आज देवघर बाबा मंदिर में शिव चतुर्दशी होने के कारण उमड़ी अपार भीड़,कल से बाबा का स्पर्श दर्शन होगा बंद
देवघर। श्रावणी मेला शुरू होने में अब कुछ समय शेष रह गया है लेकिन आज देवघर बाबा मंदिर में शिव चतुर्दशी होने के कारण अपार भीड़ उमड़ पड़ी है आज तकरीबन एक लाख भक्त बाबा मंदिर पहुंचे हैं .पुजारी बताते हैं कि कल के बाद से बाबा भोलेनाथ का स्पर्श दर्शन बंद कर दिया जाएगा और अर्घा सिस्टम लागू कर दिया जाएगा इसलिए भक्त चाहते हैं कि आज और कल दोनों दिन बाबा के दर्शन हो जाएं.
गौरतलब है कि श्रावण के द्वारा भक्त अरघा सिस्टम से ही जल अर्पण करते हैं इन्हें स्पर्श दर्शन का सौभाग्य प्राप्त नहीं होता है आज मंदिर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी जिस को कंट्रोल करने में प्रबंधन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
कुछ भक्त यह भी बताते हैं कि आज भीड़ काफी ज्यादा है बाबा के दर्शन करने में काफी असुविधा हो रही है इनकी इच्छा ठीक है भोलेनाथ के उस पर दर्शन कर लें. क्योंकि सावन के महीने में अरघा सिस्टम लागू हो जाएगा इस तरह के कई भक्तों से देवघर बाबा मंदिर पहुंचे जो बाबा का आखिरी समय में स्पर्श दर्शन करना चाहते थे .
पुजारी बताते हैं कि एक तरफ से स्पर्श दर्शन और दूसरी तरफ है शिव चतुर्दशी होने के कारण आज भीड़ की संख्या बढ़ गई.
Jul 03 2023, 12:56