देवघर:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से शुरु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन कांवरियों की उमड़ी भीड़।
देवघर :- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज से शुरुआत हो गया है, देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन कांवरियों की भारी भीड़ देखी गई, कावरिया सुबह से ही आस्था का जल लेकर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए बाबा पर जल अर्पण कर रहे हैं।
कहते हैं कि सावन माह में उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर जो कांवरिया पांव पैदल यात्रा कर बाबा पर जल अर्पण करते हैं उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
देवघर कामना लिंग है ऐसे में सावन के पहले दिन से ही कावरियों की भारी भीड़ देखी गयी, वही कावरियों में काफी उत्साहित भी दिखे जा रहे है और बाबा पर जल अर्पण करते हुए नजर आए, आज से बाबा बैजनाथ मंदिर में अरघा सिस्टम लगा दिया गया है, अरघा के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किया जा रहा है।
Jul 09 2023, 15:57