saraikela

Jul 08 2023, 15:34

पश्चिम बंगाल कड़ी सुरक्षा के बीच आज पंचायत चुनाव में मतदान

सरायकेला : पश्चिम बंगाल कड़ी सुरक्षा के बीच आज पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था हहर बूथ पर सेंट्रल फोर्स के चार जवान तैनात किया गये 

गांव में देखा गया चुनाव का लहर भाजपा का झंडा और टीएमसी पार्टी का झंडा लगाया गया ।दो पार्टी का झंडा से प्रत्येक गांव रुझान देखा गया ।ग्रामीणों क्षेत्र में महिलाए पुरुष और नवयुवक सुबह से भोट देने का उत्साह देखा गया ।लोगो ने आपने आपने नजदीगी बूथ पर बहुमत मतदान करने पहुंचे और लंबी कतार बंद होकर शांति पूर्वक मतदान चल रहा हे।

saraikela

Jul 07 2023, 20:10

सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, युवक के अपहरण का प्रयास को किया विफल

सरायकेला :- पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने अपहरण के एक मामले को विफल कर दिया है। हालांकि अपहर्ता फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही सारे अपहर्ता गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। घटना गुरुवार देर शाम की है। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जिले के तीन थानों की पुलिस ने युवक के अपहरण का प्रयास विफल कर दिया। 

मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आईआईटी गोकुल नगर सोसायटी के रहने वाले सुमित राज नामक युवक को एमडी हसन नामक युवक ने फोन कर आरआईटी मोड़ पर बुलाया। 

सुमित मुख्य रूप से डिजिटल ट्रेनर है, इसका मुख्य काम ऑनलाइन ट्रेडिंग का है। अपने एक साथी अरविंद के साथ जब सुमित आरआईटी मोड़ पहुंचा तो वहां हसन पहले से ही मौजूद था। जहां हसन ने अपने पांच अन्य साथियों के सहयोग से जबरन एक आई टेन संख्या JH01 CZ- 0945 में बिठा लिया और हथियार के बल पर उसके चेहरे को ढक दिया फिर किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। जहां से अपराधियों ने सुमित से अपने वैसे रिश्तेदार का नंबर देने की बात कही जो दस लाख रुपए बतौर फिरौती उन्हें तत्काल दे सके, अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी गई। 

सुमित ने अपनी पत्नी और अपने दोस्त अरविंद का नंबर अपहर्ताओं को दिया। अरविंद घटना के बाद सुमित की पत्नी को लेकर आदित्यपुर थाने पहुंचा। इस बीच बार- बार अपहर्ताओं का फोन आता देख थाना प्रभारी राजन कुमार हरकत में आए और तत्काल इसकी सूचना एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं एसपी आनंद प्रकाश को दिया। 

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। उसके बाद शुरू हुआ ऑपरेशन करीब 5 घंटे तक माथापच्ची करने के बाद पुलिस ने गम्हरिया के अर्का जैन यूनिवर्सिटी रोड के समीप सुनसान जगह से आई टेन गाड़ी रिकवर किया। इसकी भनक लगते ही अपहर्ता सुमित पर पैसे लाने का दबाव बनाने लगे। 

इस बीच मौका पाकर सुमित रात के अंधेरे में किसी तरह भाग निकला मुख्य सड़क पर आते ही सुमित की नजर उसे ढूंढ रही पुलिस पर पड़ी पुलिस को देख सुमित ने राहत की सांस ली, उसके बाद सुमित को साथ लेकर पूरी रात अपहर्ताओं की तलाश की गई पर उनका कोई सुराग नहीं मिला। 

बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड पटना का रहने वाला सुदर्शन है जो सुमित को पहले से ही जानता था। सुदर्शन ने हसन एवं कुछ स्थानीय अपराधियों के साथ मिलकर सुमित के अपहरण की योजना बनाई जिसे समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया। 

इस पूरे अभियान में एसडीपीओ हरविंदर सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, एसआई अभिषेक कुमार, टाइगर मोबाइल उमाशंकर एवं अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही।

saraikela

Jul 07 2023, 20:06

जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला द्वारा सिनी मोड़ पर स्थित दुकानदारों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

सरायकेला : जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां श्री दिनेश रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा की टीम द्वारा सरायकेला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिनी मोड़ में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के रोक थाम के लिए सिनी मोड़ पर स्थित दुकानदारों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दुकान संचालकों को अपने दुकान के आगे सीसीटीवी कैमरे स्थापित, सड़क पर अवैध पार्किंग पर आवाज़ उठाने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। इस दौरान Good Samaritan के लिए First Responder बन्ने के लिए जागरूक किया गया।

saraikela

Jul 07 2023, 20:02

उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर के मैट्रिक टॉपर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के रुदिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर में शुक्रवार को जैक बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीमा महतो ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि परिस्थितियां कितनी है कठिन क्यों ना हो मन लगाकर पढ़ाई करें आप निश्चित रूप से सफल होंगे। 

आपके सफलता से ही विद्यालय का नाम रोशन होगा। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में रोबारी सिंह सरदार, चंदन बेसरा, सचित, प्रदीप, रुपमुनि, रिंकी, सौरव, धनंजय, सरस्वती, मंगली, प्रभाती और रितु शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रकाश मंडल, कुमारी शीतला महतो, पितम टुडू, सीमा बिन्हा, जयंती हस तथा विद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

saraikela

Jul 07 2023, 19:59

घोड़ानेगी गांव के 118 रैयतदारों के मुआवजा भुगतान व डैम के जलस्तर 180 मीटर से नीचे रखने को लेकर विभागीय सचिव से मिले विधायक सविता महतो


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर के निर्मल भवन परिसर में शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से ईचागढ़ के विधायक सविता महतो व घोड़ानेगी गांव के रैयतदारों एवं विस्तापित ग्रामीण मिले। 

इस दौरान विधायक ने सचिव को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें चांडिल जलाशय स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत दाया तट शिविर हेतु घोड़ानेगी गांव का जमीन विगत 40 वर्षों से कार्यालय एवं आवासीय कॉलोनी, निरीक्षण भवन, पॉलिटेक्निक कॉलेज, गोदाम का निर्माण आपके द्वारा किया गया।

 लेकिन आज तक रैयतो का जमीन मुआवजा भुगतान नहीं किया गया। कार्यपालक अभियंता सुवर्णरेखा बांध प्रमंडल संख्या 2 चांडिल के द्वारा उक्त भूमि के अधिग्रहण हेतु अधियाचना विशेष भू अर्जन कार्यालय स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल को दिया गया। अधिसूचना के अनुसार भु अर्जन कार्यालय द्वारा रैयतो को प्रथम नोटिस दिया गया। 

(अधिसूचना की कार्रवाई की गई है) राशि के अभाव में भू अर्जन द्वारा अभी घोषणा नहीं किया जा रहा है। 15 जुलाई 2023 को राशि प्राप्त ना होने के कारण भुअर्जन का प्रक्रिया लैप्स हो जाएगा। राशि 24.50 करोड़ के लिए विभाग को कई बार अधियाचना दिया गया है एवं चांडिल डैम प्रक्षेत्र में कुल 116 गांव पूर्णत प्रभावित हुए है परंतु वर्तमान में जल संसाधन विभाग द्वारा आर एल 183 मीटर तक के प्रभावित ग्रामों को पूर्णात पुनर्वास सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है ऐसी स्थिति में जनहित में आर एल180 मीटर तक ही जल भंडारण करना ही श्रेयस्कर है। 

मात्र 43 गांव के ही विस्थापितों का ही पुनर्वास की दिशा में पहल की जा रही है जबकि कुल 116 गांव को पूर्णा पुनर्वास की दिशा में पहल होनी चाहिए। उन्होंने पुनर्वास कार्यालय में निधि उपलब्ध नहीं होने एवं पुनर्वास कार्यालय संख्या 2 चांडिल द्वारा विस्थापितों के पुनर्वास अनुदान राशि आवंटन के अभाव में अभाव में पुनर्वास का कार्ज बाधित है। विधायक ने मांग पत्र के माध्यम से चांडिल बांध के जलस्तर को आर एल 180 मीटर से नीचे रखने व घोड़ानेगी के 118 रैयतो का जमीन मुआवजा भुगतान का मांग किया है। इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, अभय यादव, पशुपति बागची, गणपति कैवत, सुभाष चंद्र महतो, अमीन महतो, धनंजय पोद्दार, डोमन कैवत , शक्ति पद मंडल, मधु गोप, सुधीर महतो, मोनोहर घुनीया, मानिक मंडल,काला चांद धीवर आदि विस्थापित उपस्थित थे।

saraikela

Jul 07 2023, 19:23

प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला ने विभिन्न विद्यालयों मे भ्रमण कर देश के युवाओ/भावी मतदाताओं को ई०एल०सी० के संबंध में दी जानकारी


सरायकेला : मुख्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, झारखंड के निर्देशानुसार युवा मतदाताओं एवं भविष्य के मतदाताओं को ई०एल०सी०(Electoral Literacy Club) के माध्यम से प्रेरित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए निर्देशानुसार डेडीकेटेड सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (Dedicated AERO) के द्वारा विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों में जाकर ई०एल०सी० के सदस्यों अर्थात कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों से मतदान के प्रति उनके लगाव, और अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विभिन्न डिजिटल माध्यम एवं मतदाता बन जाने के पश्चात मतदान के प्रति उनकी जवाबदेही और भारत देश के विकास में मतदान के जरिए उनके योगदान को बताया जा रहा है । 

इस क्रम में डेडीकेटेड एईआरओ-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के 4 विद्यालयों में आज ई०एल०सी० के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। सर्वप्रथम डीएवी एनआईटी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां ई०एल०सी० की गतिविधियों को देखकर डेडीकेटेड एईआरओ द्वारा तारीफ की गई। तत्पश्चात एस०एन० उच्च विद्यालय आदित्यपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आदित्यपुर तथा कॉन्वेंट स्कूल आदित्यपुर में ई०एल०सी० के माध्यम से नए मतदाताओं तथा भविष्य के मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- डेडीकेटेड एईआरओ, 51 सरायकेला विधानसभा द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा तथा गम्हरिया प्रखंड के पश्चात राजनगर प्रखंड के विद्यालयों में भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम के दौरान श्री शंकर कुमार सतपथी भी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने मतदाता सूची एवं मतदान की प्रक्रियाओं से नए और भविष्य के मतदाताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में सहयोग हेतु जिला निर्वाचन हेल्पडेस्क के कर्मी तथा अंचल कार्यालय गम्हरिया के कर्मियों सहित सभी विद्यालयों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 07 2023, 18:11

सरायकेला:परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति की हुई लंबित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक


सरायकेला:परिसदन स्थित सभागार सरायकेला में झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति के सभापति श्री दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में लंबित आश्वासन एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक के क्रम में सभापति ने बताया कि 2011 से अब तक लंबित सभी आश्वासनों को लेकर संलग्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर श्री गिरजा शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व अन्य उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 07 2023, 18:02

सरायकेला : सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ने बीएलओ एवं पर्यवेक्षको के साथ की बैठक


सरायकेला : सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 57 खरसावां सह अंचल अधिकारी सरायकेला श्री सुरेश कुमार सिन्हा द्वारा 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ पर्यवेक्षको के साथ बैठक की गई। 

बैठक मे सरायकेला अंचल अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कर सभी मतदान केंद्र के शत प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करने तथा नियमित रूप से अनुश्रवण करने हेतू बीएलओ को निदेशित किया गया ताकि मतदाता सूची शत प्रतिशत दुरुस्त हो और कोई भी मतदाता छूटे नहीं।

 इसके साथ-साथ बीएलओ के द्वारा किए गए कार्यों का अनुश्रवण के लिए पना वेरीफिकेशन करने की प्रक्रिया के बताया गया। इस अवसर पर सभी बीएलओ सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

saraikela

Jul 07 2023, 17:01

चतरा जिला के अनगड़ा में झारखंड पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: विदेशी हथियार गोली एवं अन्य सामग्री हुआ बरामद


झारखंड सरकार के द्वारा राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए झारखंड पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाई की जा रही है। इस दिशा में पुलिस को नक्सली संगठन के विरुद्ध सफलताएं भी मिल रही है।

6 जुलाई को पुलिस अधीक्षक चतरा को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के रीजनल कमांडर रविंद्र गंजू का दस्ता भ्रमणशील है तथा बड़ी घटना को अंजाम दे ने के फिराक में है। सूचना के आधार पर चतरा पुलिस एवं झारखंड जगुआर का सयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमे आज 7 जुलाई को उग्रवादियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस भी नियंत्रित फायरिंग की। तत्पश्चात उग्रवादी भाग निकले। 

इस अभियान में एक विदेशी पिस्टल, 25 जिंदा गोली, 2 मैग्जीन, 3 कीपैड मोबाईल एवं दैनिक उपयोग के समान मिले। झारखंड पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों को चेताया कि वे हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण कर दे।

saraikela

Jul 06 2023, 20:15

टिपटेलर वाहन के चपेट में आकर मोटर साइकिल सवार दोनो छात्र घायल,घटना नीमडीह थाना क्षेत्र की

सरायकेला : टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 स्थित नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी-उगडीह गांव के राईस मिल के पास गुरुवार की 2 बजे की आसपास टिपटेलर की धक्के से बाईक सवार एक युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये ।

 घायलों की पहचान नीमडीह प्रखण्ड के बामनी गांव निवासी लक्ष्मी रानी महतो वह रामपद महतो के रूप में हुई है।

 रामपद महतो के साथ लक्ष्मी रानी महतो बाइक में सवार होकर चांडिल बाजार से वापस आपने घर लौटने की दौरान अचानक पितकी गांव के राईस मिल के पास टेलर के थक्के से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई । 

 जिससे गंभीर रूप से लक्ष्मी रानी महतो घायल हो गई। लक्ष्मीरानी महतो के कमर व पैर पर गंभीर चोटें लगी जिसकी खबर मिलते ही छात्र नेता विद्याधर गोप समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं ऑटो से घायल युवती को चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल लक्ष्मी रानी महतो के परिजनों ने बेहतर ईलाज को लेकर जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया । जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।