प्लास्टिक की थैली को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़े, 8 घायल
पूर्णिया में जेनरल स्टोर पर दुध की खरीद पर प्लास्टिक की थैली
मांगने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लात घुसे और लाठी -डंडे चले चले। मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के मंगलचन्द चौक का बताया जा रहा है। जहां बकरीद से पूर्व बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों को मिलाकर 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का इलाज बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। इस हिंसक झड़प को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बनमनखी थाना में आवेदन दिया गया है।
बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 के मंगलचन्द चौक से सामने आए इस वीडियो में दो पक्षों को एक दूसरे पर लाठी डंडे और लात घुसे बरसाते देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक मंगलचन्द चौक का जेनरल स्टोर से दुध की खरीद के बाद प्लास्टिक की थैली
मांगने को लेकर मो. सलीम और मो. जावेद के बीच पहले आपसी कहासुनी हुई। देखते ही देखते यह कहासुनी आपसी मारपीट में बदल गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से एक दूसरे पर लाठी-डंडे, लात घुसे यहां तक की बेल्ट तक बरसने लगे।
मारपीट में एक पक्ष के 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों के मो. सलमान, मो. सोहेल, अरबाज, मो. सेहेदुर रहमान, मो. अपताब, मो. सलीम, मोहम्मद सरफराज जख्मी हो गए। हिंसक झड़प में घायल सभी लोग बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 के एक ही परीवार के लोग बताए जा रहे हैं। जबकि दूसरे पक्ष से मो जावेद नाम का युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी घायलों का इलाज बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर बनमनखी अंचल निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के मंगलचन्द चौक स्थित जेनरल स्टोर पर दुध की खरीद के बाद प्लास्टिक की थैली मांगने को लेकर मो. सलीम और मो. जावेद के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच बकरीद से पूर्व संध्या पर बुधवार को मारपीट हुई। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मो.सलीम की ओर से थाने में 12 नामजद और 10 से 12 अज्ञात के खिलाड़ी लिखित शिकायत दी गई है। वहीं मो जावेद ने सात लोगों के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन सौंपा है। पुलिस की छानबीन जारी है।







Jun 30 2023, 20:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k