saraikela

Jul 06 2023, 15:07

तकनीकी समस्याओं के कारण पूरे राज्य में निबंधन कार्य प्रभावित


चाईबासा: तकनीकी समस्या के कारण पूरे राज्य में निबंधन कार्य प्रभावित हो गया है पिछले सोमवार से पश्चिम सिंहभूम सहित पूरे राज्य में निबंधन का काम ठप पड़ा हुआ है।

पश्चिमसिंहभूम जिले के निबंधन पदाधिकारी विकास सोरेन ने बताया कि तकनीकी समस्या होने के कारण पूरे राज्य में निबंधन का काम कब पड़ा है, चाहे जमीन निबंधन का मामला हो या फिर कोर्ट मैरिज का मामला सभी के सभी प्रभावित पड़े हैं हालांकि पश्चिम सिंहभूम जिले में इसका रेशियो बहुत ही कम है ।

प्रत्येक सप्ताह 4 से 5 निबंधन ही हो पाते हैं। उसके बावजूद इसके तकनीकी समस्या होने के कारण वह भी नहीं हो रहा है । जिस वजह से लोगों को काफी समस्या हो रही है ।

हालांकि विभाग इसको सुधारने में लगा हुआ है । जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी यह मामला सिर्फ पश्चिम सिंहभूम जिले का नहीं बल्कि पूरे राज्य का है।

saraikela

Jul 06 2023, 11:10

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल पुलिस प्रसासन की बैठक,झारखंड के डीआईजी ने भी लिया भाग

सरायकेला : पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनाव  08.07.23 को निर्धारित है इसके संबंध में Zoom एप के माध्यम से एक इंटर स्टेट बैठक आहूत किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल से बांकुड़ा रेंज आईजी, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक बांकुड़ा, पुरुलिया एवं झारखंड रांची जिला से पुलिस उप-महानिरीक्षक द0छो0क्षेत्र राँची, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली बैठक में भाग लिए।

बैठक के दौरान सीमा नाकाबंदी, अवैध शराब एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध छापामारी एवं उसकी सूची तथा पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर आदान प्रदान किया गया।

चुनाव के दिन सीमा को पूरी तरह सील करने एवं सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।

saraikela

Jul 05 2023, 21:04

सरायकेला: प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में प्रमंडल में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत


सरायकेला : प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम (कोल्हान) श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में आज पश्चिम सिंहभूम जिले के सभागार में प्रमंडल में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित कि गयी।

 जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र श्री अजय लिंडा, उपमहानिरीक्षक सीआपीएफ, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम श्री आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां श्री आनंद प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल चाईबासा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, चाईबासा/सरायकेला खरसावां, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, चाईबासा/ मनोहरपुर/ सरायकेला- खरसावां, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल, चाईबासा/ चक्रधरपुर/ सरायकेला - खरसावां, कार्यपालक अभियंता पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा/ सरायकेला- खरसावां प्रबंधक एयरटेल रांची, जिओ चाईबासा प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। 

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा क्रमवार प्रमंडल अंतर्गत जिले पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां के द्वारा संचालित विकास कार्यों और योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई और उसके अद्यतन प्रतिवेदन के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त किया गया।

 आयुक्त के द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की अद्यतन स्थिति के बारे में भी पदाधिकारियों से समीक्षा की गई। आयुक्त के द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला को निर्देशित किया गया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित करेंगे तथा किसी भी समस्या का त्वरित निष्पादन करेंगे।विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य में अगर किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो उस संबंध में भी जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए आधारभूत मौलिक सुविधाएं जन- जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यधारा में जोड़ने का भी कार्य करेंगे। 

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा विशेष रुप से प्रमंडल के दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पेयजल और मोबाइल कनेक्टिविटी पर विशेष रूप से जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। पदाधिकारी स्वयं स्थल पर जाए और संबंधित योजनाओं पर कार्य करे।

आयुक्त के द्वारा समाज को ड्रग मुक्त और डायन कुप्रथा से बचने हेतु भी विशेष रूप से निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ड्रग मुक्त करते हेतु निर्देशित किया कि स्कूल, कॉलेज, पब्लिक प्लेस पर विशेष रुप से निगरानी करने की आवश्यकता है। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के मदद से भी निगरानी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशापान धीरे-धीरे समाज को खोखला कर देता है, और उसमें लिप्त व्यक्ति धीरे-धीरे अपना विवेक खो देता है। 

उन्होंने सभी उपायुक्त को निर्देशित किया कि अपने जिले में रोस्टर निकालते हुए स्कूल, कॉलेज में बच्चों को ड्रग मुक्त के संबंध में स्वयं जाकर या पदाधिकारियों को भेजकर जागरुक करने का कार्य करेंगे जब हमसब मिलकर कार्य करेंगे तब जाकर समाज से नशापान को दूर किया जा सकता है। उन्होंने सभी उपायुक्त को पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट को ड्रग मुक्त अभियान हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। 

प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा डायन कुप्रथा से समाज को मुक्त करने हेतु भी विशेष योजना बनाने हेतु सभी जिला उपायुक्त को निर्देशित किया गया है उन्होंने कहा है कि अपने-अपने जिले में क्षेत्रीय भाषा में नुक्कड़-नाटक, पोस्टर, हार्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे।

बैठक के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित पब्लिक हेल्प सेल का अवलोकन किया गया पब्लिक हेल्प सेल का गठन जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे आम लोगों के लिए किया गया है, जो अपनी समस्या हेतु जिला मुख्यालय नहीं आ सकते हैं, वे किसी भी प्रकार की शिकायत पब्लिक हेल्प सेल का संपर्क सूत्र 06582256301, व्हाट्सएप- 9279452376, के माध्यम से किया जा सकता है। 

अवलोकन के क्रम में जिला उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम के द्वारा पब्लिक हेल्थ सेल की संपूर्ण कार्य प्रणाली के बारे में प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत कराया गया।

saraikela

Jul 04 2023, 20:46

सरायकेला : वृद्धा आश्रम में सपरिवार पहुंचे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश , उनके बीच उन्होंने बाटां भोजन-मिठाई


सरायकेला : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार सपरिवार वरिष्ठ नागरिक गृह सरायकेला पहुंचे। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुधा वर्मा फरीदा एनजीओ जमशेदपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार बृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया , इस क्रम में सर्वप्रथम उन्होंने उक्त परिसर में निवासरत बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों से वार्ता कर उनसे परिचय प्राप्त कर कहा की परिसर में स्थित सभी सदस्यों को अपने परिवार के सदस्य मानकर हंसी-खुशी जीवन व्यतीत करें

 यदि किसी प्रकार की समस्याओं होती है तो संचालक या जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उसका निष्पादन ससमय किया जा सके। 

निरीक्षक क्रम में उन्होंने उक्त परिसर में बनाए गए विश्राम गृह, स्वास्थ जांच परिसर, रसोईघर, डाइनिंग हॉल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में प्रशासन की निगरानी में FURIDA NGO JAMSHEDPUR के द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक गृह की व्यवस्था से संतुस्ट हुए। उन्होंने कहा कि उक्त परिसर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों की चेहरे की मुस्कान प्रशासन के मेहनत एवं निगरानी की फल है। इन्हे बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है।

वरिष्ठ नागरिकों के बीच बाटें गए भोजन-मिठाई

कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार के द्वारा उपस्थित सभी बुजुर्ग महिला पुरुषों के बीच भोजन एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश, अनुमंडल पदाधिकारी सराइकेला समेत उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बुजुर्गो के साथ बैठकर भोजन किया। 

इसके तत्पश्चातय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार के द्वारा संस्थान में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक महिला/पुरुषों के भजन संध्या हेतु म्यूजिक सिस्टम देकर उसका शुभारम्भ किया।

saraikela

Jul 04 2023, 20:38

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के उड़ीया के आस पास हाथी के आवागमन से लोग दहशत में


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के उड़ीया के आस पास गांव में हाथी के आवागमन से ग्रामीणों का नींद हराम हुआ।चांडिल डेम जलाशय के किनारे हाथियों का झुंड डेरा डालें हुए है। शाम होते हीं जंगली हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश करके घरों में रखे अनाज आदि सामग्री को अपना निवाला बना रहा है। 

चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा अबतक ग्रामीणों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया । जिसे गांव के लोग वन विभाग के प्रति आक्रोशित देखा गया ।

saraikela

Jul 04 2023, 20:36

सरायकेला : उपायुक्त ने किया जनता दरबार का आयोजन,सुनी जनता की समस्या, दिया संबंधित विभाग को निराकरण का निर्देश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओ को लेकर आए दर्जनों लोग आवेदन के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

 इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के निष्पादन हेतु सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांत्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से अंचल कार्यालय सम्बन्धित, विधुत, राशन, पेंशन समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन मे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांत्रित किया गया।

saraikela

Jul 04 2023, 20:30

सक्सेस स्टोरी : यसोदा की सफलता की कहानी....समूह से जुड़ कर बनायीं अपनी अलग पहचान


उद्यमी का नाम- यशोदा गोप

पति का नाम- प्रताप चंद्र गोप

गांव- छोटा आमदा

पंचायत -बड़ा आमदा

 समूह का नाम -माँ तारिणी आजीविका सखी मंडल

ग्राम संगठन का नाम- बूढ़ीतोपा आजीविका महिला ग्राम संगठन

 संकुलन का नाम -खरसावां आजीविका महिला संकुल

 यशोदा गोप दीदी समूह में नहीं जुड़ने से पहले अति गरीब थी जो मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करती थी 1 अप्रैल 2018 को माँ तारिणी आजीविका सखी मंडल से जुड़ने के बाद 2021 में सी. सी. एल ऋण ₹25000 समूह के माध्यम से लिया, और एक किराए के दुकान के लिए उन्होंने फर्नीचर बनाए इसके बाद उन्हें दुबारा सी.सी.एल और सीआईएफ से ₹1,00,000 का ऋण प्राप्त कर सी.एस.सी सेंटर भी खोला जिसके 3 महीने पश्चात ही उन्हें ₹20000 का आमदनी प्राप्त हुआ। 

इस प्रगति के बाद यशोदा ने सोचा कि क्यों ना इस दुकान को और बड़ा किया जाए जिसके लिए उन्होंने उद्यमिता विकास केंद्र से ऋण के लिए बात की जिन्हें बीडीएसपी बीडीएसपी के माध्यम से दुकान विजिट किया गया व्यापार प्लान भी तैयार किया गया और उनके क्रेडिट मूल्यांकन और तकनीकी मूल्यांकन करने के बाद उन्हें ग्रामीण उद्यमिता विकास केंद्र से 2022 में ₹50,000का वित्तीय संपोषित भी किया गया जिसके बाद महीने में अपने 30000 से ₹35000 की आमदनी हो रही है।

 यशोदा देवी और उनके पति काफी खुशी से जीवन यापन कर रहे हैं और दोनों के बच्चे अच्छी प्राइवेट अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।

saraikela

Jul 04 2023, 10:23

13 वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला चैंपियनशिप 2023 में दूसरे मैच में हॉकी के झारखंड टीम ने राजस्थान को 9=0से पराजित कर पहुंचा क्वार्टर फ़ाइनल में

उड़ीसा : 27जून से 07जुलाई 2023 तक राऊलकेला ,उड़ीसा में आयोजित 13 हॉकी इंडिया जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 में झारखंड टीम ने अपने तीसरे मैच में हॉकी राजस्थान को 9=0 से पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

 मैच झारखंड टीम की ओर निक्की कुल्लू और बिनिमां धान 02 =02गोल तथा निशा मिंज,पिंकी कुमारी,बालो होरो,रजनी केरकेट्टा और प्रमोद्नी लकड़ा ने एक एक गोल की।इस मैच में झारखंड के निक्की कुल्लू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.

saraikela

Jul 03 2023, 20:35

सराईकेला: तारा ड्रिंकिंग वॉटर फैक्ट्री का नया ब्रांच आदित्यपुर बॉस्को नगर में खुला


सरायकेला : तारा ड्रिंकिंग वॉटर की नई ब्रांच की शुरुआत आज आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया बॉस्को नगर में खुला इसका उद्घाटन समाज सेवी आशीष पति ने अपने कर कमलों से किया इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे कई मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे इसी खुशी के उपलक्ष पर मुख्य अतिथि आशीष पति जी को तारा drinking-water के मालिक भरत सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उन्होंने अपने कर कमलों से तारा ड्रिंकिंग वॉटर की फीता काट के एवं मशीन चालू करके उसका उद्घाटन किया ।

इसके पूर्व मशीन लगाए गए स्थान पर पिछले 10 दिनों तक मुफ्त में पानी बांटी गई जनहित में ताकि इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों को राहत की सांस मिले आशा है कि तारा ड्रिंकिंग वॉटर की शुरुआत अच्छी रहे एवं लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले।

saraikela

Jul 03 2023, 20:33

चाईबासा:अवैध नकली शराब कारोबारी के साथ चार व्यक्ति को मद उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार


चाईबासा:अवैध नकली शराब कारोबारी के साथ चार व्यक्ति को मद उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार । उनके पास से 50 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब भी जप्त की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर कृष्णा प्रजापति ने कहा कि उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड-ओडिशा बार्डर क्षेत्र जगन्नाथपुर थाना के जैंतगढ़ में कुछ व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में लगे हुए हैं। 

उसी आधार पर एक छापामारी टीम का गठन कर जैंतगढ़ ओपी के बनकटी गांव में छापामारी की गई। जिसमें बानकटी गांव के धीरेन गोप व ईचापी गांव के अर्जुन गोप के दुकान से नकली शराब की कई पेटी जप्त की गई। दुकानदार के निशानदेही पर ओटो चालक पोरेश कुमार गोप को ओटो में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 साथ ही पूरे जैंतगढ़ क्षेत्र में नकली शराब का सप्लाई करने वाले कारोबारी कृष्ण कुमार साव के जैंतगढ़ घर से गिरफ्तार करने के साथ ही कई पेटी नकली शराब भी घर से बरामद किया गया। इन चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कृष्णा साव ने बताया कि झींकपानी क्षेत्र से नकली शराब बनाने वाले सरगना बद्दू साहनी से माल लेकर दुकानों में सप्लाई करते थे। 

वहीं कुछ बीयर ओडिशा से लाकर भी झारखंड में सप्लाई किया जाता था। इस कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारी की पहचान की जा रही है। इंस्पेक्टर प्रजापति ने कहा कि यह शराब पूरी तरह नकली है, इसके इस्तेमाल में लोगों की जान भी जा सकती है। पैसे के लालच में ब्रांड के बोतलों में नकली शराब पैक कर बेचा जाता है। जप्त शराब लगभग 50 हजार से अधिक का होगा। किसी को शराब का सेवन करना है तो सरकार दुकानों से शराब बेच रही है।

 वहां से असली शराब लेकर इस्तेमाल करें। कुछ पैसा कम के कारण नकली शराब पीने से मौत तक हो सकती है।