मुजफ्फरपुर: श्रीराम भजन कांवरिया सेवा शिविर के सेवाधर्मी स्वयंसेवक सदस्यों की हुई बैठक


मुजफ्फरपुर: आज दिनांक 01 जुलाई 2023 दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे से श्रीराम भजन कांवरिया सेवा शिविर के सेवाधर्मी स्वयंसेवक सदस्यों की बैठक नगर के समाजसेवी वार्ड संख्या 20 के वार्ड पार्षद श्री संजय केजरीवाल जी की अध्यक्षता में हुई।

      

बाबा गरीबनाथ जी की कृपा प्रेरणा से श्रीराम भजन संकीर्तन आश्रम प्रांगण से विगत 53 वर्षों से महाशिवरात्रि महोत्सव की विराट झाँकी शोभा यात्रा निकलती आ रही है और इसी पावन स्थल से विगत 61 वर्षों से शिवभक्त कांवरिया सेवा यहाँ सेवाधर्मी स्वयंसेवकों द्वारा की जाती आ रही है। इस शिविर में कांवरियों की सेवा में विश्राम स्थल, स्नान, शौचालय की वृहद व्यवस्था है। 

यहाँ वाणिज्य महाविधालय, राम भजन बाजार प्रांगण एवं श्रीराम भजन संकीर्तन प्रांगण स्थल में कांवरियों को सुखद सेवा प्रदान की जाती है। यहाँ भोजन फलाहार, रसाहार एवं दवा उपचार सभी प्रबन्ध रहता है।

   

इस महान सेवाधर्म कांवरिया सेवा शिविर के संरक्षक श्रीमती वीणा देवी, संस्थापक समाजसेवी श्री केदारनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक एवं संयोजक प्रो० गोपी किशन द्वारा श्रीराम भजन कांवरिया सेवा शिविर के स्वयंसेवकों उदार सहयोगियों की शुभकामना के साथ आठ सोमवार तक कांवरियों की सेवा का संकल्प लिए।

बिहार गुरु मुजफ्फरपुर डायरी चमकते सितारे 2023' का हुआ लोकार्पण

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर स्थित बैंक्विट हॉल में मिशन भारती रिसर्च इंफॉर्मेशन सेंटर के तत्वावधान में मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद 'बिहार गुरु मुजफ्फरपुर डायरी चमकते सितारे 2023' के लोकार्पण में डायरी के औचित्य और उपयोगिता पर विस्तार से बोलते हुए साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने कहा कि यह मुजफ्फरपुर के विभिन्न क्षेत्र के समाजसेवियों तथा विशिष्ट जनों के व्यक्तित्व कृतित्व से परिचित कराने वाली सूचना प्रद डायरी है। 

इसके प्रस्तोता अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा अपनी सामाजिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा और सहयोग का संपर्क नंबर इसमें अंकित है। 

पुलिस सेवा और प्रशासनिक सेवा के साथ ही बिहार सरकार के मंत्रियों के संपर्क पता और मोबाइल नंबर अंकित हैं। रोजमर्रा के जीवन की जरूरतों के तमाम सहयोगी केंद्रों की जानकारी इसमें दी गई है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि यह लगातार अपने साथ रखने वाली डायरी है। भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि समाज के लिए बेहतर करने वालों का परिचय एक दूसरे से होना चाहिए और यह काम तिरंगा जी कर रहे हैं जो अनुकरणीय है।

 डॉ एचएन भारद्वाज ने कहा कि यह डायरी से ज्यादा डायरेक्टरी है जिसमें हर दिन की जरूरत की पर्याप्त सूचनाएं हैं। शिक्षाविद राजीव रंजन ने कहा कि समाज के सजग लोगों को दृष्टि देने वाली ऐसी सूचना पुस्तिका है जो विकास के लिए अनिवार्य है। 

शंभू नाथ चौबे, भुवनेश्वर राय, संगीता शाही, पूर्व एमएलसी गणेश भारती, संजय केजरीवाल, व्यवसाई प्रणव कुमार, राजेश चंद्र झा, नंदकिशोर निराला ने अपने उद्गार में डायरी की सराहना करते हुए अविनाश तिरंगा का अभिनंदन किया। अविनाश तिरंगा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे समाज के हर क्षेत्र के लोगों का प्यार और आदर मिलता है। संचालन करते हुए युवा संस्कृति कर्मी सोनू सिंह ने डायरी और मिशन भारती की जमकर चर्चा की। 

आयोजन में सुनील गुप्ता, प्रेमभूषण, केशव चौबे, संजीव साहु,इप्सा पाठक,शशि सिद्धेश्वर कुमार, हसन अब्बास, देवकांत झा, भोला यादव, कृपाशंकर सर्राफ, विजय पांडेय, राकेश पटेल, अजय सिंह, गणेश कुमार, हरिमोहन चौधरी, गौतम कुमार, राजेश कुमार, सुमन कांत झा, नीरज कुमार झा, सैयद नजफ हुसैन, डॉ संगीता कुमारी, कोमल सिंह,सत्यम कुमार,सोनी तिवारी, संगीता शाह तथा उपस्थित समस्त जनों के साथ ही मीडिया के बंधुओं का भी डायरी देकर स्वागत सम्मान किया गया।

 समाजसेवी और पत्रकार अनिल विद्रोही ने कहा कि डायरी के प्रकाशन का उद्देश्य सामाजिक तथा राष्ट्रीय विकास के लिए कार्य करने वाले विशिष्ट जनों का सम्मान करना है।

मुजफ्फरपुर:-बारिश से जलजमाव की स्थिति की जाएजा लेने निकले नगर निगम के प्रशासन

मुजफ्फरपुर में बारिश से जलजमाव की स्थिति और कई मुहल्ले में लगी पानी और उफनाई नालों का जाएजा लेने निकले नगर निगम की प्रशासन इस दौरान नगर आयुक्त नवीन कुमार और मेयर निर्मला साहू मौजूद रही।ये बता दें कि लगातार कुछ घंटे की हुई बारिश में शहर के कई वार्ड में जल जमाव और आधे अधूरे नाले के बने होने की वजह से बनी समस्या का लिया जाएगा।

इस दौरान में निर्माण कर रही बुडको कंपनी के कार्य और उसकी तरीके पर महापौर ने उठाया सवाल तो नगर आयुक्त ने कहा की समस्या का समाधान के लिए टीम बनाई गई है जल्द ही इसको ठीक करा लिया जायेगा।।

*गरीबनाथ सेवा मंच संगठन का हुआ विस्तार, कई लोगों को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

मुजफ्फरपुर : आज शुक्रवार को शहर के सिकंदरपुर कुंडल स्थित मरीन ड्राइव के दाहिने साइड बने भवन में गरीबनाथ सेवा मंच संगठन का विस्तार कार्यक्रम एवं निशुल्क कावरिया सेवा शिविर इस बार भी लगाए जाने पर विचार विमर्श कर कई निर्णय लिया गया। जो पहले से भी सकरी सरैया चौक के समीप एनएच किनारे लगाया जाता है। 

वही आज इस संगठन का विस्तार करते हुए अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा के द्वारा चंदन कुमार झा को उपाध्यक्ष, हिमांशु शेखर को प्रधान महासचिव, सन्नी कुमार को मुख्य सचिव, धीरज कुमार को महासचिव, रौशन कुमार को कोषाध्यक्ष, राजन कुमार को सह सचिव, सुनील चौधरी को कार्यालय प्रभारी और स्वाति कुमारी को महिला अध्यक्ष, कोमल कुमारी को महिला सचिव बनाया गया है।

इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा कि बीते साल से भी भव्य तरीके से इस बार बाबा गरीबनाथ नगरी में जलाभिषेक करने वाले लाखों कावरिया का सेवा गरीबनाथ सेवा मंच के सभी सदस्य अलग अंदाज में भव्य तरीके से करेंगे। जिसको लेकर सकरी सरैया में निशुल्क कमरिया सेवा शिविर गरीबनाथ सेवा मंच की ओर से लगाया जाएगा। 

वही इस मौके पर इस विशेष बैठक में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रनों का परिचालन किया जा रहा है। 

इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था । 

इसी क्रम में और 11 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है:

1. 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल दरभंगा से दिनांक 27.09.2023 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी । 

2. 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल अजमेर से 28.09.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी । 

3. 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर स्पेशल पाटलिपुत्र से 14.07.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी । 

4. 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल गोमतीनगर से 15.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी ।

5. 09011 उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस उधना से 31.08.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी 

6. 09012 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 02.09.2023 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी ।

7. 09525 ओखा-नाहरलुगान स्पेशल ओखा से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।

8. 09526 नाहरलुगान-ओखा स्पेशल नाहरलुगान से 02.09.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी ।

9. 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से 28.08.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी ।

10. 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।

11. 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।

12. 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल बरौनी से 31.08.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी ।

13. 09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल अहमदाबाद से 28.08.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी ।

14. 09422 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से 30.08.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी ।

15. 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल अहमदाबाद से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।

16. 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से 31.08.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी ।

17. 09025 बलसाड़-दानापुर स्पेशल बलसाड से 28.08.2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी ।

18. 09026 दानापुर-बलसाड़ स्पेशल दानापुर से 29.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।

19. 09343 डा. अंबेदकरनगर-पटना़ स्पेशल डा. अंबेदकरनगर से 25.08.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी ।

20. 09344 पटना-डा. अंबेदकरनगर स्पेशल पटना से 26.08.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी ।

21. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 30.08.2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी ।

22. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 01.09.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर बकरीद को लेकर अलर्ट पर जिला पुलिस कई थाना के साथ में निकाला गया फ्लैग मार्च

बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और लोगो में शांति सन्देश को लेकर के जिला पुलिस का निकला फ्लैग मार्च।सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला के शहरी क्षेत्रों के सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी के साथ में निकाला गया फ्लैग मार्च उपद्रवी तत्वों को लेकर कड़ा संदेश तो असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को लेकर संदेश। पूरे शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च।। आपको बता दें कि पर्व को लेकर अलर्ट पर है जिला पुलिस बल।

उक्त फ्लैग मार्च का नेतृव कर रहे सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा पुलिस के दद्वारा आम आदमी को भत्यमुक्त वातावरण में पर को मानने और शांति का संदेश दिया जाने को लेकर यह फ्लैग मार्च को निकाला गया है और यह पूरे शहर में तय किया गया हुआ रूट पर शांति का संदेश दिया जा रहा है ताकि लोग सुरक्षित होकर पर्व मना सके इस क्रम में मिठनपुरा थाना काजी मोहम्मदपुर थाना ब्रह्मपुरा थाना सदर थाना बेला थाना अहियापुर थाना सिकंदरपुर ओपी की पुलिस मौके पर मौजूद रही।

इसके अलावा बताया की पर्व के दौरान में शांति व्यवस्था को खराब करने वालों से कड़ाई से निबटेगा और असमाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है और उपद्रवी पर भी नजर रखी जा रही है साथ ही जिला जिला पुलिस का सोशल मीडिया सेल सभी सूचना और जानकारी पर नजर रख रही है।।

नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ रेलवे सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल,पटना में जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन

हाजीपुर : नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पूमरे, पटना में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन चिकित्सा निदेशक की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अ.मु.स्वास्थ्य निदेशक/प्रशासन एवं अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण, पारा मेडीकल कर्मचारीगण, मरीज तथा उनके परिजनगण शामिल हुए। 

इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन तथा भारत में हो रहे नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के संबंध में एक समेकित आंकड़ा श्री साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं पारामेडिल, पटना के प्रशिक्षुओं एवं प्रतिनिधियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । 

अपने अध्यक्षीय भाषण में चिकित्सा निदेशक द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । थीम लोग पहले: कलंक और भेदभाव को रोकें, रोकथाम को मजबूत करें (People first: stop stigma and discrimination, strengthen prevention) से संबंधित अपने अध्यक्षीय भाषण में लोगों को जागरूक करने तथा रोकथाम एवं उचित सलाह देने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने और दूसरों को इस दुराग्रह से दूर रहने को प्रेरित करने हेतु आग्रह किया गया जिससे हमारा परिवार, समाज और देश बच सके तथा आने वाले बच्चों के नस्लों को इससे बचाया जा सके।  

हाजीपुर से संतोष तिवारी

पहली मानसून की हल्की बारिस से मुजफ्फरपुर के लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

मुजफ्फरपुर : बिहार में पिछले दिनों कई दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच मानसून की पहली हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। 

इधर मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार के कई जिलों में भी हल्की बूंदा-बांदी हुई है। इस हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि उमस भरी गर्मी का अभी भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। 

हल्की हवाओं के साथ हुई बूंदा बांदी हुई के बाद बदलो और सूरज के आंख मिचौली जारी है। , पहली मानसून की बारिस में भीगने वाले लोगों ने कहा कि इस बारिस का आनंद लिए है। सावन का महीना आने वाला है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

1 जुलाई को होने जा रही बीसीइसीइ(पीसीएम/पीसीबी/पीसीएमबी)-2023 परीक्षा का दिशा-निर्देश जारी, जानिए पूरा डिटेल


मुजफ्फरपुर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, दिनांक 01.07.2023 को बीसीइसीइ (पीसीएम/पीसीबी/पीसीएमबी)-2023 का मुजफ्फरपुर जिले के 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना है। इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है। 

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/कैलकुलेटर /ब्लूटूथ/वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 24.07.2023 को प्रातः 06ः00 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 2216275 है। 

10 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, 20 स्टैटिक/पर्यवेक्षक दंडाधिकारी एवं 04 उड़नदस्ता प्रतिनियुक्त किये गये है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल जन सम्पर्क अभियान में डोर टू डोर कैम्पेन में उतरी मुस्लिम महिलाएं, बोल रही मोदी जी के नौ साल बेमिसाल

मुजफ्फरपुर : देश में मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत भाजपा नेता अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क व बैठक कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं। 

इसी कड़ी में भाजपा नेता देवीलाल के नेतृत्व में डोर टू डोर जन सम्पर्क अभियान चलाकर मोदी के 9 साल बेमिसाल बता रहे है। 

उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष से वह अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के माध्यम से डोर टू डोर कैम्पेन कर लोगों को मोदी जी के उपलब्धियों को बता रहे हैं। इसे देखते हुए भाजपा पार्टी ने पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। 

वहीं उन्होंने जिले के भाजपा सांसद विधायक और नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेवारी से भाग रहे हैं। किसी नेता ने भी मोदी जी के कामों को जन-जन तक पहुंचाना उचित नहीं समझा। मैं भाजपा का सेवक हूं इसलिए लगातार मोदी जी के उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचा रहा। 

उन्होंने बताया कि पंपलेट छपवा कर मोदी जी के कार्यों को बताया जा रहा है सफाई पढ़ाई उज्जवला योजना समेत कई तरह के योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। 

इस दौरान देवीलाल ने भाजपा पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस छोटे से सेवक के कामों से प्रेरित होकर पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ज्यादातर महिलाएं मुश्लिम समुदाय है और वह मोदी जी के तीन तलाक वाले कानून से काफी प्रभावित हुई और उनका मानना है कि मुस्लिम महिलाओं के लिए मोदी जी के इस कदम से देश के सभी महिलाओं एक सम्मान मिला। 

जिससे प्रभावित होकर यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किये गए कार्यो को अभियान चलाकर लोगों के बीच जानकारी दे रही है कि आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नही हुआ जो देश के सभी समाज के लिये एक अच्छा सोच रखे उसी का नतीजा है कि सबका साथ सबका विकास के नारों से लगातार मोदी के समर्थन मुस्लिम समुदाय की महिलाएं आगे आकर मोदी के 9 साल के कार्यो का गुणगान कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी