श्रावणी मेला में सुरक्षा और सुविधा को लेकर इंटरस्टेट बैठक का किया गया आयोजन
देवघर-श्रावणी मेला की तैयारी को आखरी अंजाम दिया जा रहा है।इसको लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से परिसदन के सभागार में इंटरस्टेट बैठक का आयोजन प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में की गई।
इस दौरान बैठक में संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल,देवघर डीसी मजूनाथ भजंत्री,डीआईजी सुदर्शन मंडल,एसपी देवघर सुभाष चंद्र जाट,भागलपुर कमिश्नर दया निधान पांडे,बांका के डीएम अंशुल कुमार,गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीना सहित प्रमंडल के कई वरिय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि दुमका प्रमंडल और बॉर्डर जिला बिहार के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई है प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर भी उपस्थित हैं।श्रद्धालुओं के लिए हमारी प्रार्थमिकता रहेगी सुविधा और सुरक्षा,इन दोनों चीजों को लेकर हमलोगों ने मिलकर एक योजना तैयार की है।इसबार मेला काफ़ी लंबे दिनों तक चलेगा हमलोग सजग रहकर श्रद्धालुओं को दर्शन पूजा सुरक्षा के साथ करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस दौरान बैठक में देवघर जिला के डीडीसी एसी,एसडीएम सहित अन्य सभी वरिय अधिकारी उपस्थित थे।बताते चलें कि आगामी 3 जुलाई को कावंरिया पथ स्थित दुम्मा प्रवेश द्वार पर विधिवत पूजा अर्चना कर इस मेला का शुभारंभ हो जाएगा जो 31 अगस्त तक निर्वाध रूप से चलेगा।
Jul 02 2023, 15:15