अब हैदराबाद में हिजाब विवादःबुर्का पहनकर परीक्षा देने गई छात्राओं को रोका गया, गृह मंत्री के बयान से मामले ने पकड़ा तूल
#burqa_controversy_hyderabad_college
कर्नाटक का हिजाब विवाद तो याद होगा आप लोगों को।हालांकि, कर्नाटक में हिजाब का विवाद अब शांत होता दिख रहा है। वहीं तेलंगाना के हैदराबाद में ऐसे ही एक मामले को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है। हैदराबाद के एक कॉलेज में बुर्का पहनकर एग्जाम देने गई छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोकने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा और बुर्का उतारने के बाद ही एग्जाम में बैठने दिया गया।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि केवी रंगा रेड्डी डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन के कर्मचारियों ने उन्हें परीक्षा में बैठने से मना कर दिया। मुस्लिम छात्रों ने यह भी कहा कि परीक्षा देने से पहले उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। छात्राओं ने बताया कि उन्हें बुर्का उतारने के लिए फोर्स किया गया और कहा गया कि एग्जाम हाल में बुर्का पहनकर नहीं जा सकते। आपको अंदर बुर्का उतारकर आना होगा, एग्जाम खत्म होने के बाद बाहर फिर पहन सकते हैं।
तेलंगाना के गृह मंत्री ने पकड़ा अलग ट्रैक
इस विवाद में तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली का भी बयान आया है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को जितना हो सके खुद को ढंकना चाहिए। जब उनसे केवी रंगा रेड्डी कॉलेज में हुई घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं छोटे कड़े पहनती हैं तो समस्या होती है।
महिलाओं को जितना हो सके खुद को ढंकना चाहिए- मोहम्मद महमूद
गृह मंत्री मोहम्मद ने कहा कि हमारी नीति बिल्कुल धर्मनिरपेक्ष नीति है। हर किसी को अपनी इच्छानुसार पहनने का अधिकार है। लेकिन, किसी को हिंदू या इस्लामी प्रथाओं के अनुसार पोशाक पहनना चाहिए। लेकिन ड्रेस यूरोपियन कल्चर की तरह मत पहनिए। विशेष रूप से महिलाओं को चाहिए कि वे छोटे कपड़े न पहनें और उन्हें जितना हो सके खुद को ढंकना चाहिए। इस्लामिक या हिंदू संस्कृति के हिसाब से ड्रेस पहनिए, जिसमें ज्यादा हिस्सा कवर होता है।
बता दें कि बुर्का पहनकर परीक्षा देने से रोके जाने पर छात्राओं के परिजनों ने गृहमंत्री महमूद अली के पास कॉलेज के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि छात्राएं कुछ भी पहन सकती है, सिवाय विदेशों की तरह छोटे-छोटे कपड़े छोड़कर। जो भी हिजाब और बुर्का पर रोक लगाई है उन पर कार्रवई होगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सेक्युलर पार्टी है। लड़कियों का जो मन हैं वो पहने। जैसे इस्लामिक ड्रेस होती है वो मुस्लिम पहने. हिंदू महिलाएं साड़ी पहनती हैं सिर पर पल्लू रखती।
Jun 17 2023, 14:16