अजित पवार की जुबां से फिर निकले पीएम के लिए तारीफ के बोल, कहा- उनके पास वो ही करिश्मा जो एक समय में इंदिरा गांधी के पास हुआ करता था
#ncp_leader_ajit_pawar_once_again_praises_pm_modi
![]()
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की है। अजीत पवार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की। दोनों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी आज देश के कई राज्यों में सरकार बनाए हुए हैं। बीजेपी इन दोनों के कारण ही कई राज्यों में आज सरकार बना पाई है।साथ ही पवार ने पीएम मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से भी की।
अजित पवार ने जलगांव में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘ पीएम नरेंद्र मोदी के पास आज वो ही करिश्मा है जो एक समय में इंदिरा गांधी के पास हुआ करता था। आज पीएम मोदी के कामों के चलते ही देश में बीजेपी आई है। उनके कारण ही कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है। अजित पवार ने कहा कि पीएम मोदी के अंदर करिश्मा है और इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी साहब के समय में भी बीजेपी की सरकार को पूरा बहुमत नहीं मिला था, लेकिन पीएम मोदी के कारण सरकार को पूर्ण बहुमत मिला है।
पहले भी कर चुके हैं पीएम मोदी की तारीफ
अजित पवार इससे पहले अप्रैल में भी ऐसी ही तारीफ कर चुके हैं। पुणे के पास एक कार्यक्रम में अजित पवार ने कहा था कि नरेंद्र मोदी करिश्मा हैं. जो काम अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता नहीं कर सके, वह काम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। उन्होंने कहा था कि 2014 और 2019 में बीजेपी को नरेंद्र मोदी के दम पर जीत मिली थी। नरेंद्र मोदी के कारण ही 1984 के बाद 2014 में देश को पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी।
अजीत पवार के इस बयान के निकल रहे कई मायने
अजित पवार का ताजा बयान इस मायने में भी अहम है क्योंकि उनके चाचा शरद पवार ने बीते दिनों एनसीपी में बड़े बदलाव कर अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया। जबकि, अजित पवार को ऐसा कोई अहम पद नहीं दिया। इससे पहले अटकलों का बाजार गर्म था कि अजित पवार एनसीपी के कुछ विधायकों के साथ बगावत कर महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार को समर्थन दे सकते हैं। हालांकि, अजित पवार ने बाद में इन अटकलों को खारिज कर दिया था।
Jun 17 2023, 12:13