बाइक की ठोकर से साइकिल सवार युवक जख्मी,रेफर।
![]()
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के झरहरवा गांव के भटहवा टोला गांव निवासी ध्रुप महतो उम्र लगभग 33 वर्ष पिता नेबी महतो रविवार की शाम वाल्मीकि नगर-बगहा मुख पथ पर पिपरा कुट्टी के वर्मा कॉलोनी के निकट बगहा से वाल्मीकि नगर की ओर आ रही एक तेज गति के बाइक की ठोकर लगने से एक साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया।
आनन-फानन में राहगीरों व ग्रामीणों के द्वारा घायल युवक ध्रुप महतो को वाल्मीकि नगर स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहां डांक्टर के द्वारा घायल युवक का उपचार कर स्थिति को चिंताजनक देखते हुए
अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया। बाइक सवार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बरगदवा निवासी प्रदीप सिंह एवं रामशरण सिंह जो वाल्मीकि नगर जल चढ़ाने आ रहे थे।
Jul 09 2023, 21:24