।इसमें न केवल असहाय मनुष्यों को बल्कि असहाय दुर्घटनाग्रस्त बीमार गायों, अन्य पशु-पक्षियों का भी उपचार, देखभाल और आश्रय प्रदान किया जाता है।

अपना घर फॉउंडेशन के बैनर तले आज नेत्र विशेषज्ञों की टीम के द्वारा अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कैंसर पीड़ित मरीजों की नेत्र जांच और उनके परिजनों की भी नेत्र जांच की गई। साथ ही वैसे लोग जो डॉक्टरों के पास नहीं पहुंच पाते उनके लिए यह जांच निशुल्क जांच कर उनकी सहायता के रूप में कार्य कर रही है। 

यह नेत्र जांच शिविर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मी टीम के द्वारा किया गया है।

saraikela

Jul 09 2023, 18:32

राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश को भाजपा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य बनाए जाने पर जटा शंकर पांडे ने दी बधाई


सरायकेला : राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर जटा शंकर पांडे ने उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।

साथ ही साथ केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया , डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जैसे भाजपा को झारखंड प्रदेश में मजबूती प्रदान की है ठीक उसी तरह भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत करने में निश्चित रूप से सफल होगे । बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.

 प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा झारखंड प्रदेश ने दिए।

saraikela

Jul 09 2023, 15:31

बंगाल में हुई हिंसा का जिम्मेबार झामुमो ने भाजपा को बताया,इस तरह की घटना को लेकर सचेत रहने की बात कही

रांची : पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा से बंगाल का पंचायत चुनाव देश भर में चर्चा का विषय बना ।इस चुनाव के दौरान कई लोगों को जान गवांने पड़ी

 इस चुनाव के दौरान जो हत्या हुई उसमें मृतकों में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के छह भाजपा माकपा कांग्रेस और आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता शामिल है।इस हिंसा के कारण भाजपा द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा रही है ।

 अगर बात करें झारखंड के राजनीतिक दलों की झारखंड के सत्तारूढ़ दल झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने इस हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है । मनोज पांडे ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी सचेत रहने की जरूरत है । चुके इस तरह की घटनाएं भारतीय जनता पार्टी अन्य राज्यों में भी करवा सकती है । मृतकों में सभी दलों के लोग शामिल हैं या घटना काफी निंदनीय है और दुखद है सरकार की छवि को धूमिल करने का भाजपा के द्वारा किया गया यह प्रयास है ।

वह बंगाल हिंसा पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि स्टेट स्पॉन्सर्ड करप्शन जिस तरीके से टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चर करने का प्रयास किया हिंसा भड़काई गई यह अत्यंत दुखद है ।

वही भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहां की बंगाल में लोकतंत्र नाम का कोई चीज नहीं रह गया हिंसक घटनाएं हुई 17 लोग से अधिक मारे गए लेकिन वहां के मुख्यमंत्री ने संवेदना भी प्रकट करना जरूरी नहीं समझा खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है जिस तरह से झारखंड और बंगाल मिलकर के भ्रष्टाचार की गाथा लिख रहे हैं अमित अग्रवाल भ्रष्टाचार के कारोबार ममता बनर्जी के संरक्षण में फल फूल रहे थे आने वाले दिनों में इतिहास के पन्नों में ममता बनर्जी का नाम क्रूरता और भ्रष्टाचार के लिए लिखा जाएगा ।