गृह रक्षकों की बहाली को लेकर जिलाधिकारी ने किया आगाह, बिचौलियों के झांसे में ना आए अभ्यर्थी
![]()
बेतिया : गत 5 जून से 13 जून तक बेतिया जिला में गृह रक्षकों की बहाली की प्रक्रिया महाराजा स्टेडियम में संपन्न हुई। उक्त जानकारी देते हुए दिनेश कुमार राय , जिला पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस बहाली प्रक्रिया को बिल्कुल निष्पक्ष एवं पारदर्शी रखने के उद्देश्य से आधुनिकतम तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जहां उम्मीदवारों के पहचान हेतु बायोमेट्रिक जांच तीन-तीन स्तरों पर कराई गई है, वही दौड़ में आरएफआईडी तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जो माइक्रोसेकंड की भी गणना कर लेती है इसके अतिरिक्त हाई चेस्ट मेजरमेंट लॉन्ग जंप कथा शॉट पुट में लेजर बेस्ट डिजिटल मेजरमेंट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। जो स्टिक गणना में सक्षम है साथ ही साथ सभी कैंडिडेट का मैन्युअल टेबल वाइज एंट्री कराया गया है्।
उन्होंने बताया कि इस बहाली हेतु वर्ष 2011 में कुल 238 पदों के लिए प्रकाशित विज्ञापन में कुल 11684 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसके विरूद्ध कुल 4015 उम्मीदवारों ने शारीरिक जांच परीक्षा में भाग लिया। भाग लेने वाले उम्मीदवारों में से 489 अंतिम रूप से परीक्षा के सभी प्रकरणों में भाग लिए हैं। क्योंकि इस बहाली में आधुनिकतम तकनीकी के साथ-साथ मैनुअल एंट्री भी कराई गई है। सभी प्रकरणों पर वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कराई गई है। अतः इनकी प्रमाणिकता निर्विवाद है।
उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अपील किया है कि वे किसी भी बिचौलिया के प्रलोभन में नहीं आए और अगर कोई बिचौलिया अभ्यर्थियों को गुमराह करने का प्रयास करता है तो शीघ्र ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जा सके।
इस अवसर पर बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी.,जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी अमन कुमार सिंह एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार मौजूद रहे।
Jun 17 2023, 14:24