देवघर:सावन की पहली सोमवारी को बाबाधाम में लाखों की संख्या में कांवरियों के पहुंचने की उम्मीद
देवघर:-श्रावणी मेला के दौरान एक से बढ़कर एक बाबा के भक्तों और युवाओं की टोली लगातार मन्दिर में निर्वाध रूप से प्रवेश कर रहें हैं झूमते नाचते बाबा भोले के ध्यान में मग्न इन कांवरियों की उत्साह और खुशी देखते ही बनती है।
इसी क्रम में रविवार को श्री श्याम परिवार तुलसिधाम बांगुड़ कोलकाता के कावंरियों का झुंड मंदिर में पीले वस्त्रों से आभूषित झूमते हुए नज़र आएं जिनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी।
मौके पर उनमें से एक भक्त बिमल गोयल ने कहा कि हमलोगों का बाबा पर अटूट आस्था है।हमलोगों की 45 की संख्या में एक टीम है हम लोग पिछले दस वर्षों से बाबा के दरवार में आ रहें हैं और बाबा जबतक बुलाएंगे हमलोग आते रहें हैं।बहरहाल सावन की पहली सोमवार को कांवरियों की भीड़ लाखों की संख्या में जुटने की संभावना है इसको देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तेद हैं।
जिला के उपायूक्त का कहना है श्रद्धालुओं को सुविधा देते हुए सुगम और सुलभ तरीके से जलार्पण करवाना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।वहीं श्रावण की पहली सोमवारी में सुरक्षा ब्यवस्था की भी एसपी सुभाष चंद जाट द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Jul 10 2023, 08:09