*भारत-यूएस के बीच बढ़ती दोस्‍ती से डरा ड्रैगन! ग्‍लोबल टाइम्‍स के जरिए कसा तंज,कहा- अमेरिका द्वारा मोदी को गले लगाने की एक कीमत है*

#chinaglobaltimesonpmmodius_visit

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अमेरिका के राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के न्योते पर पीएम मोदी का अमेरिका जाना काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी की ये यात्रा कई मायने में ऐतिहासिक साबित होने वाली है।पीएम मोदी की यूएस यात्रा से पहले ही चीन से लेकर पाकिस्तान तक परेशान हैं। दोनों देश भारत को नसीहत दे रहे हैं।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के भोंपू ग्लोबल टाइम्स ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले एक ओपिनियन आर्टिकिल लिखा है, जिसमें भारत की तारीफ की गई है, लेकिन सवालों के साथ भारत को नसीहत भी दी गई है, कि अमेरिका पर निर्भर होना, उसे अमेरिका के रिमोट कंट्रोल पर चलने वाली स्थिति में ला सकता है।

हाल के सालों मे भारत और अमेरिका के बीच एक अलग ही संबंध कायम होता दिख रहा है। भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सैन्य और राजनीतिक भागीदारी ने चीन को परेशान करना शुरू कर दिया है। चीन की परेशानी पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ग्लोबल टाइम्स में छपे ओपिनियन आर्टिकिल में देखा जा सकता है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जा रहे हैं।

चीनी कम्यनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ने लिखा है, कि “2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह (पीएम मोदी) अक्सर अमेरिका का दौरा करते रहे हैं, लेकिन नवंबर 2009 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली राजकीय यात्रा है।” आगे लिखा गया है, कि “अमेरिकियों ने इसे (पीएम मोदी की यात्रा को) गंभीरता से लिया और उन्हें कांग्रेस में बोलने का सम्मान दिया है, एक ऐसा सम्मान, जो द इकोनॉमिस्ट में 15 जून के एक लेख ने याद दिलाया है, कि ये सम्मान विंस्टन चर्चिल जैसे बड़े नामों ही मिला हुआ है।

भारत-अमेरिका संबंध से डरने लगा ड्रैगन

ग्लोबल टाइम्स में पीएम मोदी की यात्रा पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि इस दौरान वाशिंगटन ना केवल फूल बरसाना चाहता है, बल्कि ऐतिहासिक रक्षा विधेयक पर भी हस्ताक्षर करना चाहता है। गोलबल टाइम्स आगे लिखता है दोनों देशों में रक्षा सौदा बेहद अहम मसला है। और यह चीन के खिलाफ कोई रणनीति हो सकती है। ग्लोबल टाइम्स के हवाले से चीन ने यह भी कहना चाहा है कि अमेरिका भारत के साथ साझेदारी को खुद को मजबूत करके लाभ उठाना चाहता है और दुनिया के मंच पर चीन की ग्रोथ को रोकना चाहता है।

“अमेरिका इन देशों का रिमोट अपने हाथों में रखेगा”

चीन इतने पर ही नहीं रुका। ग्लोबल टाइम्स में यह भी लिखा है कि अमेरिका ने हाल के सालों में चीन के खिलाफ रणनीति में बदलाव किया है। वह दक्षिण एशियाई देशों से संबंध विकसित कर रहा है। इसमें भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और आसियान देश शामिल हैं। चीन ये भी कहना चाहता है कि इस रणनीति से आखिरकार अमेरिका को ही फायदा होगा। अमेरिका इन देशों का रिमोट अपने हाथों में रखेगा। 

“अमेरिका द्वारा मोदी को गले लगाने की एक कीमत है”

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, फाइनेंशियल टाइम्स ने हाल ही में यह कहते हुए चेतावनी दी थी कि अमेरिका द्वारा मोदी को गले लगाने की एक कीमत है। अमेरिका चीन के खिलाफ भारत को एक ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास करता है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, ''अमेरिका और भारत के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग वर्तमान में बढ़ रहा है। अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक वित्तीय वर्ष में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया है। अगर व्यापार गति जारी रहती है तो यह भारत की अर्थव्यवस्था को लाभ देगा। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अमेरिका ने भारत के साथ आर्थिक और व्यापारिक बातचीत को बढ़ाते हुए कई भू-राजनीतिक जोड़ गणित भी की हैं।

“अमेरिका घाटे का सौदा नहीं करेगा”

ग्लोबल टाइम्स ने आगे लिखा है, कि बेशक, अमेरिका घाटे का सौदा नहीं करेगा। रॉयटर्स ने इस मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से कहा, कि वाशिंगटन नई दिल्ली से MQ-9B SeaGuardian ड्रोन खरीदने का आग्रह कर रहा है, हथियारों की बिक्री का ये सौदा 2 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दों पर अमेरिका की चुप्पी की वजह बताई

चीनी अखबार ने आगे लिखा है, कि "चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अमेरिका की रणनीति की वजह से ही यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत के जो विचार हैं, उससे अमेरिका चिंतित नहीं है, इसके अलावा, भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर भी अमेरिका चिंतित नहीं है और यही वजह है, कि भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दों पर भी अमेरिका चुप रहता है, जिसकी अमेरिका में व्यापक चर्चा होती है।

चीनी अखबार ने की भारत की तारीफ

ग्लोबल टाइम्स ने अपनी टिप्पणी में ये तो माना है कि हाल के सालों में भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है और भारत दुनिया के मंच पर एक मजबूत देश बनकर उभरा है। चीनी अखबार ने लिखा है, कि जाहिर है, भारत तेजी से विकास के दौर में प्रवेश कर रहा है। सरकार कई दीर्घकालिक परियोजनाओं को आगे बढ़ाकर विकास को गति देने का प्रयास कर रही है और एक मजबूत वित्तीय प्रणाली का निर्माण करने के लिए सुधार कार्यक्रम चल रहे हैं, जिससे सप्लाई चेन में विकास हो रहा है।

चीनी अखबार ने आगे भारत की तारीफ करते हुए लिखा है, कि भारत ने कुछ सही कदम उठाए हैं और अगर भारत अपनी जनसंख्या की क्षमता का सही उपयोग करे और धर्मनिरपेक्ष आध्यात्मिक परिवर्तन, जो भारत के खुलेपन के लिए एक ठोस आधार तैयार कर सकता है। और इस तरह से भारत एक अग्रणी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन सकता है, लेकिन इसमें अमेरिका की रणनीति भारत को क्या फायदा पहुंचा सकती है?

पटना के फुलवारीशरीफ के पीएफआई मामले में वांटेड 15वा अभियुक्त मुमताज अंसारी तमिलनाडु से गिरफ्तार, केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया


बिहार आतंकवाद निरोधी दस्ता की टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ के पीएफआई मामले में वांटेड अभियुक्त मुमताज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे तमिलनाडु के तिरिवल्लूर जिले पेरियापल्लम थाना क्षेत्र के कनीगयीपेयर गांव से पकड़ा गया है। वह बिहार के पूर्वी चंपारण के मेहसी थाने के हरपुर नाग गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम मो. अनवर हुसैन है। फुलवारीशरीफ के पीएफआई मामले की जांच एनआईए कर रही है। मुमताज काफी समय से फरार था। इसलिए गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने उसे तुरंत केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया।

पीएफआई मामले में गिरफ्तार होने वाला यह 15वां अभियुक्त है। इससे पहले एटीएस ने इसी मामले के एक अन्य वांछित अभियुक्त इरशाम आलम को भी मार्च में गिरफ्तार कर एनआईए को सुपुर्द किया था। वह भी पूर्वी चंपारण के इसी गांव का रहने वाला था। 

ये सभी अभियुक्त पीएफआई के फुलवारीशरीफ और इससे जुड़े मोतिहारी मॉड्यूल में मुख्य रूप से आरोपित हैं। ये सभी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे तथा दोनों स्थानों पर अवैध रूप से आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाते थे। इनके पास से इससे संबंधित कई स्तर के प्रमाण मिले हैं। इन कैंपों के संचालन के लिए हवाला के जरिए रुपये अरब देशों से कर्नाटक और केरल होते हुए इनके पास तक आते थे। आतंकी फंडिंग से जुड़े कई प्रमाण मिले हैं।

10 दिनों के कैंप के बाद पकड़ा गया आरोपित 

एनआईए ने जब फुलवारीशरीफ के पीएफआई मॉड्यूल को लेकर छापेमारी शुरू की और सभी नामजद अभियुक्तों की तलाश शुरू की, तभी मुमताज अंसारी किसी तरह भागकर तमिलनाडु चला गया था। 

उसने छिपने के लिए चेन्नई से 30 किमी दूर कनीगयीपेयर नामक गांव को चुना। वहां वह एक सामान्य मजदूर के तौर पर काम करता था। वह मैट्रिक तक पढ़ा लिखा है। एटीएस की टीम ने उसे पकड़ने के लिए 10 दिनों तक कैंप कर कई स्तर पर आसूचना (इंटेलिंजेंस) एकत्र किया। उसकी सभी गतिविधियों की बारीकी से रेकी करने के बाद जब यह स्पष्ट हो गया कि वही मुमताज है, तब उसे पकड़ने का अंतिम ऑपरेशन शुरू किया गया। इस पूरी कवायद में उसके मोबाइल नंबर को पता करके फिर उसे ट्रेस कर उसकी शिनाख्त कर उस तक पहुंचने में काफी मदद मिली। उसे गिरफ्तार करने के लिए तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर पूरे गांव की नाकाबंदी करके ऑपरेशन चलाया गया। तब वह गिरफ्त में आया।

गर्मी और हीटवेव से मिलेगी राहत, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश के आसार

#monsoon_advances_mostly_states_seen_heavy_to_medium_rain

देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में लोगों का मॉनसून को इंतजार है। इस बीच गर्मी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है।मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों के दौरान बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्से, ओडिशा के कुछ हिस्से और गंगा के पश्चिम के कुछ और हिस्सों में मॉनसून आगे बढ़ सकता है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 20 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश और अगले दिन भारी बारिश होने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है, साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। 21-22 जून को बिहार और झारखंड में, 21-22 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल में, और 21-23 जून को ओडिशा में भारी बारिश की उम्मीद है।

विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की उम्मीद है। 20 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा होगी, जबकि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान छिटपुट से छिटपुट वर्षा होगी। उत्तराखंड में 22-23 जून को भारी वर्षा की संभावना है।

अगले पांच दिनों में दक्षिण भारत क्षेत्र में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। 20 जून को तमिलनाडु और अगले दो दिनों के लिए तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के लिए अगले तीन घंटों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, तीन घंटे के दौरान थिरवल्लुर, क्लैनई, कांचीपुरानी और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश और हल्की बारिश होने की संभावना है।

*पीएम मोदी अमेरिका दौरे के लिए रवाना, यात्रा से पहले ट्वीट कर कांग्रेस के सदस्यों सहित सभी लोगों को कहा धन्यवाद*

#pm_narendra_modi_america_visit_leaves_from_delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की 2 देशों की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। वह भारतीय समयानुसार आज रात न्यूयॉर्क पहुंचेंगे।प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका पहुंच रहे हैं। नी अमेरिका यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने ट्वीट करके यूएस कांग्रेस के सदस्यों को उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया है।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "कांग्रेस के सदस्यों, विचारकों और अन्य सभी लोगों को धन्यवाद, सभी क्षेत्रों के लोग मेरी आगामी यूएसए यात्रा पर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं। मैं उन्हें उनके तरह के शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूं। इस तरह के विविध समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को और मजबूत करता है।"

पीएम मोदी का बयान अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनकी आगामी यात्रा के लिए उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के बाद आया है। इससे पहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग अमेरिका की उनकी आगामी यात्रा को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं और इस तरह का समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई दिखाता है। मोदी ने अमेरिका में भारतीय दूतावास के ट्विटर अकाउंट को टैग किया, जिसमें अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, व्यापारिक नेताओं, भारतीय-अमेरिकियों सहित कई लोगों के वीडियो हैं। इसमें वे प्रधानमंत्री की यात्रा पर उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी 21-23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पीएम के अमेरिका-मिस्र दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी। वह कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद पीएम वाशिंगटन डीसी में ‘स्केलिंग फॉर फ्यूचर’ पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 21 जून को ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच निजी मुलाकात हो सकती है। दूसरे दिन 22 जून को व्हाइट हाउस में पीएम का स्वागत करने के बाद द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वह अमेरिकी संसद के साझा सत्र को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 23 जून को कुछ कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कैनेडी सेंटर में एक कार्यक्रम में प्रमुख पेशेवर लोगों से मुलाकात करेंगे। कैनेडी सेंटर के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री कम्युनिटी लीडर्स से मुलाकात करेंगे

रॉ के नए चीफ रवि सिन्हा का बिहार से भी है गहरा नाता, दो दशक से खुफिया एजेंसी से रहा है जुड़ाव, आधुनिक तकनीक के नियोजन में भी है विशेषज्ञता, पढ़ि


भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह बिहार के भोजपुर जिला स्थित कोईलवर ब्लॉक के हरिपुर गांव के मूल निवासी हैं। आरा के एमपी बाग में उनका घर है। रवि सिन्हा वर्तमान रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे। गोयल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त होगा। नियुक्ति मामलो की कैबिनेट समिति ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को दो साल के कार्यकाल के लिए भारत के रॉ प्रमुख के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं।

दो दशक से खुफिया एजेंसी से जुड़ाव

रवि सिन्हा दो दशक से अधिक समय से इस प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी से जुड़े रहे हैं। वह वर्तमान में रॉ में 'सेकेंड इन कमांड' हैं। वह अपनी पदोन्नति से पहले रॉ की अभियानगत शाखा का नेतृत्व कर रहे थे। सिन्हा के ही बैच के अधिकारी तपन डेका खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख हैं।

आधुनिक तकनीक के नियोजन में विशेषज्ञता

रवि सिन्हा को खुफिया जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक को नियोजित करने में महत्वपूर्ण प्रगति करने का श्रेय दिया जाता है। अपनी नई भूमिका में सिन्हा से आज के समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी और मानव खुफिया आयामों को एकीकृत करने की उम्मीद है। पड़ोसी देशों के मामलों के विशेषज्ञ माने जाने वाले सिन्हा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान राजनीतिक और आर्थिक रूप से उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, कुछ देशों से सिख चरमपंथ को हवा देने की कोशिशें की जा रही हैं और पूर्वोत्तर में हिंसा को बढ़ावा दिए जाने के प्रयास हो रहे हैं। सिन्हा ने पूर्व में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर के अलावा कई देशों में काफी काम किया है।

दिल्ली के स्टीफंस कॉलेज से जुड़ाव

दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज के पूर्व छात्र सिन्हा ने कई क्षेत्रों में काम किया है और उनके पास अनुभव व ज्ञान का खजाना भी है।

गोयल ने सर्जिकल स्ट्राइक में निभाई थी भूमिका 

सिन्हा के पूर्ववर्ती गोयल को जून 2019 में दो साल के लिए रॉ प्रमुख नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें 2021 और जून 2022 में एक-एक साल का दो बार सेवा विस्तार दिया गया था। माना जाता है कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों के विशेषज्ञ गोयल ने पाकिस्तान के बालाकोट में फरवरी 2019 के सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बीजेपी छोड़कर आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को कांग्रेस ने दिया इनाम, विधान परिषद उपचुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार

#congressgifttojagdishshettarwholeftbjpparty

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब कांग्रेस ने सोमवार को विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को उम्मीदवार बनाया है। लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने हुबली-धारवाड़ सीट से चुनाव लड़ा था हालांकि वह चुनाव हार गए थे। शेट्टार के अलावा कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री एनएस बोसराजू और तिप्पनप्पा कामाकनूर को भी उम्मीदवार बनाया है। 

कांग्रेस ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के रूप में जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन.एस. बोसेराजू की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने जगदीश शेट्टार को टिकट देने के इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था।कांग्रेस ने शेट्टर को हुबली-मध्य धारवाड़ से खड़ा किया था। हालांकि जगदीश शेट्टार विधानसभा चुनाव हार गए थे। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में 224 में से 135 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी को केवल 66 सीटों पर जीत मिली थी। 

कांग्रेस के लिए इसलिए जगदीश शेट्टार अहम

बता दें कि कर्नाटक में लिंगायत वोटरों की आबादी 17 फीसदी है। ऐसे में बीएस येदियुरप्पा के बाद जगदीश शेट्टार ही लिंगायत समुदाय के दूसरे सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। अबतक लिंगायत भाजपा का मजबूत वोटर बेस था। लेकिन इसी लिंगायत वोटरों को कांग्रेस लुभाना चाहती है। इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में लिंगातय समुदाय का एक बड़ा वोटर बेस जगदीश शेट्टार के पक्ष में था जिन्हें काफी संख्या में वोट मिले थे। हालांकि जगदीश शेट्टार को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा लेकिन कांग्रेस के खाते में लिंगायत वोटरों का एक बड़ा तबका जुड़ गया। 

क्यों हो रहे कर्नाटक विधान परिषद के उपचुनाव?

कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों पर 30 जून को उपचुनाव होना है। ये सीटें हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सदस्यों (बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी) के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं। बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी ने कर्नाटक विधानसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि इनमें से सिर्फ लक्ष्मण सावदी ने ही चुनाव जीता बाकी दोनों नेता हार गए थे। विधान परिषद के उपचुनाव के लिए 30 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे होगी। इसमें विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा बने देश की खुफिया एजेंसी रॉ के नए चीफ, सामंत गोयल की लेंगे जगह, दो साल का होगा कार्यकाल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को देश की खूफिया एजेंसी रॉ (Research & Analysis Wing) का नया चीफ नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। श्री सिन्हा सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे। जिनका रॉ चीफ का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है। रवि सिन्हा का कार्यकाल दो साल के लिए होगा।  

 रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। सामंत गोयल का बतौर रॉ चीफ कार्यकाल कई उपलब्धियों से भरा रहा। उनके रॉ चीफ रहते ही पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया। साथ ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया।

भारत वियतनाम को उपहार के तौर पर देगा मिसाइल युद्धपोत आईएनएस “कृपाण”, चीन को लगने वाली है मिर्ची

#rajnath_to_gift_missile_warship_ins_kirpan_to_vietnam

चीन हड़पने की नीति पर काम करता है। इस कारण पड़ोसी देशों से उसके संबंध अच्छे नहीं है। भारत और चीन के रिश्ते भी अच्छे नहीं चल रहे हैं। बॉर्डर पर सैनिकों के बीच झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं। वहीं, दक्षिण चीन सागर के द्वीपों को लेकर चीन और वियतनाम के बीच तनाव है। वियतनाम के कई द्वीपों को चीन अपना बताता है।इस बीच भारत ने चीन को उसके घर में ही घेरने का दांव चला है।दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि भारत वियतनाम की नौसेना को स्वदेश निर्मित मिसाइल युद्धपोत आईएनएस कृपाण उपहार स्वरूप देगा। राजनाथ सिंह ने ये घोषणा तक की है जब वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान जियांग भारत दौरे पर हैं।गियांग 18 से 19 जून तक भारत दौरे पर हैं। 

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग ने रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की है। वियतनाम के रक्षा मंत्री राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई। राजनाथ सिंह ने कहा कि सितंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में बढ़ाया गया था। आज दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग राजनीतिक आदान-प्रदान, डिफेंस, ट्रेड, व्यापार, वाणिज्य, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों तक बढ़ चुका है।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की कि भारत वियतनामी नौसेना को स्वदेशी निर्मित मिसाइल कोरवेट आईएनएस कृपाण उपहार में देगा।सिंह ने घोषणा की कि स्वदेश निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कोरवेट आईएनएस कृपाण वियतनाम पीपुल्स नेवी की क्षमताओं को बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने विभिन्न द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पहलों की प्रगति की समीक्षा की और मौजूदा वार्ताओं पर संतोष व्यक्त किया। मंत्रियों ने सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों को बढ़ाने के साधनों की पहचान की, विशेष रूप से रक्षा उद्योग सहयोग, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में।

भोपाल में हिंदू युवक के साथ बदसलूकी, कुत्ता बनाया, गले में पट्टा डाला और कहा अब भौंको

#inhuman_act_with_a_young_man_in_bhopal

देश के कई राज्यों में इन दिनों जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंसानियत शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने को लेकर एक हिंदू युवक को कुत्ता बना उसे भौंकने पर मजबूर किया गया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ शख्स एक व्यक्ति के गले में कुत्ते का पट्टा डाले हुए हैं। वह उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वह उस पर इस्लाम धर्म स्वीकारने का दबाव बना रहे हैं। वीडियो में मुस्लिम युवकों ने ही एक-दूसरे का नाम लिया, जिससे लग रहा है कि वह धर्म विशेष के हैं। इसी के साथ पीड़ित व्यक्ति का फेसबुक का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित व्यक्ति कह रहा है कि मुझे 6 लोगों ने लात, घूसों, बेल्ट और चाकू से मारा। उन लोगों ने मुझपर इस्लाम कबूल करने और मियां भाई बनने का बोला। मैंने मना किया तो मुझे बहुत मारा।

पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुराने भोपाल में विजय नाम के युवक के साथ बिलाल टीला, फैजान लाला, साहिल बच्चा, मोहम्मद समीर टीला और मुफीद खान ने मारपीट की है। उन्होंने ही यह वीडियो भी बनाया है।

वायरल वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी युवकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़ा जाए।

वहीं, मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के नाम समीर, साजिद और फैजान है। पीड़ित विजय रामचंदानी की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है। मामला गौतम पुरा थाने में दर्ज हुआ है। गौतम पुरा थाने की पुलिस का कहना है कि मामले में तत्काल कार्रवाई की गई। आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इन लोगों ने युवक के साथ इस तरह का बर्ताव क्यों किया।

आदिपुरुष पर बवाल जारी, चौतरफा घिरे राइटर मनोज मुंतशिर ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

#manoj_muntashir_shukla_demands_secruty_amid_controversy

आदिपुरुष फिल्म पर बवाल जारी है। आदिपुरुष के संवादों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।इस बीच फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। मनोज मुंतशिर खुद को खतरे का अंदेशा जताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, वह मुंतशिर की अर्जी पर विचार करने के बाद सुरक्षा मुहैया करवाने पर फैसला लेगी।

बता दें कि आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से फिल्म के डायलॉग को लेकर लगातार मनोज मुंतशिर निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। मनोज ने ही इस फिल्म के सभी डायलॉग लिखे हैं। हालांकि भावनाओं के आहत होने की बात सामने आने के बाद मनोज मुंतशिर ने डायलॉग बदलने की बात कही है।

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार यानी 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म इन दिनों हर तरफ चर्चा में है।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचा रही है। हालांकि,दूसरी ओर आदिपुरुष में दिखाए गए संवादों को लेकर देशभर में इसका विरोध भी हो रहा है।फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग उठ रही है।

कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की, तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे, जैसे कुछ डायलॉग्स को लेकर लोगों ने आपत्ती जताई है। कई लोगों का कहना है कि इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं।