जसीडीह थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसाई के घर देर रात हुई डकैती की घटना, पुलिस कर रही है छानबीन

Image 2Image 3

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के सरस कुंज के समीप दवा व्यवसाई शशि भूषण कुमार के घर देर रात डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसकी सूचना जसीडीह थाना को दी गई जिसके बाद है आज सुबह देवघर एसडीपीओ पवन कुमार और जसीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।

परिजनों ने कहा कि आठ की संख्या में डकैत आए थे। जो अपने मुंह पर मास्क और कपड़ा बांधे हुए थे इन लोगों ने घर में प्रवेश किया और परिजनों के साथ मारपीट भी की घर के जेवरात और कागजात सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए जाते-जाते धमकी भी दी गई कि अगर पुलिस को खबर की तो जान से मार दिए जाओगे जिसके बाद पूरा परिवार दहशत में है। 

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही नकाबपोश गिरफ्त में होंगे गौरतलब है कि शशि भूषण कुमार के घर इसके पहले भी एक बार डकैती हो चुकी है। 

परिजनों ने यह भी बताया कि यह सभी देवघर के स्थानीय भाषा खोरठा में बात कर रहे थे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। कि डकैत कहीं बाहर के नहीं है। डकैती के चार व्यक्ति घर के अंदर दाखिल हुए जबकि चार बाहर में खड़े थे।

देवघर:जामताड़ा के बाद अब देवघर साइबर क्रिमिनल्स का सेफ जोन, 8वीं पास ट्रक खलासी ने रिटायर्ड जीएम से को लगाया दो लाख का चूना

Image 2Image 3

देवघर : सीआईडी और देवघर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देवघर से दो साइबर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी हुई है. बताया गया कि साइबर क्रिमिनल्स ने रिटायर्ड जीएम को निशाना बनाते हुए दो लाख रुपये की ठगी की. इस ठगी का मास्टरमाइंड आठवीं पास ट्रक का  खलासी है

देवघर से दो साइबर ठगों की हुई गिरफ्तारी

 जामताड़ा के बाद अब देवघर साइबर क्रिमिनल्स का सेफ जोन बनता जा रहा है. हर दिन यहां से साइबर क्राइम से जुड़ी खबरें आ रही है. इसी कड़ी में सीआईडी और देवघर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देवघर से दो साइबर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी हुई है. आठवीं पास एक ट्रक का खलासी साइबर क्रिमिनल बना और रिटायर्ड जीएम को निशाना बनाते हुए उनके बैंक अकाउंट से दो लाख रुपये की ठगी कर ली.

देवघर: पत्थर से कुचल कर एक फर्नीचर दुकानदार की हत्या,पुलिस कर रही है पूरे मामले की तहकीकात


Image 2Image 3

देवघर नगर थाना क्षेत्र के दयाल गार्डेन के समीप किशन सिंह नाम के व्यक्ति को पत्थर से कुच कर हत्या कर दी गई है। परिजन बताते हैं कि मृतक किशन सिंह देवघर के रामपुर में रहता था, और बिलासी टाउन मे एक फर्नीचर की दुकान चलाता था।

देर शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर गया और फिर टहलने के लिए निकला, जब काफी रात हो गई तो परिजनों ने फोन लगाया, इसका फोन बंद था, अहले सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि पत्थर से कुच कर एक व्यक्ति का शव माया पहाड़ के समीप दयाल गार्डन के पास है। जिसके बाद देवघर एसडीपीओ और परिजन भी मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर एक बड़ा सा पत्थर देखा गया जिससे इसकी हत्या की गई थी।

 हालांकि परिजन किसी से दुश्मनी होने की बात से इंकार कर रहे है। देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि हत्या किन कारणों से हुई है। इसके बारे में तफ्तीश की जा रही है, पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। कि व्यवसाय को लेकर किसी से विवाद था या फिर इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश है।

 फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

देवघर: भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पहुंची बाबा नगरी,शिवलोक ग्राउंड में महती सभा को किया संबोधित




					
Image 2Image 3


कही - मेरा सौभाग्य है कि आपके साथ साथ बाबा बैधनाथ के दर्शन का भी मुझे मिला मौका 

देवघर-मेरा सौभाग्य है कि देवघर के इस पावन भूमि पर आप सबों को संबोधित करने के साथ-साथ बाबा बैधनाथ के भी दर्शन का मौका मिलेगा। यह वीरों की धरती है,शहीदों की धरती है और हमारे वीर माताओं की भी धरती है।यहां के खनिज संपदा जिसके विषय में पूरी दुनिया जानती है,और यहां के कोयला से दूसरे राज्यों में बिजली का उत्पादन होता है । ऊक्त बातें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने संबोधन में कही।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का आगमन बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर में हुआ।वहीं वसुंधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बतलाते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

शिवलोक ग्राउंड में वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक महती सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में 24 के लोकसभा चुनाव के लिए ऊर्जा भरनें का काम किया और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की जमकर तारीफ़ की।साथ ही उन्होंने झारखंड के वर्तमान राज्य सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि है जब से यह सरकार बनी है ईडी के रडार पर है इस सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ कर फेंक दें।

इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और दर्जनों नेता मौके पर उपस्थित थे।वहीं देवघर एयरपोर्ट में उतरते ही भाजपा नेताओं ने उन्हें बुके प्रदान कर उनपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ-साथ दिखे और उन्हें अपनी गाड़ी पर बिठाकर एयरपोर्ट से निकले । इस दौरान उनके साथ दर्जनों बड़ी गाड़ी और सैकड़ों मोटर साइकिल का काफिला भी था।

महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत झारखण्ड में इसकी शुरुआत देवघर से की गई है।कार्यक्रम के पश्चात रात्रि विश्राम देवघर में ही करेंगी और बुधवार बाबा बैधनाथ का पूजा अर्चना कर दुमका कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी।बताते चलें कि भाजपा लोकसभा चुनाव में झारखण्ड की 14 की 14 सीट जितने का फार्मूला तैयार कर रही है इसमें संथाल परगना की राजमहल सीट भी शामिल है जो वर्तमान में भाजपा की झोली से दूर है।गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने उपस्थित जनसमूह और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए गोड्डा लोकसभा में किए गए विकास कार्यों की रूपरेखा लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया।

वहीं सारठ विधायक रणधीर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भी गोड्डा की सीट पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा से ज्यादा वोट से जीताकर पुनःभाजपा की झोली में डाले।कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे,जिला अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नारायण दास,विधायक रणधीर सिंह,अमित मंडल,पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद,पूर्व विधायक अशोक भगत,देवेंद्र कुमार,मधुपुर के पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह सहित दर्जनों नेता मंच पर उपस्थित थे।

देवघर: सोशल साइट पर दोस्ती कर एक लड़की ने लगाया 18.65 लाख का चूना,साइबर थाना में मामला दर्ज,पढिये क्या है पूरा मामला..?


Image 2Image 3

देवघर,(डेस्क): सोशल साइट पर ठगी के लिए कई हथियार अपनाए जाने लगे हैं।अब एक युवक जिस तरह सोशल साइट पर ठगी के शिकार हुए उसे कहते हैं इमोशनल टचिंग,और फिर फ़्रॉड का शिकार।

 घटना देवघर का है।नगर थाना क्षेत्र के गोविंद खवाड़े लेन निवासी युवक अजय भारद्वाज को सोशल साइट पर एक युवती से आनलाइन दोस्ती होती है। फिर वह युवक महिला दोस्त के चक्कर में आकर 18.65 लाख रुपये गंवा देता है। अजय ने साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि टेलीग्राम नामक सोशल साइट पर युवक की दोस्ती एक युवती से हुई। उसने बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है, जो कि क्रिप्टो करंसी से जुड़ा हुआ है। युवती से दोस्ती बढ़ने पर उसने अजय को इस क्षेत्र में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया। जल्दी ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में उसने युवती के कहने पर पैसा लगाना शुरू कर दिया। इसके लिए उसने 12 लाख रुपया बैंक से कर्ज भी लिया था।

युवती ने अजय को विश्वास में लिया और उसके बैंक खाता और यूपीआइ पिन सहित अन्य जानकारी हासिल कर ली। उसके बाद उसके बैंक खाता से 18.65 लाख की अवैध निकासी कर ली गई। उसे 18 अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांसफर किया है। पैसा खाता से निकलने के बाद अजय को होश आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है। उसके बाद उसने साइबर थाना में आकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

फर्जी वेबसाइट बनाकर क्रिप्‍टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामला बेलाबागान मोहल्‍ला निवासी अशोक कुमार वर्णवाल ने दर्ज कराया है।

उसका कहना है सीमावर्ती बिहार राज्‍य के बांका जिले के चांदन थाना अन्‍तर्गत जमुनी गांव निवासी कमल किशोर चौधरी ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर कई लोगों को गुमराह कर करोड़ों की हेराफेरी की है।

आरोप है कि वेबसाइट के नाम पर वह पैसे जमा करवाता था। इसके बदले में अधिक मुनाफे का लालच देता था। उसे बताया गया था कि कंपनी पूरी तरह से भरोसे करने लायक है। कहा गया कि मेहनत करेंगे तो पूरी जिंदगी बदल जाएगी।

देवघर: श्रावणी मेला के आगमन को लेकर उपायुक्त ने रूटलाईन,क्यू कॉम्पलेक्स व बाबा मंदिर का किया निरीक्षण

Image 2Image 3

रूटलाईन में बीएड कॉलेज परिसर के जर्जर भवनों को उपायुक्त ने हटाने का दिया निर्देश

देवघर-उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री व वरीय अधिकारियों द्वारा पैदल भ्रमण कर राजकीय श्रावणी मेला के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं के हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं को लेकर रुटलाईन, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया गया।

 इस दौरान उपायुक्त एवं संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा बरमसिया चौक, सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशानिर्देश दिया गया।

रूटलाइन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने बरमसिया चौक व सरकार भवन से आगे के रूटलाईन में स्थित बिजली के खम्बों व ट्रांस्फर्मर को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैरिकेड कर घेरने का निदेश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया। 

साथ ही बिजली व खम्बों व ट्रांस्फर्मर के आसपास के जंगली झाड़ियों को हटाने व साफ-सुथरा करने का निदेश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने बीएड कॉलेज स्थित जर्जर भवनों को श्रावणी मेला से पहले हटाने के अलावा बीएड कॉलेज के परिसर को साफ-सुथरा करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रूटलाईन में अतिक्रमण, साफ-सफाई, सड़क किनारे नालों की सफाई व स्लैब की आवश्यकताओं को दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। 

साथ ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर निगम के वरीय अधिकारियों को दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के पश्चात एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रास्थान करें। साथ ही उपायुक्त ने रुटलाइन, क्यू कॉम्प्लेक्स, मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज, मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर विद्युत एवं जलापूर्ति संबंधी कार्यों का अवलोकन कर उसे समेकित ढंग से सम्पादित कराते हुए इधर-उधर दिख रहे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियन्ता विद्युत को दिया गया। 

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने मनसिंघी तालाब व आसपास के क्षेत्रों की सफाई और मनसिंघी तालाब को स्वच्छ रखने के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के साथ-साथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान रखें। इसके अलावे बाबा मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, सुलभ जलार्पण, शीघ्र दर्शनम व्यवस्था को लेकर दण्डाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के अलावा विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, कचड़ा उठाव, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था को पूर्ण रूप सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को दिया। 

साथ हीं उपायुक्त ने शीघ्र दर्शन कूपन काउंटर की व्यवस्था व मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दिन प्रतिदिन और भी बेहतर करने का निर्देश दिया गया।इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि क्यू कॉम्प्लैक्स, रूट लाईन, बीएड कॉलेज क्षेत्र में पेयजल व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय में हाथ धोने की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया।

 साथ ही उपायुक्त ने बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने मंदिर के समीप यत्र-तत्र वाहन पार्किंग करने वाले के विरुद्ध फाइन वसूलने का निर्देश दिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर (Out of turn Darshan) VIP, VVIP दर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। आगे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया 20 जून तक श्रद्धालुओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। 

इस दौरान मौके पर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिपांकर चौधरी,जिला नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुण्डा,प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवेक मेहता, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल देवघर,कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,ट्रैफिक डीएसपी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवघर जितेन्द्र यादव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोहनपुर विवेक किशोर,नगर निगम के सिटी मैनेजर सतीष दास, सुधांशु रंजन,सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

देवघर: राज्य सरकार का सख्त निर्देश, हर व्यक्ति को पेयजल समस्या से दिलाना है निजात -मुन्नम संजय


Image 2Image 3

देवघर -ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस भीषण गर्मी के कारण पेयजल की काफी संकट हो गई है। वर्षा नहीं होने के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है।जिससे कुआं,चापाकल एवं जलापूर्ति योजनाओं में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। पेयजल की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि देवघर उपायुक्त-सह-सदस्य सचिव जिला बीस सूत्री देवघर,जलसंकट की दिशा में गंभीरतापूर्वक समस्या के निदान में लगे हुए हैं।

 झारखंड सरकार का भी सख्त निर्देश है कि हर व्यक्ति को हर हाल में पेयजल की समस्या से निजात दिलाना है। चाहे घर-घर में टैंकर से ही जल आपूर्ति क्यों नहीं करनी पड़े। इसके लिए देवघर नगर निगम के आयुक्त तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता को हर प्रकार के वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 

नगर निगम घर-घर तक टैंकर व्यवस्था करके पानी आपूर्ति करने के साथ निगम क्षेत्र में खराब चापानल को दुरुस्त करायें। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भी निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब चापाकल,जल मीनार तथा जल नल को दुरुस्त कराने के लिए सारे सामान के साथ हर क्षेत्र में टीम गठित कर क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी जाए। पेयजल की समस्या क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी रखी थी। इसके लिए उनका भी सहयोग लिया जाए।पेयजल की समस्या है, लेकिन हर किसी को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। 

इसके लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है। उक्त आशय की जानकारी जिला बीस सूत्री सदस्य-सह-मिडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।

अग्निशमन गतिविधियों को लेकर एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यशाला का आयोजन

Image 2Image 3

देवघर-प्रशिक्षण निदेशालय झारखंड रांची के निर्देशानुसार जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री गोपाल यादव द्वारा संथाल परगना क्षेत्र के सभी छह जिलों के 345 सहायक अवर निरीक्षक को अग्निकांड से बचाव हेतु प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कुमैठा स्टेडियम में किया गया।

 इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है और इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा। प्रशिक्षण के माध्यम से हमे इस बात की जानकारी मिलती हैं कि आग लगने की संभावनाओं को कैसे कम किया जाए और अगर आग लग भी जाय तो किस तरह से उसपर काबू पाई जाए, ताकि कम से कम जान माल का नुकसान हो।

इसके अलावा एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यशाला के दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आग क्या है, यह कितने प्रकार का होता है, इस पर कैसे काबू पाया जाए, आग लगने पर क्या करना चाहिए व क्या नही करना चाहिए आदि बातों की जानकारी दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात प्रशिक्षण का ये है कि आग लग जाने पर हमे ज्यादा पैनिक नही होना चाहिए बल्कि स्वयं पर काबू रखते हुए लोगो के जान माल को कैसे बचाया जाय ताकि कम से कम नुकसान हो सके। 

इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारियों को अग्निशमन यंत्र का किस तरह से प्रयोग किया जाना चाहिए आदि बातों कभी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण में ये भी जानकारी दिया गया कि आगजनी अगर बृहतस्तर पर होने पर 112 को डायल करना के साथ ही साफ-साफ पूरा पता बताए ताकि अग्निशमन गाड़ी त्वरित गति से पहुंच सके।

इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे पीटीसी पदमा के प्रशिक्षक श्री टी सिंह चांद व संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मिगण आदि उपस्थित थे।

देवघर: छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता पहुंचे बाबा नगरी


Image 2Image 3

देवघर-भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता नारायण सिंह चंदेल का आगमन बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर में हुआ।इस दौरान मौके पर जुटे

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत देवघर एयरपोर्ट पर किया।

स्वागत करने वालों में मुख्यरूप से जिला के उपाध्यक्ष राकेश नरोने,जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजया सिंह,विधायक प्रतिनिधि धनंजय तिवारी,परमेश राव,अमनदीप, गोलू,बजरंगी साह,कुंदन गुप्ता,राजू राम आदि शामिल थे।मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नारायण सिंह चंदेल को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।

देवघर: अग्रणी मोर्चा सहित कॉंग्रेस पार्टी का विशेष बैठक आयोजन


Image 2Image 3

देवघर -जिला कांग्रेस के सभी अग्रणी मोर्चा संगठन तथा प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी मोर्चा संगठन विभाग के जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सांगठनिक कार्यों, कार्यक्रमों तथा डिजीटल सदस्यता की समीक्षा किया गया।

 जिलाध्यक्ष ने हर संगठन एवं मोर्चा को पूर्ण कमिटी के साथ इस माह में बैठक करने का टास्क दिया ताकि आगे कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा सके। साथ ही नये जुड़ रहे सदस्यों को डिजिटल सदस्य भी बनाते जाऐं।बुथ तथा पंचायत कमिटी गठन में मोर्चा संगठन के साथी सभी सहयोग करेंगें।

उन्होंने आगे कहा कि 2024 में भाजपा की करारी हार निश्चित है। इसके लिए हमलोगों को पुरी मुस्तैदी से लग जाना पड़ेगा। देश की हालात को मंहगाई,बेरोजगारी,किसान एवं मजदूर विरोधी नीति, बेरोजगारी,नोटबंदी,गलत जीएसटी ने बिगाड़ दी है।आम जनता मोदी सरकार में पुरी तरह से असुरक्षित हैं। देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर,आपस में विभेद पैदा कर यह सरकार कब तक चल सकती है। केंद्र सरकार अपने सशक्त विरोधियों पर देश के केन्द्रीय एजेंसियों,सीबीआई,आईटी,ईडी का गलत इस्तेमाल कर डराने तथा परेशान करने का सिलसिला जारी रखे हैं। 

विगत दिनों कांग्रेस विधायक दल के उपनेता पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स का छापा मरवाया,कुछ हाथ नहीं लगा तो ईडी को भेजा गया। उन्हें भी कुछ नहीं मिला। क्योंकि प्रदीप यादव अडानी के खिलाफ तथा गरीब,मजदूर,किसान के समर्थन में लड़ाई लड़ते हैं। इस कायराना कार्रवाई से स्पष्ट प्रतित हो रहा है कि भाजपा के नरेंद्र मोदी तथा स्थानीय गोड्डा सांसद कितना डर चुके हैं। भाजपा में शामिल हुए तथा भाजपा के ही भ्रष्ट नेताओं के यहां कभी भी और कहीं भी छापा नहीं पड़ता है। उनके पास भ्रष्टाचारियों को स्वच्छ बनाने के लिए बासिंग मशीन जो है। 

भाजपा अपनी हार के डर से इस प्रकार बदले की भावना से ग्रसित हो कर जो कार्रवाई कर रही है,वो काफी निंदनीय है। भाजपा यह बताए कि कल एक छोटा सा घर में रहने वाला व्यक्ति दिल्ली भागकर जाता है और आज सांसद बन कर अरबपति बन जाता है। कितने शहरों में आलीशान मकान तथा सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद रहे हैं। क्या उनकी संपत्ति का जांज मोदी जी कराऐंगें? ऐसा कदापि नहीं होगा। 

इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव की लड़ाई के लिए हम हर प्रकार से तैयार हैं। हमारी जीत तय है।बैठक में प्रदेश सचिव राजेंद्र दास,जिला उपाध्यक्ष एवं 15 सूत्री के जिला सदस्य जियाउल हसन, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आदित्य सरोलिया, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार, एनएसयूआई संथाल परगना प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा, पदाधिकारी अश्वनी कुमार,दिलीप ठाकुर,सूरज कुमार,आदर्श केशरी,मो इमरान अंसारी,रजाउल अंसारी, श्री कांत यादव आदि ने भाग लिया।