*पवई में विद्युत कटौती को लेकर व्यापारी एवं ग्रामीण परेशान, विभागीय उदासीनता के चलते मात्र मिल रही 6 घण्टे बिजली*
सुभाष सिंह
पवई ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के पवई स्थित उपविद्युत केंद्र से मात्र 6 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है । जिससे किसान और व्यापारी परेशान हैं । बार बार क्षेत्र के किसान और व्यापारी अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में शिकायत के बावजूद अधिकारी उदासीन बने हुए हैं । लोगो ने अधिकारियों को चेतावनी दिया है विद्युत आपूर्ति न सुधारने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में अठारह घंटे विद्युत आपूर्ति करने का आदेश है और अगल बगल के जिलों में अठारह घंटे बिजली मिल भी रही है । लेकिन यहाँ के जे ई और एस डी ओ पहले तो धमकाते है और जब वह नही मानता है तो कहते हैं कि क्या हम ट्रांसफार्मर और बिजली बन जाय । ये अधिकारी आम आदमी का तो फोन ही नही उठाते है । पवई ,मित्तूपुर ,मिल्कीपुर , शाहमर्दानपुर ,बासुपट्टी , बेलवाई सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण विद्युत कटौती को लेकर परेशान हैं । मात्र इस क्षेत्र को 6 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।
वह भी हर घण्टे कटौती की भेंट चढ़ जाती है ।
यहाँ के फीडरो में सबसे बुरी दशा तो बिलवाई फीडर की है । जिसपर दस मिनट बिजली आती है तो एक घंटे गायब हो जाती है ।इस पावर हाउस से चलने वाले चारो फीडरों की यही हाल है न तो बिजली आने का कोई समय है और न ही जाने का । निर्धारित समय से विद्युत आपूर्ति न होने से लोग परेशान हैं । हकीकत यह है कि सभी फीडरों का बहुत है खराब है ।पवई बाजार से सटा शाहमर्दांपुर गांव है जहाँ पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगता है दो दिन भी नही चलता है ,जल जाता है उस पर चक्की के कनेक्शन भी है , चक्की के लोग भुखमरी के कगार पर हैं ,ट्रांसफार्मर लगाने के लिए चंदा देते देते थक गए है ।
लेकिन विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर का लोड नही बढ़ाया जा रहा है ।
इस क्षेत्र के सूरज विश्वकर्मा , ओंकार नाथ यादव ,आद्या प्रसाद सिंह , प्रमोद ,राम सूरत ,डॉ अवनीश सिंह ,जेपी सिंह ,रबिंद प्रताप सिंह ,दुर्गेश आदि ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल विद्युत आपूर्ति सुधारने की मांग की है । लोगो ने चेतावनी दिया है कि अगर विद्युत आपूर्ति में सुधार नही हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
Jun 29 2023, 11:40