देवघर: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने से क्षेत्र में उल्लासपूर्ण माहौल -प्रशांत शेखर
देवघर: चितरा -सारठ प्रखंड के सिकटिया बराज में सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 524 करोड़ की लागत से बन रहे मेगा पावर लिफ्ट योजना का शिलान्यास 27 जून को करेंगे।इसे लेकर झामुमो में काफी उत्साह है। झारखण्ड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के पुत्र झारखंड युवा मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर चितरा कोलियरी क्षेत्र के सेल आफिस,चितरा कोलियरी ए, चितरा बी एवं बाउरी टोला में घुमघुम कर जनसंपर्क कर लोगों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सिकटिया आने का आमंत्रण दे रहे हैं।
युवा मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन इस कार्यकाल में पहली बार सारठ में हो रहा है जो हम सबो के लिए गौरव की बात है।क्षेत्र में उल्लासपूर्ण माहौल है।गाँव गाँव में सम्पर्क कर लोगों को आने का निमंत्रण दे रहा हूँ ।
एक हजार से अधिक मोटरसाइकिल से पूरे सारठ, पालोजोरी प्रखण्ड क्षेत्र से कार्यकर्ता सिकटिया बराज पहुंचेंगे। युवाओं के उत्साह को आगे बढ़ाते हुए मैंने निर्णय लिया है कि चितरा कोलियरी क्षेत्र से खागा, असना, दुबराजपुर, पालोजोरी, बदियामोड़, सारठ चौक, कुकराहा, नारंगी मोड़ होते हुए सभा स्थल पहुंचेंगे। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी राम मोहन चौधरी,युगल राय, राजेश राय रवी सिंह मदन सिंह , प्रकाश यादव, जगरनाथ यादव, ललीत मिश्रा, प्रीतम चौधरी राम किशोर मंडल, नसीम अंसारी, जब्बार अंसारी, मनोज भोक्ता, मुन्ना भोक्ता, मुकेश महतो, रवींद्र भोक्ता, दौलत मिर्जा, राजू लाल सहित सैकड़ों मजदूर साथ थे।
Jun 26 2023, 18:35