पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले एक और हत्या, कूचबिहार में भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार का हुआ मर्डर

डेस्क: राज्य में पंचायत चुनाव से पहले हत्या का दौर जारी है। ताजा मामले में कूचबिहार जिले में पंचायत चुनाव से पहले एक और हत्या की घटना सामने आई है। घटना दिनहाटा 2 ब्लॉक किसमात दासग्राम ग्राम पंचायत के तियादह इलाके में हुई। भाजपा प्रत्याशी के परिवार के एक सदस्य को कथित तौर पर शनिवार देर रात उनके घर से ले जाकर मार डाला गया। घर के पास ही उसका लहूलुहान शव मिला है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गयी है।

मृतक की पहचान शंभू दास के रूप में की गई है। इस संबंध में मृतक के पिता नरेन दास ने बताया कि रात में कुछ लोगों ने उनके बेटे को घर से बुलाया। मेरे मंझले बेटे की पत्नी भाजपा प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई थी, इसलिए मेरे छोटे बेटे शंभू को मार दिया गया। रविवार सुबह सात बजे सूचना मिली कि शव घर के पास पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दिनहाटा अनुमंडलीय अस्पताल में रखा गया है। 

 कूचबिहार के एसपी सुमित कुमार ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र में शंभू दास नाम के व्यक्ति का शव उसके घर के पास जूट के खेत में मिला है। शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की जांच चल रही है।

मुंबई में टला बड़ा ट्रेन हादसा, अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर सुबह इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) का एक खाली रैक पटरी से उतरा

मुंबई में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मुंबई के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 8.25 बजे इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) का एक खाली रैक पटरी से उतर गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सीपीआरओ सीआर ने बताया कि इससे कल्याण से कर्जत के बीच ट्रैफिक प्रभावित होगा।

ओडिशा ट्रेन हादसे में 291 लोगों की मौत

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ओडिशा में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। इस हादसे में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शिकार हो गई थी। ओडिशा ट्रेन हादसे में 291 लोगों की मौत हो गई थी।

कानपुर में सनसनीखेज वारदात, युवक की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटा और अलग अलग बोरियों में भरकर पुलिस कमिश्नर के आवास का पास फेंका

कानपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की हत्या कर शव के टुकड़े तीन बोरियों में भरकर फेंक दिए गए। ये बोरियां शनिवार सुबह पुलिस को गश्त के दौरान कर्नलगंज थाना इलाके में पुलिस कमिश्नर आवास के पास लाल इमली के पीछे पड़ी मिलीं। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है।

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। युवक ने हरा लोवर और पूरी बाह की शर्ट पहन रखी थी। सुबह लगभग दस बजे कर्नलगंज थाने में तैनात एसएसआई रघुवर सिंह टीम के साथ बैंकों की जांच करने निकले थे। अपोलो हॉस्पिटल वाली गली में सन्नाटा रहता है।

एसएसआई टीम के साथ इस सड़क पर आगे बढ़े। लाल इमली की तरफ पहुंचने पर रोड से लगभग 100 मीटर पहले बिजली के पोल के नीचे तीन सफेद बोरियां दिखीं। संदिग्ध बोरियां देखकर थाने में सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर कर्नलगंज संतोष कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और बोरियां खुलवाकर देखीं तो शव के टुकड़े मिले। 

एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खां ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। एसीपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया देखने में युवक की उम्र 27 साल के आसपास लग रही है। एसीपी के मुताबिक हत्या कहीं और कर शव यहां लाकर फेंका गया है।

आसपास के इलाके में छानबीन

एसीपी के बाद डीसीपी सेंट्रल और एडीसीपी सेंट्रल भी पहुंचे। पुलिस टीम ने आसपास प्लॉट और पुरानी इमारतों में जांच पड़ताल की। कूड़ाघर खंगाला गया, मगर इन तीन बोरियों को अलावा कहीं भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

 

बोरी के अंदर पन्नी में लिपटे थे टुकड़े

एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि शव के टुकड़ों को बोरी के अंदर भी तीन-चार पन्नी में भरे गए थे। एसीपी के मुताबिक आरोपी ने इस तरह से शव भरे हैं, जिससे खून इधर-उधर न फैले।

 

शव उठा न पाता, इसलिए बोरियों में भरने की आशंका

पुलिस के मुताबिक शव उठा न पाता, आशंका है कि इसी वजह से शव के टुकड़े कर अलग-अलग बोरियों में भरकर फेंके। एक बोरी में कमर से नीचे का भाग था, तो दूसरे में कमर से गर्दन तक। तीसरे बोरी में केवल सिर था। एसीपी अकमल खान ने बताया कि आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गई है।

‘ये अमृतकाल है?’ रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- 2 लाख से ज्यादा नौकरियां खत्म कर दीं


रोजगार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने पीएसयू क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम होने को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने देश में सरकार पर रोजगार घटने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट करते हुए कहा, "पीएसयू भारत की शान हुआ करते थे और रोज़गार के लिए हर युवा का सपना हुआ करते थे। मगर, आज ये सरकार की प्राथमिकता नहीं हैं। देश के पीएसयू में रोज़गार, 2014 में 16.9 लाख से कम हो कर 2022 में मात्र 14.6 लाख रह गए हैं। क्या एक प्रगतिशील देश में रोज़गार घटते हैं?" उन्होंने आगे लिखा, "बीएसएनएल में 1,81,127 रोज़गार घटे, हर साल 2 करोड़ रोज़गार का झूठा वादा करने वालों ने नौकरियां बढ़ाने की जगह 2 लाख से ज़्यादा खत्म कर दीं!

पीएसयू भारत की शान हुआ करते थे और रोज़गार के लिए हर युवा का सपना हुआ करते थे। मगर, आज ये सरकार की प्राथमिकता नहीं हैं।

देश के पीएसयू में रोज़गार, 2014 में 16.9 लाख से कम हो कर 2022 में मात्र 14.6 लाख रह गए हैं। क्या एक प्रगतिशील देश में रोज़गार घटते हैं?

मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, बीजेपी की नफरत की राजनीति ने मणिपुर को 40 से ज्यादा दिनों तक जलाए रखा, जिसमें सौ से ज्यादा लोग मारे गए। प्रधानमंत्री ने भारत को विफल कर दिया है और पूरी तरह चुप हैं। हिंसा के इस चक्र को खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए राज्य में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाना चाहिए। राहुल ने आगे लिखा, आइये इस 'नफरत के बाजार' को बंद करें और मणिपुर में हर दिल में 'मोहब्बत की दुकान' खोलें।

छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस आदि पहनने वालों को हिमाचल के इस मंदिर में प्रवेश पर रोक, मंदिर प्राधिकरण ने जारी क


हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित जैन मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्राधिकरण ने इस संबंध में सूचना जारी की है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सभ्यता और मर्यादा का पालन करने के लिए नियम बनाया गया है।

शिमला का यह जैन मंदिर 100 साल से भी पुराना है और लोगों में काफी लोकप्रिय है। श्री दिगंबर जैन सभा मंदिर का देखभाल करती है। मंदिर प्रशासन ने हाल ही में नए ड्रेस कोड को रेखांकित करते हुए मंदिर के बाहर एक नोटिस लगाया था।

लगाए गए बोर्ड में लिखा है,"सभी महिलाएं और पुरुष शालीन कपड़े पहनकर मंदिर आएं। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस, फ्रॉक और तीन चौथाई जींस आदि पहनने वालों को मंदिर परिसर के बाहर से ही दर्शन करें।"

मामले पर जैन मंदिर के एक पुजारी ने शनिवार को कहा कि यह फैसला महिलाओं में बदलते फैशन और पहनावे की पसंद और हिंदू सभ्यता संस्कृति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पुजारी ने कहा कि अन्य धर्मों का पालन करने वाले लोग कभी भी अपने मूल धार्मिक विश्वासों और तरीकों को नहीं छोड़ते हैं लेकिन हिंदू और सनातन धर्म से संबंधित लोग अपने धार्मिक मूल्यों से समझौता कर रहे हैं। हमने नए ड्रेस कोड को रेखांकित करते हुए एक बोर्ड लगाया है। मंदिर में आने वाले लोगों ने भी इसका पालन करना शुरू कर दिया है।

मंदिर प्रशासन के इस निर्णय पर एक भक्त ने कहा कि यह 100 साल पुराना मंदिर है। यह फैसला हमारी परंपरा को दर्शाता है। छोटे कपड़ों में मंदिर जाने वाले इन पूजा स्थलों से जुड़े रीति-रिवाजों और परंपराओं का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं एक अन्य भक्त हर्ष जैन ने कहा कि जब मंदिरों की बात आती है, तो नियमों का पालन करने की आवश्यकता होती है। हम पश्चिमी संस्कृति को अपना रहे हैं और अपने को भूल रहे हैं।

बता दें, बीते कई महीनों में देश के कई मंदिरों और गुरुद्वारों में छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पहले जमा मस्जिद में अकेली महिलाओं की एंट्री पर रोक वाले नियम पर सवाल खड़े किए गए थे।

फिल्म आदिपुरुष पर विवाद जारी, फिल्म आदिपुरुष को यूपी में बैन करने की उठी मांग, RLD ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- श्री राम का चरित्र धूमिल करने


फिल्म आदिपुरुष लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। रिलीज के साथ फिल्म पर विवाद शुरू हो गया। आरएलडी ने यूपी में फिल्म बैन करने की मांग की है। राष्ट्रीय लोकदल ने फिल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में बैन करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल ने सीएम को लिखे पत्र में निवेदन किया है कि 16 जून 2023 को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाए।

रोहित ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को रामायण पर आधारित बताया है लेकिन इसका कोई भी किरदार हमारे धर्म ग्रंथों की मर्यादाओं के अनुसार नहीं है

2017 से पटना के बेउर जेल में बंद कैदी और सृजन घोटाला के आरोपी अरुण कुमार की मौत, परिजन बोले, जेल अधिकारियों की लापरवाही से गई जान


पटना के बेउर जेल में बंद कैदी और सृजन घोटाला के आरोपी अरुण कुमार की मौत हो गई है। वह 2017 से बेऊर जेल में बंद थे। जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अरुण कुमार के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पटना के बेउर जेल के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अरुण कुमार की मौत हुई है।

दरअसल, अरुण कुमार को 2 महीने भागलपुर जेल में रखने के बाद उनका पटना के बेउर जेल में वर्ष 2018 में ट्रांसफर कर दिया गया था। इनके ऊपर सृजन घोटाला मामले में सीबीआई के द्वारा दो मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी उन पर चल रहा था। इसी महीने एक मामले में उनकी सुनवाई पटना के न्यायालय में होनी थी। लेकिन, उससे पहले इनका देहांत हो गया।

वहीं, इस घटना को लेकर अरुण कुमार के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह से ही उनकी तबीयत खराब थी। परिवार के लोग जब उनसे 2 दिन पहले मिलने गए थे तब उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत अच्छी नहीं है। बार बार जेल के पदाधिकारियों से बात करने के बावजूद भी उनका इलाज सही से नहीं हो रहा है। जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हुई है। बीमार होने के बाद ही जेल प्रशासन ने उन्हें पीएमसीएच भेजने में देर कर दी और ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गयी।

बताते चलें कि,अरुण कुमार भागलपुर में जिला कल्याण पदाधिकारी के पद पर आसीन थे। उसी वक्त सृजन घोटाला प्रकाश में आने के बाद सीबीआई ने उन्हें वर्ष 2017 में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआइ ने 2019 में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए इनकी पत्नी इंदू गुप्ता के बोरिंग रोड स्थित श्रीभगवान कुंज अपार्टमेंट स्थित फ्लैट, शास्त्री नगर की जमीन और बाकरगंज स्थित दुकान को कुर्क कर लिया था।

तमिलनाडु के मदुरई सेंट्रल जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को 27 जून को बिहार के बेतिया लाया जाएगा


तमिलनाडु के मदुरई सेंट्रल जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप बिहार आ रहा है। 27 जून को मनीष कश्यप को बेतिया लाया जाएगा। रंगदारी और मारपीट के पुराने केस में बेतिया कोर्ट में उसकी पेशी होने वाली है। न्यायालय ने सुनवाई के लिए सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया है। यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा को लेकर फेक वीडियो बनाने और प्रसारित करने का आरोप है। इसे लेकर उसके खिलाफ एनएसए भी लगाया गया है। बिहार आर्थिक अपराध इकारई में कई केस दर्ज है।

बिहार के चर्चित यूट्यूब मनीष कश्यप की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही। तमिलनाडु प्रकरण के बाहर भाजपा विधायक के साथ मारपीट करने और रंगदारी मांगने का केस खुल गया है। इस मामले में 12 जून को सुनवाई होनी थी। मदुरई सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होने की बात कही गई। लेकिन कुछ कारणों से बेतिया कोर्ट ने 27 जून को उसे फिजिकली हाजिर कराने का निर्देश दिया है। डिस्टिक प्रॉसिक्यूशन ऑफीसर उमेश कुमार विश्वास ने कहा कि मनीष के खिलाफ मझौलिया थाने में दर्ज मामले में 27 जून को सुनवाई होगी। उसे बेतिया लाने की प्रक्रिया चल रही है।

जानकारी के मुताबिक 2020 मनीष कश्यप पर बीजेपी नेता उमाकांत सिंह के साथ मारपीट करने रंगदारी मांगने का आरोप है। त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप ने 2020 में चनपटिया सीट से निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था। उसी सीट पर बीजेपी नेता भी भाग्य आजमा रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। उसी मामले में यह केस दर्ज किया गया था।

बता दें कि 18 मार्च को इसी साल मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर अपनी गिरफ्तारी दी थी। बैंक मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर 2022 में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसी मामले में कोर्ट से कुर्की का आदेश मिलने पर 18 मार्च को बेतिया पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की। उसके बाद मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया। वहीं से आर्थिक अपराध इकाई उसे पटना ले गई। आर्थिक अपराध इकाई में मनीष कश्यप पर कई एफ आई आर दर्ज हैं।

उधर तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का इंतजार कर रही थी। तमिलनाडु मामले में मदुरै में भी केस दर्ज है। उसे बिहार से मदुरई ले जाया गया। कोर्ट के आदेश पर मदुरई सेंट्रल जेल में बंद है। मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सभी राज्यों में दर्ज केस को क्लब करने की गुहार लगाई गई थी। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इससे इनकार कर दिया।

बिहार में गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, 35 जिलों में हीटवेव से त्राहिमाम, जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत

डेस्क: बिहार में गर्मी का कहर जारी है। दिन में सूरज की तपिश से तेो लोग बेहाल हैं ही, रात में भी लू चल रही है। गर्मी ने राज्य में पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बिहार के 35 जिले बुरी तरह गर्मी की चपेट में हैं और जिला प्रशासन की ओर से लोगों को हीटस्ट्रोक से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पटना समेत 5 जिलों में सीवियर हीट वेव के साथ-साथ वार्म नाइट का दौर जारी रहा और अगले 24 घंटों के लिए भी सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा।

आईएमडी ने बताया-कब मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में काफी लंबा हीट वेट का स्पैन चल रहा है, जिसने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार 31 मई से राज्य में लगातार हीट वेव चल रहा है और कल यानी 19 जून से प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। इसी के साथ लू की चपेट में रहने वाले जिलों की संख्या भी कम हो जाएगी। वहीं, 20 जून से मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। अगले सप्ताह प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

स्कूलों में बढ़ाईं गईं गर्मी की छुट्टियां

बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है जिसके बाद जिलास्तर पर चेतावनी जारी की है। इसके तहत निजी और सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ा दी गईं हैं। जिलों के डीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है।

पटना- बांका-नवादा-गया सहित कई जिलों के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों पर 19 जून से 21 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया है और सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने दी है ये हिदायत

डेस्क: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से राजस्थान के बाड़मेर जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई। कई जगहों पर भीषण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने शनिवार को कहा था कि चक्रवात बिपारजॉय एक गहरे दबाव में कमजोर हो गया है और पूर्व-उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। दक्षिण राजस्थान और उत्तरी गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में रविवार को एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि चक्रवात के कारण सिर्फ गुजरात और राजस्थान में बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने कहा-मानसून का चक्रवात से लेना-देना नहीं

महापात्र ने एएनआई से बात करते हुए कहा "चक्रवात बिपरजॉय के कारण दक्षिण राजस्थान और उत्तर गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। चक्रवात के कारण, यह है केवल गुजरात और राजस्थान में बारिश हो रही है। मानसून का इस चक्रवात से कोई लेना-देना नहीं है।"

रविवार को जोधपुर शहर में लगभग 94 एमएम बारिश हुई। शनिवार की रातभर में लगभग 72 एमएम बरसा पानी। बीजेएस क्षेत्र के कुछ घरों में पानी भर गया है। निचले इलाके में स्थित नट बस्ती के घरों में भरा पानी। महामन्दिर थानाधिकारी मुक्ता पारिक मौके पर मौजूद। निगम की टीम पानी निकालने का प्रयास कर रही है।

पांच जगहों पर रेल की पटरी टूटी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "#BiparjoyCyclone के कारण राजस्थान में पांच जगहों पर पटरी टूट गई. रेलवे ने समय पर कार्रवाई की और यात्री ट्रेनों को डायवर्ट किया. पटरियों को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।"

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

माउंट आबू में बिपरजॉय का खासा असर देखा गया है। शनिवार को 6 घंटो में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। बता दें कि दो दिनों में 13 इंच से अधिक बारिश हुई है। भारी बारिश के चलते झरनों में तेज़ वेग से पानी बह रहा है और प्रशासन ने लोगों से तेज वेग से आ रहे पानी से दूर रहने की अपील की है। जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने जानकारी दी है कि जिले भर में बांध क्षेत्र में रह रहे काश्तकारों और कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।