India

Jul 10 2023, 12:29

बंगाल पंचायत चुनाव में हुई थी भारी हिंसा, लूटी गई थी कई मतपेटियां, आज 697 बूथों पर दोबारा हो रहा मतदान, सेंट्रल फोर्स तैनात

पश्चिम बंगाल में भीषण हिंसा और रक्तपात के बीच शनिवार (8 जुलाई) को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था। कहीं मतपेटी लूट ली गई थी, तो कहीं बैलेट बॉक्स को ही आग के हवाले कर दिया गया था। वोटर्स को धमकाने के लिए जगह-जगह गोलीबारी और बमबाजी भी हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले मतदान वाले दिन 16 लोगों की हत्या हुई थी, जिसमे अधिकतर राजनितिक दल के कार्यकर्ता थे। हालाँकि, बंगाल में केंद्रीय बल मौजूद थे, लेकिन मांगने के बावजूद भी बंगाल चुनाव आयोग द्वारा केंद्रीय बलों को संवेदनशील बूथों की सूची नहीं दी गई, जहाँ वे सुरक्षा दे सकते थे। 

रिपोर्ट के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के DIG सुरजीत सिंह गुलेरिया ने कहा है कि कल मतदान के दौरान BSF, सेंट्रल फोर्स और स्टेट फोर्स की तैनाती की गई थी। जहां भी तैनाती हुई वहां सुचारू रूप से वोटिंग हुई। मतदान वाले दिन सुबह 11 बजे 59,000 ट्रूप्स मौजूद थे। उन्होंने कहा कि, 61,636 पोलिंग बूथ में से 4,834 संवेदनशील पोलिंग बूथ घोषित हुए हैं, यह जानकारी हमें मीडिया के जरिए मिली है। DIG सुरजीत सिंह ने आगे कहा कि जो संवेदनशील पोलिंग बूथ होते हैं, उस पर प्राथमिकता दी जाती है, इन पोलिंग बूथों पर बंगाल के प्रशासन (DM-SP) द्वारा बताए जाने पर हमारे बलों की तैनाती की गई थी। हमारे पास पोलिंग बूथ की सूची अभी तक नहीं आई है। हमने बंगाल चुनाव आयोग को इसे लेकर पत्र भी लिखा, पत्र का जवाब हमें मिला, जिसमें सिर्फ 61,636 पोलिंग बूथ होने की जानकारी दी गई जबकि संवेदनशील बूथ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। 

ऐसे में आज सोमवार को पश्चिम बंगाल 22 में से 19 जिलों में कुल 697 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराई जा रही है। हिंसा की आशंका के मद्देनज़र आज सोमवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है। केंद्रीय वाहिनी की तैनाती के बीच हो रहे वोटिंग के दौरान कई बूथों पर मतदाताओं को लंबी कतारें देखी जा रही है। इस बीच चुनावी हिंसा में नदिया में जख्मी एक शख्स की मौत हो गई है और दिनहाटा में बमबारी की खबर सामने आई है।

बता दें कि, पंचायत चुनाव के तहत विभिन्न जिलों में सियासी हिंसा के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है। कम से कम 21 लोगों का कत्ल किया गया है। राज्य में मतपेटी लूटने की तस्वीरें भी देखने को मिली थी। बंगाल निर्वाचन आयोग ने मतदान खत्म होने के बाद जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी, उस रिपोर्ट की जांच के बाद आयोग ने सोमवार को फिर से वोटिंग का आदेश दिया था। आज सुबह से ही मतदान शुरू हुआ है। दोबारा चुनाव में यह तस्वीर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिली। लोग धूप और बारिश को अनदेखा कर लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए लंबी लाइन में खड़े हैं। केंद्रीय बलों की सुरक्षा से वोटर्स का विश्वास बढ़ा है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले में सर्वाधिक 175 बूथों पर दोबारा मतदान हो रहे हैं। इसके बाद मालदा जिला (109 बूथ), कूच बिहार (53 बूथ), नादिया (89 बूथ), उत्तर चौबीस परगना (46 बूथ) पर वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा पूर्वी मेदिनीपुर के 31, हुगली के 29, दक्षिण चौबीस परगना के 36 बूथों पर दोबारा मतदान हो रहे हैं। पूर्वी मेदिनीपुर के जिन बूथों पर दोबारा मतदान हो रहा है, उनमें नंदीग्राम के भी दो बूथ शामिल हैं। इसके अलावा उत्तरी दिनाजपुर में 42 बूथ, पश्चिम मेदिनीपुर में 10 बूथ, हावड़ा में 8 बूथ पर दोबारा वोटिंग हो रही है। वहीं, झारग्राम, कलिम्पोंग, दार्जिलिंग जिलों के बूथों पर दोबारा मतदान का आदेश नहीं दिया गया है।

India

Jul 10 2023, 12:29

कर्नाटक में शादी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर विपक्ष नाराज, कहा- इससे लव जिहाद को मिलेगा बढ़ावा, केवल एक वर्ग को खुश करने का भी लगाया आरोप



 कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों को शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि अब आपको अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सब रजिस्ट्रार ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, विवाहों के ऑनलाइन पंजीकरण का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, कावेरी 2.0 सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के माध्यम से पंजीकरण किया जाएगा। विवाह का पंजीकरण बापू सेवा केंद्रों और ग्राम वन केंद्रों पर भी किया जा सकता है। अब तक विवाह का पंजीकरण केवल उप निबंधन कार्यालयों में ही होता था। 

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के इस कदम से हिंदू कार्यकर्ता और भाजपा में नाराजगी है। बजट पेश होने के तुरंत बाद कर्नाटक बीजेपी इकाई ने इस प्रावधान पर आपत्ति जताई थी।

 हिंदू कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इससे हिंदू युवा लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ लव-जिहाद करने वाले तत्वों को मदद मिलेगी। अखिल भारतीय बजरंग दल के सह-संयोजक सूर्यनारायण ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि संगठन की ओर से हम निश्चित रूप से इस फैसले का विरोध करेंगे। दूसरी बात यह कि यह व्यवस्था अच्छी नहीं है। उन्‍होंने कहा, अगर हम राज्य के बजट पर नजर डालें तो इसमें केवल एक वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है, कई सुविधाएं जानबूझकर केवल अल्पसंख्यकों के लिए बनाई गई हैं और यह एक गंभीर मामला है। 

कहा, ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा प्रदान करने का यह कदम धर्म परिवर्तन कराने की साजिश प्रतीत होता है। इससे माता-पिता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सूर्यनारायण ने कहा, सरकार को इसे लागू नहीं करना चाहिए और विवाह पंजीकरण के लिए पुरानी पद्धति को जारी रखना चाहिए। श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद लव-जिहाद के मामलों की संख्या बढ़ जाएगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार से विवाह के ऑनलाइन पंजीकरण की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया।

India

Jul 10 2023, 12:13

गुजरात के वडोदरा में छत्रपति शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शख्स गिरफ्तार, शिकायतकर्ता ने कहा, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची

गुजरात पुलिस ने बड़ोदरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान आर्यन पटेल के रूप में हुई है, जिसकी एक दोस्त से बहस हो गई। इस दौरान उसने 17वीं शताब्दी के मराठा राजा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। 

शिकायतकर्ता दीपक पालकर ने एफआईआर में कहा कि आरोपी ने सार्वजनिक रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पालकर को व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला, जिसमें आरोपी को सार्वजनिक रूप से शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है। आपत्तिजनक कमेंट्स को एक मोबाइल फोन वीडियो में कैद कर लिया गया।

 बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस इंस्पेक्टर एयू गोहिल ने बताया कि आरोपी आर्यन पटेल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) और 294 (बी) के तहत आरोप लगाया गया है।

India

Jul 10 2023, 06:57

आपके काम की खबर, भारत के सभी बैंकों में 9 दिनों की होगी लंबी छुट्टी, जरूरी काम पहले निपटाएं, यहां देखिए, छुट्टियों की पूरी लिस्ट


देश के सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द पूरा कर लें, क्योंकि 9 से 29 जुलाई के बीच 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर। इससे बैंकिंग संबंधित कई काम प्रभावित हो सकते है। हाालंकि ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm, इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है। 

 ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

 इसके अलावा UPI के द्वारा भी आप पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। वही पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं। इनमें से कुछ बैंक छुट्टियां राज्य-विशिष्ट होंगी और राष्ट्रीय छुट्टियों के दौरान, देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक में 9 दिनों तक मिलेगी छुट्टी

 11 जुलाई 2023 – गुरुवार – केर पूजा – त्रिपुरा

 13 जुलाई 2023 – गुरुवार – भानु जयंती – सिक्किम 

16 जुलाई रविवार

 17 जुलाई 2023 – सोमवार – यू टिरोट सिंग डे – मेघालय 

21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे

 22 जुलाई 2023 – शनिवार – चौथा शनिवार – सभी राज्यों में

 23 जुलाई रविवार 29 जुलाई 2023 – शनिवार – मुहर्रम – अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद– आंध्र प्रदेश, हैदराबाद– तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची में मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

India

Jul 10 2023, 06:55

गृह मंत्री का OSD बन बिछाया ठगी का जाल, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया सिविल इंजीनियर, गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में बड़े पद पर पाना चाहता था नौ

दिल्ली पुलिस ने पेशे से एक सिविल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये युवक, गृह मंत्री के ओएसडी बनकर नौकरी के लिए धौंस जमा रहा था। आरोपी से दिल्ली पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में एक बड़े पद पर नौकरी पाना चाहता था। इसलिए खुद मेल करके प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी को रौब में लेने की कोशिश कर रहा था।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम रोबिन उपाध्याय है। ये युवक कई मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर चुका है और करीब 25 साल का एक्सपीरियंस रखता है। आरोपी रोबिन ने एक बड़े व्यवसायी की कंपनी में खुद को गृह मंत्री अमित शाह का ओएसडी राजीव कुमार बताया और मेल करके रौब दिखाया। आरोपी ने गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के सीनियर एसोसिएट वाईस प्रेजिडेंट और प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर रोबिन उपाध्याय को नियुक्त करने के लिए कहा।

पुलिस ने जांच की तो फर्जी निकला मामला

आरोपी की बातचीत से कंपनी को शक हुआ तो पुलिस से शिकायत की गई। कंपनी की तरफ से अक्षत शर्मा नाम के शख्श ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जांच के बाद पुलिस ने राजीव कुमार बने फर्जी रोबिन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया।

ठगों ने ऐसे बिछाया था जाल

मुंबई के कारोबारी प्रवल चौधरी ने स्पेशल सेल को बताया था कि राहुल शाह, अनीश बंसल और बृजेश रतन नाम के व्यक्तियों ने उनके साथ 2 करोड़ रुपए की ठगी की है। आरोपियों ने पीड़ित को गृहमंत्री से मिलवाने के नाम पर दिल्ली में 99 कुशक रोड पर बुलाया था। कारोबारी के मुताबिक 100 करोड़ रुपए में काम होना था, 2 करोड़ रुपए बतौर एडवांस दिया गया था। इस मामले में अभी तक कोई गिराफ्तारी नही हुई है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें बताया था कि गृह मंत्री शाह उनके सामने रहते हैं। उनके बेटे जय शाह से आरोपियों की गहरी दोस्ती है। आरोपियों ने यह भी कहा था कि वे जय शाह के साथ नारायणी ग्रुप समेत सभी बिजनेस में पार्टनर हैं।

सुकेश चंद्रशेखर भी कर चुका है ठगी

इससे पहले महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी आवाज बदलकर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने रैनबैक्सी के मालिक शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से पैसे वसूलने के लिए सुकेश कई बार आवाज बदलकर बात करता था। वो लगातार आश्वासन देता था कि उसके पति शिवेंद्र को जेल से जल्द जमानत दिलवा दी जाएगी। वो फोन पर कहा करता था कि गृह मंत्री ने खुद मुझसे कहा है कि मैं आपसे बात करूं। आपके हितों का ध्यान देश के बड़े लोग रख रहे हैं। ये पूरा कारनामा सुकेश ने जून 2020 से मई 2021 के बीच किया था। वो कभी गृह सचिव बन बात करता था, तो भी कानून सचिव की आवाज में भी बड़े-बड़े वादे कर देता था। वो ये सबकुछ तिहाड़ जेल में बैठकर ही कर रहा था. आरोपी ने 215 करोड़ ठगे लिए थे।

India

Jul 09 2023, 15:03

गोलवलकर पोस्टर विवाद में बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, इंदौर में एफआईआर दर्ज

#fir_against_digvijaya_singh_in_indore

इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व. माधव गोलवलकर को लेकर ट्वीट किया था।इसी मामले में एक शिकायती आवेदन पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। दरअसल मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख एमएस गोलवलकर को लेकर सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्टर शेयर करते हुए आरएसएस को निशाने पर लिया था।

इंदौर के तुकोगंज पुलिस थाने में एक शिकायती आवेदन फरियादी अधिवक्ता राजेश जोशी द्वारा दिया गया है। जिस आधार पर पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 153 ए, 469 ,500,505 आइपीसी के तहत् अपराध क्रमांक 311 /23 दिनांक 8/7/23 को दर्ज किया गया। इस आवेदन में लिखा गया कि सोशल मीडिया इंटरनेट फेसबुक एवं टि्वटर पर विभिन्न जातियों वर्गों में शत्रुता घृणा वैमनस्ययता पैदा करने के उद्देश्य से आरएसएस की छवि धूमिल करने तथा फरियादी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई।

राजेश जोशी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि खराब करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस से इस मामले की शिकायत की। शिकायत के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीरों के साथ एक अनर्गल पोस्ट प्रसारित की थी, जिसे लेकर शिकायत मिली थी, जिसपर एफआईआर दर्ज की गई है।

India

Jul 09 2023, 13:02

भतीजे अजित पवार को शरद की दो टूक, कहा-वे कौन होते हैं मुझे रिटायर होने की सलाह देने वाले

#sharad_pawar_taunt_on_ajit

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो फाड़ हो चुके हैं। एक गुट अजित पवार का बना है तो दूसरा गुट शरद पवार का। दोनों गुटों में वार-प्रतिवार जारी है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने अपने भतीजे के उस सुझाव को खारिज कर दिया है जिसमें अजीत पावर ने उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी थी।साथ ही शरद पवार ने कहा है कि वे कौन होते हैं मुझे रिटायर होने की सलाह देने वाले?

शरद पवार महाराष्ट्र के नासिक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। अजित पवार के साथ पार्टी पर कब्जे को लेकर जारी संघर्ष के बीच समर्थन जुटाने की कोशिश में शनिवार को अपना राज्यव्यापी दौरा शुरू किया। अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी में बंटवारा होने, खुद को एनसीपी अध्यक्ष घोषित करने और महाराष्ट्र में शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के एक हफ्ते बाद हो रहा है। शरद पवार ने अपने दौरे की शुरुआत नासिक जिले के येओला से की. जो बागी एनसीपी नेता छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है और उन्होंने उन्हें विधायक बनाने के लिए लोगों से माफी मांगी।

अपने भतीजे अजित पवार के सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के सुझाव पर पलटवार करते हुए बड़े पवार ने कहा कि वह किसी के खिलाफ निजी टिप्पणी करने के खिलाफ हैं। पवार ने कहा कि वे कौन होते हैं मुझे रिटायर होने के लिए कहने वाले? मैं अभी भी काम कर सकता हूं।

शरद पवार ने कहा कि वह काम करते रहेंगे, क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें काम करते हुए देखना चाहते हैं। अजित की इस टिप्पणी पर कि 83 साल की आयु में उनके चाचा को अब सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए, शरद पवार ने कहा, "क्या आप जानते हैं कि मोरारजी देसाई किस उम्र में प्रधानमंत्री बने थे? मैं प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बनना चाहता, केवल लोगों की सेवा करना चाहता हूं। वह अभी बूढ़े नहीं हुए हैं।" उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, "न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं।"

India

Jul 09 2023, 11:42

कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों को भारतवंशियों का करारा जवाब, तिरंगा लहरा कर लगाए भारत माता की जय के नारे

#khalistani_protest_indian_community_with_national_flags

कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को बारतवंशियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन के दौरान आसपास मौजूद भारतीय समर्थकों ने तिरंगा लहरा और भारत माता की जय के नारे लगाकर कट्टरपंथियों की बोलती बंद कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक तरफ खालिस्तानी समर्थक अपने झंडे लिए नजर आ रहे तो दूसरी तरफ भारतीय समर्थक हाथ में तिरंगे लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।

दरअसल, पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। निज्जर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी था। ऐसे में खालिस्तानी समर्थकों ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका है। जिसके विरोध में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार यानी आठ जुलाई को अलग-अलग जगह विरोध-प्रदर्शन किया। इसी क्रम में, खालिस्तानियों ने कनाडा के टोरंटो में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि, यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने इनको मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारतीय वाणिज्य दूतावास के आस-पास मौजूद भारतीय समर्थकों ने खालिस्तानियों के जवाब में तिरंगा लहराया और बारत माता की जय के नारे लगाए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तरफ खालिस्तानी समर्थक भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने नारेबाजी कर रहे। वहीं दूसरी ओर, इनका मुकाबले करने के लिए अच्छी खासी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग राष्ट्रीय ध्वज के साथ एकजुट हुए।

पिछले कुछ समय से कनाडा में खालिस्‍तान की गतिविधियों में इजाफा देखा गया है। हाल ही में यहां पर ओटावा में भारतीय दूतावास के बाहर कुछ पोस्‍टर्स लगे थे। इन पोस्‍टर्स में भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। इसी तरह के पोस्‍टर टोरंटो और वैंकुवर में भी लगे थे।

India

Jul 09 2023, 11:03

अचानक आई बाढ़ में बहे नायब सूबेदार कुलदीप सिंह, पुंछ के दुर्गम इलाके में गश्त के दौरान हादसा

#jammukashmirnaibsubedarkuldeepsinghandothersoldiersweptinpooncharea

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक उफनाती नदी में भारतीय सेना के दो जवाब बह गए। इनमें से एक सैनिक की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। दूसरे जवान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ के दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान एक नदी पार करते समय भारतीय सेना के नायब सूबेदार कुलदीप सिंह अचानक आई बाढ़ में बह गए। जम्मू में रक्षा विभाग के पीआरओ के मुताबिक पुंछ में पोशाना नदी में सेना के 2 जवान बह गए हैं।पोशाना नदी में बहे 2 भारतीय सेना के जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 

दोनों जवानों का अभी तक पता नहीं

सेना के अधिकारियों के मुताबिक दोनों सैनिक सुरनकोट इलाके के पोशाना में डोगरा नाला पार कर रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में वे बह गए। तेज धारा में बह गए जवानों का पता लगाने के लिए सेना, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की साझा कोशिशें जारी हैं। हालांकि, दोनों जवानों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया था कि सेना, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की संयुक्त टीम दोनों की तलाश में जुटे हैं लेकिन अबतक कुछ पता नहीं चला है।

जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बारिश

बता दें कि जम्मू कश्मीर में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां अलग-अलग जगहों पर आज भी बारिश हो सकती है। 10 से लेकर 14 जुलाई तक यहां बारिश की संभावना जताई गई है। हालात ये हैं कि बारिश की वजह से यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। नेशनल हाईवे को मौसम का मिजाज देखते हुए बंद कर दिया गया है। भारी बारिश की वजह से झेलम और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ा है और कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है और जिन जगहों पर पानी बढ़ रहा है, ऐसी जगहों से दूर रहने के लिए कहा है। 

अमरनाथ यात्रा रोकी गई

खराब मौसम का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है। इसे अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी और 31 अगस्त तक इसे चालू रखा जाना था।

India

Jul 09 2023, 10:19

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने तोड़ा 20 सालों का रिकॉर्ड, शनिवार को दिनभर हुई बरसात के बाद पानी-पानी हुई राजधानी, छत गिरने से एक महिला की मौत

#heavyrainfallalertfor23_state

दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के कई इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई। इस बारिश ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 126.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। महज नौ घंटे की बारिश से दिल्ली का पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली में भारी बारिश जारी रहेगी और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

भारी बारिश का अनुमान

बारिश की वजह दिल्ली का पारा एकदम कम हो गया। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूमतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है।

छत गिरने से एक महिला की दबकर मौत

इससे पहले दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कल दिन भर बारिश हुई। इसके कारण कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिला। दिल्ली का कई इलाका जलमग्न हो गया है। कई पेड़ उखड़ गए। यातायात प्रभावित हुआ। वहीं, शनिवार शाम भारी बारिश के बीच मध्य दिल्ली के करोल बाग के पास तिब्बिया कॉलेज सोसायटी में छत गिरने से 58 वर्षीय एक महिला की दबकर मौत हो गई।

दिल्ली में अलग-अलग 15 जगहों से मिली मकान गिरने की सूचना

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार दिल्ली फायर सर्विसेज ने कहा कि उसके नियंत्रण कक्ष में अलग-अलग लोगों से 15 कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें राजधानी भर में कई इमारतों के ढहने की सूचना दी गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि ‘शनिवार को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच 15 घर ढहने की कॉलें आईं, जिनमें घर के हिस्से, छत या दीवार के क्षतिग्रस्त होने जैसी घटनाओं की सूचना दी गई। उनमें से कोई भी गंभीर नहीं था, केवल एक को छोड़कर जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई। एक और घटना हुई जिसमें तीस हजारी के पास 30 लोगों को बचाया गया।

कहां-कहां बारिश की संभावना?

देशभर में इस समय मानसून की बारिश हो रही है। पहाड़ों से मैदानों तक, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आफत के बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है। हालांकि 10 जुलाई से बारिश की तीव्रता कम होने के आसार है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, उत्तराखंड, कोंकण-मालाबार तट, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान आने की संभावना है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगा-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में छिटपुट बारिश का अनुमान है।