बिहार तैलिक साहू सभा के आम चुनाव का पहला चरण संपन्न, अध्यक्ष पद के लिए इन दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर

मुजफ्फरपुर : बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष सहित अन्य कई पदों के लिये रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ।

अध्यक्ष पद के लिये रणविजय साहू और डॉ. यू. पी गुप्ता में काँटे की टक्कर है। 

पहले से अध्यक्ष पद पर रहे रणविजय साहू को जबरदस्त टक्कर दे रहे डॉ. गुप्ता ने बताया कि पहले चरण का चुनाव महेश भगत बनवारीलाल कॉलेज में हुआ है। इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। 

हालाकि चुनाव करा रहे चुनाव के लिये बनाये गए चुनाव आयोग के पदाधिकारियो के समक्ष शिकायत रखा गया है। 

बता दें दूसरे चरण का चुनाव पटना के ज्ञान भवन में होना है। अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया है। अपने अपने पाले में मतदाताओं को करने के लिये। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष पद पर गुप्ता बाजी मार ले जाते है या पुनः रणविजय साहू अध्यक्ष बनते है यह तो आने वाला समय बताएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

वर्षो की टूटी परंपरा, इसबार राष्ट्रपति को नहीं जा पाया मुजफ्फरपुर का शाही लीची

मुजफ्फरपुर : फलों की रानी मुज़फ़्फ़रपुर की शाही लीची और चाइना दोनों का सीजन समाप्त हो गया, उद्यान रत्न प्राप्त किसान भोलानाथ झा ने बताया कि अब लीची का सीजन समाप्त हो गया। 

उद्यान रत्न प्राप्त किसान भोलानाथ झा ने खेद जताते हुये कहा कि सरकार के तरफ से महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लीची भेजने की परंपरा टूट गयी। अब तो लीची ही नही है कि जाएगा। 

 भोलेनाथ झा का मानना है कि राजनीतिक कटुता की वजह से लीची भेजने की परंपरा टूट गयी। पहले तो कोरोना की वजह से और फिर राजनीतिक कटुता की वजह से, उन्होंने कहा कि लीची भेजने की परंपरा की शुरुआत नीतीश कुमार ने ही कि थी अब ऐसे समय में सरकार के तरफ से कोशिश होगी तो वह वेवजह ही होगी। 

 हालांकि भोलानाथ झा ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी भनक लगी कि सरकार के तरफ से लीची भेजने की परंपरा टूटने जा रही है तो उन्होंने फौरन अपने बागान का लीची देश के प्रधानमंत्री तक भेज पाए , हालांकि इस बात का उन्हें मलाल रह गया कि महामहिम राष्ट्रपति तक वे लीची नही पहुँचा पाए। 

 बड़े लीची के किसान भोला नाथ झा ने बताया कि आज तक किसी भी सरकार ने लीची का व्यवस्थित बाजार तक नही उपलब्ध कराया , न ही लीची के प्रोसेसिंग के लिये किसानों के पास समुचित व्यवस्था है जिससे अपने लीची को सुरक्षित कुछ दिनों तक रख पाए। 

 इसके लिये उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद स्व कैप्टन जय नारायण निषाद जी ने लोकसभा में लीची के किसानों के दर्द को रखा था अब उनके लड़के मुज़फ़्फ़रपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद से उम्मीद है कि लीची के किसानों के दर्द को समझेंगे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर जिले में शनिवार को एक एएनएम के साथ हुई जमकर मारपीट, 2 लोग गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर जिले में शनिवार को एक एएनएम के साथ जमकर मारपीट की गई। पहले उसके साथ बत्तमीजी करते हुए दुर्व्यहार किया गया।

 विरोध करने पर मारपीट की गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी की स्तिथि बन गई। मामला सदर अस्पताल का है।

 जहा एएनएम सोनाली की अस्पताल के ओपीडी में ड्यूटी थी। वह एक मरीज का वाइटल देख रही थी। इसी दौरान एक युवक और एक महिला पहुंची। दोनो एएनएम के करीब आई। इसके बाद बत्तमिजी करने लगे। युवक ने कहा की बहुत गर्मी है..पंखा लगा लो।

 कमेंट पास करने पर एएनएम उठकर दूसरे तरफ चली गई। वहा भी युवक पहुंच गया। काम करने के दौरान ताका झांकी करने लगा। उसके विरोध करने पर गाली गलौज की। फिर, मारपीट करने लगा। महिला ने भी युवक का सपोर्ट करने लगी। हल्ला हंगामा होने पर अस्पताल के गार्ड मौके पर पहुंचे। 

दोनो को पकड़ा गया। इसके बाद नगर थाने की पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया है। दोनो से थाने पर पूछताछ की जा रही है। मामले में पीड़िता नर्स ने बताया की वह अपना काम कर रही थी। इस दौरान दोनो आए। दोनो आपस में मां बेटे है। पंखा टोली इलाके के रहने वाले है। 

उसका बेटा लगातार बतमीजी कर रहा था। वे बार बार जगह बदल रही थी। इसके बावजूद वह दुर्व्यवहार करने लगा। जब विरोध की तो मारपीट करने लगा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके गेल से सोने का चेन भी गायब हो गया। पास में रखा 1 हजार रुपए भी गायब हो गए। 

इधर, नगर थानेदार श्री राम सिंह ने बताया की पुलिस मौके पर पहुंची है। आवेदन मिलते ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर में दिखा आज आग का मंजर, 19 घर जलकर राख, सिलेंडर ब्लास्ट से 50 लाख से अधिक का नुकसान

मुजफ्फरपुर: भीषण गर्मी के बीच आज आग का तांडव देखा गया। जिसमें एक साथ 19 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए, 50 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है घटना औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया पंचायत के पटोरी गांव की बताई जा रही है। 

घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है और परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास की है काफी मस्कत के बाद  आग पर काबू पाया जा सका।

 वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले नारायण स्वामी के घर में आग लगी आग लगने के बाद चारों तरफ आग फैल गई और धीरे-धीरे दर्जन से अधिक घरों को निशाना बना लिया तेज हवा की वजह से आग चारों तरफ फैलने लगी और पूरे टोले के घर को आग अपने चपेट में ले लिया और जलाकर राख कर दिया।

वहीं पंचायत के मुखिया राजदेव महतो का कहना है। पछुआ हवा चल रही थी उस दौरान घर में आग लगी लगभग 19 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है घर में रखे सारी सामग्री और पैसे सभी पुरी तरह से बर्बाद हो गए।। हम लोगों के स्तर से जो भी मदद होगी वह की जाएगी।

पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

हाजीपुर: पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण ने भाग लिया । 

बैठक की अध्यक्षता सासाराम के माननीय सांसद श्री छेदी पासवान द्वारा की गयी । सभी माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।  

आज की इस बैठक में काराकाट के माननीय सांसद श्री महाबली सिंह एवं औरंगाबाद के माननीय सांसद श्री सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे जबकि पलामू के माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए ।  

इनके अलावा माननीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री, भारत सरकार डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि श्री अनिल तिवारी, माननीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रतिनिधि श्री जयप्रकाश चौबे एवं जितेन्द्र पाण्डेय, गया के माननीय सांसद श्री विजय कुमार के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार सिन्हा एवं माननीया सांसद श्रीमती दर्शना सिंह के प्रतिनिधि श्री विवेकानंद केसरी उपस्थित थे । 

बैठक में माननीय सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई । 

इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने माननीय सांसदगण एवं माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया । 

महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से माननीय सांसदगण को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को विश्वस्तरीय एयरपोर्ट जैसी अनुभूति प्रदान करने के लिए गया जंक्शन का लगभग 299 करोड़ की लागत से पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर है तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पुनर्विकास के लिए DPR पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशनों का चयन किया गया है ।

 अनारक्षित टिकट की उपलब्धता को और सुगम बनाने के उद्देश्य से गया, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम एवं डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (ATVM) मशीन स्थापित की गयी है एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन तथा भभुआ रोड स्टेशन पर ATVM मशीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। 

महाप्रबन्धक महोदय ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।

राजद नेता तुलसी राय अपहरण कांड में फरार चल रहे बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार

मुज़फ़्फ़रपुर: कल‌ तक जिनकी तूती बोलती थी,आज उनका बैंड बज गया। राजद नेता तुलसी राय अपहरण कांड में फरार चल रहे साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह राजू के घर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तहार चिपका दिया। उन्हें चेतावनी दी गयी कि समय रहते यदि वे पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जायेगी। सिंह का घर मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बड़ा दाउद गांव में है। 

मुजफ्फरपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को राजू सिंह राजू के खिलाफ इश्तहार जारी किया था। इससे पहले एमपी-एमएलए कोर्ट के जज महेश्वर दूबे ने राजू की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। लेकिन राजू पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं।

शुक्रवार को पारू थाने की पुलिस बैंड बाजा के साथ राजू सिंह के घर पर पहुची। एक पुलिसकर्मी ने माइक पर इश्तेहार का मजमून पढ़ कर सुनाया। इश्तहार पढ़ने से पहले और बाद में बैंड पार्टी ने बैंड बजाया। फिर पुलिस ने घर पर इश्तहार चिपकाया। 

पुलिसकर्मी ने इश्तहार पढ़ा, ‘राजू सिंह, पिता- उदयप्रताप सिंह, ग्राम- बड़ा दाउद गिरफ्तारी के डर से फरार हैं। समय रहते यदि वे पुलिस या सक्षम न्यायालय के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जायेगी।

सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि कैमरे के सामने इश्तहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की गयी। अब भी अगर राजू सिंह राजू सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जायेगी। मालूम हो कि राजू के खिलाफ पारू थाने की पुलिस ने 25 मई को‌ तुलसी राय के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। तब से वे भूमिगत हैं।

 इससे पहले राजू के खिलाफ पारू के सीओ और सीआई ने 16 अप्रैल 2023 को एफआइआर दर्ज कराया था। लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी राजू खुलेआम घूमते देखे जा रहे थे। पर, तुलसी राय अपहरण कांड में 25 मई को मुकदमा दर्ज होते ही राजू भूमिगत हो गये। तब से पुलिस उनकी तलाश में लगी है, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला जमकर हमला, कही यह बात

मुजफ्फरपुर : आज सीतामढ़ी जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब बगैर पतवार की नाव है इसका मांझी बीच मंझधार में ही साथ छोड़ गया है। ऐसे में जब महागठबंधन अपने सहयोगी साथियों को रोकने में सक्षम नहीं है फिर वह मोदी को सत्ता में आने से कैसे रोकेंगे।

उन्होंने कहा कि चाहे महागठबंधन जितना जोर लगा ले आएगी मोदी सरकार ही। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव समय से पूर्व कराये जाने के सवाल पर कहा कि इसकी चिंता करने की जगह उन्हें बिहार के विकास की चिंता करनी चाहिए। जो प्रोजेक्ट शुरू है उसे समय अवधि में पूरी करने की चिंता होनी चाहिए। अगर मुकाबला करना ही है तो प्रधानमंत्री मोदी से सीख ले कि जिस योजना को शुरू करें उसका शुभारंभ भी करें। 

उन्होंने चुटकी लिया कि जहां पुल गिरने पर बैठक होनी चाहिए थी। निर्माणकर्ता एजेंसी पर आरोप तय कर कार्रवाई होनी चाहिए थी। वहां महागठबंधन सत्ता की राजनीति कर रही है और मामले की लीपापोती की जा रही है।

शाहनवाज ने कहा कि यह विडंबना है कि एक और नरेंद्र मोदी 900 करोड़ की लागत से संसद भवन का निर्माण करा कर चर्चा में है दूसरी ओर 17 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल ढ़ह जाने से बिहार की बदनामी हो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा बिहार में निवेश के लिए औद्योगिक घराना इच्छुक है लेकिन इसके लिए पहले विधि व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में अभी उद्योग फल फूल ही रहा था कि सरकार बदल गई नतीजतन सरकार बदलते ही उद्योग विभाग की सोच बदली और हल्दीराम , पेप्सी आदि कंपनियां मुँह मोड़ गयी। इसके बावजूद भी टेक्सटाइल क्षेत्र में उधोगपति बिहार में निवेश को इच्छुक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग रखा कि अहम पालने की जगह उनके द्वारा बनाए गए चमरा और टेक्सटाइल नीति को 1 साल का विस्तार दिया जाए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठक मे बोले सीएस आमिर सुबहानी, अपने-अपने जिलों में नवाचार और स्टार्टअप को दें बढ़ावा

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में बेला इंडस्ट्रियल एरिया मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास में जिला पदाधिकारियों की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आमिर सुबहानी ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जिलों में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा दें। 

नए आईडिया पर काम करते हुए बड़े उद्योगों के साथ-साथ मध्यम स्तर के और लघु उद्योगों की स्थापना पर बल दें। 

चनपटिया मॉडल को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते उन्होंने कहा कि अभिनव पहल करके आपदा को अवसर में बदला जा सकता है। 

चनपटिया औद्योगिक नवप्रवर्तन जोन में वैसे नए उद्यमियों को मौका दिया गया जो कोविड-19 में दूसरे राज्यों से बिहार आए थे। चनपटिया का प्रयोग सफल रहा और उसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई। 

चनपटिया औद्योगिक नवप्रवर्तन के लिए पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी मिला। 

आमिर सुबहानी ने कहा कि बहुत सारे उद्यमी और मजदूर कोविड-19 के समाप्ति के बाद भी दूसरे शहरों में वापस नहीं गए हैं बल्कि अपने ही गांव और शहर में रहकर छोटा बड़ा रोजगार कर रहे हैं। ऐसे उद्यमियों की पहचान कर उनके लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा बहुत ही बेहतरीन काम किया जा रहा है और सभी जिला अधिकारी उद्योग विभाग योजना के अनुसार उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में मदद करें। 

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने कहा कि औद्योगिक विकास और नए उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता आवश्यक है। 

बिहार के इंडस्ट्रियल एरिया में 3000 एकड़ भूमि का लैंड बैंक मौजूद है। इसके अलावा 2400000 वर्ग फीट क्षेत्र में प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रीज शेड बनाया गया है जो रेडी टू मूव है। प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल शेड में उद्योगपति अपना मशीन लगाकर उत्पादन दो से तीन हफ्तों के अंदर प्रारंभ कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में पहले राज्य में लगभग 3000 लोगों को बैंकों से वित्तीय सहायता प्राप्त होती थी लेकिन पिछले साल 8800 लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत क्रेडिट लिंक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई।

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के मदद के लिए पीएमएफएमई स्कीम के तहत 3000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को मदद पहुंचाई गई। इसी तरह से बिहार स्टार्टअप नीति के तहत 250 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। 

कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत करीब 29 सौ लोगों को 2000 करोड़ से अधिक रुपए की सहायता दी जा चुकी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, तीन लूटेरों को लगी गोली

मुजफ्फरपुर :- जिले में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना कांटी के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र की है। यहां फाइनेन्स ऑफिस से लूट मामले में फरार लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें तीन लुटेरों को गोली लगी है। मौके से पुलिस ने एक कारबाइन सहित दो पिस्टल, कई जिन्दा कारतूस, एक लैपटॉप भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट के 9 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। इस घटना की जानकारी एसएसपी राकेश कुमार ने दी है। 

लीची के बाग में हुई पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़

एसएसपी राकेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस ऑफिस से बड़ी लूट हुई थी। लूट 30 लाख की बताई जा रही थी। हालांकि जब राशि की गिनती की गई तब 21 से 22 लाख रुपए लूट होने की बात सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। आज पुलिस को सूचना मिली कि एक लीची के बाग में कुछ लुटेरे पैसे का लेनदेन कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी।

पांच लुटेरे फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस: SSP

उन्होंने बताया कि लुटेरों की ओर से फायरिंग होने पर पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उनकी ओर से फायरिंग बंद नहीं की गई। इसके बाद मजबूरी में पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसमें तीन लुटेरों को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से लूट के 9 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पांच अपराधी फरार है। पुलिस पांचों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी