देवघर: भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पहुंची बाबा नगरी,शिवलोक ग्राउंड में महती सभा को किया संबोधित
कही - मेरा सौभाग्य है कि आपके साथ साथ बाबा बैधनाथ के दर्शन का भी मुझे मिला मौका
देवघर-मेरा सौभाग्य है कि देवघर के इस पावन भूमि पर आप सबों को संबोधित करने के साथ-साथ बाबा बैधनाथ के भी दर्शन का मौका मिलेगा। यह वीरों की धरती है,शहीदों की धरती है और हमारे वीर माताओं की भी धरती है।यहां के खनिज संपदा जिसके विषय में पूरी दुनिया जानती है,और यहां के कोयला से दूसरे राज्यों में बिजली का उत्पादन होता है । ऊक्त बातें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने संबोधन में कही।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का आगमन बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर में हुआ।वहीं वसुंधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बतलाते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
शिवलोक ग्राउंड में वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक महती सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में 24 के लोकसभा चुनाव के लिए ऊर्जा भरनें का काम किया और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की जमकर तारीफ़ की।साथ ही उन्होंने झारखंड के वर्तमान राज्य सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि है जब से यह सरकार बनी है ईडी के रडार पर है इस सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ कर फेंक दें।
इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और दर्जनों नेता मौके पर उपस्थित थे।वहीं देवघर एयरपोर्ट में उतरते ही भाजपा नेताओं ने उन्हें बुके प्रदान कर उनपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ-साथ दिखे और उन्हें अपनी गाड़ी पर बिठाकर एयरपोर्ट से निकले । इस दौरान उनके साथ दर्जनों बड़ी गाड़ी और सैकड़ों मोटर साइकिल का काफिला भी था।
महाजनसंपर्क कार्यक्रम के तहत झारखण्ड में इसकी शुरुआत देवघर से की गई है।कार्यक्रम के पश्चात रात्रि विश्राम देवघर में ही करेंगी और बुधवार बाबा बैधनाथ का पूजा अर्चना कर दुमका कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी।बताते चलें कि भाजपा लोकसभा चुनाव में झारखण्ड की 14 की 14 सीट जितने का फार्मूला तैयार कर रही है इसमें संथाल परगना की राजमहल सीट भी शामिल है जो वर्तमान में भाजपा की झोली से दूर है।गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने उपस्थित जनसमूह और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए गोड्डा लोकसभा में किए गए विकास कार्यों की रूपरेखा लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया।
वहीं सारठ विधायक रणधीर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भी गोड्डा की सीट पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा से ज्यादा वोट से जीताकर पुनःभाजपा की झोली में डाले।कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे,जिला अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नारायण दास,विधायक रणधीर सिंह,अमित मंडल,पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद,पूर्व विधायक अशोक भगत,देवेंद्र कुमार,मधुपुर के पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह सहित दर्जनों नेता मंच पर उपस्थित थे।
Jun 20 2023, 12:25