आम आदमी पार्टी का कांग्रेस को सीधा अल्टीमेटम, अध्यादेश पर दे समर्थन, नहीं तो शिमला बैठक का करेंगे बहिष्कार

पटना : विपक्षी एकता में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के सामने शर्त रखी है। पार्टी ने अध्यादेश पर समर्थन मांगते हुए कांग्रेस को आज एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। 

आज पटना मे आप के वरिष्ठ नेता विकाश ज्योति ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी एक सप्ताह के अंदर अरविंद केजरीवाल को अध्यादेश पर समर्थन नहीं देती है तो आम आदमी पार्टी शिमला में होने वाली बैठक का बहिष्कार करेगी और लोकसभा चुनाव में एकला चलो की रणनीति पर पूरे देश में चुनाव लड़ने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से कुछ हीं महीने पहले कई राज्यों में चुनाव होना है वहां पर भी आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकती है। यदि अध्यादेश पर समर्थन नहीं देती है तो पिछले दिनों जिस तरीके से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने सीधे तौर पर अध्यादेश समर्थन नही करने की बात कह कर अरविंद केजरीवाल की मांग से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए इससे यह साफ हो गया है की कांग्रेस पार्टी अध्यादेश पर समर्थन नहीं करेगी।

जिसके ज़बाब में भी अब आप पार्टी ने सीधे तौर पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों से आग्रह करते हुए कहा है की अध्यादेश पर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को समर्थन करेंगे या नहीं यह बैठक से पहले क्लियर करें ताकि विपक्षी एकता की पहल एक दूसरे के लिए देश में मजबूती के साथ दिखें।

गोल इंस्टीट्यूट के द्वारा नीट के सफल छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, बिहार एवं झारखण्ड के सफ़ल सैकड़ों छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मानित


पटना : बिहार एवं झारखण्ड में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों की पहली पसंद बन चुकी गोल इन्स्टीट्यूट ने आज बापू सभागार, गाँधी मैदान, पटना में आयोजित सम्मान समारोह में अपने सैकड़ों सफल छात्रों को सम्मानित किया।

गोल के द्वारा आयोजित इस समारोह में गोल इंस्टीट्यूट के बिहार एवं झारखंड से लगभग 700 से अधिक सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथी के रूप में वक्तव्य देते हुए बिहार सरकार के विकास आयुक्त, विवेक कुमार सिंह, आईएएस ने कहा कि सफल छात्रों को आने वाले समय में समाज की कई अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। उन्होनें छात्रों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया।

इस समारोह में पी.एम.सी.एच., पटना के प्रिंसिपल महोदय प्रोफेसर डॉ. विद्यापती चौधरी, प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. विजय प्रकाश, प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट, डॉ. गौरव मिश्रा के अलावा कई अन्य गणमान्य अतिथी ने सफल छात्रों से अपने अनुभव को साझा किए एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। 

गोल के पूर्ववर्ती छात्रों में डॉ. निखिल कुमार (एम.डी., मेडिसीन), डॉ. अखिल पियुष (एनेस्थिसिया, पी.एम.सी.एच.), डॉ. रविकान्त (सर्जन, मातृछाया हॉस्पिटल) एवं डॉ रंजित (सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सफलता में गोल के योगदान के बारे में वर्तमान छात्रों को बताया तथा अपने समय के तैयारी के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया।

सफल छात्रों को सफलता पर बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एण्ड एमडी विपीन सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद सफलता प्राप्त किये इन सफल छात्रों पर हमारी संस्थान गौरवान्वित है। उन्होनें सफलता का श्रेय छात्रों के अथक परिश्रम और उनके अभिभावकों के सहयोग को देते हुए कहा कि हमारी टीम लगातार छात्रों के सफलता के लिए प्रतियोगिता के नए प्रारूप के अनुसार तैयारी करवा रही है और उसी का परिणाम है कि आज बिहार एवं झारखण्ड से साधारण प्रतिभा वाले छात्र भी सफल हो रहे हैं। 

श्री सिंह ने अगले वर्ष मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं देकर मेडिकल के कॉम्पीटिशन में सफलता को आसान बनाने का आश्वासन दिए।

छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के ज्वाइंट डॉयरेक्टर डॉ. ममता सिंह ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन में छात्रों को अपने हित के पहले अपने मरीजों का ख्याल रखना होता है। इसलिए छात्र इस नोबल प्रोफेशन में समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़े।

गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया की इस वर्ष नीट में 6521 छात्र क्वालिफाई किए जिनमें से 752 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमीशन मिलने की संभावना है। हमारी संस्थान अगले सत्र के लिए फाउण्डेशन, टारगेट, एचीवर एवं टेस्ट सिरिज के माध्यम से नीट के लिए छात्रों को और भी बेहतर सुविधाओं के साथ तैयारी करवाएगी।

समारोह में पुरस्कृत छात्रों में आस्था अग्रवाल, 695 अंक, 490 ऑल इंडिया जेनरल रैंक, सौम्य सिद्धार्थ, 690 अंक, 459 ऑल इंडिया जेनरल रैंक, स्नेहिल आनन्द, 690 अंक, 676 ऑल इंडिया जेनरल रैंक, हर्ष राज, 685 अंक, 1268 ऑल इंडिया जेनरल रैंक, गोपाल राज, 680 अंक, कैटैगरी रैंक 124, आयुष राज, 680 अंक, कैटेगरी रैंक 406, रूमैशा मारिया, 680 अंक, 1726 ऑल इंडिया जेनरल रैंक, सत्यम बर्नवाल, 680 अंक, 1544 ऑल इंडिया जेनरल रैंक एवं 963 कैटेगरी रैंक, स्वेता कुमारी, 680 अंक, 1587 ऑल इंडिया जेनरल रैंक एवं 424 कैटेगरी रैंक, अमन राज, 680 अंक, 1718 ऑल इंडिया जेनरल रैंक एवं 468 कैटेगरी रैंक, देवांसु कैटेगरी रैंक 31, सचिन कुमार कैटेगरी रैंक 51 के साथ सैंकड़ों अन्य छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

इस वर्ष बिहार एवं झारखण्ड मेडिकल के सफल छात्रों ज्यादातर छात्र गोल इन्स्टीट्यूट से ही हैं। गोल विलेज के 100 प्रतिशत छात्र नीट क्वालीफाई किए जिनमें से 92 प्रतिशत छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की संभावना है, एवं गोल चैलेंजर ग्रुप के 100 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त कर सफलता का बेमिशाल उदाहरण प्रस्तुत किया है। 

समारोह का संचालन रंजय सिंह, गौरव प्रकाश, संजय आनन्द, रंजीत सिंह, गौरव सिंह, विनीत सिंह, संजीव कुमार, निकेत वर्धन, नीरज मिश्रा, निरोज सिंह एवं गोल के आनन्द वत्स के द्वारा की गई जिसमें उन्होनें बताया कि इस वर्ष नीट परीक्षा में गोल के छात्रों ने विपरीत परिस्थिति में भी गोल विलेज (ब्वॉयज एवं गर्ल्स) में रहकर उम्दा प्रदर्शन किया है। 

इस प्रोग्राम में गोल इन्स्टीट्यूट से अनिल कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार, गौरव राज, राकेश रंजन, सुमित कुमार एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

किसान सलाहकार संघ द्वारा राज्य स्तरीय एक दिवसी प्रदर्शन सह धरना कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सरकार को दिया यह अल्टीमेटम

पटना : आज 26 जून को बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ द्वारा राज्य स्तरीय एक दिवसी प्रदर्शन सह धरना कार्यक्रम का आयोजन मिठापुर पुरानी बस स्टैंड पटना से प्रदर्शन करते हुये, कृषि भवन मिठापुर तक गए एवं कृषि भवन का घेराव करते हुये धरना का कार्यक्रम किया गया। 

इस प्रदर्शन में राज्यभर के किसान सलाहकार एवं किसान सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम पूर्वाहन 10:30 बजे से प्रारंभ कि गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा राम सिंह प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ द्वारा किया गया। इस धरना कार्यक्रम का संचालन रंजन कुमार गौतम, अध्यक्ष गया जिला द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम में बिहार राज्य किसान सलाहकार, संघ के राज्याध्यक्ष पंकज सिंह, परिवर्तनकारी किसान सलाहकार संघ के राज्याध्यक्ष जसवंत कुमार, युवा कमेटी के प्रमुख विजय गिरी जी के साथ-साथ सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी किसान सलाहकार एवं सामान्य किसानों द्वारा भाग लिया गया। 

इस धरना कार्यक्रम में आए सभी जिले के जिलाध्यक्ष, एवं उनके प्रतिनिधिगण, किसान सलाहकार सहित तमाम जिले से आए किसान बंधुओं के द्वारा किसान सलाहकार के माँगों के समर्थन में कहा गया कि अगर विभाग ससमय हमारी माँगों पर विचार नहीं करती है दो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा, हमारी माँगो का समर्थन किसानों ने भी किया। आगे की आंदोलन की सूचना ससमय आप सभी को दे दी जायगी। 

इस कार्यक्रम का संबोधन अजय कुमार तिवारी, दिलिप कुमार भागलपुर, इम्तेयाज आलम बाँका, मृत्युंजय सिंह, सिवान, विजय झा मधुबनी, अमन कुमार, सुपौल, संजीव यादव, पूर्णिया, मो0 मजहर, कटिहार, जइम अख्तर अररीया, पिंटू पासवान सुपौल, अजय कुमार सिंह, वैशाली, संजय कुमार सिंह (भोली जी), नवादा, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह भोजपुर, विमलेश कुशवाहा, मुजफ्फरपुर, ब्रजेश कुमार, नालंदा, अखिलेश सिंह, भोजपुर, मनीष कुमार समस्तीपुर, दुर्गाशंकर झा, दरभंगा, भुनेश्वर यादव, अजय पटना, अजय सिंह, सारण, नवीन कुमार शिवहर, अमृता भारती, मुजफ्फरपुर जूली कुमारी, पटना, बबीता कुमारी, पटना, अमृता कुमारी गया सहित अन्य सलाहकारों ने धरना स्थल को संबोधित किया। 

संघ की ओर से कहा गया कि मुख्य माँग निम्नलिखित है

-. किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर अबिलम्व समायोजन किया जाय एवं तदनुसार वेतन का भुगतान किया जाय।

भाजपा की बांकीपुर विधानसभा की टिफ़िन बैठक सम्पन्न, विधायक नितिन नवीन ने कही यह बात

पटना : भारतीय जनता पार्टी की बांकीपुर विधानसभा अन्तर्गत जक्कनपुर स्थित भगवान उत्सव हॉल में विधानसभा की टिफ़िन बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह विधायक नितिन नवीन ने किया।

इस बैठक में भाजपा ज़िला अध्यक्ष अभिषेक के साथ महामंत्री अजीत लाली के अलावे सभी मंडल अध्यक्ष, प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख एवं सह प्रमुख के साथ सभी मंडल के सक्रिय सम्मिलित हुए।

टिफ़िन बैठक मूल रूप से भारतीय जनता पार्टी की एक अनूठी पहल है जिसमें पार्टी के सभी अपेक्षित पदाधिकारी सदस्य बैठक में अपने साथ खाने-पीने की व्यवस्था अपने घरों से लेकर आते है, बैठक में विचार-विमर्श के बाद आपस में मिल-जुलकर भोजन की व्यवस्था की जाती है।

विधायक नितिन नवीन ने बातचीत में बताया की अन्य पार्टियाँ जहां एक ओर सिर्फ़ अपने परिवार की चिंता करती है ,वही भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पारिवारिक माहौल की भावना विकसित हो इसलिए टिफ़िन बैठक के अवधारणा की शुरुआत सबसे पहले गुजरात में हुई थी, बाद में इसकी सफलता को देखते हुए पार्टी ने इसे पूरे देश में अपनाया है।

कार्यकर्ताओं के बीच आपसी तालमेल और संबंधों को भोजन की थाली पर साथ में पार्टी की नीतियों की चर्चा करते हुए और भी ज्यादा मज़बूत किया जा सकता है।

उन्होंने कहा की जब पार्टी के पदाधिकारी नीतियों के ऊपर बैठ कर अनौपचारिक चर्चा करते है तो समाज में बहुत निचले स्तर तक संगठन की जड़े गहरी और मज़बूत होती है।

ज़िला अध्यक्ष अभिषेक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क अभियान को और ज़्यादा सघन बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

सोमवार की इस टिफ़िन बैठक में ज़िला महामंत्री अजीत लाली,विधान सभा प्रभारी राजेश कुमार, संतोष यादव,राजेश श्रीवास्तव, सुनील भारती टिंकु, अभिषेक कुंदन, प्रमोद सिंह, बिनोद कुमार सिंह , जितेंद्र कुमार,संतलाल राय, निलरत्न घोष नीलू , सरदार अमर सिंह, संजय पप्पू, शैलेंद्र यादव,विमल कश्यप, प्रह्लाद कुशवाहा,ममता पांडेय, प्रीति पाठक, रीता जैन , वीणा सिंह , रूपा गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

बिहार तैलिक साहू सभा के आम चुनाव का दूसरा चरण संपन्न, कल होगी मतों की गिनती

 

पटना : बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष सहित अन्य कई पदों के लिये बीते रविवार को राजधानी पटना में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया। वहीं कल यानि 27 जून मंगलवार को मतों की गिनती होगी। 

अध्यक्ष पद के लिये शिक्षाविद डॉ. यू. पी गुप्ता और माननीय विधायक रणविजय साहू में काँटे की टक्कर है। 

पहले से अध्यक्ष पद पर रहे रणविजय साहू को जबरदस्त टक्कर दे रहे डॉ. गुप्ता ने बताया कि पहले चरण का चुनाव महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज में हुआ है। इसमे उत्तरी बिहार व गंगा इस पार के सभी 23 जिलो के मतदाताओं को वोट देने की व्यवस्था की गई थी। जिसमे इस भीषण गर्मी मे भी सभी तैलिक साहू बंधुओ ने भारी संख्या मे पहुंचकर अपना मतदान किया था। 

वहीं दूसरे चरण का चुनाव बीते रविवार 25 जून 2023 को पटना के ज्ञान भवन में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। 

वहीं डॉ. यू. पी गुप्ता ने कहा है कि विपक्ष की ओर बड़ी धांधली की गई है। वोटर लिस्ट में भी भारी गड़बड़ी की गई है। जो आजीवन सदस्य थे उनका भी नाम वोटर लिस्ट मे नही था। हमारे पक्ष के लोगो के साथ मारपीट भी की गई और सत्ता के नशे मे चूर होकर पुलिस से लाठी चार्ज करवाकर समाज के लोगो को पिटवाया गया। जिससे जागरुक मतदाताओं व समाजजनों के बीच काफी आक्रोश है।

उन्होने कहा है कि चुनाव करा रहे चुनाव आयोग के पदाधिकारियो के समक्ष इस शिकायत को रखा गया लेकिन अंत तक कोई सुधार नही किया गया। जिससे जागरुक मतदाताओं व समाजजनों के बीच काफी आक्रोश है।

हालांकि डॉ. गुप्ता ने कहा कि यदि किसी तरह की धांधली नहीं हुई तो उनका और उनकी टीम की विजय तय है। क्योंकि मतदाताओं का रुझान उनकी ओर रहा है।  

हालांकि इसबार बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष पद पर गुप्ता बाजी मार ले जाते है या पुनः रणविजय साहू अध्यक्ष बनते है यह तो कल होने वाले काउंटिग के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

सरकार के दबाव में विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी नियुक्ति घोटाले की तैयारी : विजय सिन्हा


पटना: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी नियुक्ति में बड़े पैमाने पर अनियमितता और घोटाले की बू आने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा प्रहरी नियुक्ति के लिए चयनित एजेंसी ने ही पूरी नियुक्ति प्रक्रिया तैयार की है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार में अब सबसे चर्चित 'नीतीश मॉडल' बन गया है, जिसमे बिहार में घोटालों की बारात सज रही है।

उन्होंने कहा कि अभी बीते सप्ताह ही 1600 करोड़ के एंबुलेंस ठेका में घोटाला सामने आया जिसमें सीधे जदयू सांसद के परिजनों का नाम उजागर हुआ ।

ताजा मामला बिहार विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी की बहाली से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि अब टेंडर / निविदा प्राप्त करने वाली एजेंसी हीं टेंडर /निविदा की शर्तों को तैयार करता है ।

उन्होंने कहा कि 23 जून को मैने विधानसभा अध्यक्ष महोदय को एक पत्र लिख कर बहाली से जुड़ी जानकारियां मांगी है, जिससे सच का पता चल सके ।

श्री सिन्हा ने बताया कि बिहार विधान सभा पटना के विज्ञापन संख्या NIT No 14/22 द्वारा सुरक्षा प्रहरी की निविदा प्रकाशित हुई है। ऐसी सूचना मिली है कि निविदा की शर्त चयनित एजेंसी ने बनाई है ।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय द्वारा एजेंसी का चयन भी मनमाने और भेदभावपूर्ण रूप से किया गया है। एजेंसी को कार्य आवंटन के बाद निविदा शर्तों में सुधार किया गया। विज्ञापन में जितनी सुरक्षा राशि एजेंसी से जमा करानी थी उसे अंतिम चयन के बाद बदल कर कम कर दिया गया है ।

इसी प्रकार चयनित एजेंसी को कार्य प्रारंभ से समाप्ति तक अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग समय पर भुगतान के प्रावधान की शर्त को भी बदल दिया गया और पूरी प्रक्रिया बदलकर एकमुश्त भुगतान करने का प्रस्ताव किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि चयन के लिए जो समिति गठित हुई वह भी नियमानुकूल नहीं है। इस समिति में एक ऐसे व्यक्ति को रखा गया है जिनका आचरण पूर्व भी संदेहास्पद रहा है।

बहाली के लिए चयनित एजेंसी को कार्य का अनुभव नहीं है और पूर्व में भी समय पर काम पूरा नहीं कर पाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई हुई है ।

ऐसे में इस एजेंसी का चयन बताता है कि दाल में कुछ काला है लेकिन आगे और जो बातें सामने आ रही है उससे लगता है कि पूरी दाल ही काली है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सब सरकार के दबाव में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में विधानसभा में सुरक्षा प्रहरी नियुक्ति में एक बड़े घोटाले की तैयारी है।

उन्होंने कहा कि बहाली के नाम पर सभा सचिवालय के कर्मियों और पदाधिकारियों द्वारा एजेंटों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर वसूली भी की जाने की बात चर्चा में हैं ।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं होने के कारण विवाद भी हुए हैं , निगरानी जांच भी हुई है। तत्कालीन अध्यक्ष के नाते चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु एक सर्वदलीय समिति बनाई जाए जिसके देखरेख में प्रक्रिया करने की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि बिहार में कमीशनखोरी की 'फिफ्टी-फिफ्टी' की सरकार है और यही मॉडल नीतीश कुमार लेकर जनता के बीच जाएंगे।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफ़ेसर अजफर शमशी, प्रदेश प्रवक्ता उदय सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहेl

बिहार भाजपा कार्यालय में बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि डॉ मुखर्जी का बलिदान दिवस कांग्रेस के बांटने वाली नीति का प्रतीक है। 

श्री चौधरी ने पत्रकारों द्वारा विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस से लाठी खाए लोग आज कांग्रेस के साथ बैठक कर रहे है। इन लोगो को शर्म भी नहीं आती है, आने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार एकबार फिर बनेगी। 

उन्होंने यहां तक याद दिलाया कि लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती का नाम भी मीसा को लेकर रखा गया था। 

उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सीएम आवास में विभिन्न राजनीतिक दलों कि बैठक का आयोजन करना सही नहीं हैं। यह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का सीएम रहना लोकतंत्र के लिए खतरा है। 

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार किसी तरह का बैठक कर ले लेकिन उनको कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है। नीतीश कुमार कुछ दिनों तक विधायकों के बल पर रह सकते हैं, लेकिन उनका हटना तय है। 

उन्होंने बैठक में भाग लेने वालों को लूटने वाला बताते हुए कहा कि भाग लेने वाले करीब सभी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। 

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दोहरा चरित्र अपनाने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऑडिनेंस फाड़ने का काम किया था। वे लोग समय के साथ बदलते हैं।

उन्होंने कहा कि ये लोग ब्रेकिंग इंडिया और लूटिंग इंडिया वाले लोग हैं जबकि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मेकिंग इंडिया के सपने को साकार कर रहे हैं। 

सम्राट चौधरी ने आगे यह भी कहा कि हमलोगों को खुशी होती कि इस बैठक में प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाता। 

उन्होंने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीट नहीं जीती तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर संजीव चौरसिया भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, राधा मोहन शर्मा ,राजेश वर्मा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह प्रदेश मंत्री सजल झा, प्रवीण दास ताती, पूर्व विधायक डॉक्टर उषा विद्यार्थी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह अशोक भट्ट प्रेस पैनलिस्ट विनोद शर्मा मृत्युंजय झा मनीष पांडेय पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन पटना के पूर्व महापौर संजय कुमार भाजपा नेता प्रहलाद कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे।

जगदम्बा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के चार दिवसीय अनुष्ठान के मौके पर निकाली गई भव्य कलश एवं शोभा यात्रा

पटना : राजधानी पटना के चिरैयाटांड़ पृथ्वीपुर जगदम्बा मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के अवसर आज़ कलश एवं शोभा यात्रा निकाला गया। यह कलश और शोभा यात्रा चिरैयाटाड पुल से, पोस्ट पार्क, चांदमारी रोड, पंच शिव मंदिर, कंकड़बाडा, जैन लाल गली, पृथ्वीपुर गली नं0 1 होते हुए मंदिर प्रांगण के पास जाकर समाप्त हुआ।

हाथी, घोड़ा ऊँट और बैण्ड-बाजा के साथ निकली इस शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लिए एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा है।

इस मौके पर समाजसेवी और आयोजनकर्ता शैलेश यादव ने कहा कि यह मंदिर सालों पुराना है और कई सारी पौराणिक कथाएं इस मंदिर के साथ जुड़ी हुई है। वक्त के साथ मंदिर का पुनः निर्माण करना जरूरी हो गया था। जिसे समय पर स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरा किया गया।

चार दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन आचार्य मुकेश बाबा के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसका कि आज अंतिम दिन था जिसमें सांय माता के भंडारे के आयोजन के साथ समापन किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी, लाल बाबू यादव, मुनेंद्र कुमार,रंजीत राय, अमित कुमार, दिनेश यादव, अनिकेत राय के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

MLC लाल बाबू प्रसाद की बिहार तैलिक साहू समाज के मतदाताओं से अपील, समाज के विकास के लिए डॉ. यू.पी. गुप्ता और उनकी टीम को भारी बहुमत से बनाए विजयी


डेस्क : बिहार तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों के होने वाले चुनाव के इंतजार की घड़िया खत्म हो गई है। साहू समाज का चुनाव 18 और 25 जून को होने जा रहा है। 

पहले चरण में 18 जून को उत्तर बिहार के जिलों के लिए महेश भगत बनवारीलाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय कृष्ण मोहन नगर (बैरिया चौक) मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। जबकि दक्षिण बिहार के जिलों के लिए 25 जून पटना के ज्ञान भवन, गांधी मैदान में वोटिंग होगी। 

इधर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ.यू.पी गुप्ता और उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए बिहार विधान परिषद् के सदस्य लाल बाबू प्रसाद ने बिहार तैलिक समाज के मतदाताओं से अपील की है। 

एमएलसी लाल बाबू प्रसाद ने कहा है कि इसबार का चुनाव बिहार तैलिक समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस चुनाव से यह तय होगा कि बिहार तैलिक समाज का विकास होगा या विनाश। 

उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार का कमिटि के अंदर थे जो अध्यक्ष थे कार्यालय को राजनीतिक दल के कार्यालय के रुप में परिवर्तित कर दिया। जो समाज के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बात है। जिसे देखते हुए इसबार हमलोगों ने एक गैर राजनीतिक व्यक्ति और शिक्षाविद् व समाज सेवी डॉ. यू.पी गुप्ता को अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया है। साथ ही 18 लोगों की एक पैनल को खड़ा किया है। बिहार तैलिक समाज के विकास और उत्थान के लिए हम बिहार के समस्त तेली समाज से अपील करते है कि डॉ. यू.पी गुप्ता और उनकी टीम को बहुमत से विजयी बनाने के लिए 18 जून को उत्तर बिहार और 25 जून को पटना में एकत्रित होकर अपना बहुमूल्य वोट दें।

नीट रिजल्ट में इस बार भी गोल इन्स्टीटयूट का दबदबा, झारखण्ड एवं बिहार के ज्यादातर टॉपर संस्था के है स्टूडेंट

पटना : गोल के छात्रों ने नीट 2023 के रिजल्ट में ऑल इंडिया में टॉप रैंकर्स देने की परम्परा को जारी रखते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नीट में झारखण्ड एवं बिहार के अधिकतर टॉपर्स गोल इन्स्टीट्यूट से ही हैं। 

आस्था अग्रवाल, 695 अंक, 490 आल इंडिया जेनरल रैंक, एचिवर बैच से तैयारी कर रहे सौम्य सिद्धार्थ, 690 अंक, 459 आल इंडिया जेनरल रैंक, स्नेहिल आनन्द, 690 अंक, 676 आल इंडिया जेनरल रैंक, गोल क्लासरूम कोर्स एवं गोल विलेज से तैयारी कर रहे हर्ष राज, 685 अंक, 1268 आल इंडिया जेनरल रैंक, रूमैशा मारिया, 680 अंक, 1726 आल इंडिया जेनरल रैंक प्राप्त किया है। 

695 अंक प्राप्त आस्था ने कहा कि गोल संस्थान एक परिवार की तरह केयर किया है और साथ ही क्वालीटी शिक्षण एवं नीट के नए पैटर्न पर आधारित गोल का टेस्ट के द्वारा प्रैक्टिस ने हमें टॉपर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

आल इंडिया कैटगरी रैंक 31 लाने वाले देवांशु ने बताया की गोल विलेज का कैरी सिस्टम का उसकी सफलता में बहुत बड़ा योगदान है तथा लगातार होने वाले नीट पैटर्न टेस्ट ने एग्जाम फौबिया से निजात दिलाया जिससे वह नीट 2023 में शानदार प्रदर्शन कर पाए।

अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा गोल इन्स्टीट्यूट को देते हुए 690 अंक प्राप्त स्नेहिल आनंद ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में भी गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा रेगुलर क्लास, रिविजन क्लास, टेस्ट, डाउट्स के साथ गोल के एक्सपर्ट्स के द्वारा दिशा निर्देश ने हमारे सफलता मे अहम भूमिका निभाया है। 

गोल विलेज में प्राप्त पर्सनल केयर एवं अच्छे कॉम्पीटीटीव माहौल का हमारे अच्छे रिजल्ट में अहम रोल है। गोल का सहयोग हमें नीट परीक्षा के दिन तक मिला जो हमारे लिए अविस्मरणीय है।

690 अंक प्राप्त सौम्य सिद्धार्थ अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों के साथ-साथ गोल को देते हुए बताया कि गोल के द्वारा नए पैटर्न पर आधारित शिक्षण के साथ-साथ लगातार लिए गए टेस्ट और पर्सनल एवं पैरेन्टल केयर का मेरे सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। 

उन्होनें गोल को धन्यवाद देते हुए कहा गोल एक शिक्षण संस्थान ही नहीं शिक्षा का एक मंदीर भी है।

अपने पहले ही प्रयास में ऑलइंडिया 1064 कैटेगरी रैंक एवं 1726 जेनरल रैंक प्राप्त रूमैशा मारिया ने गोल संस्थान को धन्यवाद देते हुए बताया कि गोल एजुकेशन विलेज का कॉम्पिटीटीव माहौल, लाइब्रेरी का अद्वितीय व्यवस्था एवं गोल के समर्पित लोगों से लगातार मिल रहा सहयोग का हमारे सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है। 

गोल संस्थान द्वारा बोर्ड एवं कम्पटीशन दोनों की तैयारी एक साथ इस तरह करवाई गई कि बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ साथ नीट में भी 680 मार्क्स लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हमें उम्मीद है कि देश के टॉप 10 मेडीकल कॉलेजों में से 1 में हमे दाखिला मिलेगा।

गोल संस्थान से इनके अलावा सत्यम बर्नवाल, 680 अंक, 1544 आल इंडिया जेनरल रैंक एवं 963 कैटेगरी रैंक, अमन राज, 680 अंक, 1718 आल इंडिया जेनरल रैंक एवं 468 कैटेगरी रैंक, स्वेता कुमारी, 680 अंक, 1587 आल इंडिया जेनरल रैंक एवं 424 कैटेगरी रैंक, के साथ सैंकड़ों अन्य छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

गोल इन्स्टीट्यूट के संस्थापक एवं मैनेंजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों के अथक प्रयास, संस्थान के टीम वर्क एवं अभिभावकों का गोल के प्रति विश्वास का प्रतिफल है। 

श्री सिंह ने आशा व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में गोल इन्स्टीट्यूट छात्रों और संस्थान के प्रयास से और भी बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि गोल से अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 6521 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया है जिनमें लगभग 752 से अधिक छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की संभावना है। 

रंजय सिंह ने बताया कि चैलेंजर ग्रुप के 100% छात्रों ने सफलता प्राप्त की वहीं गोल विलेज से 100% छात्र नीट क्वालिफाई किये है, जिनमें से लगभग 92% छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की उम्मीद है। 

उन्होनें बताया कि अगले वर्ष नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए गोल इन्स्टीट्यूट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास एवं टेस्ट के माध्यम से सभी जरूरी सुविधाएँ दे रही है। साथ ही छात्रों के मेरिट के अनुसार स्कॉलरशिप के माध्यम से 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इस वर्ष नीट में सफल छात्रों को गोल की ओर से बापू सभागार, पटना में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  

गोल इन्सटीट्यूट के आनंद वत्स ने कहा की गोल विलेज एवं एचीवर कैंपस के छात्रों की शानदार सफलता के पीछे छात्रों का आपसी सहयोग के कारण अच्छा माहौल, पर्सनल केयर एवं वहां के लाइब्रेरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही नीट काउन्सेलिंग हेतु गोल संस्थान के तरफ से सभी छात्रों को सपोर्ट दिया जाएगा।