मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे मंगलवार को सारठ प्रखण्ड के सिकटिया गांव
484.35 करोड़ की लागत से बनने वाली मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास
देवघर-पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन आज मंगलवार को सारठ प्रखण्ड के सिकटिया पहुंचेंगे।जहां मुख्यमंत्री 484.35 करोड़ की लागत से देवघर एवं जामताड़ा जिलान्तर्गत सिकटिया मेगा लिफ़्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला के उपायूक्त मंजुनाथ भजंत्री,एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी लगातार जूटे हुए है थे।
वहीं सत्ताधारी दल जेएमएम के नेताओं में भी उल्लास दिख रहा है और कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने की तैयारी में है इसको लेकर जिला अध्यक्ष संजय कु शर्मा के नेतृत्व में कई बैठक भी किया गया है।
वहीं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जेएमएम नेता परिमल सिंह भी अपनी पूरी तागत दिखाने की कोशिश करेंगे और जोर-जोर से ईसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत में युवा नेता प्रशांत शेखर के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकालने की तैयारी है जिसमें लगभग दो सो बाइक शामिल रहेगा।यह रैली गाजे बाजे के साथ पालाजोरी,सारठ आदि जगहों का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल सिकटिया पहुंचेगा।
गठबंधन दल कांग्रेस पार्टी के नेता भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अपनी तैयारी में है इसको लेकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक भी किया गया है।
इस मेगा लिफ्ट एरिगेशन योजना से सारठ,करों,कर्माटांड़,जामताड़ा के लगभ 27 पंचायत के गांवों को लाभ मिलेगा।इसमें लगभग एक लाख इग्यारह हज़ार एक सो चौहत्तर लोग लाभान्वित होंगे।बहरहाल कुल मिलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वागत के लिए सिकटिया तैयार दिखता है।कार्यक्रम स्थल पर लगभग पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।बताते चलें कि सारठ विधानसभा में इस कार्यक्रम के बाद चुनावी चर्चाओं का दौर भी जारी हो जाएगा वैसे भी संथाल परगना में सारठ विधानसभा को सबसे हॉट सीट माना जाता है और वर्तमान में रणधीर सिंह यहां से भाजपा के विधायक हैं।
Jul 01 2023, 15:52