भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीना किया मुहाल
मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी की मार झेलना मुश्किल सा लगने लगा है, एक तो ऊपर वाले ने तो जैसे सूरज को आग बोकड़ने की पूरी छूट दे दी है। वहीं दूसरी तरफ बिजली वाले ने बिजली की कटौती कर अपनी भड़ास निकाल रहे है। या फिर जान बूझकर ऐसे भीषण गर्मी में बिजली के आंख मिचौली का खेल शुरू कर देते है। जिससे सरकार के दावे और हकीकत की पोल खुल जाती हैं।
गर्मी के दिनों में भले ही बिहार सरकार निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति को लेकर अपनी पीठ थपथपाए, लेकिन हक्कीत ठीक उल्टा है। खासकर उत्तर बिहार के जिलों में और मुज़फ़्फ़रपुर मंं जिसे देखिये वही बिजली के आंख मिचौली वाली खेल पर सरकार और बिजली विभाग को कोसते नजर आ रहे है।
ऊपर वाले गर्मी से राहत देने को तैयार नही है और बिजली वाले रिचार्ज कराकर भी इस भीषण गर्मी में राहत देने को तैयार नही है। हाय रे ये गर्मी भी पूरी बेशर्मी पर उतर आई है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी










Jun 20 2023, 09:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k