saraikela

Jul 03 2023, 20:33

चाईबासा:अवैध नकली शराब कारोबारी के साथ चार व्यक्ति को मद उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार


चाईबासा:अवैध नकली शराब कारोबारी के साथ चार व्यक्ति को मद उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार । उनके पास से 50 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब भी जप्त की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर कृष्णा प्रजापति ने कहा कि उत्पाद अधीक्षक क्षितिज मिंज को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड-ओडिशा बार्डर क्षेत्र जगन्नाथपुर थाना के जैंतगढ़ में कुछ व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में लगे हुए हैं। 

उसी आधार पर एक छापामारी टीम का गठन कर जैंतगढ़ ओपी के बनकटी गांव में छापामारी की गई। जिसमें बानकटी गांव के धीरेन गोप व ईचापी गांव के अर्जुन गोप के दुकान से नकली शराब की कई पेटी जप्त की गई। दुकानदार के निशानदेही पर ओटो चालक पोरेश कुमार गोप को ओटो में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 साथ ही पूरे जैंतगढ़ क्षेत्र में नकली शराब का सप्लाई करने वाले कारोबारी कृष्ण कुमार साव के जैंतगढ़ घर से गिरफ्तार करने के साथ ही कई पेटी नकली शराब भी घर से बरामद किया गया। इन चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कृष्णा साव ने बताया कि झींकपानी क्षेत्र से नकली शराब बनाने वाले सरगना बद्दू साहनी से माल लेकर दुकानों में सप्लाई करते थे। 

वहीं कुछ बीयर ओडिशा से लाकर भी झारखंड में सप्लाई किया जाता था। इस कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारी की पहचान की जा रही है। इंस्पेक्टर प्रजापति ने कहा कि यह शराब पूरी तरह नकली है, इसके इस्तेमाल में लोगों की जान भी जा सकती है। पैसे के लालच में ब्रांड के बोतलों में नकली शराब पैक कर बेचा जाता है। जप्त शराब लगभग 50 हजार से अधिक का होगा। किसी को शराब का सेवन करना है तो सरकार दुकानों से शराब बेच रही है।

 वहां से असली शराब लेकर इस्तेमाल करें। कुछ पैसा कम के कारण नकली शराब पीने से मौत तक हो सकती है।

saraikela

Jul 03 2023, 19:07

राष्ट्रीय सनातन धर्म सभा चाईबासा द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करणी मंदिर के लिए नदी से जल उठाकर कलश यात्रा निकाला गया

चाईबासा : राष्ट्रीय सनातन धर्म सभा चाईबासा द्वारा गुरु पूर्णिमा अवसर पर करणी मंदिर अवस्थित रोरो नदी तट से 301 कलश में जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि वर्ष 2005 से चाईबासा शहर में राष्ट्रीय सनातन धर्म सभा द्वारा यह आयोजन किया जाता आ रहा है, कलश यात्रा में शामिल भक्तों द्वारा शहर का भ्रमण करते हुए यात्रा के बाद हवन पूजन कर देश दुनिया की सलामती और उन्नति की कामना की गई।

 राष्ट्रीय सनातन धर्म सभा से जुड़े लोगों ने बताया कि वर्ष 2005 में 27 लोगों के द्वारा यह आयोजन शुरू किया गया था जो आज हजारों की संख्या में पहुंच गया है सभी लोग सनातन धर्म से जुड़ रहे हैं यह एक अच्छा संकेत है।

 इस आयोजन में शामिल होने के बाद लोग सनातन धर्म की महत्ता को समझ रहे हैं।

saraikela

Jul 03 2023, 19:04

बुंडू: सांसद प्रतिनिधि अनुप साहु के घर भीषण डकैती। साढ़े तीन लाख का ज्वेलरी सहित नये स्काॅर्पीयो व नगद लेकर चोर फरार


 बुंडू : अनुमंडल के तमाड़ थाना से महज एक किमी दुर हाईवे किनारे स्थित केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि सह अड़की जिला परिषद  अनुप साहु के घर बीती रात भीषण डकैती की घटना को चोरों ने अंजाम देते हुए एक नयी टाॅप माॅडल की स्काॅर्पीयो और घर में रखे साढ़े तीन लाख का ज्युलरी और 40 हजार नगद लेकर चलते बने। 

अनूप साहु की पहचान ईलाके के दबंग व्यक्ति के रूप में होती है और उनके घर में चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। 

घटना के बारे बताया जाता है कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो रहे थे और चोर पेड़ के सहारे दो मंजिला भवन में चढ़े और उपर से सीढ़ी के रास्ते घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया।

उस वक्त घर में आठ लोग मौजुद थे और सभी सोये हुए थे चोर अंदर घर तक घुसे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी वहीं घर के अंदर मुख्य द्वार पर हमेशा की तरह जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी था वो भी न भौंका न आवाज दिया। 

घटना की सुचना पर तमाड़ थाना प्रभारी दिपक कुमार और डीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की अनुसंधान में जुटे। 

व्यवसायी ने बताया कि घर में सभी लोग सोये हुए थे उसी दरम्यान चोर घर के अंदर घुसे और ज्युलरी के साथ साथ स्काॅर्पीयो भी ले गये ।

बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रात को ही घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ले कर कार्रवाई कर रही है अपराधी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

saraikela

Jul 03 2023, 17:01

कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के करायकेला थाना क्षेत्र में हुई डबल मर्डर से क्षेत्र में मचा हड़कंप, धारदार हथियार से पति-पत्नी की हुई हत्या

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले में डायन विसाही के आरोप में होने वाली वारदात थमने का नाम नही ले रहा है. ऐसे ही जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से पति पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन आशंका है कि डायन और जमीन विवाद के कारण हत्या की गई हो. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है . घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना अंतर्गत ओटार पंचायत के झोमरो गांव के गुटू साई निवासी 65 वर्षीय सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी 60 वर्षीय बागी दिग्गी को अज्ञात अपराधियों ने दाउली और चाकू से रविवार रात हमला कर दिया । 

दोनों के सर में अपराधियों ने कई हमले किये दोनों कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

सोमवार सुबह गांव के मुंडा ने हत्या की सूचना कराईकेला थाना पुलिस को दिया । घटना की सूचना मिलते ही कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिस्सले दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे ।

 हालांकि हत्या के संबंध में गांव वाले कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है । गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना के बाद गांव से पुरुष पलायन कर चुके हैं।

 पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैं । समाचार लिखे जाने तक हत्या का कारणों का पता नहीं चल पाया हैं ।

डायन या जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका

सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी हत्या में कई मामला सामने आ रहा है ।जानकार बताते हैं कि डायन के कारण गांव वाले ने पति पत्नी की हत्या कर दिया है । हालांकि कुछ जानकार बताते हैं कि चारों बेटी की शादी होने के बाद उसकी जमीन का मालिक कोई नहीं है जिस कारण उसके रिश्तेदारों ने हीं दोनों की हत्या कर दी. 

सूचना यह भी है कि रविवार को सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी के साथ किसी की लड़ाई भी हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को भी है. 

पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है । इधर पति पत्नी की हत्या का खबर चारों बेटी को भी पुलिस देने में लगी है ताकि मामले का खुलासा हो सके.

saraikela

Jul 03 2023, 15:49

कोल्हान के मंडी से टमाटर गायब, सब्जी के दाम छू रहे हैं आसमान


सरायकेला : कोल्हान के साथ राजधानी में टमाटर के दाम ईन दिनों आसमान छू रहे दर असल सब्जियों में प्रमुख माने जाने वाली सब्जी के दाम भी लाल हो चुके हैं।

 छोटे मंडियों में टमाटर कम देखने को मिल रहे हैं वही ग्राहक भी वैसे जगह की तलाश करते हैं जहां टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये में मिल जाये।

 बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही टमाटर के दाम ₹ 15/20 से लेकर 30 रुपए तक में आसानी से मिल जाए करता था वही अब 80 रुपया से लेकर डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं । 

एक तरफ गृहणी और टमाटर का प्रयोग कम कर रहे हैं दूसरी ओर सरकार से आग्रह कर रहे हैं की सावन के महीने में प्याज तो ना के बराबर प्रयोग किया करते हैं । अब टमाटर का प्रयोग भी बंद कर देना होगा गृह ने कहा कि बरसात के दिनों में टमाटर के उपज कम होती है लेकिन दाम बढ़ने का मुख्य वजह जमाखोरी भी है ।

वही राजनीतिक दलों की बात करें तो उनका कहना है कि टमाटर उत्तर भारत से देश के कोने-कोने तक जाता है , और अभी उपज कम हो गई है वहीं अगर स्टॉक की बात करें तो वह रखे गए हैं निर्यात बंद किए गए हैं इस वजह से भी महंगाई बढ़ी है सरकार को सोचना चाहिए कि जनता को कैसे राहत पहुंचाएं और जमाखोरी पर अंकुश लगाना चाहिए।

saraikela

Jul 03 2023, 15:47

जमशेदपुर ब्रेकिंग: अनियंत्रित होकर बाईक डिवाइडर में टकराई तीन जख्मी

कोल्हान के हाता हल्दीपोखर मुख राज्य मार्ग सड़क पर अनियंत्रित होकर बाईक डिवाइडर में टकराई तीन जख्मी एक की हालत चिंताजनक सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया ।जहा फुलचन नामक युवक की मौत हो गया ।

saraikela

Jul 03 2023, 14:54

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एस एस +2 हाई स्कूल चांडिल में गुरु पूर्णिमा मनाया गया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर एस एस +2 हाई स्कूल चांडिल में विवेकानंद केन्द्र चांडिल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 इस कार्यक्रम में प्राचार्या सुश्री मनजीत कौर सह सभी शिक्षक / शिक्षिकाएं तथा विवेकानंद केन्द्र के संयोजक श्री विवेकानंद दाँ , जनसंपर्क प्रमुख श्री ललन कुमार , वयवस्थापक श्री प्रताप दरीपा , उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के संचालन श्री गुलशन कुमार ( सेवाव्रती ) ने किया ।

saraikela

Jul 03 2023, 09:28

सरायकेला : दुर्घनाग्रस्त कार धूं धूं कर जल गई, समय पर नहीं पहुंची दमकल

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा - रांची नेशनल हाईवे पर दुर्घटना के बाद एक कार में आग लग गई और देखते ही देखते धूं धूं कर पूरी कार जल गई। 

बताया जाता है कि घटना रात नौ बजे की है। चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा स्थित दलमा चौक पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक कार में दुर्घटना के बाद आग लग गई। 

बताया जाता है कि सड़क पार कर रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरे लेन पर चली गई और एक अज्ञात हाइवा से टकरा गई। इसके बाद ही कार में आग लगी। कार में सवार दो व्यक्ति भी झुलस गए हैं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। इधर, मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेजा। दुर्घटना के बाद सड़क के एक लेन पर काफी समय तक आवागमन बाधित रही। चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार दलबल के साथ पहुंचे हैं और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। 

समय पर नहीं पहुंची दमकल

आग लगने के करीब 50 मिनट तक दमकल नहीं पहुंची। इसके चलते कार पूरी तरह से खाक हो गई। करीब 50 मिनट बाद दमकल पहुंची और अंतिम समय में आग बुझाई। यदि समय पर दमकल पहुंच जाती तो शायद कार को पूरी तरह से जलने से बचाया जा सकता था।

saraikela

Jul 02 2023, 22:37

सरायकेला:बेखौफ अपराधियो ने 27 वर्षीय युवक को मारी गोली।


सरायकेला :- जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड के समीप बेखौफ अपराधियो ने 27 वर्षीय युवक को गोली मार दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मोहम्मद फिरोज के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि फिरोज पेशे से बिजली मिस्त्री था घटना क्यों हुई, इसके पीछे क्या कारण हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिरोज के संबंध में बताया जाता है कि वह काफी मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था।

saraikela

Jul 02 2023, 20:05

गांव भारत का आत्मा है ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विकास से हीं विकसीत भारत निर्माण हो सकता है:-अमर कुमार चौधरी


सरायकेला :जिला के चांडिल नारायण आईटीआई शिक्षा संस्थान लुपुंगडीह परिसर में व्यवसायिक शिक्षा के तहत आधुनिक भारत के निर्माण में ग्रामीण की भुमिका पर चर्चा हुई।मुख्य अतिथि के रूप झारखंड तकनीकी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अमर कुमार चौधरी उपस्थित थे।

 चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नारायण आइ टी आई प्रशिक्षण परिसर में मुख्य अतिथि के रूप कुल सचिव डॉ अमर कुमार चौधरी ने कहा की झारखंड राज्य साधन, शिक्षा के अभाव में राज्य का खनिज से भरा हुआ है लेकिन झारखंड वासी एक चौथाई लोग गरीब हैं।इसका मुख्य कारण शिक्षा ,साधन की कर्मी है। लोग में मानवता और त्याग की भावना होनी चाहिए।एन पी आई टी आई के अध्यक्ष डॉ जटाशंकर पांडे ने कहा की गांव के परिवेश में स्कील ,व्यवसायिक शिक्षा की पहल की गई। गांव के बच्चे को तकनीकी शिक्षा देकर बच्चों को विकास के मुख्य घारा में जोड़ने का प्रयास है। 

सेमिनार में पात्र, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह सरदार,उप मुखिया दुर्गा चरण गोप, ग्राम प्रधान लक्ष्मण गोप, टेंगाडीह पंचायत के मुखिया अर्जन सिंह सरदार,फणि भषूण सिंह सरदार, पंचायत समिति शम्भू नाथ सिंह सरदार, टेंगाडीह वार्ड सदस्य रविन्द्र महतो,वार्ड सदस्य गोपाल कालिन्दी,बीस सुत्री अध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह सरदार,जिप सदस्य असित सिंह हरेदास महतो, पंचायत पर्यवेक्षक सह सचिव प्रेम चंद महतो, सेवा निवृत्त शिक्षक संतोष कुमार गोप, अजित कुमार महतो,भगीरथ महतो, बंशीधर महतो,लाल मोहन महतो, बलराम मंडल,कालीपद गोप,धर्म गोप,प्रसान्त गोप,विद्याघर गोप,अरूण गोप,अरूण गोप,हाराघन गोप,सुनिल गोप,मुकेश गोप, सुभाष महतो,निर्मल महतो,उत्तम दास,नुनी गोपाल दास,भास्कर दास, विश्वनाथ मंडल,हरीश चंद्र दास सत्येन्द्र नाथ महतो,भीम चंद्र महतो,नवीन दास, अखिल चंद्र महतो, रंजीत कुमार महतो,भुत नाथ सिंह सरदार,अनुप महतो,तरुण महतो शिक्षा में भाषा के विभिन्न कभी कभी विकास में बाधक बन जाती है। 

शिक्षा व्यहारिक, व्यवसायिक होना चाहिए। जमशेदपुर के सेफ्टी मैनेजमेंट विमल ओझा, नेवी कर्मी अजित कुमार ठाकुर, आदि उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने कहा की गांव के नागरिक कृषि पर आधारित है कृषि के बल पर लोग को अनाज, वस्त्र के कच्चे मिल का उत्पादन करते हैं।गांव की परिभाषा घनत्व के आधार की गई। सरकार ने गांव को विकास के लिए प्रयासरत हैं ‌।