देवघर: विस्थापित परिवार ने कोलियरी प्रबंधन से 11.81 लाख मुआवजा लेकर, किया घर खाली
चितरा - एसपी माइंस चितरा कोलियरी के तुलसी डाबर गांव में चार विस्थापित परिवार ने कोलियरी के विकास और विस्तार के लिए 11.81 लाख की मुआवजा राशि लेकर अपना घर खाली कर दिया। जिसे कोलियरी प्रबंधन ने बुलडोजर की सहायता से तोड़ दिया।
एस पी माइंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद, सहायक महाप्रबंधक अनिरुद्ध सिंह, अभिकर्ता राम सुभाग चौधरी और प्रबंधक एस एन शुक्ला ने तुलसी डाबर गांव के विस्थापित परिवार मंजू मुर्मू को 445970 रुपया वही नुनुलाल मुर्मू को 140000 रुपया एवं चुन्ना सिंह मुर्मू को 236135 रुपए और सोनालाल मुर्मू को 359498 रुपया का चेक मकान का मुआवजा के रूप में प्रदान किया और मौके पर ही बुलडोजर की सहायता से उक्त चारों परिवार का मकान को ध्वस्त कर दिया।
इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस पी माइंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ए के आनंद ने कहा कि इन चारों परिवारों को मकान मुआवजा का 50% राशि पूर्व में ही भुगतान कर दिया गया था। शेष 50% की राशि का भुगतान कर मकान खाली करा कर ध्वस्त करा लिया गया है । तुलसीडाबर के ग्रामीण कोलियरी के विकास और विस्तार में काफी सहयोग कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में चितरा कोलियरी में कोयला के उत्पादन में तेजी आएगी । साथ ही आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी।
Jun 26 2023, 18:33