saraikela

Jul 04 2023, 20:36

सरायकेला : उपायुक्त ने किया जनता दरबार का आयोजन,सुनी जनता की समस्या, दिया संबंधित विभाग को निराकरण का निर्देश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार मे जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओ को लेकर आए दर्जनों लोग आवेदन के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

 इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के निष्पादन हेतु सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हसतांत्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से अंचल कार्यालय सम्बन्धित, विधुत, राशन, पेंशन समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन मे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांत्रित किया गया।

saraikela

Jul 04 2023, 20:30

सक्सेस स्टोरी : यसोदा की सफलता की कहानी....समूह से जुड़ कर बनायीं अपनी अलग पहचान


उद्यमी का नाम- यशोदा गोप

पति का नाम- प्रताप चंद्र गोप

गांव- छोटा आमदा

पंचायत -बड़ा आमदा

 समूह का नाम -माँ तारिणी आजीविका सखी मंडल

ग्राम संगठन का नाम- बूढ़ीतोपा आजीविका महिला ग्राम संगठन

 संकुलन का नाम -खरसावां आजीविका महिला संकुल

 यशोदा गोप दीदी समूह में नहीं जुड़ने से पहले अति गरीब थी जो मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करती थी 1 अप्रैल 2018 को माँ तारिणी आजीविका सखी मंडल से जुड़ने के बाद 2021 में सी. सी. एल ऋण ₹25000 समूह के माध्यम से लिया, और एक किराए के दुकान के लिए उन्होंने फर्नीचर बनाए इसके बाद उन्हें दुबारा सी.सी.एल और सीआईएफ से ₹1,00,000 का ऋण प्राप्त कर सी.एस.सी सेंटर भी खोला जिसके 3 महीने पश्चात ही उन्हें ₹20000 का आमदनी प्राप्त हुआ। 

इस प्रगति के बाद यशोदा ने सोचा कि क्यों ना इस दुकान को और बड़ा किया जाए जिसके लिए उन्होंने उद्यमिता विकास केंद्र से ऋण के लिए बात की जिन्हें बीडीएसपी बीडीएसपी के माध्यम से दुकान विजिट किया गया व्यापार प्लान भी तैयार किया गया और उनके क्रेडिट मूल्यांकन और तकनीकी मूल्यांकन करने के बाद उन्हें ग्रामीण उद्यमिता विकास केंद्र से 2022 में ₹50,000का वित्तीय संपोषित भी किया गया जिसके बाद महीने में अपने 30000 से ₹35000 की आमदनी हो रही है।

 यशोदा देवी और उनके पति काफी खुशी से जीवन यापन कर रहे हैं और दोनों के बच्चे अच्छी प्राइवेट अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।

saraikela

Jul 04 2023, 10:23

13 वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला चैंपियनशिप 2023 में दूसरे मैच में हॉकी के झारखंड टीम ने राजस्थान को 9=0से पराजित कर पहुंचा क्वार्टर फ़ाइनल में

उड़ीसा : 27जून से 07जुलाई 2023 तक राऊलकेला ,उड़ीसा में आयोजित 13 हॉकी इंडिया जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 में झारखंड टीम ने अपने तीसरे मैच में हॉकी राजस्थान को 9=0 से पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

 मैच झारखंड टीम की ओर निक्की कुल्लू और बिनिमां धान 02 =02गोल तथा निशा मिंज,पिंकी कुमारी,बालो होरो,रजनी केरकेट्टा और प्रमोद्नी लकड़ा ने एक एक गोल की।इस मैच में झारखंड के निक्की कुल्लू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.

saraikela

Jul 03 2023, 20:35

सराईकेला: तारा ड्रिंकिंग वॉटर फैक्ट्री का नया ब्रांच आदित्यपुर बॉस्को नगर में खुला


सरायकेला : तारा ड्रिंकिंग वॉटर की नई ब्रांच की शुरुआत आज आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया बॉस्को नगर में खुला इसका उद्घाटन समाज सेवी आशीष पति ने अपने कर कमलों से किया इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे कई मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे इसी खुशी के उपलक्ष पर मुख्य अतिथि आशीष पति जी को तारा drinking-water के मालिक भरत सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उन्होंने अपने कर कमलों से तारा ड्रिंकिंग वॉटर की फीता काट के एवं मशीन चालू करके उसका उद्घाटन किया ।

इसके पूर्व मशीन लगाए गए स्थान पर पिछले 10 दिनों तक मुफ्त में पानी बांटी गई जनहित में ताकि इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों को राहत की सांस मिले आशा है कि तारा ड्रिंकिंग वॉटर की शुरुआत अच्छी रहे एवं लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले।

saraikela

Jul 03 2023, 20:33

चाईबासा:अवैध नकली शराब कारोबारी के साथ चार व्यक्ति को मद उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार


चाईबासा:अवैध नकली शराब कारोबारी के साथ चार व्यक्ति को मद उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार । उनके पास से 50 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब भी जप्त की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर कृष्णा प्रजापति ने कहा कि उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड-ओडिशा बार्डर क्षेत्र जगन्नाथपुर थाना के जैंतगढ़ में कुछ व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में लगे हुए हैं। 

उसी आधार पर एक छापामारी टीम का गठन कर जैंतगढ़ ओपी के बनकटी गांव में छापामारी की गई। जिसमें बानकटी गांव के धीरेन गोप व ईचापी गांव के अर्जुन गोप के दुकान से नकली शराब की कई पेटी जप्त की गई। दुकानदार के निशानदेही पर ओटो चालक पोरेश कुमार गोप को ओटो में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 साथ ही पूरे जैंतगढ़ क्षेत्र में नकली शराब का सप्लाई करने वाले कारोबारी कृष्ण कुमार साव के जैंतगढ़ घर से गिरफ्तार करने के साथ ही कई पेटी नकली शराब भी घर से बरामद किया गया। इन चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कृष्णा साव ने बताया कि झींकपानी क्षेत्र से नकली शराब बनाने वाले सरगना बद्दू साहनी से माल लेकर दुकानों में सप्लाई करते थे। 

वहीं कुछ बीयर ओडिशा से लाकर भी झारखंड में सप्लाई किया जाता था। इस कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारी की पहचान की जा रही है। इंस्पेक्टर प्रजापति ने कहा कि यह शराब पूरी तरह नकली है, इसके इस्तेमाल में लोगों की जान भी जा सकती है। पैसे के लालच में ब्रांड के बोतलों में नकली शराब पैक कर बेचा जाता है। जप्त शराब लगभग 50 हजार से अधिक का होगा। किसी को शराब का सेवन करना है तो सरकार दुकानों से शराब बेच रही है।

 वहां से असली शराब लेकर इस्तेमाल करें। कुछ पैसा कम के कारण नकली शराब पीने से मौत तक हो सकती है।

saraikela

Jul 03 2023, 19:07

राष्ट्रीय सनातन धर्म सभा चाईबासा द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करणी मंदिर के लिए नदी से जल उठाकर कलश यात्रा निकाला गया

चाईबासा : राष्ट्रीय सनातन धर्म सभा चाईबासा द्वारा गुरु पूर्णिमा अवसर पर करणी मंदिर अवस्थित रोरो नदी तट से 301 कलश में जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि वर्ष 2005 से चाईबासा शहर में राष्ट्रीय सनातन धर्म सभा द्वारा यह आयोजन किया जाता आ रहा है, कलश यात्रा में शामिल भक्तों द्वारा शहर का भ्रमण करते हुए यात्रा के बाद हवन पूजन कर देश दुनिया की सलामती और उन्नति की कामना की गई।

 राष्ट्रीय सनातन धर्म सभा से जुड़े लोगों ने बताया कि वर्ष 2005 में 27 लोगों के द्वारा यह आयोजन शुरू किया गया था जो आज हजारों की संख्या में पहुंच गया है सभी लोग सनातन धर्म से जुड़ रहे हैं यह एक अच्छा संकेत है।

 इस आयोजन में शामिल होने के बाद लोग सनातन धर्म की महत्ता को समझ रहे हैं।

saraikela

Jul 03 2023, 19:04

बुंडू: सांसद प्रतिनिधि अनुप साहु के घर भीषण डकैती। साढ़े तीन लाख का ज्वेलरी सहित नये स्काॅर्पीयो व नगद लेकर चोर फरार


 बुंडू : अनुमंडल के तमाड़ थाना से महज एक किमी दुर हाईवे किनारे स्थित केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि सह अड़की जिला परिषद  अनुप साहु के घर बीती रात भीषण डकैती की घटना को चोरों ने अंजाम देते हुए एक नयी टाॅप माॅडल की स्काॅर्पीयो और घर में रखे साढ़े तीन लाख का ज्युलरी और 40 हजार नगद लेकर चलते बने। 

अनूप साहु की पहचान ईलाके के दबंग व्यक्ति के रूप में होती है और उनके घर में चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। 

घटना के बारे बताया जाता है कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो रहे थे और चोर पेड़ के सहारे दो मंजिला भवन में चढ़े और उपर से सीढ़ी के रास्ते घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया।

उस वक्त घर में आठ लोग मौजुद थे और सभी सोये हुए थे चोर अंदर घर तक घुसे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी वहीं घर के अंदर मुख्य द्वार पर हमेशा की तरह जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी था वो भी न भौंका न आवाज दिया। 

घटना की सुचना पर तमाड़ थाना प्रभारी दिपक कुमार और डीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की अनुसंधान में जुटे। 

व्यवसायी ने बताया कि घर में सभी लोग सोये हुए थे उसी दरम्यान चोर घर के अंदर घुसे और ज्युलरी के साथ साथ स्काॅर्पीयो भी ले गये ।

बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रात को ही घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ले कर कार्रवाई कर रही है अपराधी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

saraikela

Jul 03 2023, 17:01

कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के करायकेला थाना क्षेत्र में हुई डबल मर्डर से क्षेत्र में मचा हड़कंप, धारदार हथियार से पति-पत्नी की हुई हत्या

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले में डायन विसाही के आरोप में होने वाली वारदात थमने का नाम नही ले रहा है. ऐसे ही जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से पति पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन आशंका है कि डायन और जमीन विवाद के कारण हत्या की गई हो. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है . घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना अंतर्गत ओटार पंचायत के झोमरो गांव के गुटू साई निवासी 65 वर्षीय सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी 60 वर्षीय बागी दिग्गी को अज्ञात अपराधियों ने दाउली और चाकू से रविवार रात हमला कर दिया । 

दोनों के सर में अपराधियों ने कई हमले किये दोनों कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

सोमवार सुबह गांव के मुंडा ने हत्या की सूचना कराईकेला थाना पुलिस को दिया । घटना की सूचना मिलते ही कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिस्सले दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे ।

 हालांकि हत्या के संबंध में गांव वाले कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है । गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना के बाद गांव से पुरुष पलायन कर चुके हैं।

 पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैं । समाचार लिखे जाने तक हत्या का कारणों का पता नहीं चल पाया हैं ।

डायन या जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका

सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी हत्या में कई मामला सामने आ रहा है ।जानकार बताते हैं कि डायन के कारण गांव वाले ने पति पत्नी की हत्या कर दिया है । हालांकि कुछ जानकार बताते हैं कि चारों बेटी की शादी होने के बाद उसकी जमीन का मालिक कोई नहीं है जिस कारण उसके रिश्तेदारों ने हीं दोनों की हत्या कर दी. 

सूचना यह भी है कि रविवार को सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी के साथ किसी की लड़ाई भी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को भी है. 

पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है । इधर पति पत्नी की हत्या का खबर चारों बेटी को भी पुलिस देने में लगी है ताकि मामले का खुलासा हो सके.

saraikela

Jul 03 2023, 15:49

कोल्हान के मंडी से टमाटर गायब, सब्जी के दाम छू रहे हैं आसमान


सरायकेला : कोल्हान के साथ राजधानी में टमाटर के दाम ईन दिनों आसमान छू रहे दर असल सब्जियों में प्रमुख माने जाने वाली सब्जी के दाम भी लाल हो चुके हैं।

 छोटे मंडियों में टमाटर कम देखने को मिल रहे हैं वही ग्राहक भी वैसे जगह की तलाश करते हैं जहां टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये में मिल जाये।

 बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही टमाटर के दाम ₹ 15/20 से लेकर 30 रुपए तक में आसानी से मिल जाए करता था वही अब 80 रुपया से लेकर डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं । 

एक तरफ गृहणी और टमाटर का प्रयोग कम कर रहे हैं दूसरी ओर सरकार से आग्रह कर रहे हैं की सावन के महीने में प्याज तो ना के बराबर प्रयोग किया करते हैं । अब टमाटर का प्रयोग भी बंद कर देना होगा गृह ने कहा कि बरसात के दिनों में टमाटर के उपज कम होती है लेकिन दाम बढ़ने का मुख्य वजह जमाखोरी भी है ।

वही राजनीतिक दलों की बात करें तो उनका कहना है कि टमाटर उत्तर भारत से देश के कोने-कोने तक जाता है , और अभी उपज कम हो गई है वहीं अगर स्टॉक की बात करें तो वह रखे गए हैं निर्यात बंद किए गए हैं इस वजह से भी महंगाई बढ़ी है सरकार को सोचना चाहिए कि जनता को कैसे राहत पहुंचाएं और जमाखोरी पर अंकुश लगाना चाहिए।

saraikela

Jul 03 2023, 15:47

जमशेदपुर ब्रेकिंग: अनियंत्रित होकर बाईक डिवाइडर में टकराई तीन जख्मी

कोल्हान के हाता हल्दीपोखर मुख राज्य मार्ग सड़क पर अनियंत्रित होकर बाईक डिवाइडर में टकराई तीन जख्मी एक की हालत चिंताजनक सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया ।जहा फुलचन नामक युवक की मौत हो गया ।