भारी विरोध के बाद केंद्र की सरकार ने वापस लिया पशुधन परिवहन बिल 2023 का मसौदा, सरकार ने ड्राफ्ट को पब्लिक डोमेन में रखा था

केंद्र की मोदी सरकार पशुधन उत्पाद एवं पशुधन परिवहन बिल 2023 को वापस ले लिया है। सरकार ने ड्राफ्ट को पब्लिक डोमेन में रखा था लेकिन इसके व्यापक विरोध के बाद अब इस ड्राफ्ट को वापस ले लिया गया।

जरूरत के हिसाब से एक लाइवस्टॉक इम्पोर्टेशन एक्ट 1898 में बदलाव करते हुए लाइवस्टॉक प्रोडक्ट एण्ड लाइवस्टॉक इम्पोर्टेशन एण्ड एक्सपेटेशन बिल 2023 का ड्राफ्ट पब्लिक डोमेन डाला गया था।

ड्राफ्ट के वापस लेने के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि परामर्श के दौरान, यह देखा गया कि प्रस्तावित मसौदे को समझने और आगे की टिप्पणी या सुझाव देने के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है।

इसके अलावा, प्रस्तावित मसौदे पर पशु कल्याण और संबंधित पहलुओं के साथ संवेदनशीलता और भावनाओं को शामिल करते हुए चिंता व्यक्त करते हुए अभ्यावेदन किए गए हैं, और इसलिए, व्यापक परामर्श की आवश्यकता होगी।

आदेश में कहा गया है, “उपर्युक्त विचारों को ध्यान में रखते हुए और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ प्रस्तावित मसौदा विधेयक वापस लिया जाता है।”

पशु अधिकार कार्यकर्ताओं, दक्षिणपंथी समूहों और जैन धर्मगुरुओं ने इस बिल पर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिन्होंने अलग-अलग कारणों से इसे वापस लेने की मांग की थी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारतीय किसान संघ के सूत्रों ने कहा कि बिल आवारा पशुओं के खतरे के लिए रामबाण हो सकता है, लेकिन संगठन धार्मिक भावनाओं और सांस्कृतिक मान्यताओं को आहत नहीं होने देगा।

2022-23 में, भारत ने 5.11 मिलियन डॉलर के मूल्य के जीवित पशुओं का निर्यात किया, जिनमें से अधिकांश भेड़ और बकरियां थीं।

व्यापार सूत्रों ने कहा कि इनमें से ज्यादातर जानवर त्योहारों के दौरान पश्चिम एशियाई देशों को निर्यात किए जाते हैं।

“पशुधन आयात और निर्यात बिल जानवरों पर क्रूरता को स्पष्ट रूप से बढ़ाएगा। कुत्तों और बिल्लियों और पक्षियों को पशुधन की परिभाषा में शामिल करना हास्यास्पद है। यह बिल निश्चित रूप से अभिशाप है और इसका विरोध किया जाना चाहिए।”

न्यूजीलैंड जैसे देशों ने जीवित पशुओं को वस्तुओं के रूप में ले जाने की क्रूर प्रथा को बंद कर दिया है, एक पशु अधिकार कार्यकर्ता फैजान जलील ने यह बात मीडिया को बताई थी।

पटना बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी, केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर चेताया

#arvind_kejriwal_writes_to_opposition_leaders

23 जून को पटना में होनेवाली विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने तमाम विपक्षी नेताओं से आग्रह किया कि वे सबसे पहले दिल्ली के अध्यादेश पर विचार करें। अपने इस पत्र के जरिए केजरीवाल ने विपक्ष को आगाह करने की कोशिश की है और कहा है कि दिल्ली अध्यादेश का प्रयोग सफल हुआ तो केंद्र सरकार गैर-बीजेपी शासन वाले राज्यों में भी ऐसे अध्यादेश लाकर राज्य सरकारों के अधिकार छीन लेगी।

पीएम 33 राज्यपालों और एलजी के माध्यम से सभी राज्य सरकारें चलाएंगे-केजरीवाल

 23 जून को बिहार के पटना में विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित की जानी है।ये बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कवायद के रूप मे देखा जा रहा है। इस बैठक में देश की करीब 17 राजनीतिक पार्टियां शामिल हो रही है। जिसमें कांग्रेस और आप बी शामिल हैं। इस बैठक से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखी है।केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि बिहार में विपक्षी नेताओं की बैठक में अध्यादेश को संसद में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली का अध्यादेश एक प्रयोग है, यह सफल हुआ तो केंद्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों के लिए ऐसे ही अध्यादेश लाकर राज्य सरकार का अधिकार छीन लेगी। वह दिन दूर नहीं जब पीएम 33 राज्यपालों और एलजी के माध्यम से सभी राज्य सरकारें चलाएंगे।

केजरीवाल का दावा-ऐसे अध्यादेश लाकर किसी भी पूर्ण राज्य के अधिकार छीन सकती है

अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी में दावा किया कि दिल्ली अध्यादेश पर उन्होंने बहुत ज्यादा अध्ययन किया है। केजरीवाल के मुताबिक, ऐसा अध्यादेश केवल दिल्ली के लिए लाया जा सकता है, ये सोचना गलत होगा। दिल्ली के सीएम का मानना है कि समवर्ती सूची में आने वाले विषयों को लेकर केंद्र सरकार ऐसा ही अध्यादेश लाकर किसी भी पूर्ण राज्य के अधिकार छीन सकती है।

अध्यादेश के लागू होने पर दिल्ली से जनतंत्र खत्म होगा

केजरीवाल ने चिट्ठी में आगे लिखा कि इस अध्यादेश के लागू होने पर दिल्ली से जनतंत्र खत्म होगा।इसके बाद दिल्ली की जनता जो भी सरकार चुनेगी, उसके पास कोई ताकत नहीं होगी। केंद्र एलजी के माध्यम से सरकार चलाएगी, दिल्ली के बाद अन्य राज्यों से जनतंत्र खत्म किया जाएगा।

पटना से रांची के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराया के लिए रेलवे ने भेजा शीर्ष अधिकारियों के पास, पीएम मोदी 27 जून को करेंगे उद्

पटना से रांची के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया रेलवे ने लगभग तय कर लिया है। इसे अप्रूवल के लिए संबंधित शीर्ष अधिकारी को भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने ही तय किराया को रेलवे की आरक्षण प्रणाली में डाल दिया जाएगा। वंदे भारत का किराया पटना से रांची और रांची से पटना के लिए अलग-अलग है। वहीं अन्य स्टेशनों का किराया निर्धारित करने पर मंथन चल रहा है। पटना से रांची के बीच चलने वाली जनशताब्दी से वंदे भारत का किराया लगभग दो गुना हो सकता है।

यह है प्रस्तावित किराया 

वंदे भारत के लग्जरी कोच से पटना से रांची के लिए 2174 (इसमें कैटरिंग का 414 रुपये वैकल्पिक) रुपये और सामान्य कोच का 1245 (कैटरिंग का 359 रुपये वैकल्पिक) रुपये तय किया गया है। वहीं रांची से पटना के लिए लग्जरी कोच का किराया 2353 (इसमें कैटरिंग का 593 रुपये वैकल्पिक) रुपये और सामान्य कोच का 1396 (इसमें कैटरिंग का 510 रुपये वैकल्पिक) रुपये तय किया गया है।

 जन शताब्दी के चेयर कार का किराया पटना से रांची और रांची से पटना के लिए 650 रुपये निर्धारित है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वंदे भारत का किराया अप्रूवल के लिए शीर्ष अधिकारी को भेजा गया है। इस पर मुहर लगने का इंतजार किया जा रहा है।

 उद्घाटन 27 जून को पीएम मोदी करेंगे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 27 जून को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। विधिवत शुरुआत होने के बाद यात्री इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर कर सकेंगे। वंदे भारत ट्रेन पटना से सुबह खुलकर जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए रांची-हटिया तक दोपहर में पहुंचेगी। वहीं रांची से दोपहर बाद निकलकर रात में पटना वापस पहुंचेगी। रेलवे इस रूट पर वंदे भारत का दो बार ट्रायल कर चुका है।

इधर, गठबंधन की संभावनाएं तलाशने दिल्ली गए हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी उधर, पार्टी के कई नेताओं ने थामा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्ट

बिहार के पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सुप्रीमो जीतनराम मांझी महागठबंधन छोड़ने के बाद नई राजनीतिक संभावनाएं तलाशने दिल्ली दौरे पर गए हैं। दूसरी तरफ, उनकी ही पार्टी के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थाम लिया है। पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में मांझी की हम के कई वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को सीएम नीतीश की पार्टी ज्वाइन की। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

जीतनराम मांझी की हम पार्टी के ध्रुव लाल मांझी, शफिर उल हक, रामेश्वर बैठा, विनय बैठा, सन्तोष बैठा, अशोक सिन्हा सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। मिलन समारोह में मंत्री विजय चौधरी, लेशी सिंह, जमा खान और रत्नेश सदा भी मौजूद रहे। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मांझी के लिए परिवार हित सर्वोपरि है। समाज के लोगों को दिग्भ्रमित कर अब तक उन्होंने सिर्फ अपने परिवार का भला किया है। 

मांझी दिल्ली में, अमित शाह से हो सकती है मुलाकात

जीतनराम मांझी ने हाल ही में महागठबंधन से अलग होने का फैसला लिया था। पिछले हफ्ते उनके बेटे संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। बीते सोमवार को मांझी बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिले और महागठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापसी का पत्र उन्हें सौंपा। इसके बाद वे दिल्ली चले गए।

मांझी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में उनके बीजेपी के साथ जाने पर चर्चा हो सकती है। मांझी का एनडीए में जाने के पूरे कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अन्य पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करने की भी संभावना जताई है।

भारत पर जैक डॉर्सी के लगाए आरोपों का एलन मस्क ने दिया जवाब, कहा- हमारे लिए हर देश का कानून मानना जरूरी

#ex_twitter_boss_charge_against_india_elon_musk_s_response

टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क से डोर्सी के आरोपों पर सवाल किया गया, जिसके जवाब में मस्क ने कहा कि ट्विटर के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, उसे सरकार और कानूनों का पालन करना होता है।दरअसल, ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने हाल ही में भारत सहित दुनिया की अन्य सरकारों द्वारा दबाव डालने का आरोप लगाया था। इसे लेकर आज कंपनी के मुखिया एलन मस्क ने खुलकर जवाब दिया।

अमेरिका के नियम पूरी धरती पर लागू नहीं कर सकते-मस्क

अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्विटर के मालिक मस्क ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। जैक डोर्सी की ओर से भारत सरकार के खिलाफ हालिया आरोप के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बातों को मानने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। मस्क ने साफ कहा कि वो अमेरिका के नियम पूरी धरती पर नहीं लागू कर सकते हैं। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हम बंद हो जाएंगे। इसलिए अच्छा है कि हमें किसी भी देश के कानूनों का पालन करना है। इससे ज्यादा और कुछ करना हमारे लिए असंभव है।

 

क्या थे जैक डोर्सी के आरोप

बता दें कि ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। जिनमें कहा गया था कि किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर से कई पत्रकारों के हैंडल ब्लॉक करने को कहा गया था और ऐसा नहीं करने पर सरकार की तरफ से ट्विटर को बैन करने की धमकी दी गई थी।

और बिगड़े हालात, नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड ने 22 जून से 8 जुलाई तक अपने मोटरसाइकिल और चौपहिया संयंत्रों को

पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत दिनों दिन और खस्ता होती जा रही है। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड ने 22 जून से 8 जुलाई तक अपने मोटरसाइकिल और चौपहिया संयंत्रों को बंद रखने की घोषणा की है। पाकिस्तान के मशहूर अखबार 'डॉन' ने इसकी सूचना दी है।

अखबार के मुताबिक, सोमवार को एक स्टॉक फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि मोटर पार्ट्स और एसेसरीज की कमी के करण अपना प्रोडक्शन यूनिट बंद कर रही है। कंपनी ने मई 2022 में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के उस आदेश का भी जिक्र किया है, जिसमें बैंक ने कहा था कि नॉक-डाउन किट का आयात करने से पहले कंपनियों को बैंक से अप्रूवल लेना होगा। कंपनी ने कहा है कि इन वजहों से दोपहिया और चौपहिया वाहनों के उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। बतौर सुजुकी मोटर बैंक के आदेश ने इन्वेंट्री को प्रभावित किया है।

बता दें कि पाक सुजुकी ने अगस्त 2022 से 19 जून तक अपने चौपहिया संयंत्र को 75 दिनों से अधिक समय तक बंद रखा है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में 1,474 इकाइयों की तुलना में मई 2023 में 2,958 वाहनों की बिक्री की। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 134,270 इकाइयों की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के 11 महीनों में बिक्री में 54 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की है। इस दौरान सिर्फ 62,354 इकाई की बिक्री दर्ज की गई है।

इस दौरान ऑटो ऋणों की राशि में लगातार 11वें महीने गिरावट जारी रही। अप्रैल में 309 अरब रुपये से 2.8 फीसदी गिरकर मई में 300 अरब रुपये पर पहुंच गया। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून के अंत ऑटो फाइनेंसिंग में कुल 68 अरब रुपये की गिरावट दर्ज करते हुए आंकड़ा 368 अरब रुपये पर जा पहुंचा है। इसके पीछे बढ़ता ब्याज भी बड़ी वजह है, जो मार्च में 7 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी पर पहुंच चुका है।

पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट के बीच अब शरीफ सरकार ने कराची बंदरगाह को संयुक्त अरब अमीरात को बेचने का फैसला किया है। सोमवार को इस बावत, पाकिस्तान ने कराची बंदरगाह टर्मिनल को सौंपने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ एक सौदे को अंतिम रूप देने के लिए एक वार्ता समिति का गठन किया। यह कदम इमरजेंसी फंड जुटाने के लिए पिछले साल बनाए गए नए कानून के तहत पहला अंतर-सरकारी लेनदेन सुनिश्चित कर सकता है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री इशाक डार ने सोमवार को अंतर-सरकारी वाणिज्यिक लेनदेन पर कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उसमें लिए गए फैसले के अनुसार, कैबिनेट समिति ने कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) और यूएई सरकार के बीच एक वाणिज्यिक समझौते पर बातचीत करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है।

सूत्रों ने बताया है कि नई समिति एक सप्ताह के भीतर बैठक करेगी। इस बात की भी संभावना है कि हफ्तेभर के अंदर समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ड्राफ्ट को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। इस समिति की अध्यक्षता समुद्री मामलों के सचिव करेंगे।

एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा- मैं उनका फैन हूं, भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर कही ये बात

#tesla_confirmed_entry_in_india_after_elon_musk_met_pm_modi

दुनिया के सबसे रईस शख्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका में मुलाकात की।इसके साथ ही ये तय हो गया कि अब देश को मेक इन इंडिया टेस्ला के लिए ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करेगा पड़ेगा।दरअसल, इस बात की पुष्टि खुद एलन मस्क ने की है।

मोदी वास्तव में भारत की चिंता करते हैं-मस्क

अमेरिका दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इस मौके पर मस्क और पीएम मोदी के बीच भारत में टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की। प्रेस से बातचीत में मस्क ने कहा, मैं पीएम मोदी का फैन हूं। एलन मस्क ने कहा कि, मोदी वास्तव में भारत की चिंता करते हैं। वह हमें भारत में बड़ा निवेश करने के लिए बुला रहे हैं। हम भी भारत में बड़ा निवेश करना चाहते हैं।

टेस्ला भारत आएगी और हम जल्दी से जल्दी ऐसा करेंगे-मस्क

एलन मस्क ने कहा कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं। इसलिए मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं।मस्क ने कहा कि वह भारत के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा चाहते हैं। अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भारत आने के बारे में मस्क ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि टेस्ला भारत आएगी और हम जल्दी से जल्दी ऐसा करेंगे। मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे।

इस साल के अंत तक भारत में टेस्ला को लेकर अंतिम निर्णय संभव

द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक साक्षात्कार के दौरान, मस्क से पूछा गया कि क्या वाहन निर्माता की भारतीय बाजार में दिलचस्पी है। तो उन्होंने कहा "बिल्कुल," उन्होंने कहा कि टेस्ला द्वारा इस साल के अंत तक भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने के लिए स्थान को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। मस्क ने कहा कि पीएम मोदी 2015 में हमारे टेस्ला कारखाने आए थे। इसलिए हम एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं। 

बता दें कि हाल में ही टेस्ला के कुछ अधिकारियों ने भारतीय बाजार में संभावनाएं तलाश करने के लिए दौरा किया था। टेस्ला के अधिकारियों ने पिछले महीने भारत में कारों और बैटरी के लिए मैन्युफैक्विचरिंग बेस स्थापित करने पर भारतीय अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बातचीत की थी।

पूरी दुनिया आज मना रही है 9वां विश्व योग दिवस, अमेरिका से पीएम मोदी ने देश के नाम दिया संदेश, कहा- योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया

#pmmodisharinghismessageoninternationaldayof_yoga 

आज पूरे विश्व में 9वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। देशभर में अलग-अलग स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस साल योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है। इस साल योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने देश में नहीं है। हालांकि,उन्होंने इस मौके पर भारत के लोगों को संबोधित किया। 

भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना अभूतपूर्व-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से वीडियो संदेश के माध्यम से जुड़ रहा हूं, लेकिन मैं योग करने के कार्यक्रम से नहीं भाग रहा हूं। आज शाम भारतीय समय के अनुसार करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में विशाल योग कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। 

योग का प्रसार भारत के विचार का विस्तार है-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा कि भारतीयों ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है और उन्हें संरक्षण दिया है तथा देश की समृद्ध विविधता का जश्न मनाया है। उन्होंने कहा, भारत की संस्कृति हो या समाज संरचना, भारत का आध्यात्म हो या उसके आदर्श, भारत का दर्शन हो या दृष्टि, हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है। हमने नए विचारों का स्वागत किया है, उन्हें संरक्षण दिया है। हमने विविधताओं को समृद्ध किया है, उनका जश्न मनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि योग का प्रसार भारत के विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।

योग से गतिरोध और प्रतिरोध भी खत्म हो सकते हैं-पीएम मोदी

पीएम ने देशवासियों को संदेश में कहा कि योग पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोता है।पूरे संसार को एक परिवार की बांधकर रखता है। योग हमारी चेतना को जाग्रत करता है और हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार देता है। पीएम ने भारतीयों के नाम दिए अपने संबोधन में कहा कि योग ही प्रेम का आधार है। ये हमें उस चेतना से जोड़ता है जो जीव मात्र की एकता का एहसास कराती है। जो हमें प्राणी मात्र से प्रेम का आधार देती है। उन्होंने कहा कि योग से ही हमारे अंतरविरोध भी खत्म हो सकते हैं। हमारे गतिरोध और प्रतिरोध भी खत्म हो सकते हैं।

योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने योग दिवस के मौके पर कहा, आपको याद होगा कि जब 2014 में यूएन जनरल एसेंबली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव आया तो रिकॉर्ड देशों ने इसे समर्थन दिया था। तब से लेकर आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ओशन रिंग ऑफ योगा ने और ज्यादा विशेष बना दिया है। इसका आईडिया योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है।

पूरी दुनिया आज मना रही है 9वां विश्व योग दिवस, अमेरिका से पीएम मोदी ने देश के नाम दिया संदेश, कहा- योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया

#pm_modi_sharing_his_message_on_international_day_of_yoga 

आज पूरे विश्व में 9वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। देशभर में अलग-अलग स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस साल योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर रखी गई है। इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है। इस साल योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने देश में नहीं है। हालांकि,उन्होंने इस मौके पर भारत के लोगों को संबोधित किया। 

भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना अभूतपूर्व-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से वीडियो संदेश के माध्यम से जुड़ रहा हूं, लेकिन मैं योग करने के कार्यक्रम से नहीं भाग रहा हूं। आज शाम भारतीय समय के अनुसार करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में विशाल योग कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। 

योग का प्रसार भारत के विचार का विस्तार है-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा कि भारतीयों ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है और उन्हें संरक्षण दिया है तथा देश की समृद्ध विविधता का जश्न मनाया है। उन्होंने कहा, भारत की संस्कृति हो या समाज संरचना, भारत का आध्यात्म हो या उसके आदर्श, भारत का दर्शन हो या दृष्टि, हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है। हमने नए विचारों का स्वागत किया है, उन्हें संरक्षण दिया है। हमने विविधताओं को समृद्ध किया है, उनका जश्न मनाया है। पीएम मोदी ने कहा कि योग का प्रसार भारत के विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।

योग से गतिरोध और प्रतिरोध भी खत्म हो सकते हैं-पीएम मोदी

पीएम ने देशवासियों को संदेश में कहा कि योग पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोता है।पूरे संसार को एक परिवार की बांधकर रखता है। योग हमारी चेतना को जाग्रत करता है और हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार देता है। पीएम ने भारतीयों के नाम दिए अपने संबोधन में कहा कि योग ही प्रेम का आधार है। ये हमें उस चेतना से जोड़ता है जो जीव मात्र की एकता का एहसास कराती है। जो हमें प्राणी मात्र से प्रेम का आधार देती है। उन्होंने कहा कि योग से ही हमारे अंतरविरोध भी खत्म हो सकते हैं। हमारे गतिरोध और प्रतिरोध भी खत्म हो सकते हैं।

योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने योग दिवस के मौके पर कहा, आपको याद होगा कि जब 2014 में यूएन जनरल एसेंबली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव आया तो रिकॉर्ड देशों ने इसे समर्थन दिया था। तब से लेकर आज तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ओशन रिंग ऑफ योगा ने और ज्यादा विशेष बना दिया है। इसका आईडिया योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है।

आदिपुरुष के डायलॉग पर विवाद के बीच फिर फंसे मनोज मुंतशिर, अब कहा- "हनुमान भगवान नहीं, भक्त थे"

#manoj_muntashir_statement_on_hanuman_ji

मनोज मुंतशिर आज से पहले या यूं कहें कि आदिपुरूष रिलीज होने से पहले ये नाम खूबसूरत पंक्तियों, बेहतरीन गीतों के लिए युवाओं में जाना जाता था। कथित तौर पर उन्हीं युवाओं को अपनी संस्कृति के करीब लाने के शायर मनोज मुंतशिर ने आदिपुरूष के संवाद लिखें। लेकिन अफसोस कि अपने संवादों के कारण मनोज मुंतशिर उन्हीं युवाओं की नजरों से गिर गए हैं। 

“तेरी मिट्टी में मिल जावां” जैसे खूबसूरत बोल लिखकर लोगों की दिलों में जगह बनाने वाले मनोज आदिपुरूष में ऐसे संवाद लिखेंगे, लोगों को यही बात हजम नहीं हो रही है। लोग फ़िल्म के डायलॉग को लेकर आपत्ति और गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। लोगों की सबसे ज़्यादा आपत्ति लंका दहन से पहले हनुमान के किरदार के उस डायलॉग को लेकर है जिसमें वो कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।"

फ़िल्म के कुछ अन्य डायलॉग भी काफ़ी चर्चा में हैं। एक दृष्य में रावण का एक राक्षस हनुमान से कहता है, "तेरी बुआ का बगीचा है कि हवा खाने चला आया..." वहीं जब राणव को अंगद ललकारते हैं तो बोलते हैं, "रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी आज जान बचा ले वरना आज खड़ा है, कल लेटा हुआ मिलेगा.."

फ़िल्म में इस्तेमाल की गई इस तरह की भाषा को 'अभद्र और अपमानजनक' बताते हुए दर्शक अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

लोगों मनोज और फिल्म दोनों की खूब आलोचना कर रहे हैं। इस बीच मनोज ने इस बार ऐसा कह दिया है कि उनकी परेशान और बढ़ गई है। दरअसल एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, वो भक्त थे। उन्हें भगवान तो लोगों ने बनाया है। 

पहले ही फिल्म में लिखे गए डायलॉग्स को लेकर जनता उनसे उखड़ी हुई है। ऐसे में मनोज ने हनुमान जी को लेकर एक और बयान दे दिया। फिल्म में अपने लिखे डायलॉग्स पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, ''ऐसे डायलॉग्स और सरल भाषा लिखने के पीछे ये लक्ष्य था कि बजरंगबली जिनके अंदर पर्वत जैसा बल है वो बालक समान भी हैं। श्रीराम की तरह दार्शनिक बातें नहीं करते। उन्होंने कहा, ''बजरंगबली, भगवान नहीं हैं, भक्त हैं। हमने उनको बाद में भगवान बनाया क्योंकि उनकी भक्ति में पावर थी। मनोज के इस बयान के बाद एक बार फिर से उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है।