मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर : जिले में निगरानी विभाग की सुबह सुबह हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। रडार पर सदर अस्पताल था, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं बल्कि वहां का सीनियर क्लर्क। 

निगरानी विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध कुमार ओझा के घर और कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। ये छापेमारी खास तौर पर सदर थाना के खबरा इलाके में की गई। 

सुबोध कुमार ओझा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। निगरानी टीम की कई टीमों ने इस छापेमारी को एक साथ एक वक्त पर अंजाम दिया। 

बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध कुमार ओझा पर आय से अधिक और अकूत संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। इसी केस के बाद निगरानी विभाग की टीम ने वरीय लिपिक सुबोध कुमार ओझा पर शिकंजा कस दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अधिवक्ता के घर पर जलापूर्ति बंद होने का मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग बिहार मानवाधिकार आयोग ने नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर को जारी किया नोटिस

मुजफ्फरपुर - जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही ने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष जलापूर्ति की समस्या को लेकर मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से याचिका दाखिल किये थे,

जिसपर सुनवाई करते हुए बिहार मानवाधिकार आयोग ने नगर आयुक्त को नोटिस जारी किया है तथा 12 सितम्बर तक रिपोर्ट की माँग किया है। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा भी जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को आठ सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा चुका है। विदित हो कि परिवादी अधिवक्ता विजय कुमार शाही द्वारा नगर निगम मुजफ्फरपुर को वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के जल शुल्क का भुगतान किया जा चुका है, बावजूद इसके उनके घर की जलापूर्ति को बिना कारण बताये बंद कर दिया गया है,

जिस कारण उनका पूरा परिवार पेयजल की समस्या से त्रस्त है। परिवादी अधिवक्ता द्वारा कई बार मौखिक व लिखित रूप से नगर निगम प्रशासन एवं जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आजतक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थक हारकर परिवादी ने मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल किये।

मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी में जलापूर्ति का बंद कर दिया जाना, यह मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर श्रेणी का मामला है, जिसपर नगर निगम प्रशासन को अविलम्ब सकारात्मक एवं ठोस कार्य करना चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 19 सितम्बर को होगी।

कल 22 जून को पटना से आनंद विहार के लिए खुलेगी 02 स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कल दिनांक 22.06.2023 को पटना से आंनद विहार के लिए 02 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून, 2023 को पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा, 21.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 22.05 बजे वाराणसी, 00.30 बजे प्रयागराज, 03.40 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस ट्रेन में 1 AC के 01 कोच, 1AC cum 2AC के 01 कोच, 2 AC के 01 कोच, 3 AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे । 

2. गाड़ी संख्या 04489 पटना-आनंद विहार अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून, 2023 को पटना से 09.45 बजे खुलकर 10.00 बजे दानापुर, 10.40 बजे आरा, 11.32 बजे बक्सर, 13.05 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.05 बजे वाराणसी, 19.10 बजे लखनऊ, अगले दिन 00.42 बजे मुरादाबाद रूकते हुए 03.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

वृद्धा व विधवा पेंशन समेत इन मांगों के लेकर गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारि संघ ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : जिले में आज गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारि संघ की ओर से वृद्धा/विधवा/दिव्यांगों को बिहार में 2500 रुपया मासिक पेंशन एवं 5 लाख रुपये का स्वास्थ कार्ड देने की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के समक्ष पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार परिवर्तकारी के नेतृत्व में हज़ारों पेंशनधारियों के साथ प्रदर्शन किया गया।

जिसे सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण ने कहा कि बिहार वृद्धा/विधवा/दिव्यांगों को मात्र चार सौ रुपया पेंशन दिया जाता है जिसकी वजह से बिहार के पेंशनधारि भुखमरी के कगार पर पहोंच गए है जबकि दूसरे राज्यों में पच्चीस सौ से तीन हज़ार तक पेंशन दिया जाता है। 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार परिवर्तकारी ने कहा कि बिहार की सरकार जो 13 रुपया प्रतिदिन पेंशन देती है उसमें बुखार की एक खुराक दवा और दो कप चाय एवं दो बिस्कुट भी नसीब नही होगा। बिहार के पेंशनधारियों के साथ महागठबंधन की सरकार छलावा कर रही है। 

कहा कि 2020 के चुनावी घोषणा पत्र में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने घोषणा किया था कि मेरी सरकार बनी तो पेंशन चार सौ से बढ़ा कर एक हज़ार रुपया कर देंगे। जिसकी वजह से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद बनी। लेकिन सरकार बने कई महीने गुजर गए वावजूद आज तक इस पर कोई विचार नही किया गया। 

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा कि बिहार में पेंशनधारि अगर बीमार पर जाए तो उनका जीवन जीतेजी नर्क के समान हो जाता इस लिए उनके बेहतर इलाज हेतु पांच लाख रुपये का स्वास्थ कार्ड सरकार दे। साथ ही बिहार सरकार द्वारा मात्र चार सौ रुपये देने के क्रूर रवैये के कारण पेंशनधारि प्रतिदिन कलपते है जिसका हाय सत्ता में बैठे हुक्मरानों को लगना तय है। क्योंकि जो आज सत्ता का मलाई खा रहे है क्या उनके माता-पिता चार सौ रुपये में अपना गुजर-बसर कर सकते है। आज का प्रदर्शन सिर्फ चेतावनी है अगर पेंशनधारियों की मांग पर अविलंब विचार नही किया गया तो पार्टी पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन के साथ पेंशनधारियों से वोट लेकर उनकी बात सदन में नही उठाने वाले विधायकों एवं सांसदों के आवास का घेराव पेंशनधारियों करेंगे और जरूरत पड़ा तो पटना में भी प्रदर्शन से पीछे नही हटेंगे। 

साथ ही मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ने कहा कि कई ऐसे भी पेंशनधारि है जिनका पैसा निकालने के समय अंगूठा या आंख पुतली काम नही करता है। उन्हें पंचायत के जनप्रतिनिधियों के स्वीकृति के उपरांत निकालने की अनुमती मिले एवं सभी पंचायतों में नए नाम जोड़ने एवं त्रुटि को सुधारने हेतु कैम्प लगाया जाए। प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी के माद्यम से 4 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को भेजा गया।

मौके पर मुखिया जितेंद्र भगत,कृष्णा राम,नूरजहां खातून,अजय ठाकुर, इंदल दास,पूर्व औराई उप प्रमुख विजय सिंह,दीपक कुमार सिंह, उमा शंकर यादव,रामाधार साह,धीरज पाठक,अमलेंदु कुमार उर्फ मुन्ना,ध्यानी भंडारी,मंगलानंद सिंह,अभिषेक ठाकुर,सद्दाम हुसैन,मुकेश श्रीवास्तव एवं हज़ारों लोग उपस्थित थे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : 24 जून से नबीनगर रोड स्टेशन पर 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस का ठहराव

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 18635/18636 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस का पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के नबीनगर रोड स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 

दिनांक 24.06.2023 से रांची से खुलने गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 23.00 बजे नबीनगर रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 23.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

इसी तरह दिनांक 24.06.2023 से सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 04.29 बजे नबीनगर रोड पहुंचकर 04.31 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में की गई वृद्धि, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। 

1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन - पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28.06.2023 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं बुधवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 30.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है। 

2. गाड़ी संख्या 07255/56 हैदाराबाद/सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन - हैदराबाद/सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07255/56 हैदराबाद/सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक सप्ताह में बुधवार/शुक्रवार को किया जा रहा है । इनके परिचालन में अब और 18 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 05.07.2023 से 01.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । 

3. गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन - पटना और थावे के बीच गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक प्रतिदिन किया जा रहा है । इसके परिचालन में पटना एवं थावे दोनों ओर से अब और 92-92 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.07.2023 से 30.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । 

4. गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन - पटना और पुरी के बीच गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 09 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.07.2023 से 31.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

5. गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन - पुरी और पटना के बीच गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 09 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07.07.2023 से 01.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

 

6. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन - दानापुर और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.07.2023 से 10.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । 

7. गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन - सिकंदराबाद और दानापुर के बीच गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 09.07.2023 से 13.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । 

8. गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन - पटना और हावड़ा के बीच गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 25.06.2023 तक सप्ताह प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में पटना एवं हावड़ा दोनों ओर से अब और 13-13 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 24.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । 

9. गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन - मुजफ्फरपुर और यशवंतपुर के बीच गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 13 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07.07.2023 से 29.09.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । 

10. गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन - यशवंतपुर और मुजफ्फरपुर के बीच गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 03.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 13 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 10.07.2023 से 02.10.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।

11. गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन - बरौनी और यशवंतपुर के बीच गाड़ी संख्या 05215 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 07 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.07.2023 से 12.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । 

12. गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन - यशवंतपुर और बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 27.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को किया जा रहा है । इसके परिचालन में अब और 07 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 से 15.08.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है । 

इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आनंद विहार और पटना के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 04490 आनंद विहार-पटना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अब दिनांक 21.06.2023 को भी आनंद विहार से तथा गाड़ी संख्या 04489 पटना-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पटना से दिनांक 22.06.23 को भी परिचालित की जायेगी । 

इसी तरह आनंद विहार और पटना के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन अब दिनांक 21.06.2023 को भी आनंद विहार से तथा गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से दिनांक 22.06.23 को भी परिचालित की जायेगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

कलवार महिला मंच और नवयुवक समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर :- आज 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नवयुवक समिति ट्रस्ट, में कलवार महिला मंच और नवयुवक समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। 

खुशबू भारती(योगा प्रशिक्षक सह निर्देशक " योगास्था") ने महिलाओं को बच्चे की डिलीवरी के समय सर्जरी से बच के नॉर्मल डिलीवरी के लिए योग के मामले से जागरूक किया। समाज की काफी महिलाएं एवम पुरुष इसमें शामिल हुए।

इस मौके पर खुशबू भारती - योगा प्रशिक्षक सह निर्देशक " योगास्था", अर्चना चौधरी - सह योगा प्रशिक्षक, सुमित जेसवाली - संस्थापक वरीय सदस्य " योगास्था ", अध्यक्ष सविता चौधरी , महामंत्री जुली चौधरी, कोषाध्यक्ष लवली जैसवाल,मधु चौधरी , बेबी चौधरी, रागनी चौधरी,प्रियंका जैसवाल, मीरा चौधरी,शिखा चौधरी,प्रियंका चौधरी ,मीना चौधरी, नवयुवक समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश केजरीवाल , राज कुमार चौधरी, दिलीप चौधरी उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

करें योग और रहे निरोग : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर :- बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 7 बजे से ही लोग योग करने लगे। इसी बीच सांसद अजय निषाद , विधायक केदार गुप्ता , भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार समेत भाजपा के कार्यकर्ता शहर के होटल पार्क प्रांगण में योग करने पहुंचे। 

इस दौरान सांसद अजय निषाद ने कहा कि योग हमें निरोग बनाता है। योग करने से कई प्रकार की बीमारियों से भी निजात मिलता है। हम सबको योग करना चाहिए।  

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय पटल पर इसे स्थापित करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। योग ऐसी विधा है जिसके अभ्यास से आरोग्यता मिलती है। 

कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि योग को अपनाने से बीमारियों से निजात मिलती है और स्वस्थ मन रहने पर बेहतर जीवन जीने का अनुभव मिलता है। 

इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और योग को अपनाया। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर: बाइक सवार बदमाश डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए लेकर फरार


मुज़फ़्फ़रपुर: जिले में बाइक सवार बदमाश डिक्की तोड़कर दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला स्थित पड़ाव पोखर मोहल्ले की है। जहां महिला कृष्णा शर्मा अपने बेटे सोनू के साथ बैंक से दो लाख रुपए निकलकर आई थी।

इसी दौरान घर के पास बदमाश ने डिक्की तोड़कर पैसे निकाल लिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने घटना की जांच की।

पीड़ित महिला और उसके बेटे से घटना के संबंध में जानकारी ली। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है। थानेदार दिगंबर कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

पीड़ित महिला कृष्णा देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 23 जून को है। कल फलदान था। शादी में खर्च था। इसके लिए वह अपने बेटे के साथ कल्याणी स्थित एसबीआई बैंक शाखा गई थी। वहां उन्होंने दो लाख रुपए निकाले थे। रुपए निकालकर बाइक के डिक्की में रख दिया। वहां से बेटे के साथ घर पहुंचे। घर के बाहर बाइक खड़ी थी। गली में कोई नही था। बेटे ने कहा कि तुम घर में जाओ। हम पैसे ले लेते है। वे बाइक से उतरकर अंदर बेटे के साथ गई। जब बेटा वापस आया तो डिक्की टूटा हुआ था। उसमे रखा पैसा गायब था। इधर उधर खोजबीन किया। लेकिन, पैसे नही मिले। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए।।

*मुजफ्फरपुर में व्यवसायी से 60 हजार रुपये और बाइक की लूट, विरोध करने पर मारी गोली*

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों के हौशले बुलंद है। बेखौफ अपराधियों ने बर्तन व्यवसायी मनोज पांडे को गोली मार दी। व्यवसायी से 60 हजार रुपये व बाइक लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोतीपुर की ओर भाग निकले। घटना बरुराज थाना क्षेत्र के मोतीपुर साहेबगंज पथ स्थित पानापुर के समीप सोमवार की रात की है।  

अपराधियों की गोली से जख्मी व्यवसायी को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पीठ में गोली लगी है। 

मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी के डुमरिया थाने के हुसैनी गांव के निवासी बर्तन व्यवसायी मनोज पांडेय बाइक से मुजफ्फरपुर से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच मोतीपुर-साहेबगंज पथ स्थित पानापुर गांव के पास हाईस्पीड बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। व्यवसायी जब नहीं रुके तो बदमाशों ने दो गोली चलायी, जिसमें एक गोली पीठ पर लगी। 

गोली लगने के बाद वह सड़क किनारे गिर गए। इसके बाद अपराधियों ने नकद, मोबाइल व बाइक लूट ली।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी