अपना जेंडर चेंज कराएंगी बंगाल के इस पूर्व सीएम की बेटी, कहा-मैंने खुद को पुरुष के तौर पर पहचाना है

#west_bengal_former_cm_buddhadeb_bhattacharya_daughter_suchetana_want_to_change_his_gender

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्‍यमंत्री और माकपा के कद्दावर नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य अपना जेंडर चेंज करना चाहती हैं।बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना अब लिंग परिवर्तन करके सुचेतना से सुचेतन बनना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने कानूनी सलाह भी लेनी शुरू कर दी है।सुचेतना का कहना है कि बचपन से ही उन्‍होंने खुद को एक पुरुष के तौर पर पहचाना है।इसलिए जेंडर चेंज कराने का फैसला किया।

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य ने खुद को 'ट्रांसमैन' घोषित किया है और कहा है कि वह जल्द ही सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी कराएगी। LGBTQIA एक्टिविस्ट सुप्रवा रॉय की एक पोस्ट के जरिए यह मामला सबसे पहले सामने आया। बीते मंगलवार को सुचेतना भट्टाचार्य पीपुल्स रिलीफ कमेटी द्वारा LGBTQIA+ लोगों की हेल्थ पर आयोजित एक वर्कशॉप में गई थीं। यहां उनकी मुलाकात सुप्रभा रॉय नाम की एक वामपंथी कार्यकर्ता से हुई। सुचेतना ने अपने इस फैसले के बारे में सुप्रभा को बताया, जिसके बाद सुप्रभा ने फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिख सुचेतना के जेंडर चेंज कराने के बारे में जानकारी दी। सुप्रभा ने फेसबुक में लिखा कि, “बातचीत के दौरान सुचेतना ने उन्हें अपने जेंडर चेंज कराने की जानकारी दी। सुचेतना ने कहा कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से ट्रांस मैन हैं। इस बार अंतर सिर्फ यह होगा कि वह फिजिकली पुरुष हो जाएंगी।

सुचेतना ने इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 41 वर्ष की उम्र के बाद एक वयस्क व्यक्ति के रूप में यह उनका अपना निर्णय है। सुचेतना का कहना है कि बचपन से ही उन्‍होंने खुद को एक पुरुष के तौर पर पहचाना है। इस संबंध में वो कानूनी सलाह पहलुओं पर वो जानकारी जुटा रही हैं। सभी सर्टिफिकेट वो लेना चाहती हैं ताकि बाद में इसे लेकर कोई कानूनी दिक्‍कत ना आए। 

जेंडर चेंज कराने को लेकर सुचेतना ने कहा कि उनका राजनीतिक बैक ग्राउंड रहा है। इसलिए मीडिया में इस खबर का आना स्वाभाविक है, लेकिन मेरी विनती है कि मेरे मां-बाप को इसमें न घसीटें. यह मेरा निजी फैसला है। सुचेतना ने कहा, पिता बचपन से ही इस बात से परिचित हैं। उनके इस फैसले में मां-बाप भी उनका साथ देंगे। कौन क्या कहेगा, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। बस अपनों का साथ मिलना चाहिए। मैं सभी से यह अपील करना चाहती हूं कि इस खबर को गलत तरीके से पेश ना किया जाए। यह मेरा संघर्ष है। मैं खुद ही इससे लड़ना चाहती हूं। बता दें कि सुचेतना राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं है। उनकी पहचान पर्यावरण कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है। सुचेतना ट्रांसजेंडस समाज के लिए कार्य करती हैं।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, नौ की मौत और दो घायल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। तेजम अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।

प्रतिष्ठित 'अमूल गर्ल' अभियान के निर्माता सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

1960 के दशक में शुरू हुए प्रतिष्ठित 'अमूल गर्ल' अभियान के निर्माता, विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है। गुजरात स्थित डेयरी सहकारी, डेयरी ब्रांड के मालिक ने इसकी पुष्टि की है।

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा है कि कल रात (मंगलवार) मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष श्री सिल्वेस्टर दाकुन्हा के दुखद निधन के बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है।

सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 1966 में जीसीएमएमएफ के स्वामित्व वाले ब्रांड अमूल के लिए 'अटटरली बटरली' अभियान की कल्पना की, जिसने 'अमूल गर्ल' को दुनिया के सामने पेश किया जो आज भी जारी है।

बता दें कि सिल्वेस्टर दाकुन्हा के बेटे राहुल दाकुन्हा अब अपने पिता द्वारा शुरू की गई विज्ञापन एजेंसी के शीर्ष पर हैं।

सिल्वेस्टर दाकुन्हा को विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अमूल के प्रतिष्ठित नेता वी कुरियन ने उनकी रचनात्मक प्रतिभा को स्वीकार किया था।

वहीं कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साझा किए गए एक शोक संदेश में सिल्वेस्टर दाकुन्हा को विज्ञापन का दिग्गज बताया।

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- नीरो की तरह है सरकार, मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री ग्लोबल दर्शन पर हैं

#digvijaya_singh_slams_pm_modi_talks_on_manipur_violence 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। कांग्रेस पीएम मोदी की इस राजकीय यात्रा को लेकर लगातार निशाना साध रही है।इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर उन पर तंज कसा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, जबकि मोदी ‘वैश्विक दर्शन’ पर हैं। 

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, जब मणिपुर जल रहा था, हमारे पीएम संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थे। जब चीन साजिद मीर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने पर अड़ंगा लगा रहा था, पीएम मोदी यूएन में योग कर रहे थे। क्या ये आपको रोम के जलने पर नीरो के बांसुरी बजाने की याद नहीं दिलाता। क्या मोदी शासन भी नीरो के शासन की तरह नहीं है?

एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने पूछा कि आप ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में क्या कहेंगे जो उस समय ‘वैश्विक दर्शन’ पर हैं जब मणिपुर जल रहा है? उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 9 वर्षों में पीएम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और कहा कि वे खुद की मार्केटिंग करते रहते हैं।

बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ योग कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 180 देशों के करीब 8 हजार लोगों ने योग किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रवक्ता और आधिकारिक निर्णायक माइकल एम्प्रिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए योग कार्यक्रम ने सर्वाधिक देशों से लोगों की भागीदारी के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- नीरो की तरह है सरकार, मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री ग्लोबल दर्शन पर हैं

#digvijaya_singh_slams_pm_modi_talks_on_manipur_violence 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। कांग्रेस पीएम मोदी की इस राजकीय यात्रा को लेकर लगातार निशाना साध रही है।इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर उन पर तंज कसा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, जबकि मोदी ‘वैश्विक दर्शन’ पर हैं। 

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, जब मणिपुर जल रहा था, हमारे पीएम संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थे। जब चीन साजिद मीर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने पर अड़ंगा लगा रहा था, पीएम मोदी यूएन में योग कर रहे थे। क्या ये आपको रोम के जलने पर नीरो के बांसुरी बजाने की याद नहीं दिलाता। क्या मोदी शासन भी नीरो के शासन की तरह नहीं है?

एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने पूछा कि आप ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में क्या कहेंगे जो उस समय ‘वैश्विक दर्शन’ पर हैं जब मणिपुर जल रहा है? उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 9 वर्षों में पीएम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और कहा कि वे खुद की मार्केटिंग करते रहते हैं।

बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ योग कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 180 देशों के करीब 8 हजार लोगों ने योग किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रवक्ता और आधिकारिक निर्णायक माइकल एम्प्रिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए योग कार्यक्रम ने सर्वाधिक देशों से लोगों की भागीदारी के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी का राज, जमकर की तारीफ

मोदी का मैजिक लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है। देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर रहते हैं। तो वहीं दुनियाभर के देशों में भी वो खासे लोकप्रिय हैं।लेकिन क्या आप उनकी लोकप्रियता के पीछे का कारण जानते हैं? अमेरिका के प्रसिद्ध अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' (एनवाईटी) में उनकी लोकप्रियता को लेकर एक आर्टिकल छपा है। लेख के अनुसार, पीएम मोदी सिर्फ इसलिए लोकप्रिय नहीं हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकि उनका देश के लोगों पर बहुत प्रभाव है। वैसे आपको बता दें कि ये वहीं अखबार है, जो कई बार मोदी सरकार की आलोचना कर चुका है

पीएम मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह 'मन की बात'

न्यूयॉर्क टाइम्स में मुजीब मशाल द्वारा लिखे गए एक लेख में दावा किया गया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह उनका रेडियो शो 'मन की बात' है।मुजीब मशाल ने अपने लेख में लिखा कि मन की बात कार्यक्रम स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का मौका देता है। हर महीने प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश में हो रहे हर छोटे-बड़े सकारात्मक बदलावों के बारे में बात करते हैं। लेख के अनुसार, पीएम मोदी सिर्फ इसलिए लोकप्रिय नहीं हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकि उनका देश के लोगों पर बहुत प्रभाव है। साथ ही उनकी जो नीतियां हैं, वह उनकी इसी विरासत को दर्शाती हैं। 

”मन की बात’ के जरिए देश की बड़ी आबादी के साथ जुड़ते हैं”

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि महीने में एक दिन पीएम मोदी अपने सरकारी बंगले में बनाए गए स्टूडियो में जाते हैं। जहां वह अपने रेडियो शो की शुरुआत करते हैं। अब तक प्रधानमंत्री 100 से ज्यादा ‘मन की बात’ कर चुके हैं। वह शो की शुरुआत ‘मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार!’ के साथ करते हैं। पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम के जरिए सिर्फ समस्याओं का समाधान ही नहीं बताते हैं, बल्कि वह देश की बड़ी आबादी के साथ जुड़ते हैं।प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम के जरिए स्कूली परीक्षाओं के दौरान होने वाले तनाव से बचने के तरीके बताते हैं। कभी वह जल संरक्षण की बात करते हैं, तो कभी गांव और खेतिहर जीवन में आने वाली चुनौतियों के सुझाव बताते हैं। प्रोग्राम के जरिए कभी वह एक टीचर की तरह बात करते हैं, तो कभी एक दोस्त की तरह।

”पीएम मोदी की दो सबसे बड़ी ताकते हैं”

मशाल लिखते हैं कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में उनकी पार्टी, जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ है, की भी अहमियत है, जो उनके भाषणों के वीडियो और टेक्स्ट सोशल मीडिया पर फैलाती है। पीएम मोदी की दो सबसे बड़ी ताकते हैं, एक है उनकी देश की जमीनी स्तर की समझ और दूसरी उनकी कहानी कहने की क्षमता। अपनी इन खासियतों की वजह से पीएम मोदी देशवासियों के साथ जुड़ पाते हैं और अपनी सरकार की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को लोगों के सामने प्रभावी तरीके से रखते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। साथ ही वह समाज के ऐसे लोगों के बारे में बात करते हैं जो अपने प्रयासों से छोटे-छोटे बदलाव ला रहे हैं। 

”उन्होंने राष्ट्रीय कल्पना पर पकड़ बना ली है”

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में पीएम मोदी की लगभग 30 मिनट की ऑन-एयर मेजबानी - एक तरह से उन्होंने खुद को भारत की विशालता में सर्वव्यापी बना लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय कल्पना पर पकड़ बना ली है जो उनकी आलोचना के प्रति अप्रभावी लगती है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी का राज, जमकर की तारीफ

#pmnarendramodipopularityreasonnewyorktimesexplained 

मोदी का मैजिक लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है। देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर रहते हैं। तो वहीं दुनियाभर के देशों में भी वो खासे लोकप्रिय हैं।लेकिन क्या आप उनकी लोकप्रियता के पीछे का कारण जानते हैं? अमेरिका के प्रसिद्ध अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' (एनवाईटी) में उनकी लोकप्रियता को लेकर एक आर्टिकल छपा है। लेख के अनुसार, पीएम मोदी सिर्फ इसलिए लोकप्रिय नहीं हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकि उनका देश के लोगों पर बहुत प्रभाव है। वैसे आपको बता दें कि ये वहीं अखबार है, जो कई बार मोदी सरकार की आलोचना कर चुका है

पीएम मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह 'मन की बात'

न्यूयॉर्क टाइम्स में मुजीब मशाल द्वारा लिखे गए एक लेख में दावा किया गया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह उनका रेडियो शो 'मन की बात' है।मुजीब मशाल ने अपने लेख में लिखा कि मन की बात कार्यक्रम स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का मौका देता है। हर महीने प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश में हो रहे हर छोटे-बड़े सकारात्मक बदलावों के बारे में बात करते हैं। लेख के अनुसार, पीएम मोदी सिर्फ इसलिए लोकप्रिय नहीं हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकि उनका देश के लोगों पर बहुत प्रभाव है। साथ ही उनकी जो नीतियां हैं, वह उनकी इसी विरासत को दर्शाती हैं। 

”मन की बात’ के जरिए देश की बड़ी आबादी के साथ जुड़ते हैं”

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि महीने में एक दिन पीएम मोदी अपने सरकारी बंगले में बनाए गए स्टूडियो में जाते हैं। जहां वह अपने रेडियो शो की शुरुआत करते हैं। अब तक प्रधानमंत्री 100 से ज्यादा ‘मन की बात’ कर चुके हैं। वह शो की शुरुआत ‘मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार!’ के साथ करते हैं। पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम के जरिए सिर्फ समस्याओं का समाधान ही नहीं बताते हैं, बल्कि वह देश की बड़ी आबादी के साथ जुड़ते हैं।प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम के जरिए स्कूली परीक्षाओं के दौरान होने वाले तनाव से बचने के तरीके बताते हैं। कभी वह जल संरक्षण की बात करते हैं, तो कभी गांव और खेतिहर जीवन में आने वाली चुनौतियों के सुझाव बताते हैं। प्रोग्राम के जरिए कभी वह एक टीचर की तरह बात करते हैं, तो कभी एक दोस्त की तरह।

”पीएम मोदी की दो सबसे बड़ी ताकते हैं”

मशाल लिखते हैं कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में उनकी पार्टी, जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ है, की भी अहमियत है, जो उनके भाषणों के वीडियो और टेक्स्ट सोशल मीडिया पर फैलाती है। पीएम मोदी की दो सबसे बड़ी ताकते हैं, एक है उनकी देश की जमीनी स्तर की समझ और दूसरी उनकी कहानी कहने की क्षमता। अपनी इन खासियतों की वजह से पीएम मोदी देशवासियों के साथ जुड़ पाते हैं और अपनी सरकार की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को लोगों के सामने प्रभावी तरीके से रखते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। साथ ही वह समाज के ऐसे लोगों के बारे में बात करते हैं जो अपने प्रयासों से छोटे-छोटे बदलाव ला रहे हैं। 

”उन्होंने राष्ट्रीय कल्पना पर पकड़ बना ली है”

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में पीएम मोदी की लगभग 30 मिनट की ऑन-एयर मेजबानी - एक तरह से उन्होंने खुद को भारत की विशालता में सर्वव्यापी बना लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय कल्पना पर पकड़ बना ली है जो उनकी आलोचना के प्रति अप्रभावी लगती है।

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई पनडुब्बी समुद्र की गहराईयों में लापता, आज खत्म हो जाएगी ऑक्सीजन, पनडुब्बी में सवार हैं पांच लोग

#titanic_submarine_missing 

टाइटैनिक का मलबा दिखाने ले गई टूरिस्ट सबमरीन रविवार से लापता है। सबमरीन में पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद समेत 5 लोग सवार थे।हर घंटा बीतने के साथ लोगों के जिंदा होने की उम्मीद कम हो रही है। क्योंकि विमान में महज कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन शेष बचा है।कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन लगातार इस पनडुब्बी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पनडुब्बी का कुछ बी पता नहीं चल पा रहा है।

करीब 111 साल पहले टाइटैनिक जहाज आइसबर्ग से टकराकर डूब गया था। साल 1912 में 14 और 15 अप्रैल की रात अटलांटिक महासागर में समा गया। इस हादसे में करीब 1500 लोगों की मौत हो गई थी। आज भी इस हादसे को सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है। साल 1985 में न्यूफाउंडलैंड के तट के पास जहाज का मलबा मिला। डूबने के 70 सालों बाद भी टाइटैनिक का जादू उतरा नहीं था। इसपर फिल्म बनी। अब उसका मलबा भी चर्चाओं में आ गया। लोग उसे एक बार देखने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। 

ऐसे ही एक छोटी पनडुब्बी लोगों को टाइटैनिक के मलबे को दिखाने के लिए गई थी, जो चालक दल के साथ 19 जून से अटलांटिक महासागर में लापता है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि समुद्र में पनडुब्बी कहां लापता हुई है। अब लापता पनडुब्बी का पता लगाने के लिए एक खोज और बचाव अभियान की शुरुआत की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पांच विशेषज्ञ जहाज रोबोट के साथ पहले से ही 4 किमी की गहराई में 24,000 वर्ग किमी के विशाल क्षेत्र की तलाशी कर रहे हैं।

बता दें कि लापता पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं जो रविवार को टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गए थे। जहाज पर सवार पांच लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, पाकिस्तानी बिजनेसमैन शहजादा दाऊद और उनका बेटा शामिल हैं। यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक, पनडुब्बी पर मौजूद लोगों के पास कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है, जिसके कारण बचावकर्मी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को पानी के अंदर जाने के बाद विमान से संपर्क एक घंटे 45 मिनट में ही टूट गया था। जिसके बाद अफरातफरी मच गई।

कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन लगातार इस पनडुब्बी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है। एक दिन पहले ही खबर आई है कि कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन को समुद्र के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दी हैं। अमेरिकी तट रक्षक कप्तान जेमी फ्रेडरिक ने बुधवार को पुष्टि की है कि गहरे समुद्र के अंदर से आवाजें सुनाई दी हैं, हालांकि हम स्पष्ट रूप से लापता विमान से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इस खोज में शामिल एक अन्य विशेषज्ञ कार्ल हर्ट्सफ़ील्ड ने कहा कि दुनिया के सबसे बेहतर लोगों को इसले विश्लेषण में लगाया गया है। दुनिया की कई और एजेंसियां भी इसमें शामिल हो रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि रोबोट लगातार खोज कर रहे हैं। उनके जहाज पर विक्टर 6000 रोबोट है जो 20000 फीट की गहराई में गोता लगाने में सक्षम है।

दिल्ली के मंडावली इलाके में मंदिर की अवैध रेलिंग हटाने को लेकर बवाल, स्थानीय लोग और पुलिस में झड़प, फोर्स तैनात

#delhi_mandawali_hindu_group_protest_over_demolition_of_grill_around_temple

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित शनि मंदिर के चारों तरफ बनी स्टील की रेलिंग हटाने को लेकर बवाल हो गया।गुरुवार को शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी देखी गई।विरोध को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री जवानों को तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मंडावली इलाके में सड़क किनारे एक मंदिर बना हुआ है। उसके चारों तरफ रेलिंग बनी है।प्रशासन को पीडब्लूडी ने खबर दी थी कि ये फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनाया गया है।इसके बाद प्रशासन आज सुबह मंदिर के चारो ओर बनी लोहे की जाली तोड़ने पहुंचा तो हिंदू संगठन ने विरोध शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे, जय श्री राम के नारे लगाने लगे, कीर्तन करने लगे।मौके पर बीजेपी के स्थानीय पार्षद रवि नेगी भी मौजूद थे।

इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने कार्रवाई का डटकर विरोध किया। मुहिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के कपड़े तक भी फाड़ दिए।

स्थानीय लोगों को अंदेशा था कि प्रशासन मंदिर तोड़ने की कार्रवाई भी करेगा।उधर, डीएम ने बताया कि मदिर की रेलिंग तोड़ी जा रही है, ना कि मंदिर। रेलिंग को हटाकर फुटपाथ को क्लियर कारने का काम किया जाना था।

पटना में कल होगा विपक्ष का महाजुटान, क्या ममता को मना पाएंगे नीतीश, कांग्रेस की आकांक्षाओं का कैसे करेंगे सामना?

#opposition_party_meeting_patna_23_june 

शुक्रवार 23 जून का दिन देश की राजनीति के लिए खास होने वाला है। इस दिन ये तय होगा कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का “बल” विपक्ष के पास है या नहीं। यह बैठक आने वाले दिनों में तय करेगा कि देश की बागडोर थामने के लिए विपक्ष कितना मजबूत है। वैसे तो बैठक कल सवेरे है। लेकिन कई बड़े नेता आज ही पहुंच रहे है। विपक्षी बैठक के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई हैं।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज ही पटना पहुंच रही हैं।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शाम तक पटना पहुंच जाएंगे।

ममता को कौन मनाएगा?

विपक्षी एकजुटता बैठक में शामिल होने के लिए पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में ममता बनर्जी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जून की शाम को ही पटना पहुंच जाएगी और विपक्ष की बैठक से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगी।खबर है कि पटना आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे राबड़ी आवास जाएंगी।यहां लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगी और फिर सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगी।सूत्रों से जानकारी मिली है कि लालू चाहते थे कि कल की मीटिंग से पहले ममता से मुलाक़ात हो जाए। नीतीश कुमार के आग्रह पर ही ममता बनर्जी कल के बदले आज पहुंच रही है।समझा जाता है कि ममता से मिल कर लालू उन्हें कांग्रेस के लिए सॉफ़्ट करने की कोशिश करेंगे।

कांग्रेस से ममता का 36 का आंकड़ा

दरअसल, कांग्रेस को लेकर ममता का स्टैंड खिलाफ का ही रहा है। हाल में ही उन्होंने बयान दिया था कि अगर कांग्रेस को उनका समर्थन चाहिए तो फिर उन्हें लेफ़्ट पार्टी से अलग होना होगा। बंगाल में लेफ़्ट और कांग्रेस का गठबंधन है। इससे पहले हुए उपचुनाव में सागरदीघी विधानसभा से कांग्रेस जीत गई थी। इसके बाद कांग्रेस के इकलौते विधायक को ममता बनर्जी ने टीएमसी में शामिल करा लिया। इसके बाद से कांग्रेस और ममता के रिश्ते और ख़राब हुए। ममता चाहती हैं कि जिन राज्यों में जो क्षेत्रीय पार्टी मज़बूत है कांग्रेस को उसका नेतृत्व स्वीकार कर लेना चाहिए।

कांग्रेस अपनी आकांक्षाओं के साथ कैसे करेगी तालमेल

इधर, कर्नाटका जीत के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि क्षेत्रीय दल पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी में उसके लिए दिल बड़ा करे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस कैसे अपने कई उम्मीदों से निपट पाती है और अपनी आकांक्षाओं के साथ तालमेल बिठा पाती है या नहीं।