अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश से तबाही के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया रेड-ऑरेंज अलर्ट
#weatherupdatetodayimdissuedredorange_alert
बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन कई जगहों पर अब बारिश से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गुजरात, असम, बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति हो गई है। इधर मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद जैसे कई हाईटेक शहरों में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति हो गई है। बात पहाड़ी राज्यों की करें तो वहां सबसे ज्यादा तबाही मची है। कई जगह भू स्खलन के बाद रास्ते बंद कर दिए गए हैं। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और बारिश की चेतावनी जारी की है।
अगले पांच दिनों तक गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण केरल के कुछ हिस्सों, गोवा और गुजरात में भारी वर्षा होती रहेगी। आईएमडी के दैनिक पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी। अगले दो दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और अगले पांच दिनों तक गुजरात राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा होने की सबसे अधिक संभावना है।
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मुंबई में रात भर बारिश की संभावना है जिसकी भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई में भारी बारिश की आशंका के तहत बीएमएसी ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बहुत सारे जगहों मे तो इलेक्ट्रिक सप्लाई भी प्रभावित हुई है। स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिया गया है।
गोवा में रेड अलर्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार, गोवा में 56 वर्षीय एक महिला भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी में बह गई, जबकि पिछले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश के कारण तटीय राज्य के निचले इलाकों में कई घर जलमग्न हो गए। आईएमडी ने गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें गुरुवार को उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
केरल में रेड अलर्ट
साथ ही केरल में कुछ समय दिनों की शांति के बाद, गुरुवार को राज्य में बारिश तेज हो गई, जिसके कारण इसके दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आईएमडी ने दिन के लिए कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट और राज्य के सात अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
आईएमडी ने उत्तर भारत में भारी बारिश का जताया अनुमान*
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आठ से नौ जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने कहा, तेज बारिश के लिए तैयार रहें और आवश्यक सावधानी बरतें। इसके अलावा मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है।
Jul 08 2023, 18:07
पंचायत चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार जारी है। शनिवार को जारी चुनाव के दौरान हिंसा, हत्या, बूथ कैप्चरिंग से लेकर बन्दूक लहराने तक का वीडियो वायरल हो रहा है। अलग-अलग इलाकों में पत्थरबाजी,