Roadblock in Tanzania
Roadblock in Tanzania

Roadblock in Tanzania

कोविड जंबो सेंटर घोटाला: तीन गुना अधिक कीमत में खरीदे गए बॉडी बैग, 25-30 प्रतिशत अधिक दरों पर ली गई दवाएं, गड़बड़ी से जुड़े चैट हाथ लगे

#covidjumbocentres_scam 

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कोविड जंबो सेंटर घोटाले की जांच कर रही है। कथित 38 करोड़ रुपये के कोविड जंबो सेंटर घोटाले की जांच के क्रम में ईडी ने खुलासा किया है कि एक प्रमुख कंपनी जो मृत कोविड-19 रोगियों के लिए बॉडी बैग की आपूर्ति कर रही थी, उसने बृह्नमुंबई महानगर पालिका बीएमसी को 6,800 रुपये प्रति बैग की दर से बैग की आपूर्ति की थी। यह राशि इसी अवधि के दौरान निजी अस्पतालों सहित अन्य से ली गई कीमत से तीन गुना अधिक थी।जांच में गया है कि 2000 रुपये का बॉडी बैग 6800 में खरीदी गई।

तत्कालीन मेयर किशोरी पेडनेकर की भूमिका की हो रही जांच

एजेंसी की जांच से यह भी पता चला है कि बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मुंबई की तत्कालीन मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी कथित तौर पर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनके निर्देश पर ही उक्त इकाई को ठेका दिया गया था, जो अब जांच के दायरे में है।

दवाएं बाजार कीमतों से 25-30 प्रतिशत अधिक दरों पर खरीदी गईं

बीएमसी संचालित अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेमडेसिविर सहित अन्य दवाएं भी बाजार कीमतों से 25-30 प्रतिशत अधिक दरों पर खरीदी गईं। सूत्र ने कहा कि भारी अनियमितताएं सामने आने के बाद भी बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों के आग्रह पर खरीददारी जारी रही।

धन के दुरुपयोग के लिए 200 से अधिक डॉक्टरों के नामों का गलत इस्तेमाल

सूत्रों में मुताबिक ईडी की जांच में ये भी सामने आया है कि लाइफलाइन जंबो कोविड सेंटर में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की तैनाती बीएमसी की बिलिंग में दिखाई गई तैनाती से 60-65% कम थी। बिलिंग के लिए कंपनी उन डॉक्टरों के नाम उपलब्ध कर रही थी, जो लाइफलाइन जंबो कोविड सेंटर के संबंधित कोविड केंद्रों पर गलत तरीके से काम कर रहे थे या फिर काम ही नहीं कर रहे थे।सूत्र ने कहा, धन के दुरुपयोग के लिए 200 से अधिक डॉक्टरों के नामों का गलत इस्तेमाल किया गया। जांच के दौरान ईडी ने ईमेल के जरिये इन डॉक्टरों से संपर्क किया और उनके बयान दर्ज किए।

150 करोड़ रुपये से अधिक की 50 संपत्तियों के दस्तावेज मिले

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बीएमसी कोविड घोटाला मामले में बुधवार को 15 स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि जिन अन्य स्थलों पर तलाशी ली गई उनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव जायसवाल और शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण से जुड़े स्थल शामिल हैं। जिसमें 150 करोड़ रुपये से अधिक की 50 संपत्तियों के दस्तावेज, 15 करोड़ रुपये की सावधि जमा और निवेश, 68.65 लाख रुपये नकद और 2.46 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं। 

ईडी को मिले सुजीत पाटकर और सूरज चव्हाण के चैट

इसके अलावा ईडी को चव्हाण के मोबाइल से सुजीत पाटकर और सूरज चव्हाण के साथ लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी को ठेका देने और अन्य चीजों के बारे में बातचीत से जुड़े चैट मिले। ईडी जल्द ही सूरज चव्हाण को पूछताछ के लिए तलब करेगी। ईडी ने कथित कोविड घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आईएएस अधिकारी संजीव जायसवाल को गुरुवार को पेश होने के लिए समन जारी किया था।

मुस्लिम युवक से शादी करने पर पिता ने तोड़े सारे रिश्ते, जिंदा बेटी को थाने में कफन ओढ़ाया
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हिंदू युवती के दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह से नाराज पिता ने जिंदा बेटी को कफन ओढ़ा दिया। पिता ने कहा कि अब बेटी उनके लिए और उनके परिवार के लिए मर गई है। अब उससे उनका कोई रिश्ता नहीं है।ये सारा वाकया हुआ पुलिस के सामने थाने में। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, लड़की ने मुस्लिम युवक से लव मैरिज कर ली। परिवार ने उसे पुलिस की मौजूदगी में घर लौटने के लिए समझाया, लेकिन उसने अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई। बेटी का जवाब सुनकर पिता ने उससे सारे रिश्ते खत्म कर दिए।पूरा मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाने का है। थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव में रहने वाली एक हिंदू युवती डेढ़ साल पहले अपने एक मुस्लिम युवक के साथ घर से भाग गई थी। फिर उसने मुस्लिम मित्र से निकाह कर इस्लाम धर्म अपना लिया था। उधर, युवती के पिता ने नाहरगढ़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तलाश की तो पता चला कि युवती निकाह के बाद अब अपने शौहर संग मुंबई में रहने लगी है। पुलिस ने लड़की का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था। रविवार को जब युवती थाने पहुंची, तो परिजनों ने उससे प्रेम विवाह का बंधन तोड़कर वापस घर लौटने की गुहार लगाई। लेकिन जब बेटी नहीं मानी, तो परिजनों ने नाराज होकर थाने में ही युवती को कफन ओढ़ा कर माला पहना दी। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम थाने में हुआ। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी अनुराग सुजानिया ने एसआई जगदीश ठाकुर, आरक्षक महेंद्र और भावना नागदा को लाइन अटैच कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने भी बताया कि थाने के भीतर लड़की पर कफन डालने के मामले में लापरवाही बरतने पर 2 आरक्षकों और एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इस मामले की जांच जारी है।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हिंदू युवती के दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह से नाराज पिता ने जिंदा बेटी को कफन ओढ़ा दिया। पिता ने कहा कि अब बेटी उनके लिए और उनके परिवार के लिए मर गई है। अब उससे उन

करोल बाग में मैकेनिक्स की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, बाइक ठीक करते आए नजर

#india_rahul_gandhi_with_bike_mechanics

राजनीति कुछ भी करा सकतती है। देशभर की पदयात्रा करा सकती है, तो कभी बाइक मैकेनिक भी बना सकती है। जी हां, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज कुछ इसी अवतार में नजर आए।

Image 2Image 3Image 4Image 5

दरअसल, लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा है। 2024 के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आम लोगों से मिलना-जुलना जारी है।इसी क्रम में राहुल गांधी मंगलवार को अचानक दिल्ली के करोलबाग पहुंच गए। यहां उन्होंने साइकिल व्यापारियों और साइकिल बनाने वालों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने बाइक के दुकान में जाकर भी लोगों से बात की। बाइक मैकेनिक की दुकान पर भी राहुल गांधी ने बाजार में आने वाली समस्याओं पर बात की। इस दौरान कांग्रेस नेता ने बाइक ठीक करनी भी सीखी। 

इसके बाद राहुल गांधी दूसरी दुकान में पहुंचे। वहां मैकेनिक ने रॉयल इनफिल्ड की बाइक के इंजन के एक हिस्से को खोल रखा था। राहुल गांधी ने बाइक के इंजन के हिस्सों को उठाया और मैकेनिक से समझा कि यह पार्ट क्या काम करता है और बाइक में क्या दिक्कत थी। इस दौरान उनका हाथ मोबिल लगने से काला हो गया।

कांग्रेस ने राहुल को बताया जननायक

कांग्रेस पार्टी ने करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं।इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है।दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

राहुल ने तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की

राहुल गांधी ने भी इन लोगों साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा, ‘‘रिंच (नट बोल्ट कसने का औजार) घुमाने वाले और भारत के पहियों को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं।’’ 

पहले भी आम लोगों के साथ दिख चुके हैं राहुल गांधी

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल गांधी आम लोगों से मुलाकात और बातचीत करते अक्सर नजर आ जाते हैं। इससे पहले उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की थी और दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा ट्रक से ही की थी। कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

उत्तराखंड में बदरीनाथ और केदारनाथ के बीच स्थित ऐतिहासिक मंदिर एक तरफ झुका, गर्भगृह में भी टपक रहा पानी, मचा हड़कंप


Image 2Image 3Image 4Image 5

 उत्‍तराखंड के चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में स्थित भगवान गोपीनाथ मंदिर के एक तरफ झुकने की बात सामने आ रही है। साथ ही गर्भ गृह में पानी भी टपक रहा है, जिससे मंदिर में आस्था रखने वाले लोगों में चिंता बढ़ गई है। पुजारियों और लोगों ने मंदिर के झुकने ओर क्षतिग्रस्त होने की सूचना जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को दी है।

ग़ौरतलब है कि बदरीनाथ और केदारनाथ की केंद्र बिंदु में स्थित भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी गोपीनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। पौराणिक काल से ही यह मंदिर अपने निर्माण शैली को लेकर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा है। नागर शैली में निर्मित यह मंदिर कत्यूरी राजाओं द्वारा बनाया गया ऐसी मान्यता है।

पुरातत्व विभाग करता है इसका संरक्षण

पहले से मंदिर की व्यवस्था स्थानीय हक-हकूकधारियों के पास थी। मंदिर अलग-अलग जगह से क्षतिग्रस्त होने लगा था, इसके बाद पुरातत्व विभाग के अधीन होने के बाद अब इसका संरक्षण पुरातत्व विभाग करता है। मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट बताते हैं कि यह मंदिर उत्तर-भारत के सबसे भव्य मंदिरों में से एक है।

इस मंदिर से जुड़ी हुई कई धार्मिक कथाएं हैं और हर वर्ष हजारों लोग भगवान शिव के दर्शनों के लिए यहां पर पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर के झुकाव और अलग-अलग जगहों पर दरारों को देखते हुए पुरातत्व विभाग और जिला प्रशासन को मंदिर को लेकर गंभीरता से सोचना होगा और इस मंदिर के संरक्षण को लेकर कार्य योजना तैयार करनी होगी।

मंदिर की स्थिति देखकर भक्त भी चिंतित

स्थानीय लोगों के आराध्य देव भगवान शिव के मंदिर की यह स्थिति देखकर भक्त भी चिंतित हैं। स्थानीय निवासी मोहन सिंह नेगी ने बताया कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने गोपेश्वर में घर बनाए हैं। ऐसे में लगातार जनसंख्या बढ़ने के बाद ड्रेनेज सिस्टम अव्यवस्थित हो गया है। जिस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

सही ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के चलते गोपेश्वर के अलग-अलग हिस्से भूस्खलन की चपेट में है और अब इसका प्रभाव अब गोपीनाथ मंदिर के आसपास भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गोपीनाथ मंदिर लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक है। इस धरोहर को बचाए रखने के लिए शासन-प्रशासन पुरातत्व विभाग को गंभीरता से सोच कर इस मंदिर के संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि लोगों की धार्मिक भावनाएं और आस्था बनी रहे।

मोदी मित्र” कराएंगे 2024 में बीजेपी की नइया पार?

#bjpmodimitra_campaign

अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। हालांकि, राजनीतिक दल अभी से सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। एक तरफ विपक्ष बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने विपक्ष के कोर वोट-बैंक में सेंधमारी करने और अल्पसंख्यक समुदाय पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपने अभियान की शुरूआत कर दी है। इसके लिए आज 22 जून को उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा का विशेष अभियान “मोदी मित्र” चलाया है। इस अभियान के तहत भाजपा की मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने की मंशा है। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

बीजेपी और मुस्लिमों के बीच की दूरी कम होगी?

दरअसल, बीजेपी एक मुस्लिम विरोधी पार्टी मानी जाती रही है। 16 वीं लोकसभा चुनावों (2014) में संसद में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं था। इसके बाद बीजेपी पर मुस्लिम विरोधी होने के आरोप लगाए गए थे। बीजेपी अब इस खाई को पाटने की कोशिश कर रही हैं। अब सवाल ये है कि क्या इससे बीजेपी और मुस्लिमों के बीच की दूरी कम होगी?

मोदी मित्र का सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपने इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के देवबंद शहर में लगभग 150 मुसलमानों को 'मोदी मित्र' प्रमाण पत्र दिया।मोदी मित्र उन लोगों को बनाया जा रहा है जो बीजेपी से नहीं जुड़े हैं और ना ही फिलहाल बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं।अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने बताया कि ऐसे लोगों को मोदी मित्र बना रहे हैं जो किसी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को सराहते हैं। उन्हें मोदी मित्र का सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। 

लोकसभा चुनाव से पहले करीब 3.25 लाख मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य

अल्पसंख्यक मोर्चा ने मोदी मित्र बनाने के लिए 64 ऐसी लोकसभा सीटों की पहचान की है, जहां मुस्लिम आबादी 30 पर्सेंट या इससे ज्यादा है।इनमें दस राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की लोकसभा सीटें हैं। टारगेट एक लोकसभा में 5000 मोदी मित्र बनाने का है। एक विधानसभा में 700-750 मोदी मित्र बनाने का टारगेट है। अगले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने करीब 3.25 लाख मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश से अभियान को शुरू करने की वजह यह भी है कि राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या सबसे अधिक है और लोकसभा सीट के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे है

मोदी मित्र एक कड़ी का काम करेंगे 

मोदी मित्र उन लोगों को बनाया जा रहा है जो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई किसी योजना के लाभार्थी हो या फिर प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रभावित हों जो अल्पसंख्यक समाज के बीच में जाकर भाजपा और पीएम मोदी की कार्यशैली और विजन की तारीफ कर सकें। इन्हीं लोगों को भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा की तरफ ले मोदी मित्र सर्टिफिकेट बांटे गए अगले चुनाव ही नहीं भाजपा अब इनके साथ हमेशा संपर्क बनाकर रखने की तैयारी में है ताकि उनकी राय और भाजपा की अल्पसंख्यक समुदाय में पकड़ की असल रिपोर्ट पार्टी आलाकमान तक पहुंचती रहे। मोदी मित्र के जरिए पार्टी के लोग समाज के लोगों से मिलेंगे और संवाद स्थापित करेंगे। मोदी मित्र एक कड़ी का काम करेंगे।

एंटी मुस्लिम इमेज से बाहर निकलने की कोशिश

कोई भी पार्टी जब देश में काम करती है तो वो हर क्षेत्र में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश करती है। बीजेपी 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आयी थी, 2019 में बहुमत का आंकड़ा भी पार कर गया। बीजेपी ने शुरू से 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास और सबका प्रयास' पर जोर दिया है। ऐसे में बीजेपी की ये कोशिश है कि ये पार्टी केवल हिंदुओं के वोट पर सरकार में न आए इसमें सभी समुदाय के लोगों का प्रयास शामिल हो। मोदी मित्र ऐसी ही एक कोशिश है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर हुए खर्च की होगी कैग जांच, एलजी की सिफारिश के बाद आदेश

#home_minister_order_to_cag_audit_of_cm_arvind_kejriwal_bunglow_renovation

दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले की मरम्मत पर हुए खर्च का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(सीएजी) ऑडिट होगा। एलजी के सिफारिश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सीएजी ऑडिट कराने का फैसला हुआ है। केजरीवाल के आधिकारिक बंगले के पुनर्निर्माण में अनियमितताओं और उल्लंघनों की कैग विशेष ऑडिट करेगी।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी कुछ ही महीने पहले अपने सरकारी बंगले का रिनोवेशन कराया था। दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन में 45 करोड़ से अधिक रुपए की लागत आई है। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

गृह मंत्रालय ने यह एक्शन एलजी सचिवालय की 24 मई की सिफारिश के बाद लिया है।24 मई को एलजी ऑफिस ने केजरीवाल के सरकारी बंगले में रिनोवेशन के खर्चों से जुड़े मामले को लेकर कैग द्वारा विशेष ऑडिट की सिफारिश की थी।एलजी ने अपने पत्र में लिखा था कि सरकारी बंगले में रिनोवेशन के नाम पर बहुत पैसा खर्च किया गया था।यह सब उस वक्त किया जा रहा था जब देश में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी।कोविड के कठिन समय में भी दिल्ली के सीएम अपने घर को संवारने में लगे थे।

सीएम केजरीवाल के बंगले के मरम्मत पर हुए खर्चे को लेकर पहले भी काफी विवाद हो चुका है। कुछ समय पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि शहर के सिविल लाइंस इलाके स्थित केजरीवाल के सरकारी आवास के 'सौंदर्यीकरण' पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए।सीएम आवास में लगे कुल पर्दों पर कुल एक करोड़ रुपये खर्च के दावे किए गए थे। रिपोर्ट में बताया गया था कि कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया। दिल्ली बीजेपी ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा था। रिपोर्ट में बताया गया था कि सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर जो मार्बल लगा है उसको वियतनाम से मंगाया गया था। इस डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये बताई गई थी।

ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम की वजह से आर्मी कैंप में उतारा गया

#mamata_banerjee_helicopter_emergency_landing

Image 2Image 3Image 4Image 5

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की सेवोके एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। बारिश के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई, जिसके बाद उनके हेलीकॉप्टर को उत्तरी बंगाल के सालूगड़ा में आर्मी एयरबेस पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की सेवोके एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई हैं। वह जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी से हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं थी। लेकिन अचानक तेज बारिश होने लगी। जिसके चलते आसमान की दृश्यता बहुत कम हो गई। ऐसे में हेलिकॉप्टर के पायलट ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को सेवोक एयरफोर्स बेस पर उतारा। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाला है, जिसके लिए ममता बनर्जी रैली कर रही हैं।मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आठ जुलाई को होगा।

प्रेरक, बेटी और पोती के साथ 105 वर्षीय रामबाई ने लगाई 100 मीटर की दौड़, आईं अव्वल, जोश देख हर कोई हैरान, देश भर से युवाओं व बुजुर्गों ने लिया था

Image 2Image 3Image 4Image 5

उत्तराखंड के अलवर की पूर्व महारानी व पूर्व लोकसभा सांसद युवरानी महेंद्रकुमारी की स्मृति में आयोजित 18वीं युवरानी महेंद्रकुमारी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में 105 वर्ष की वेटरन खिलाड़ी हरियाणा निवासी रामबाई ने प्रथम स्थान हासिल किया। रामबाई ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में देशभर के युवाओं के साथ बुजुर्ग खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया।

परेड ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने किया। पहले दिन 100 मीटर रेस से लेकर तीन, पांच किलोमीटर की वाक और जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

बेटी और पोती ने भी लिया था भाग 

100 मीटर दौड़ की विजेता 105 वर्ष की रामबाई ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में उनकी बेटी संतरा और पोती शर्मिला सांगवान ने पांच किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह इस तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभा कर चुकी हैं। तीन किमी दौड़ में 80 वर्षीय एस राम प्रथम, तीन किमी वाक रेस में 75 वर्षीय जय सिंह मलिक प्रथम, 100 मीटर दौड़ में 85 वर्षीय जय सिंह मलिक प्रथम स्थान हासिल किया।

डिस्कस थ्रो की 45-50 आयु वर्ग में उत्तराखंड की मीना सोन प्रथम, 60-65 आयु वर्ग में मंजू मिश्रा प्रथम व 70-75 आयु वर्ग में पंजाब के राज बाजवा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जेवलिन थ्रो में 70 से अधिक आयु वर्ग में मणिपुर के लेटपु कुम, 75 से अधिक वर्ग में गुजरात के बरिया नंजी बाई और 80 से अधिक वर्ग में हरियाणा के चांद सिंह पहले स्थान पर रहे।

चैंपियनशिप में देशभर के 850 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान चैंपियनशिप के संयोजक व कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, समिति की अध्यक्ष जीत कौर सागवान आदि मौजूद रहे।

पीएम मोदी से मुसलमानों को लेकर पूछा था सवाल, अब लोग कर रहे महिला पत्रकार को परेशान, व्हाइट हाउस को देना पड़ा बयान

#white_house_on_journalist_sabrina_siddiqui_online_trolling

Image 2Image 3Image 4Image 5

वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार की ह्वाइट हाउस जर्नलिस्ट सबरीना सिद्दीकी को परेशान किया जा रहा है।दरअसल सबरीना सिद्दीकी, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कथित भेदभाव को लेकर सवाल पूछा था। जिसके बाद से वो हिंदुत्व समर्थक सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। इसकी शिकायत वॉल स्ट्रीट जर्नल ने व्हाइट हाउस से की है। ऐसे में व्हाइट हाउस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

इस घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि कथित उत्पीड़न पूरी तरह से अस्वीकार्य है। किर्बी ने कहा कि हमें उनके साथ हो रहे ऑनलाइन उत्पीड़न की जानकारी है। ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है।हम किसी भी परिस्थिति में कहीं पर भी पत्रकारों के साथ होने वाले उत्पीड़न की निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और पिछले हफ्ते ही राजकीय दौरे के दौरान लोकतंत्र को लेकर बात की गई थी।

दरअसल, सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एबीसी न्यूज की पत्रकार केली ओ’डॉनेल ने सवाल किया कि सबरीना सिद्दीकी को भारत में बैठे लोगों के जरिए ऑनलाइन ट्रोलिंग और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। केली का कहना था कि ट्रोल करने वाले कुछ लोगों में नेता भी शामिल हैं। मैं जानना चाहती हूं कि लोकतांत्रिक नेताओं से सवाल पूछने पर पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है, इस पर व्हाइट हाउस क्या कहना चाहता है?

 

पत्रकार को परेशान करने वालों में मोदी सरकार के कुछ नेता भी शामिल

इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार ने सबरीना सिद्दीकी को प्रताड़ित किए जाने की शिकायत व्हाइट हाउस से की। अखबार ने बताया कि हमारी पत्रकार ने जब से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है, तब से भारत के लोग उनका ऑनलाइन उत्पीड़न कर रहे हैं। इसमें मोदी सरकार के कुछ नेता भी शामिल हैं। अखबार में लिखा कि सबरीना को मुस्लिम होने के कारण टारगेट किया जा रहा है।

सबरीना ने पीएम मोदी से पूछा था ये सवाल

ह्वाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में सबरीना ने पीएम मोदी से पूछा था कि, ‘भारत लंबे समय से खुद को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में गौरवान्वित करता रहा है, लेकिन ऐसे कई मानवाधिकार समूह हैं, जो कहते हैं कि आपकी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव किया है और अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश की है। जब आप यहां ह्वाइट हाउस के ईस्ट रूम में खड़े हैं, जहां विश्व के कई नेताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्धताएं जताई हैं, तो आप और आपकी सरकार अपने देश में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार लाने और ‘स्वतंत्र अभिव्यक्ति’ को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाने वाले हैं?’

पीएम मोदी ने दिया था जवाब

जवाब में पीएम ने सवाल पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा, भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में, बिल्कुल कोई भेदभाव नहीं है। न तो जाति, पंथ, उम्र या किसी भी प्रकार की भौगोलिक स्थिति के आधार पर। उन्होंने आगे कहा, वास्तव में, भारत एक लोकतंत्र है और जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने भी बताया। भारत और अमेरिका, दोनों देशों के डीएनए में लोकतंत्र है।लोकतंत्र हमारी आत्मा है। लोकतंत्र हमारी रगों में दौड़ता है।हम लोकतंत्र जीते हैं।

सबरीना सिद्दीकी ने पिता के साथ ट्वीट की अपनी फोटो

वहीं, ऑनलाइन ट्रोल होने के बाद सबरीना सिद्दीकी ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की शर्ट पहने हुए अपनी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि चूंकि कुछ लोगों ने मेरी व्यक्तिगत पृष्ठभूमि को मुद्दा बनाने का फैसला किया है, इसलिए पूरी तस्वीर प्रदान करना ही सही लगता है। कभी-कभी पहचान जितनी दिखती हैं उससे कहीं अधिक होती हैं। तस्वीर में वे और उनके पिता है, जिसमें वे भारत को 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर जश्न मना रहे हैं।