देवघर: ठाढ़ी में हुई बाबा दुबे की वार्षिक पूजा,मांगी गई हर मुरादे होती है पूरी-मुखिया खुशबू देवी
देवघर-मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत मलहरा पंचायत के ठाढ़ी दुबे मंदिर में बाबा दुबे का वार्षिक पूजा धूम धाम के साथ नियम पूर्वक मनाया गया।इस दौरान मंदिर प्रांगण में बाबा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।तय घोषित पूजा की तिथि के कारण स्थानीय और आसपास के भक्त पूर्व से ही पूजा की तैयारी में जुटे हुए थे।
कहते हैं बाबा दुबे से मांगी गई हर मुरादे अवश्य पूरी होती है।वार्षिक पूजा के दौरान जिनकी मन्नत पूरी हुई थी वे सभी भक्त भी बाबा की पूजा में जुटे थे।वहीं पूरी व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर मलहरा पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी और उनके प्रतिनिधि समाज सेवी शुशील महथा अपने ग्रामीण साथियों के साथ पूरी व्यवस्था के सुचारू संचालन में भिड़े हुए दिखे।
वहीं मुखिया खुशबू देवी ने बाबा की महिमा के विषय में बताते हुए कहा कि यहां मांगी गई हर मुरादें पूरी होती है।विषैले से भी विषैले सर्पदंश से लोगों को बाबा के दर से जीवन दान मिलता है।यह पूरा क्षेत्र बाबा के आशीर्वाद से ही संचालित होता है।बहरहाल श्रावणी माह से पूर्व कुछ ही जगहों पर बाबा दुबे की पूजा होती है उनमें से एक ठाढ़ी दुबे मंदिर भी है।
इस दौरान पूजा को सम्पन्न करवाने में पुजारी बड़े पुजहर,छोटे पुजहर,सोहन महथा,रणजीत महथा,जीतन महथा,अशोक यादव,संजय चौरसिया, पवन महथा,बबलू रवानी,बबलू गुप्ता,पप्पू केसरी,संतोष केसरी,पप्पु महथा,निसान महथा,राजेश महथा,दिलीप महथा,प्रकाश यादव,वसंत यादव,शिरोमणि महथा,सूरज महथा,गुड्डू केशरी,धर्मबीर केशरी,भुनेश्वर महथा,मधवा देवी,अरुण महथा,प्रेम यादव,गुड्डू महथा आदि ने महती भूमिका निभाई।
Jun 26 2023, 18:29