फिल्मी कोना : बॉलीवुड के ये कलाकार ने खूब कमाया नेम और फेम लेकिन जिंदगी के आखिरी दिनों में दाने-दाने को रहे मोहताज़
नई दिल्ली (डेस्क) : मायानगरी की चकाचौंध भरी जिंदगी को देख हर कोई इसकी ओर खिंचा चला आता है. बॉलीवुड की इस जगमगाती दुनिया को देख लोग यही समझते हैं कि यहां नाम और शोहरत तो है ही पैसा भी खूब है और इस बात में बहुत हद तक सच्चाई है भी. लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब बॉलीवुड में बुंलदी और शोहरत हासिल करने वाले सितारों ने आखिरी वक्त में न सिर्फ मुफलिसी झेली बल्कि कहीं गुमनामी में खो गए. आज हम ऐसे ही सितारों की चर्चा कर रहे हैं.
परवीन बॉबी
अपने जमाने की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस कही जाने वाली परवीन बॉबी ने नेम और फेम दोनों ही पाया. एक समय में वह इंडस्ट्री की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस बन गई थीं और एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में उनकी झोली में गिर रही थीं, लेकिन जिंदगी के आखिरी समय में परवीन गुमनामी में खो गईं. साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम से जूझ रही परवीन के आखिरी दिन आर्थिक तंगी में गुजरे और एक दिन उनके ही अपार्टमेंट में उनकी लाश बरामद हुई.
मीना कुमारी
आज भी मीना कुमारी को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री माना जाता है. मीना का खूबसूरती और उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे. लेकिन मीना की जिंदगी बाहर से जितनी खूबसूरत नजर आती थी, पास जाकर देखने पर वह उतनी ही धुंधली दिखती. रिपोर्ट्स के अनुसार शराब की आदी हो चुकीं मीना गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ और रिश्तों में भी काफी उथल पुथल थी. आखिरी दिनों में मीना इस कदर आर्थिक तंगी से परेशान हो गईं कि उनके पास इलाज के पैसे भी नहीं थे.
एके हंगल
बॉलीवुड की अनगिनत फिल्मों में बूढे काका का रोल निभाने वाले और खासकर शोले में अपने रोल के लिए पहचाने जाने वाले एकटर ए. के हंगल भी जिंदगी के आखिरी दिनों में मुफलिसी से गुजर रहे थे. उनकी स्थिति को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने उन्हें 20 लाख रुपए की मदद की थी.
भारत भूषण
बीते जमाने के दिग्गज एक्टर भारत भूषण ने पर्दे पर कालिदास, कबीर, तानसेन, कबीर और मिर्जा गालिब जैसे महान लोगों के किरदार को जिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार जुए की लत की वजह से वह आखिरी दिनों में छोटे-मोटे रोल्स निभाने पर मजबूर हुए और बाद की जिंदगी आर्थिक तंगी में गुजरी.
Jul 05 2023, 15:36