देवघर आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में नहीं होगी आवास की व्यवस्था
देवघर-श्रावणी मेला की तैयारी जोरों पर चल रही है जहां एक तरफ़ पुलिस प्रशासन के आवासन के लिए चिन्हित जगहों पर कैम्प की व्यवस्था की गई है वहीं इस वर्ष शहर के बीचों बीच अवस्थित आर मित्रा प्लस टू प्रांगण इन सभी चीजों से मुक्त रहेगा।
वहीं शिक्षा सचिव के पत्र के अनुसार आर मित्रा प्लस टू जो कि अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त स्कूल ऑफ एक्सलेंस हैं।ज्ञात हो कि यह विद्यालय राज्य सरकार की फ्लैगशिप इस्कीम के तहत उत्कृष्ठ शिक्षा के केंद्र के रूप में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों में चलाया जा रहा है।विद्यालय का संचालन सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार संचालित होता है इस विद्यालय को अन्य कार्यों के लिए उपयोग करनें से बच्चों के पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
वहीं इस सम्बंध में स्कूल के प्राचार्य कार्तिक प्रसाद तिवारी ने बताया स्कूल ऑफ एक्सलेंस में राज्य के 80 विद्यालयों का चयन हुआ है जिसमें आर मित्रा प्लस टू विद्यालय भी शामिल है।इसलिए जिला के उपायूक्त ने अब इस विद्यालय को पठन पाठन के अलावे अन्य कार्यों से मुक्त रखने का निर्देश दिया है अब इसका श्रावणी मेला में भी अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।
Jun 26 2023, 18:39