न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी का राज, जमकर की तारीफ

#pmnarendramodipopularityreasonnewyorktimesexplained 

Image 2Image 3Image 4Image 5

मोदी का मैजिक लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है। देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर रहते हैं। तो वहीं दुनियाभर के देशों में भी वो खासे लोकप्रिय हैं।लेकिन क्या आप उनकी लोकप्रियता के पीछे का कारण जानते हैं? अमेरिका के प्रसिद्ध अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' (एनवाईटी) में उनकी लोकप्रियता को लेकर एक आर्टिकल छपा है। लेख के अनुसार, पीएम मोदी सिर्फ इसलिए लोकप्रिय नहीं हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकि उनका देश के लोगों पर बहुत प्रभाव है। वैसे आपको बता दें कि ये वहीं अखबार है, जो कई बार मोदी सरकार की आलोचना कर चुका है

पीएम मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह 'मन की बात'

न्यूयॉर्क टाइम्स में मुजीब मशाल द्वारा लिखे गए एक लेख में दावा किया गया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह उनका रेडियो शो 'मन की बात' है।मुजीब मशाल ने अपने लेख में लिखा कि मन की बात कार्यक्रम स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का मौका देता है। हर महीने प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश में हो रहे हर छोटे-बड़े सकारात्मक बदलावों के बारे में बात करते हैं। लेख के अनुसार, पीएम मोदी सिर्फ इसलिए लोकप्रिय नहीं हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं बल्कि इसलिए हैं क्योंकि उनका देश के लोगों पर बहुत प्रभाव है। साथ ही उनकी जो नीतियां हैं, वह उनकी इसी विरासत को दर्शाती हैं। 

”मन की बात’ के जरिए देश की बड़ी आबादी के साथ जुड़ते हैं”

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि महीने में एक दिन पीएम मोदी अपने सरकारी बंगले में बनाए गए स्टूडियो में जाते हैं। जहां वह अपने रेडियो शो की शुरुआत करते हैं। अब तक प्रधानमंत्री 100 से ज्यादा ‘मन की बात’ कर चुके हैं। वह शो की शुरुआत ‘मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार!’ के साथ करते हैं। पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम के जरिए सिर्फ समस्याओं का समाधान ही नहीं बताते हैं, बल्कि वह देश की बड़ी आबादी के साथ जुड़ते हैं।प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम के जरिए स्कूली परीक्षाओं के दौरान होने वाले तनाव से बचने के तरीके बताते हैं। कभी वह जल संरक्षण की बात करते हैं, तो कभी गांव और खेतिहर जीवन में आने वाली चुनौतियों के सुझाव बताते हैं। प्रोग्राम के जरिए कभी वह एक टीचर की तरह बात करते हैं, तो कभी एक दोस्त की तरह।

”पीएम मोदी की दो सबसे बड़ी ताकते हैं”

मशाल लिखते हैं कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में उनकी पार्टी, जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त पकड़ है, की भी अहमियत है, जो उनके भाषणों के वीडियो और टेक्स्ट सोशल मीडिया पर फैलाती है। पीएम मोदी की दो सबसे बड़ी ताकते हैं, एक है उनकी देश की जमीनी स्तर की समझ और दूसरी उनकी कहानी कहने की क्षमता। अपनी इन खासियतों की वजह से पीएम मोदी देशवासियों के साथ जुड़ पाते हैं और अपनी सरकार की योजनाओं जैसे मुफ्त राशन और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को लोगों के सामने प्रभावी तरीके से रखते हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। साथ ही वह समाज के ऐसे लोगों के बारे में बात करते हैं जो अपने प्रयासों से छोटे-छोटे बदलाव ला रहे हैं। 

”उन्होंने राष्ट्रीय कल्पना पर पकड़ बना ली है”

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में पीएम मोदी की लगभग 30 मिनट की ऑन-एयर मेजबानी - एक तरह से उन्होंने खुद को भारत की विशालता में सर्वव्यापी बना लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय कल्पना पर पकड़ बना ली है जो उनकी आलोचना के प्रति अप्रभावी लगती है।

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई पनडुब्बी समुद्र की गहराईयों में लापता, आज खत्म हो जाएगी ऑक्सीजन, पनडुब्बी में सवार हैं पांच लोग

#titanic_submarine_missing 

Image 2Image 3Image 4Image 5

टाइटैनिक का मलबा दिखाने ले गई टूरिस्ट सबमरीन रविवार से लापता है। सबमरीन में पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद समेत 5 लोग सवार थे।हर घंटा बीतने के साथ लोगों के जिंदा होने की उम्मीद कम हो रही है। क्योंकि विमान में महज कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन शेष बचा है।कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन लगातार इस पनडुब्बी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पनडुब्बी का कुछ बी पता नहीं चल पा रहा है।

करीब 111 साल पहले टाइटैनिक जहाज आइसबर्ग से टकराकर डूब गया था। साल 1912 में 14 और 15 अप्रैल की रात अटलांटिक महासागर में समा गया। इस हादसे में करीब 1500 लोगों की मौत हो गई थी। आज भी इस हादसे को सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है। साल 1985 में न्यूफाउंडलैंड के तट के पास जहाज का मलबा मिला। डूबने के 70 सालों बाद भी टाइटैनिक का जादू उतरा नहीं था। इसपर फिल्म बनी। अब उसका मलबा भी चर्चाओं में आ गया। लोग उसे एक बार देखने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। 

ऐसे ही एक छोटी पनडुब्बी लोगों को टाइटैनिक के मलबे को दिखाने के लिए गई थी, जो चालक दल के साथ 19 जून से अटलांटिक महासागर में लापता है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि समुद्र में पनडुब्बी कहां लापता हुई है। अब लापता पनडुब्बी का पता लगाने के लिए एक खोज और बचाव अभियान की शुरुआत की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पांच विशेषज्ञ जहाज रोबोट के साथ पहले से ही 4 किमी की गहराई में 24,000 वर्ग किमी के विशाल क्षेत्र की तलाशी कर रहे हैं।

बता दें कि लापता पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं जो रविवार को टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गए थे। जहाज पर सवार पांच लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, पाकिस्तानी बिजनेसमैन शहजादा दाऊद और उनका बेटा शामिल हैं। यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक, पनडुब्बी पर मौजूद लोगों के पास कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है, जिसके कारण बचावकर्मी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को पानी के अंदर जाने के बाद विमान से संपर्क एक घंटे 45 मिनट में ही टूट गया था। जिसके बाद अफरातफरी मच गई।

कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन लगातार इस पनडुब्बी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है। एक दिन पहले ही खबर आई है कि कनाडाई कोस्ट गार्ड वाहन को समुद्र के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दी हैं। अमेरिकी तट रक्षक कप्तान जेमी फ्रेडरिक ने बुधवार को पुष्टि की है कि गहरे समुद्र के अंदर से आवाजें सुनाई दी हैं, हालांकि हम स्पष्ट रूप से लापता विमान से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इस खोज में शामिल एक अन्य विशेषज्ञ कार्ल हर्ट्सफ़ील्ड ने कहा कि दुनिया के सबसे बेहतर लोगों को इसले विश्लेषण में लगाया गया है। दुनिया की कई और एजेंसियां भी इसमें शामिल हो रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि रोबोट लगातार खोज कर रहे हैं। उनके जहाज पर विक्टर 6000 रोबोट है जो 20000 फीट की गहराई में गोता लगाने में सक्षम है।

दिल्ली के मंडावली इलाके में मंदिर की अवैध रेलिंग हटाने को लेकर बवाल, स्थानीय लोग और पुलिस में झड़प, फोर्स तैनात

#delhi_mandawali_hindu_group_protest_over_demolition_of_grill_around_temple

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित शनि मंदिर के चारों तरफ बनी स्टील की रेलिंग हटाने को लेकर बवाल हो गया।गुरुवार को शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी देखी गई।विरोध को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री जवानों को तैनात किया गया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जानकारी के मुताबिक, मंडावली इलाके में सड़क किनारे एक मंदिर बना हुआ है। उसके चारों तरफ रेलिंग बनी है।प्रशासन को पीडब्लूडी ने खबर दी थी कि ये फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनाया गया है।इसके बाद प्रशासन आज सुबह मंदिर के चारो ओर बनी लोहे की जाली तोड़ने पहुंचा तो हिंदू संगठन ने विरोध शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे, जय श्री राम के नारे लगाने लगे, कीर्तन करने लगे।मौके पर बीजेपी के स्थानीय पार्षद रवि नेगी भी मौजूद थे।

इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों और महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है। बताया जा रहा है कि महिलाओं ने कार्रवाई का डटकर विरोध किया। मुहिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के कपड़े तक भी फाड़ दिए।

स्थानीय लोगों को अंदेशा था कि प्रशासन मंदिर तोड़ने की कार्रवाई भी करेगा।उधर, डीएम ने बताया कि मदिर की रेलिंग तोड़ी जा रही है, ना कि मंदिर। रेलिंग को हटाकर फुटपाथ को क्लियर कारने का काम किया जाना था।

पटना में कल होगा विपक्ष का महाजुटान, क्या ममता को मना पाएंगे नीतीश, कांग्रेस की आकांक्षाओं का कैसे करेंगे सामना?

#opposition_party_meeting_patna_23_june 

शुक्रवार 23 जून का दिन देश की राजनीति के लिए खास होने वाला है। इस दिन ये तय होगा कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का “बल” विपक्ष के पास है या नहीं। यह बैठक आने वाले दिनों में तय करेगा कि देश की बागडोर थामने के लिए विपक्ष कितना मजबूत है। वैसे तो बैठक कल सवेरे है। लेकिन कई बड़े नेता आज ही पहुंच रहे है। विपक्षी बैठक के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई हैं।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज ही पटना पहुंच रही हैं।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शाम तक पटना पहुंच जाएंगे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

ममता को कौन मनाएगा?

विपक्षी एकजुटता बैठक में शामिल होने के लिए पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में ममता बनर्जी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जून की शाम को ही पटना पहुंच जाएगी और विपक्ष की बैठक से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगी।खबर है कि पटना आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे राबड़ी आवास जाएंगी।यहां लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगी और फिर सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगी।सूत्रों से जानकारी मिली है कि लालू चाहते थे कि कल की मीटिंग से पहले ममता से मुलाक़ात हो जाए। नीतीश कुमार के आग्रह पर ही ममता बनर्जी कल के बदले आज पहुंच रही है।समझा जाता है कि ममता से मिल कर लालू उन्हें कांग्रेस के लिए सॉफ़्ट करने की कोशिश करेंगे।

कांग्रेस से ममता का 36 का आंकड़ा

दरअसल, कांग्रेस को लेकर ममता का स्टैंड खिलाफ का ही रहा है। हाल में ही उन्होंने बयान दिया था कि अगर कांग्रेस को उनका समर्थन चाहिए तो फिर उन्हें लेफ़्ट पार्टी से अलग होना होगा। बंगाल में लेफ़्ट और कांग्रेस का गठबंधन है। इससे पहले हुए उपचुनाव में सागरदीघी विधानसभा से कांग्रेस जीत गई थी। इसके बाद कांग्रेस के इकलौते विधायक को ममता बनर्जी ने टीएमसी में शामिल करा लिया। इसके बाद से कांग्रेस और ममता के रिश्ते और ख़राब हुए। ममता चाहती हैं कि जिन राज्यों में जो क्षेत्रीय पार्टी मज़बूत है कांग्रेस को उसका नेतृत्व स्वीकार कर लेना चाहिए।

कांग्रेस अपनी आकांक्षाओं के साथ कैसे करेगी तालमेल

इधर, कर्नाटका जीत के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि क्षेत्रीय दल पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी में उसके लिए दिल बड़ा करे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस कैसे अपने कई उम्मीदों से निपट पाती है और अपनी आकांक्षाओं के साथ तालमेल बिठा पाती है या नहीं।

अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने किया पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार, अल्पसंख्यकों के शोषण का लगाया आरोप, भारतीय मुस्लिम नेता ने यूं दिया करारा जवाब

#ModiInUSA

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। अमेरिका के बड़े कारोबारी और विचारकों ने उनसे मुलाकात की है। जिन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की है। वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी कांग्रेस के दो सांसदों ने भारत और हिंदुओं को लेकर अपनी घृणा का प्रदर्शन किया है।दरअशल, अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। ये दूसरी बार होगा जब पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। हालांकि यूएस डेमोक्रेटिक पार्टी की दो मुस्लिम कांग्रेसी महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने से इनकार कर दिया है।अमेरिकी कांग्रेस के दो सांसदों रशीदा तलीब और इल्हान उमर ने भारत में अल्पसंख्यकों के शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी के संसद में दिए जाने वाले संबोधन का बहिष्कार करने का एलान किया है।

पीएम मोदी के संबोधन का बॉयकॉट

इल्हान उमर ने मोदी सरकार पर अल्पसंख्यकों का दमन करने का आरोप लगाया और ट्वीट करते हुए पीएम मोदी के संबोधन को बॉयकॉट करने की बात कही। अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने एक ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है, हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों को गले लगाया है और पत्रकारों/मानवाधिकार की पैरवी करने वालों को निशाना बनाया है। इसीलिए मैं मोदी के भाषण में शामिल नहीं हो रही।

21 जून को किए अपने ट्वीट में इल्हान उमर ने आगे लिखा है, मैं पीएम मोदी के दमन और हिंसा के रिकॉर्ड पर चर्चा करने के लिए मानवाधिकार समूहों के साथ एक ब्रीफिंग करूँगी।

इल्हान उमर को एक भारतीय मुस्लिम नेता का करारा जवाब

इल्हान उमर के इस ट्वीट पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने इल्हान उमर से कहा कि वो जहर उगलना बंद करें। रशीद ने लिखा, मैं भारत के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत में अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रहता हूं, यहां के हर संसाधनों में मेरी बराबर की हिस्सेदारी है। मुझे भारत में जो भी बोलना है बोलने की आजादी है। भारत में मुझे जो लिखना है, लिखने की भी आजादी है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आप अपने नफरत के एजेंडे के तहत मेरे भारत की गलत तस्वीर दिखा रहे हैं।अपने मुंह से जहर उगलना बंद करो।

एक और अमेरिका सासंद ने किया बहिष्कार का एलान

अमेरिका की एक और सांसद रशिदा तलीब ने भी पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार करने का एलान किया है। रशिदा ने लिखा कि यह बेहद शर्मनाक है कि मोदी को हमारी राष्ट्रीय राजधानी में मंच दिया जा रहा है। जबकि उनका मानवाधिकारों के उत्पीड़न का लंबा इतिहास है। मुस्लिमों और धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना और मीडिया को सेंसर करना अस्वीकार्य है। मैं मोदी के संयुक्त सत्र के संबोधन का बहिष्कार करूंगी।

चीन के रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका, 31 लोगों की मौत, एलपीजी लीक होने के कारण लगी भीषण आग

#china_restaurant_gas_leak_explosion_31_died 

चीन में बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां के यिनचुआन प्रांत में एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हो गया। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिनमें से एक की हालत गंभीर है।मिली जानकारी के अनुसार धमाके की वजह गैस लीक होना बताया जा रहा है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

चीनी मीडिया शिन्हुआ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्तरां में अचानक गैस लीक होने की वजह से तेजी के साथ ब्लास्ट हुआ। इस हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां से लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें आग बुझाने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां देखी जा सकती है। जिस वक्त रेस्टोरेंट में धमाका हुआ, उस वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे। 

यिनचुआन के रिहायशी इलाके में स्थित फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट बुधवार रात करीब नौ बजे हुआ। जिस रेस्तरां में धमाका हुआ, वह पूरी तरह से तबाह हो गया है। इस रेस्तरां के पास कई अन्य रेस्तरां भी हैं, ऐसे में आग के अन्य रेस्तरां में भी भड़कने का खतरा था लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यिनचुआन, चीन के निंजिया प्रांत की राजधानी है।

घटना बुधवार को ड्रैगन बोट फेस्टिवल हॉलीडे से ठीक पहले की बताई जा रही है। लोग फेस्टिवल की तैयारी कर रहे थे तभी रात में रेस्टोरेंट में धमाका हो गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। जिस इलाके में ये हादसा हुआ वहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है।वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को प्राथमिक इलाज देने का अनुरोध किया है।इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि प्रमुख इंडस्ट्री और सेक्टर में सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ किया डिनर, बाजरा आधारित व्यंजनों को किया गया शामिल, दोनों ने एक दूसरे को दिए खास उपहार

#presidentjoebidenhostprivatedinnerforpmnarendramodiatwhitehouse 

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्टेट विजिट के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति जो और उनकी पत्नी बिल ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिए, वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने भी दोनों को उपहार सौंपे।

बाजरा आधारित व्यंजनों को शामिल किया गया

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक निजी डिनर की मेजबानी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिल बाइडेन ने भी शेफ के साथ डिनर की तैयारी में काम किया। बता दें कि बाजरा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने उनके सम्मान में आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज में बाजरा आधारित व्यंजनों को शामिल किया। डिनर में राष्ट्रपति का पसंदीदा व्यंजन आइसक्रीम और पास्ता भी शामिल था। इस दौरान अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुल्वियन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहे।

डिनर का यह है मैन्यू

स्टेट डिनर के फर्स्ट कोर्स में मैरीनेटेड मिलेट और ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड, कम्प्रेस्ड वाटरमेलन और टैंगी एवोकैडो सॉस शामिल था। मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम और क्रीमी सैफरन-इन्फ्यूज्ड रिसोट्टो शामिल था। इसमें सुमाक-रोस्टेड सी बास, लेमन-डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्पी मिलेट केक और समर स्क्वैश भी शामिल था। डेजर्ट में गुलाब और इलायची युक्त स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल था।

पीएम मोदी ने डिनर के लिए ट्वीट कर दिया धन्यवाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में डिनर करने के बाद ट्वीट किया, मैं आज व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को धन्यवाद देता हूं। हमने कई विषयों पर शानदार बातचीत की।

राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी को गिफ्ट दिए

राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन आधिकारिक राजकीय यात्रा पर आए पीएम मोदी को उपहार भेंट की।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक उपहार के हिस्से के रूप में पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित और प्राचीन अमेरिकी बुक गैली भेंट की। राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में दिया, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की एक हार्डकवर बुक भी थी। जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को 'कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट: द व्हाइट हाउस' की हस्ताक्षरित और प्रथम संस्करण प्रति उपहार में दी।

राष्ट्रपति जो बाइडन को दिया ये खास उपहार

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष उपहार पेश किया, जो सहस्र पूर्ण चंद्रोदयम उत्सव अनुष्ठान का प्रतीक है। जयपुर के कुशल शिल्पकारों द्वारा हस्तनिर्मित एक स्पेशल सैंडलवुड बॉक्स भी उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को उपहार के रूप में दिया। मैसूर के इस सैंडलवुड पर जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं। इस बॉक्स में गणेश की मूर्ति है। इस बॉक्स में एक दिया भी है, जो हिंदू संस्कृति में एक अहम स्थान रखता है।

पीएम ने जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भेंट किया

पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को लैब में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया। यह हीरा पृथ्वी से निकाले गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है और पर्यावरण के अनुकूल भी है। क्योंकि इसके निर्माण में सौर और पवन ऊर्जा जैसे पर्यावरण विविध संसाधनों का उपयोग किया गया है। यह भारत की 75 वर्षों की स्वतंत्रता और टिकाऊ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रतीक है।

गायब हो गए 88 हजार करोड़ कीमत के 500 रुपये के नोट! जानें आरबीआई ने क्या कहा

#500_notes_worth_rs_88000_crore_missing_big_disclosure_in_rti

Image 2Image 3Image 4Image 5

पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि 88,032.5 करोड़ रुपये के मूल्य के 500 रुपये के नोट देश की इकोनॉमी से गायब हैं।मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि सरकारी प्रेस ने जितनी मात्रा में ₹500 के नए नोट छापे उतने बैंक को मिले ही नहीं।अब आरबीआई ने मार्केट से 500 रुपये के नोट गायब होने की खबरों का खंडन किया है। 

एक रिपोर्ट्स में सूचना का अधिकार से मिली जानकारी के आधार पर ₹500 के नए नोट ‘लापता’ होने की बात कही गई थी। आरटीआई में कहा गया था कि सरकारी नोट प्रेस ने 881.06 करोड़ नए नोट छापे। लेकिन आरबीआई के पास 726 करोड़ नोट ही पहुंचे। अब आरबीआई ने इस मामले में सफाई दी है।इस पूरे मामले पर केंद्रीय बैंक का कहना है कि आरटीआई में दी गई जानकारी को सही संदर्भ में नहीं समझा गया। ये रिपोर्ट सही नहीं है। आरटीआई में सरकारी प्रेस से जो जानकारी मांगी गई है। वह सिर्फ कितने नोट छापे इसकी बात बताती है।

आरबीआई ने कहा की आरटीआई के तहत देश की तीन प्रिंटिंग प्रेस से 500 रुपये के नोटों को लेकर जो जानकारी दी गई, उसका अर्थ गलत निकाला गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस से आरबीआई को दिए जाने वाले एक-एक नोट की गिनती होती है। ये जानना जरूरी है कि जो भी नोट प्रिंटिंग प्रेस में छपते हैं वो पूरी तरह सिक्योर होते हैं। आरबीआई की ओर से पूरे प्रोटोकॉल के साथ इन बैंक नोट्स के प्रोडक्शन, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन की मॉनिटरिंग की जाती है और इसके लिए मजबूत सिस्टम बना हुआ है। आरबीआई ने साथ ही लोगों को सलाह दी है कि वे इस तरह के मामलों में केवल केंद्रीय बैंक द्वारा दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आई थी कि आरटीआई एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय ने कुछ सवाल पूछे थे। इसके जवाब में कहा गया था कि नए डिजाइन वाले 500 रुपये के लाखों नोट गायब हुए हैं। उनकी वैल्यू 88,032.5 करोड़ रुपये है। दावा किया गया था कि देश के तीन प्रिंटिंग प्रेस ने नए डिजाइन वाले 500 रुपये के 8810.65 मिलियन नोट छापे, लेकिन रिजर्व बैंक को इनमें से 7260 मिलियन नोट ही मिले। कुल मिलाकर 500 रुपये के 1760.65 मिलियन नोट गायब हुए, जिनकी वैल्यू 88,032.5 करोड़ रुपये है। आरबीआई की प्रिंटिंग प्रेस बेंगलुरु, देवास और नासिक में है।

पीएम मोदी ने यूएनओ में 180 देशों के लोगों के सामने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व,कहा-ये लोगों को जोड़ने का काम करता है

#pmnarendramodiinusainternationalyoga_day

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया।संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 180 देशों के लोगों के सामने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करने पहुंच पीएम मोदी ने पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में पीएम मोदी ने कहा, हम यहां संयुक्त राष्ट्र में पूरी मानवता के मिलन बिंदु पर एकत्रित हुए हैं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है। मैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। योग का अर्थ ही है जोड़ना, आप सब एक साथ आ रहे हैं। यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है।

पीएम मोदी योग करने सबके बीच जा पहुंचे

पीएम मोदी ने यूएन मुख्‍यालय में सबके साथ बैठकर योग किया और इसकी शुरुआत ओम से हुई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग करने के लिए सबके बीच जा पहुंचे और उन्‍होंने सबके साथ बैठकर योग किया। उनके पास सुप्रसिद्ध रिचर्ड गेरे बैठे थे। लोगों को उम्‍मीद नहीं थी कि पीएम मोदी उनके बीच आकर योग करेंगे। ऐसा कर उन्‍होंने सभी का दिल जीत लिया।इस कार्यक्रम और योग को लेकर दुनिया भर में लोगों ने उनका साथ दिया। इसमें 180 देशों के प्रतिनिधियों ने योग कर, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

पूरी दुनिया को एक साथ देखना अद्भुत-पीएम मोदी

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग के लिए पूरी दुनिया आज इकट्ठा हुई है, योग का मतलब ही जोड़ना है। पिछले साल पूरी दुनिया 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए एक साथ आई थी। बाजरा एक सुपरफूड है। वह समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को एक साथ देखना अद्भुत है योग के लिए फिर से साथ आएं।

योग पर कोई कॉपीराइट नहीं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत से आया है। यह एक पुरानी परंपरा है। योग पर कोई कॉपीराइट नहीं है। यह पेटेंट और रॉयल्टी फ्री है। योग आपकी उम्र और फिटनेस को बरकरार रखता है। यह पोर्टेबल है। योग न सिर्फ स्वास्थ्य रहने के लिए बल्कि खुदको और दूसरे लोगों के प्रति स्नेह के भाव से करें।

साबा कोरोसी ने भी योग दिवस को किया संबोधित

पीएम मोदी से पहले युनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भी मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योग फिजिकल पर्फोर्मेंस को बढ़ाता है। इससे मानसिक और बौद्धिक क्षमता बढ़ती है। साबा कोरोसी ने कहा कि वह योग के बड़े प्रशंसक हैं। दुनिया को संतुलन और आत्म-नियंत्रण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योग उनके लिए निजी है और वह इस ट्रांसफोर्मेटिव शक्ति में विश्वास रखते हैं।

पटना में विपक्ष की मीटिंग से पहले दिल्ली में अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, नीतीश के मंसूबे को बड़ा झटका

#jitanrammanjhimeetingwithamitshahindelhi

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी समीकरण बैठाए जाने लगे हैं। एक तरफ 23 जून को पटना में विपक्ष के बड़े नेताओं का जुटान होने वाला है। उससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की कवायद को बड़ा झटका लगा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई इस मुलाकात में जीतन राम मांझी के बेटे और 'हम' प्रमुख संतोष सुमन भी शामिल रहे। बैठक के बाद संतोष सुमन ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की घोषणा की। 

सीटों के बंटवारे पर फैसला बाद में

इस मुलाकात के बाद बिहार के पूर्व मंत्री और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए का हिस्सा होगी। संतोष कुमार सुमन ने ऐलान करते हुए कहा कि सीटों का फॉर्मूला आने वाले दिनों में तय होगा। इस मुलाकात के बाद बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लोग औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो गए हैं। अमित शाह के साथ बैठक के बाद ये फैसला हुआ है। मांझी ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर बाद में फैसला होगा। 

तय मानी जा रही थी घर वापसी

बता दें कि 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी 19 जून को बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन से अलग हो गए थे। महागठबंधन से अलग होने के बाद से ही ये माना जा रहा था कि मांझी की पार्टी फिर से एनडीए का हिस्सा बनेगी। नीतीश सरकार में शामिल रहे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एक मात्र मंत्री और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था और महागठबंधन से पार्टी अलग हो गई थी। जीतन राम मांझी पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं, ऐसे में ये उनके लिये घर वापसी मानी जा रही है। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

जेडीयू में विलय के लिए दबाव बनाने का आरोप

बिहार विधान परिषद के सदस्य सुमन ने एक हफ्ते पहले ही यह आरोप लगाते हुए राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी का जेडीयू में विलय करने का दबाव डाल रहे थे। 19 जून को बिहार से दिल्ली के लिए निकलने से पहले पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संतोष सुमन ने कहा था, हम लोगों पर दबाव डाला गया था कि अपनी पार्टी को मर्ज कर लें।इसके बाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की गई। बैठक में सभी ने एक सुर में बोला कि पार्टी को मर्ज नहीं करना है, अपनी पार्टी की स्थिति बनाकर रखना है।उन्होंने कहा था, सभी के विचार जानने के बाद हमने फैसला किया कि हमें मंत्रिपरिषद से अलग हट जाना है और 13 तारीख को हम अलग हटे।