कलवार महिला मंच द्वारा फादर्स डे पर वृद्ध आश्रम में 6 महीने की खाने की सामग्री का किया वितरण

 कलवार महिला मंच ने फादर्स डे पर वृद्ध आश्रम (संचालक- वृंदावरण सेवा संस्थान) में 6 महीने की खाने की सामग्री जैसे:- आटा, चावल, दाल,तेल,आलू ,प्याज,सोयाबीन,चुरा,

मसाला,बिस्किट,नमकीन,नमक,आम,फल,ये सभी सामना के साथ 15 बुजुर्गों को जिनके बच्चों ने वृद्ध आश्रम में अपने माता पिता को छोड़ चुके है उनके बीच कलवार महिला के सभी पदाधिकारी केक काट कर और नाश्ते में समोसा ,लिट्टी,नमकीन मिठाई खिला कर कलवार महिला मंच ने

उन लोगो के साथ खुशियां बाटी और सभी ने अपना अपना खुश दुख भी बाटा कलवार महिला मंच के साथ उन लोगो ने खूब आशीर्वाद भी दिया कलवार महिला मंच को इस तरह का कार्यक्रम कलवार महिला मंच बिगत चार सालो से करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी । वृद्ध आश्रम के संचालक सुनील कुमार भी साथ में थे । 

अध्यक्ष सविता चौधरी , महामंत्री जुली चौधरी ,कोषाध्यक्ष लवली जयसवाल,मधु चौधरी,रागनी चौधरी,अल्का चौधरी,सुशीला देवी,अंशु चौधरी ,मीरा चौधरी ,शिखा चौधरी,प्रियंका जयसवाल,सीमा जयसवाल ,प्रियंका चौधरी,मीना चौधरी,पिंकी चौधरी, खुशबू भारती,मधु जयसवाल,निशा चौधरी,सकुंतला चौधरी, मधु चौधरी,नीतू जयसवाल,रीना कश्यप, रिशु चौधरी,

   

समस्तीपुर मंडल के इस स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : दोहरीकरण कार्य हेतु समस्तीपुर मंडल के सेमरा स्टेशन पर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन/प्रारंभ, पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नवत है -

रद्द ट्रेनें

1. गाड़ी सं. 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल -  26.06.23 एवं 27.06.23 को 

2. गाड़ी सं. 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल - 27.06.23 को

3. गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल-  25.06.23 से 27.06.23 तक

4. गाड़ी सं. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल-  22.06.23 से 28.06.23 तक

5. गाड़ी सं. 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल- 26.06.23 से 28.06.23 तक

6. गाड़ी सं. 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 22.06.23 से 28.06.23 तक

7. गाड़ी सं. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल - 25.06.23 से 27.06.23 तक

8. गाड़ी सं. 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 25.06.23 से 28.06.23 तक

9. गाड़ी सं. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस -  25.06.23 से 27.06.23 तक

10. गाड़ी सं. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- 25.06.23 से 27.06.23 तक

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 22.06.23 से 28.06.23 तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं.05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में किया जायेगा ।

2. दिनांक 22.06.23 से 28.06.23 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में किया जायेगा ।

3. दिनांक 26.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी का आंशिक समापन सगौली में किया जायेगा ।

4. दिनांक 24.06.23 से 27.06.23 तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा ।

5. दिनांक 24.06.23 को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन सगौली में किया जायेगा ।

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 27.06.23 को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सगौली में किया जायेगा ।

2. दिनांक 25.06.23 से 28.06.23 तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से किया जायेगा ।

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

1. दिनांक 22.06.23 से 24.06.23 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी । 

2. दिनांक 22.06.23 एवं 23.06.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी । 

3. दिनांक 24.06.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

 

4. दिनांक 22.06.23 से 24.06.23 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

5. दिनांक 22.06.23 को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

6. दिनांक 22.06.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

7. दिनांक 22.06.23 से 24.06.23 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस बरौनी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

1. दिनांक 24.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी । 

2. दिनांक 23.06.23 को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी । 

3. दिनांक 22.06.23 को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी । 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 24.06.23 को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

2. दिनांक 26.06.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

 3. दिनांक 23.06.23 को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

4. दिनांक 26.06.23 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

5. दिनांक 26.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

6. दिनांक 26.06.23 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

7. दिनांक 25.06.23 एवं 26.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

8. दिनांक 27.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी । 

9. दिनांक 24.06.23, 25.06.23 एवं 27.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

10. दिनांक 26.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

11. दिनांक 25.06.23 से 27.06.23 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी । 

12. दिनांक 22.06.23 से 27.06.23 तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

13. दिनांक 25.06.23 एवं 27.06.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

14. दिनांक 25.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी । 

15. दिनांक 26.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

16. दिनांक 24.06.23 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

17. दिनांक 24.06.23 से 27.06.23 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी । 

18. दिनांक 23.06.23 से 26.06.23 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा -रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जाएगी । 

19. दिनांक 24.06.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

20. दिनांक 26.06.23 को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी सं. 15268 लोकमान्य तिलक -रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी ।

 

21. दिनांक 27.06.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी । 

22. दिनांक 26.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी । 

23. दिनांक 26.06.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

24. दिनांक 23.06.23 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

25. दिनांक 24.06.23 को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

26. दिनांक 25.06.23 को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

27. दिनांक 25.06.23 एवं 26.06.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

28. दिनांक 27.06.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी । 

29. दिनांक 23.06.23 को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

30. दिनांक 25.06.23 एवं 26.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

26 जून को मुजफ्फरपुर के दो केन्द्रों पर आयोजित होगा बी.एड की सीइटी इंटर बी एड परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान


मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंतर्गत चार वर्षीय बी.एड की सीइटी इंटर बी एड 2023 परीक्षा का आयोजन दिनांक 26.06.2023 (सोमवार) को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक 02 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। 

सभी परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा निर्गत फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य) लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है। केंद्रधीक्षक परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व सुनिश्चित कर लेंगे कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। 

परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के बाद मोबाइल फोन या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पाए जाने पर परीक्षार्थी की पात्रता रदद् कर दी जाएगी एवं उनके विरूद्ध कदाचार के आरोप से संबंधित विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। किसी अन्य व्यक्ति को अपने स्थान पर परीक्षा में बैठाना, स्वयं फर्जी नाम से अथवा किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देना, नकल करना या उद्वाहरण देना दंडनीय अपराध है। कोई परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रकार का कदाचार करता है या करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी। इस संदर्भ में बिहार राज्य परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 26.06.2023 को पूर्वाह्न 07ः00 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर. मुजफ्फरपुर में कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष सं0 0621-2212377 एवं 2216275 है। उक्त परीक्षा लंगट सिंह कॉलेज और आर डी एस कॉलेज में आयोजित होगी। कुल 3700 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी की टक्कर से दो लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

मुजफ्फरपुर : जिले में रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली। घटना के बाद स्थानिय लोग आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के गायघाट-कटरा रोड में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की गाड़ी ने दो लोगों को रौंद डाला। इस घटना में दोनो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी मृत्युंजय पासवान और जयकिशोर कुंवर के रुप में हुई है। 

इधर दोनो की मौत के बाद स्थानिय लोग आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी में आग लगा दी। 

वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाल प्रयोग करना पड़ा। वही सूचना पर कई थानो की पुलिस पहुंची और काफ़ी मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मोदी सरकार के नौ वर्ष भारत के विकास के पथ के स्वर्ण काल साबित होगे- रंजन कुमार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्थानीय शहीद जुब्बा सहनी पार्क प्रांगण से भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री भारत रत्न यादव के नेतृत्व में लाभार्थी जनसम्पर्क सह बाइक रैली का आयोजन हुआ।

इस रैली को भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया, जो अमर शहीद खुदीराम बोस स्मारक पर समाप्त हुआ।

कार्यक्रम को झंडा दिखाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा

कि हिन्दुस्तान का युवा ही देश की प्रगति का रीढ है। हमारा युवा जितना सबल होगा देश उतना ही मजबूत होगा। हमे नयी पीढी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के आर्थिक सुधार से भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर जो कदम बढ़ाया है उन बातो को जन सम्पर्क द्वारा जन जन तक पहुंचाना है।

साथ ही युवा मोर्चा के बाइक रैली को संबोधित करते हुये मोदी सरकार के कार्यो पर भी प्रकाश डालते हुये कहा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ साल में देश के विकास व गरीबों की सेवा के लिए काम किया है। उन्होंने भारत को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाई है। विदेशों में प्रधानमंत्री को मिल रहा सम्मान इसका प्रमाण है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी का लोहा मान रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते नौ वर्ष का काल देश में सामाजिक पुनर्जागरण एवं धार्मिक व सांस्कृतिक पुनरूत्थान का काल रहा है।

उन्होने आगे कहा कि जहां एक ओर गुरुनानक साहिब कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन महाकाल या फिर अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो यह सभी धार्मिक और सांस्कृतिक पुनरूत्थान के प्रतिक के रूप में प्रतिस्थापित हुए वहीं चाहे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, धारा 370 एवं तीन तलाक पर ऐतिहासिक निर्णय सामाजिक पुनर्जागरण के मिसाल हैं।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया जाना और जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलना मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां हैं। इन उपलब्धियों ने भारत को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याण एवं देश में आर्थिक सुधार के लिए किए गए कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि 12 करोड़ घरों में नल से पानी की आपूर्ति की गई है, नौ करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब तक 3.5 करोड़ पक्के मकान गरीबों को दिए गए।

वहीं 9 साल की अवधि में देश में रेल, सड़क और हवाई संपर्क सुनिश्चित करने और मजबूत करने की दिशा में भी ऐतिहासिक कार्य किया गया है। इसमें जीएसटी लागू करने से लेकर, सभी गांवों का विद्युतीकरण, जन-धन योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, पीएलआइ स्कीम, दिवालिया कानून, ईज आफ डूइंग बिजनेस, डिजिटलीकरण जैसे सुधार कार्यक्रम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इधर भाजयुमो जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव ने कहा कि जिस प्रकार से बीते 9 वर्ष में देश का चौमुखी विकास हुआ है। वैसे में आवश्यकता है कि एक बार फिर से देश में प्रचंड बहुमत और मजबूत प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार युवाओ के सहयोग से बनेगी।

कार्यक्रम में भाजयुमो महामंत्री अमित राठौर, शांतनु शेखर,जिला मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी वरुण झा,उपाध्यक्ष मुकुल सिंह, विकास गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष योगेश कुमार टिंकू, गोविन्द कुमार, मिडिया प्रभारी अश्लोक श्रीवास्तव, प्रिंस ठाकुर सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ की उपस्थिती रही।

*रेल यात्रियों के लिए खबर : आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : धनबाद मंडल के हेंडेगीर और कोले स्टेशन के मध्य आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्य के मद्देनजर 25.06.2023 को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण इन स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार आंशिक बदलाव किया गया है: 

1. दिनांक 24.06.2023 को जबलपुर से खुलने वाली 11447 डाउन जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगाी । साथ ही यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल और पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 240 मिनट नियंत्रित की जाएगी ।

2. दिनांक 25.06.2023 को चोपन से खुलने वाली 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस चोपन से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगाी ।

3. दिनांक 25.06.2023 को चोपन से खुलने वाली 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मांगा किडनी प्रत्यारोपण पर जवाब, डीएम व एसएसपी से भी मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर - जिले के चर्चित किडनी कांड मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से पीड़िता के किडनी प्रत्यारोपण पर जवाब माँगा है। आयोग ने चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट की माँग की है। साथ - ही - साथ आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर अनुपालन रिपोर्ट ससमय प्रस्तुत नहीं किया गया तो आयोग, मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम - 1993 की धारा - 13 के तहत कठोर कार्रवाई करने को बाध्य होगा। 

इसके साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी मुजफ्फरपुर से अनुसन्धान की वर्तमान स्थिति व जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से पीड़िता को मुआवजा दिए जाने व पीड़िता के बच्चों के पूनर्वास की दिशा में पर्याप्त कदम उठाने से जुडी रिपोर्ट की माँग की है। 

विदित हो कि 21 अप्रैल 2023 को जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा एक प्रतिवेदन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को प्रेषित किया गया था, जिसमें अंकित किया गया गया है कि मुआवजे की प्रथम किस्त के रूप में दस हजार रूपये का भुगतान पीड़िता के परिवार को किया जा चुका है एवं पीड़िता के दो बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया की कवायद राजकीय अम्बेडकर आवासीय विद्यालय पोखरैरा में चल रही है। 

    

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि यह मामला मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर श्रेणी का मामला है, इस मामले में बिना विलम्ब किये हुए बिहार सरकार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश का अनुपालन करते हुए पीड़ित महिला के किडनी प्रत्यारोपण के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए जिससे पीड़ित महिला की जान बच सके।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर : जिले में निगरानी विभाग की सुबह सुबह हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। रडार पर सदर अस्पताल था, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं बल्कि वहां का सीनियर क्लर्क। 

निगरानी विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध कुमार ओझा के घर और कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। ये छापेमारी खास तौर पर सदर थाना के खबरा इलाके में की गई। 

सुबोध कुमार ओझा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। निगरानी टीम की कई टीमों ने इस छापेमारी को एक साथ एक वक्त पर अंजाम दिया। 

बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध कुमार ओझा पर आय से अधिक और अकूत संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। इसी केस के बाद निगरानी विभाग की टीम ने वरीय लिपिक सुबोध कुमार ओझा पर शिकंजा कस दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अधिवक्ता के घर पर जलापूर्ति बंद होने का मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग बिहार मानवाधिकार आयोग ने नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर को जारी किया नोटिस

मुजफ्फरपुर - जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही ने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष जलापूर्ति की समस्या को लेकर मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से याचिका दाखिल किये थे,

जिसपर सुनवाई करते हुए बिहार मानवाधिकार आयोग ने नगर आयुक्त को नोटिस जारी किया है तथा 12 सितम्बर तक रिपोर्ट की माँग किया है। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा भी जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को आठ सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा चुका है। विदित हो कि परिवादी अधिवक्ता विजय कुमार शाही द्वारा नगर निगम मुजफ्फरपुर को वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के जल शुल्क का भुगतान किया जा चुका है, बावजूद इसके उनके घर की जलापूर्ति को बिना कारण बताये बंद कर दिया गया है,

जिस कारण उनका पूरा परिवार पेयजल की समस्या से त्रस्त है। परिवादी अधिवक्ता द्वारा कई बार मौखिक व लिखित रूप से नगर निगम प्रशासन एवं जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आजतक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थक हारकर परिवादी ने मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल किये।

मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी में जलापूर्ति का बंद कर दिया जाना, यह मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर श्रेणी का मामला है, जिसपर नगर निगम प्रशासन को अविलम्ब सकारात्मक एवं ठोस कार्य करना चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 19 सितम्बर को होगी।

कल 22 जून को पटना से आनंद विहार के लिए खुलेगी 02 स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कल दिनांक 22.06.2023 को पटना से आंनद विहार के लिए 02 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून, 2023 को पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा, 21.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 22.05 बजे वाराणसी, 00.30 बजे प्रयागराज, 03.40 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस ट्रेन में 1 AC के 01 कोच, 1AC cum 2AC के 01 कोच, 2 AC के 01 कोच, 3 AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे । 

2. गाड़ी संख्या 04489 पटना-आनंद विहार अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून, 2023 को पटना से 09.45 बजे खुलकर 10.00 बजे दानापुर, 10.40 बजे आरा, 11.32 बजे बक्सर, 13.05 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.05 बजे वाराणसी, 19.10 बजे लखनऊ, अगले दिन 00.42 बजे मुरादाबाद रूकते हुए 03.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी