प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला ने विभिन्न विद्यालयों मे भ्रमण कर देश के युवाओ/भावी मतदाताओं को ई०एल०सी० के संबंध में दी जानकारी


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : मुख्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, झारखंड के निर्देशानुसार युवा मतदाताओं एवं भविष्य के मतदाताओं को ई०एल०सी०(Electoral Literacy Club) के माध्यम से प्रेरित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए निर्देशानुसार डेडीकेटेड सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (Dedicated AERO) के द्वारा विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों में जाकर ई०एल०सी० के सदस्यों अर्थात कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों से मतदान के प्रति उनके लगाव, और अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विभिन्न डिजिटल माध्यम एवं मतदाता बन जाने के पश्चात मतदान के प्रति उनकी जवाबदेही और भारत देश के विकास में मतदान के जरिए उनके योगदान को बताया जा रहा है । 

इस क्रम में डेडीकेटेड एईआरओ-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के 4 विद्यालयों में आज ई०एल०सी० के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। सर्वप्रथम डीएवी एनआईटी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां ई०एल०सी० की गतिविधियों को देखकर डेडीकेटेड एईआरओ द्वारा तारीफ की गई। तत्पश्चात एस०एन० उच्च विद्यालय आदित्यपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आदित्यपुर तथा कॉन्वेंट स्कूल आदित्यपुर में ई०एल०सी० के माध्यम से नए मतदाताओं तथा भविष्य के मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- डेडीकेटेड एईआरओ, 51 सरायकेला विधानसभा द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा तथा गम्हरिया प्रखंड के पश्चात राजनगर प्रखंड के विद्यालयों में भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम के दौरान श्री शंकर कुमार सतपथी भी प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने मतदाता सूची एवं मतदान की प्रक्रियाओं से नए और भविष्य के मतदाताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में सहयोग हेतु जिला निर्वाचन हेल्पडेस्क के कर्मी तथा अंचल कार्यालय गम्हरिया के कर्मियों सहित सभी विद्यालयों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सरायकेला:परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति की हुई लंबित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:परिसदन स्थित सभागार सरायकेला में झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति के सभापति श्री दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में लंबित आश्वासन एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक के क्रम में सभापति ने बताया कि 2011 से अब तक लंबित सभी आश्वासनों को लेकर संलग्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है। समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर श्री गिरजा शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला : सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ने बीएलओ एवं पर्यवेक्षको के साथ की बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 57 खरसावां सह अंचल अधिकारी सरायकेला श्री सुरेश कुमार सिन्हा द्वारा 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ पर्यवेक्षको के साथ बैठक की गई। 

बैठक मे सरायकेला अंचल अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे कर सभी मतदान केंद्र के शत प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करने तथा नियमित रूप से अनुश्रवण करने हेतू बीएलओ को निदेशित किया गया ताकि मतदाता सूची शत प्रतिशत दुरुस्त हो और कोई भी मतदाता छूटे नहीं।

 इसके साथ-साथ बीएलओ के द्वारा किए गए कार्यों का अनुश्रवण के लिए पना वेरीफिकेशन करने की प्रक्रिया के बताया गया। इस अवसर पर सभी बीएलओ सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

चतरा जिला के अनगड़ा में झारखंड पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: विदेशी हथियार गोली एवं अन्य सामग्री हुआ बरामद


Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड सरकार के द्वारा राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए झारखंड पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाई की जा रही है। इस दिशा में पुलिस को नक्सली संगठन के विरुद्ध सफलताएं भी मिल रही है।

6 जुलाई को पुलिस अधीक्षक चतरा को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के रीजनल कमांडर रविंद्र गंजू का दस्ता भ्रमणशील है तथा बड़ी घटना को अंजाम दे ने के फिराक में है। सूचना के आधार पर चतरा पुलिस एवं झारखंड जगुआर का सयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमे आज 7 जुलाई को उग्रवादियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस भी नियंत्रित फायरिंग की। तत्पश्चात उग्रवादी भाग निकले। 

इस अभियान में एक विदेशी पिस्टल, 25 जिंदा गोली, 2 मैग्जीन, 3 कीपैड मोबाईल एवं दैनिक उपयोग के समान मिले। झारखंड पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों को चेताया कि वे हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण कर दे।

टिपटेलर वाहन के चपेट में आकर मोटर साइकिल सवार दोनो छात्र घायल,घटना नीमडीह थाना क्षेत्र की

सरायकेला : टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 स्थित नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी-उगडीह गांव के राईस मिल के पास गुरुवार की 2 बजे की आसपास टिपटेलर की धक्के से बाईक सवार एक युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

 घायलों की पहचान नीमडीह प्रखण्ड के बामनी गांव निवासी लक्ष्मी रानी महतो वह रामपद महतो के रूप में हुई है।

 रामपद महतो के साथ लक्ष्मी रानी महतो बाइक में सवार होकर चांडिल बाजार से वापस आपने घर लौटने की दौरान अचानक पितकी गांव के राईस मिल के पास टेलर के थक्के से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई । 

 जिससे गंभीर रूप से लक्ष्मी रानी महतो घायल हो गई। लक्ष्मीरानी महतो के कमर व पैर पर गंभीर चोटें लगी जिसकी खबर मिलते ही छात्र नेता विद्याधर गोप समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं ऑटो से घायल युवती को चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल लक्ष्मी रानी महतो के परिजनों ने बेहतर ईलाज को लेकर जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया । जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त के निदेशानुसार मतदाता सूची वेरिफिकेशन का कार्य हुआ प्रारम्भ

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदाता सूची के पन्ना वेरिफिकेशन का कार्य प्रारंभ किया गया। आगामी वर्ष के चुनाव की महत्ता को देखते हुए तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के क्रम में त्रुटि रहित एवं समावेशी मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से पन्ना वेरिफिकेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है।

उक्त कार्य के तहत आज सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 348 का भ्रमण किया गया तथा उक्त मतदान केंद्र के मतदाता सूची को लेकर एक पन्ने पर अंकित मतदाताओं से संबंधित ब्यौरा की जानकारी लेने के लिए सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क किया गया।

भ्रमण के दौरान श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा मतदाता सूची के एक पन्ने में उपलब्ध 30 मतदाताओं की जांच की गई जिसमें कुल 3 मतदाता क्षेत्र से बाहर पाए गए जबकि कुछ मतदाताओं के नाम के स्पेलिंग में त्रुटियां पाई गई जिसे अविलंब सुधार करने हेतु फार्म 8 भरने का निर्देश उपस्थित बीएलओ को दिया गया। इस कार्य के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ मतदाताओं के घर में हाल ही में विवाह के उपरांत बहू आई हैं, जिनका नाम यहां के मतदाता सूची में प्रविष्ट करने हेतु फॉर्म 8 भरने का निर्देश उपस्थित बीएलओ को दिया गया।

निरीक्षण क्रम में श्री मृत्युंजय कुमार के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विभिन्न तकनीकी ऐप के माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं फॉर्म भरने की जानकारी जांच के दौरान उपस्थित युवा मतदाताओं को देते हुए मतदाताओं से अपने मतदाता पहचान पत्र मे यदि किसी प्रकार की त्रुटियां हैं उन्हें वे आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क स्थापित कर सुधार कराने की अपील की।

सराईकेला जिला परिवहन पदाधिकारी ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ज़िला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क दुर्घंटना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरायकेला - चाईबासा मार्ग पर सड़क सुरक्षा टीम ट्रैफिक पुलिस बल के उपस्थिति मे जागरूकता अभियान चलाया गया।

जागरूकता अभियान के दौरान लोगो को दो पहिया वाहन चलते समय हेलमेट पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के उपयोगिता के बारे मे विस्तृत जानकारी साझा कर यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

जागरूकता अभियान के क्रम मे लोगो को हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग ना करने के दुष्परिणाम, ओवरस्पीड एवं ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में जुर्माना और चालक अनुज्ञप्ति भी निलंबित होने तक की जानकारी साझा कर स्वयं भी यातायात नियमों के पालन करने तथा दुसरो को भी प्रेरित करने हेतु अपील किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य कुंदन वर्मा (ज़िला सड़क सुरक्षा प्रबंधक), आशुतोष कुमार सिंह (सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक), धृत कुमार (IT सहायक) मौजूद रहे।

तकनीकी समस्याओं के कारण पूरे राज्य में निबंधन कार्य प्रभावित


चाईबासा: तकनीकी समस्या के कारण पूरे राज्य में निबंधन कार्य प्रभावित हो गया है पिछले सोमवार से पश्चिम सिंहभूम सहित पूरे राज्य में निबंधन का काम ठप पड़ा हुआ है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

पश्चिमसिंहभूम जिले के निबंधन पदाधिकारी विकास सोरेन ने बताया कि तकनीकी समस्या होने के कारण पूरे राज्य में निबंधन का काम कब पड़ा है, चाहे जमीन निबंधन का मामला हो या फिर कोर्ट मैरिज का मामला सभी के सभी प्रभावित पड़े हैं हालांकि पश्चिम सिंहभूम जिले में इसका रेशियो बहुत ही कम है ।

प्रत्येक सप्ताह 4 से 5 निबंधन ही हो पाते हैं। उसके बावजूद इसके तकनीकी समस्या होने के कारण वह भी नहीं हो रहा है । जिस वजह से लोगों को काफी समस्या हो रही है ।

हालांकि विभाग इसको सुधारने में लगा हुआ है । जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी यह मामला सिर्फ पश्चिम सिंहभूम जिले का नहीं बल्कि पूरे राज्य का है।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल पुलिस प्रसासन की बैठक,झारखंड के डीआईजी ने भी लिया भाग

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव  08.07.23 को निर्धारित है इसके संबंध में Zoom एप के माध्यम से एक इंटर स्टेट बैठक आहूत किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल से बांकुड़ा रेंज आईजी, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक बांकुड़ा, पुरुलिया एवं झारखंड रांची जिला से पुलिस उप-महानिरीक्षक द0छो0क्षेत्र राँची, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली बैठक में भाग लिए।

बैठक के दौरान सीमा नाकाबंदी, अवैध शराब एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध छापामारी एवं उसकी सूची तथा पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर आदान प्रदान किया गया।

चुनाव के दिन सीमा को पूरी तरह सील करने एवं सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।

सरायकेला: प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में प्रमंडल में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम (कोल्हान) श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में आज पश्चिम सिंहभूम जिले के सभागार में प्रमंडल में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित कि गयी।

 जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र श्री अजय लिंडा, उपमहानिरीक्षक सीआपीएफ, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम श्री आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां श्री आनंद प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल चाईबासा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, चाईबासा/सरायकेला खरसावां, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, चाईबासा/ मनोहरपुर/ सरायकेला- खरसावां, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल, चाईबासा/ चक्रधरपुर/ सरायकेला - खरसावां, कार्यपालक अभियंता पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा/ सरायकेला- खरसावां प्रबंधक एयरटेल रांची, जिओ चाईबासा प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। 

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा क्रमवार प्रमंडल अंतर्गत जिले पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां के द्वारा संचालित विकास कार्यों और योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई और उसके अद्यतन प्रतिवेदन के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त किया गया।

 आयुक्त के द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की अद्यतन स्थिति के बारे में भी पदाधिकारियों से समीक्षा की गई। आयुक्त के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला को निर्देशित किया गया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी समस्या का त्वरित निष्पादन करेंगे।विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य में अगर किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो उस संबंध में भी जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए आधारभूत मौलिक सुविधाएं जन- जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यधारा में जोड़ने का भी कार्य करेंगे। 

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा विशेष रुप से प्रमंडल के दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पेयजल और मोबाइल कनेक्टिविटी पर विशेष रूप से जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। पदाधिकारी स्वयं स्थल पर जाए और संबंधित योजनाओं पर कार्य करे।

आयुक्त के द्वारा समाज को ड्रग मुक्त और डायन कुप्रथा से बचने हेतु भी विशेष रूप से निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ड्रग मुक्त करते हेतु निर्देशित किया कि स्कूल, कॉलेज, पब्लिक प्लेस पर विशेष रुप से निगरानी करने की आवश्यकता है। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के मदद से भी निगरानी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशापान धीरे-धीरे समाज को खोखला कर देता है, और उसमें लिप्त व्यक्ति धीरे-धीरे अपना विवेक खो देता है। 

उन्होंने सभी उपायुक्त को निर्देशित किया कि अपने जिले में रोस्टर निकालते हुए स्कूल, कॉलेज में बच्चों को ड्रग मुक्त के संबंध में स्वयं जाकर या पदाधिकारियों को भेजकर जागरुक करने का कार्य करेंगे जब हमसब मिलकर कार्य करेंगे तब जाकर समाज से नशापान को दूर किया जा सकता है। उन्होंने सभी उपायुक्त को पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट को ड्रग मुक्त अभियान हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। 

प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा डायन कुप्रथा से समाज को मुक्त करने हेतु भी विशेष योजना बनाने हेतु सभी जिला उपायुक्त को निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा है कि अपने-अपने जिले में क्षेत्रीय भाषा में नुक्कड़-नाटक, पोस्टर, हार्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे।

बैठक के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित पब्लिक हेल्प सेल का अवलोकन किया गया पब्लिक हेल्प सेल का गठन जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे आम लोगों के लिए किया गया है, जो अपनी समस्या हेतु जिला मुख्यालय नहीं आ सकते हैं, वे किसी भी प्रकार की शिकायत पब्लिक हेल्प सेल का संपर्क सूत्र 06582256301, व्हाट्सएप- 9279452376, के माध्यम से किया जा सकता है। 

अवलोकन के क्रम में जिला उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम के द्वारा पब्लिक हेल्थ सेल की संपूर्ण कार्य प्रणाली के बारे में प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत कराया गया।