पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की योजना बनाते 5 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा बाजार से Sbi शाखा के पास से लूट की योजना बनाते पांच अपराधियों को दबोचा है।

पारु थाना पुलिस ने छापेमारी कर इन अपराधियों को दो लोडेड देशी कट्टा , दो बाइक ,चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है । वही तीन अपराधी भागने में सफल रहा। 

गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि लालू छपरा बाजार पर तीन बाइक से आठ अपराधी किसी घटना के अंजाम देने के लिए हुए बैठे हुए हैं । सूचना मिलते पुलिस दलबल के साथ पहुँची की पुलिस की गाड़ी को देखते सभी अपराधी भागने लगे । वही खदेड़ कर पाँच अपराधी को पकड़ा गया जबकी तीन अपराधी भागने मे सफल रहा।

 वही भागने वाले अपराधी मनिकपुर के अमित कुमार तथा पारु थाने के मलाही गांव के अनुज कुमार और लालुछपरा गांव के कसवा टोला के रौशन पांडेय है।

पुलिस पकड़े अपराधियों के पास एक बुलेट बाइक एक अपाचे बाइक दो लोडेड देसी कट्टा चार मोबाइल बरामद किया है ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सावन की पहली सोमवारी आज, बाबा गरीब नाथ मंदिर मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुजफ्फरपुर: बिहार का देवघर कहा जाने वाला मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।

बीते रात ने घड़ी में रात के 12:00 बजते ही पहली सोमवारी को पहलेजा घाट से पावित्र गंगाजल ले कर आए जल से बाबा का जलाभिषेक कर मनोकामना मांगने का सिलसिला जारी है। बोलबम और हर हर महादेव के नारे से बाबा नगरी गूंज रही है। 

बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर अरघा लगाया गया है। इसी अरघे में कांवरियो को जल डालना होता है। जल अरघा से होते हुए बाबा के गर्भगृह में पहुंच जाता है। भक्त इसका दृश्य बाहर में लगे मॉनिटर पर देख सकते हैं। 

आज पहली सोमवारी होने के कारण भक्तों की भीड़ में वैसे कमी रही। करीब 15 हजार भक्तों ने रात 2 बजे तक जलाभिषेक किया। 

वही मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि पहली सोमवारी होने के कारण और गर्मी को देखते हुए कांवरियों की भीड़ ज्यादा देखने को नहीं मिली है। मगर अहले सुबह जिले वासियों की भीड़ बाबा गरीब नाथ मंदिर पर देखने को मिल सकती है जिसे देखते मंदिर प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सैकड़ों की संख्या में सेवा दल को सदस्यों की तैनाती की गई है। जिससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। 

वही इस पूरे मामले पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 3700 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। जिसमें 4000 वालंटियर 1000 मजिस्ट्रेट और प्रति 3 किलोमीटर पर एक कैंप लगाया गया है। जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही पैदल गश्ती की भी व्यवस्था की गई है ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बीजेपी सांसद अजय निषाद ने इस फिल्मी गीत के साथ सीएम नीतीश पर साधा निशाना

मुजफ्फरपुर: जिसके लिए हमने सबको छोड़ा उसी ने मेरे दिल को तोड़ा, वो वेबफा किसी और के साजन की सहेली हो गयी। यही हाल नीतीश कुमार का है। 

उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कही। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि इस सावन के महीने में बाग गरीबनाथ से आशीर्वाद मांगते है कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार से छुटकारा मिल जाये। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि NDA में नीतीश कुमार किसी कीमत पर वापस नही आ सकते है।

वहीं जिले में बाबा गरीबनाथ मेले में कांवरिया मार्ग में डॉक्टर सच्चितानंद सिन्हा विचार मंच सेवा शिविर का उद्घाटन  करते हुये भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नितिन नवीन और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

विधानसभा मार्च में भागीदारी के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति, विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेवारी

मुजफ्फरपुर : भाजपा ने 13 जुलाई को प्रस्तावित विधानसभा पैदल मार्च की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला से लेकर संगठनात्मक मंडलों में इसकी सफलता को लेकर बैठकों का क्रम जारी है।

इस क्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य की अध्यक्षता में स्थानीय जूरन छपरा स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आगामी 13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च में भाग लेने को लेकर विचार विमर्श किया। 

संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने जिले व शहर में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था को लेकर भी विचार विमर्श किया।

मौके पर मोर्चा के जिला प्रभारी आलोक कुमार राजा ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर पहुंच चुका है विगत 11 महीनों में महागठबंधन की सरकार में बिहार में हर ओर हत्या, लूट और बैंक डकैती में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

बिहार में आर्थिक प्रगति बाधित हो चुकी है और हालात को देख किसी भी प्रकार का निवेश बिहार में नहीं आ रहा है। कोई जन सरोकार की नीति पर काम नहीं हो रहा है। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधान सभा मार्च को सफल बनाने की अपील की। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाने हेतु अभी से जुट जाने का कार्यकर्ताओं से अह्वाण किया।

इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि वैसे तो जिले से पांच हजार से उपर कार्यकर्ताओं की पटना जाने की तैयारी है लेकिन इसमें ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए यह महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने विधानसभा स्तर पर मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपा और कहा कि बिहार की पिछड़ा विरोधी मानसिकता वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विधानसभा मार्च की ऐतिहासिक सफलता का हरेक कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना चाहिए। 

विधानसभा मार्च एवं अगामी संगठनात्मक कार्य की सफलता को इन्हें दी गई जिम्मेवारी

मुजफ्फरपुर विधानसभा मिश्रीलाल साह प्रभारी एवं राकेश रंजन सह प्रभारी, कांटी विधानसभा अवधेश चौधरी प्रभारी एवं अंजय गुप्ता सह प्रभारी, औराई विधानसभा संजय गुप्ता प्रभारी एवं अशोक साह सह प्रभारी, गायघाट विधानसभा अभिषेक चौधरी प्रभारी एवं रंजीत कुमार सह प्रभारी, बोंचहां विधानसभा पंकज सोनी प्रभारी एवं नागेन्द्र चंद्रवंशी सह प्रभारी, कुढ़नी विधानसभा रामू गुप्ता प्रभारी एवं ब्रजेश कुमार सह प्रभारी, मीनापुर विधानसभा इंदल शर्मा प्रभारी एवं उमाशंकर मालाकार सह प्रभारी, बरूराज विधानसभा संदीप कुमार प्रभारी एवं सुरेन्द्र गुप्ता सह प्रभारी, पारू विधानसभा संतोष पवन प्रभारी एवं नरेश सहनी सह प्रभारी तथा साहेबगंज विधानसभा में विशाल कुमार प्रभारी एवं अशोक जयसवाल सह प्रभारी नियुक्त किए गए।

बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा महामंत्री विशाल कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, डॉ ओम प्रकाश, मिश्रीलाल साह, अशोक साह, मंत्री, राकेश रंजन, अवधेश अभिषेक कुमार ,पंकज सोनी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रवक्ता, संतोष कुमार पवन, मिडिया प्रभारी,अंजय गुप्ता, रवि कुमार, कार्य समिति रंजीत कुमार, विकास मोदी, रामअधार जी, नरेश महतो, बृजेश जी, नेहा गुप्ता, रानी गुप्ता की उपस्थिति रही।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाबा गरीबनाथ श्रावणी मेला का हुआ शुभारंभ, इन मंत्रियों और विधायकों ने संयुक्त रुप से किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ श्रावणी मेला 2023 का आज से शुभारंभ हो गया।

जिसका उद्घाटन समारोह डीएन हाई स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें विधान सभा के सदस्यगण विधान पार्षद के साथ-साथ मंत्री सूचना एवम प्रावैधिकी, राजस्व एवं भूमि सुधार और मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग उपस्थित रहें।

सभी की गरिमामयी उपस्थिति दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया गया। जबकि मंच संचालन गोपाल फलक ने किया।

इस मौके पर धार्मिक सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुति कलाकारो द्वारा की गई। वहीं शिवम सुंदरम और पर्यावरण सुरक्षित जीवन सुरक्षित पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बकरी चोरी के आरोप में पंचायत ने सुनाई तालिबानी सजा : पहले लोगों ने बांधकर पीटा फिर सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के शिवदाहा बरैल में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को कुछ ग्रामीणों ने पहले जमकर पीटा। फिर उसके बाल भी काट दिए।

कानून को हाथ में लेने वाले इन ग्रामीणों ने यहीं बस नहीं की, बल्कि उसके साथ की गई बदसलूकी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल तक कर दिया गया।मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक गांव के ही बताया जा रहा है.

वही चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने युवक का सिर मुंडवाकर कालिख पोती और उसे पूरे गांव में घुमाया।मानवता को शर्मसार करने वाली घटना गायघाट में सामने आई है।

पंचायत ने तालिबानी सजा सुनाई। पहले हाथ-पैर को बांधकर जमकर पीटा गया फिर बाल मुड़वाकर चूना लगा चप्पल जुता का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।

वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नही करता

बकरी चोरी के आरोप में पंचायत ने सुनाई तालिबानी सजा : पहले लोगों ने बांधकर पीटा फिर सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया
बकरी चोरी के आरोप में पंचायत ने सुनाई तालिबानी सजा : पहले लोगों ने बांधकर पीटा फिर सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया
जदयू और राजद के बीच चल रहे टकराव की भेंट चढेगी प्रदेश की महागठबंधन सरकार : नितिन नवीन

मुजफ्फरपुर : बिहार मे जब से शिक्षा मंत्री और उनके विभाग के अपर प्रधान सचिव के बीच ठनी है तब से सत्ताधारी दल जदयू और राजद नेताओ के बीच बयानबाजी का दौर जारी है।

इधर दोनो दलों के बीच चल रहे बयानबाजी पर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की ओर से बड़ा बयान जारी किया गया है।

बिहार के पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नेता नितिन नवीन ने कहा है कि महागठबंधन के सरकार का जल्द ही अंत होनेवाला है।

मुजफ्फरपुर पहुंचे नितिन नवीन ने कहा कि JDU और RJD दोनों के अंदर की लड़ाई बाहर आ गयी है। जिसका नतीजा है कि JDU और RJD के नेता विधायक एक दूसरे पर टीका टिपण्णी जमकर कर रहे है और उसी का बलि यह महागठबंधन की सरकार चढ़ जाएगी।

अब ज्यादा दिनों का मेहमान नही है बिहार सरकार।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: अंतर विद्यालय सह जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर: अंतर विद्यालय सह जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को मारवाड़ी व्यामशाला में आयोजित किया गया. 

जिसमें 14 विद्यालयों के 354 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इतनी बड़ी संख्या में आज से पहले मुजफ्फरपुर में कोई भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था. जानकारी देते हुए कुश्ती संघ के जिला महासचिव तिल मोहन झा ने बताया की सफलता पूर्वक इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. 

जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया और बहुत अच्छे तरीके से इस खेल को खेला. सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष कराया जाए।